✓12वीं विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप, 2025 की मेजबानी भारत करेगा।
विश्व पैरा एथलेटिक्स की यह 12वीं चैंपियनशिप है और चौथी बार एशिया में आयोजित की जा रही है।
✓भारत में पहली बार आयोजन किया जाएगा यह नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजन 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होगा।
✓ नयी दिल्ली से पहले यह 2015 में दोहा, 2019 में दुबई और 2024 में कोबे में आयोजित की गई थी।
✓नई दिल्ली में अगले साल 11 से 13 मार्च तक पहली बार विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स का भी आयोजन किया जाएगा।
✓BJPCI (सर बायरमजी जीजीभॉय पारसी चैरिटेबल इंस्टीट्यूशन) संरक्षण परियोजना ने सांस्कृतिक विरासत संरक्षण 2024 के लिए यूनेस्को के एशिया-प्रशांत पुरस्कारों का योग्यता पुरस्कार(मेरिट अवार्ड )जीता।
✓बीजेपीसीआई स्कूल भवन की स्थापना 1908 में मुंबई, महाराष्ट्र में गोथिक शैली में की गई थी।
✓स्कूल का निर्माण समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किया गया था।
✓स्कूल भवन का जीर्णोद्धार कार्य स्कूल के दो महीने के ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान किया गया था।
✓भारत ने विश्व आर्थिक मंच के ट्रैवल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट इंडेक्स 2024 में 119 देशों की रैंकिंग में 39वां स्थान हासिल किया है।
✓2021 में भारत 54वें स्थान पर था लेकिन नई मेथडोलॉजी के तहत इसे 38वें स्थान पर एडजस्ट कर दिया गया था।
देहरादून में भारत वन स्थिति रिपोर्ट (ISFR) 2023 लॉन्च की।
✓भारत का वन एवं वृक्ष आवरण 8,27,357 वर्ग किमी है, जो देश के भौगोलिक क्षेत्र का 25.17% है, जिसमें
• 7,15,343 वर्ग किमी (21.76%) वन आवरण,
• 1,12,014 वर्ग किमी (3.41%) वृक्ष आवरण है।
✓2021 के शेप-फाइल आधारित आकलन की तुलना में वन एवं वृक्ष आवरण में 1,445 वर्ग किमी की वृद्धि हुई है, जिसमें वन आवरण में 156 वर्ग किमी तथा वृक्ष आवरण में 1289 वर्ग किमी की वृद्धि शामिल है।
✓वन एवं वृक्ष आवरण में अधिकतम वृद्धि दर्शाने वाले शीर्ष चार राज्य क्रमशः-
1.छत्तीसगढ़ (684 वर्ग किमी),
2.उत्तर प्रदेश (559 वर्ग किमी),
3.ओडिशा (559 वर्ग किमी),
4.राजस्थान (394 वर्ग किमी)
✓वन क्षेत्र में अधिकतम वृद्धि दिखाने वाले शीर्ष तीन राज्य क्रमशः-
1.मिजोरम (242 वर्ग किमी),
2.गुजरात (180 वर्ग किमी),
3.ओडिशा (152 वर्ग किमी)
नवंबर 2024 Basic Animal Husbandry Statistics PIB द्वारा जारी की गई रिपोर्ट इसको आगामी परीक्षा हेतु प्रेषित किया गया है
Читать полностью…✓विश्व हॉकी रैंकिंग 2024🏑 में भारतीय पुरुष और महिला टीमों का स्थान:-
•पुरुष टीम:- 5वें स्थान पर।
•महिला टीम:- 9वें स्थान पर।
✓निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत सभी टीबी रोगियों के लिए मासिक सहायता राशि मौजूदा ₹500 प्रति माह से बढ़ाकर ₹1000 प्रति माह कर दी गई।
✓देश में वर्ष 2015 से 2023 तक टीबी की घटनाओं में 17.7 प्रतिशत की गिरावट आई है।
✓विश्व स्वास्थ्य संगठन की वैश्विक क्षय रोग रिपोर्ट 2024 के अनुसार यह दर वैश्विक औसत गिरावट 8.3 प्रतिशत से दोगुनी है। इसके अलावा पिछले 10 वर्षों में भारत में टीबी के कारण होने वाली मौतों में भी 21.4 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी आई है।
✓10 दिसंबर को मानवाधिकार के संबंध में प्रतिवर्ष विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है।
✓ इस वर्ष मानवाधिकार दिवस का विषय है "हमारे अधिकार, हमारा भविष्य, अभी" ।
✓विश्व मानवाधिकार दिवस की शुरुआत 10 दिसंबर 1948 को हुई थी और संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इसी दिन मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा (UDHR) की।
✓इस दिन का उद्देश्य मानवाधिकारों की रक्षा करने के महत्व को दुनियाभर में जागरुक करना है।
✓ यह दिन उन व्यक्तियों के अधिकारों की सुरक्षा की आवश्यकता को उजागर करता है जिनके अधिकारों का उल्लंघन हो रहा हो या किया जा रहा है।
भारत का 57वां बाघ अभयारण्य जोड़ लिया है - मध्य प्रदेश का रातापानी बाघ अभयारण्य!
Читать полностью…भारतीय सेना ने दुनिया के सबसे ऊंचे और सबसे ठंडे युद्धक्षेत्र में ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी सुनिश्चित है भारतीय सेना ने सियाचिन ग्लेशियर और दौलत बेग ओल्डी में ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी स्थापित की है, जो चरम स्थितियों में बिना रुकावत के संचार सुनिश्चित करती है
Читать полностью…/channel/wRiteR2CreAT0r
Must join.......👇
जॉइन कर भी लो अब मेरे रसगुल्लों......
01 December 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year on November 30, 'International Computer Security Day' is celebrated all over the world.
हर वर्ष 30 नवंबर को दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय कंप्यूटर सुरक्षा दिवस’ मनाया जाता है।
➼ Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the three-day ' Ashtalakshmi Mahotsav 2024' at Bharat Mandapam in New Delhi on December 6 .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 दिसंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में तीन दिवसीय ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव 2024’ का उद्घाटन करेंगे।
➼ According to the Central Government, till November 25, about 14 lakh ' Ayushman Vaya Vandan Cards' have been issued for senior citizens aged 70 years and above under Ayushman Bharat -Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana .
केंद्र सरकार के अनुसार 25 नवंबर तक आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए लगभग 14 लाख ‘आयुष्मान वय वंदन कार्ड’ जारी किए गए हैं।
➼ According to the central government, about 7 crore 43 lakh beneficiaries have been registered under the ' Universal Immunization Program' -UIP. Under this program, pregnant women and children up to 16 years of age are given vaccines to prevent 12 life-threatening diseases.
केंद्र सरकार के अनुसार ‘सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम’-UIP के तहत लगभग 7 करोड़ 43 लाख लाभार्थियों को पंजीकृत किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं और 16 वर्ष तक के बच्चों को 12 जीवन-घातक बीमारियों की रोकथाम के टीके दिए जाते हैं।
➼ The Central Government and the Asian Development Bank (ADB) have signed a loan agreement of 98 million dollars for horticulture farmers. This agreement will enable farmers to obtain disease-free certified planting material and will help in increasing the productivity and quality of fruits and dealing with the effects of climate change.
केंद्र सरकार और ‘एशियाई विकास बैंक’ (ADB) ने बागवानी से जुड़े किसानों के लिए 9 करोड़ 80 लाख डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते से किसानों को रोग मुक्त प्रमाणित रोपण सामग्री प्राप्त हो सकेगी और फलों की उत्पादकता, गुणवत्ता बढ़ाने तथा जलवायु परिवर्तन के असर से निपटने में सहायता मिलेगी।
➼ The Central Government has set a target of opening 25 thousand Jan Aushadhi Centers across the country by March 2027 under the ' Pradhan Mantri Bhartiya Jan Aushadhi Project' -PMBJP.
केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना’-PMBJP के अंतर्गत मार्च 2027 तक देशभर में 25 हजार जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा है।
➼ The Central Government has approved the proposal for nine 'One Stop Centres' -OSCs to assist Indian women in distress abroad .
केंद्र सरकार ने विदेशों में संकटग्रस्त भारतीय महिलाओं की सहायता के लिए नौ ‘वन स्टॉप सेंटर’-OSC के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
➼ In Jharkhand, 'Mangal Munda', a descendant of Lord Birsa Munda, has died suddenly at the age of 45.
झारखंड में भगवान बिरसा मुंडा के वंशज ‘मंगल मुंडा’ (Mangal Munda) का 45 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) ने भारत में सांप के काटने के मामलों और इससे होने वाली मौतों को “सूचित करने योग्य बीमारी” घोषित किया है।
हर साल 3-4 मिलियन लोगों को सांप काटता है। वहीं इनमें से लगभग 50,000 लोगों की मौत हो जाती है। यह वैश्विक स्तर पर सांप काटने वाली मौतों का आधा हिस्सा है।
देश में लगभग 90 प्रतिशत सांप काटने के मामलों के लिए कॉमन क्रेट, इंडियन कोबरा, रसेल वाइपर और सॉ-स्केल्ड वाइपर जिम्मेदार हैं।
इन चारों के प्रति ‘पॉलीवैलेंट एंटी-स्नेक वेनम’ 80 प्रतिशत मामलों में प्रभावी है|
उद्देश्य “वर्ष 2030 तक सर्पदंश से संबंधित मौतों को आधा करना” है।
ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी शास्त्रीय (Classical)शतरंज में प्रतिष्ठित 2800 ELO रेटिंग तक पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ, 21 वर्षीय खिलाड़ी महान विश्वनाथन आनंद के साथ इस विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए हैं।
एरिगैसी वर्तमान में विश्व में चौथे स्थान पर हैं।
✓69वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2024 में101 रेलवे अधिकारियों कोतथा विभिन्न श्रेणियों तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 22 मंडलों को शील्ड प्रदान की।
✓2025 तक 100 प्रतिशत विद्युतीकरण के लक्ष्य के साथ विद्युतीकरण के प्रयासों में तेजी आई है।
✓अयोध्या राम मंदिर को वैश्विक सुरक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार दिया गया।
✓ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल द्वारा ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
🔥 𝟐𝟐 दिसंबर
📐 राष्ट्रीय गणित दिवस
𝐍𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐌𝐚𝐭𝐡𝐞𝐦𝐚𝐭𝐢𝐜𝐬 𝐃𝐚𝐲
🔶𝐓𝐡𝐞𝐦𝐞 𝟐𝟎𝟐𝟒- “गणित: नवाचार और प्रगति का पुल।”
▪️भारत आज महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 𝟏𝟑𝟔वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय
गणित दिवस मना रहा है, जिनका जन्म 𝟐𝟐 दिसंबर, 𝟏𝟖𝟖𝟕 को हुआ था।
🔶 एबेल पुरस्कार 𝟐𝟎𝟐𝟒 फ्रांसीसी सीएनआरएस गणितज्ञ मिशेल टैलाग्रैंड को दिया गया।
🔶 भारतीय गणितज्ञ नीना गुप्ता को 𝟐𝟎𝟐𝟏 का रामानुजन पुरस्कार मिला
🔶 अंतरिक्ष यान का नाम अश्वेत महिला ‘हिडन फिगर्स’ गणितज्ञ के सम्मान में रखा गया
🔷 करेन उहलेनबेक गणित के लिए एबेल पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला बनीं
🔶 गणित में ब्रेकथ्रू पुरस्कार 𝟐𝟎𝟐𝟑 डैनियल स्पीलमैन को दिया गया
🔷 𝟐𝟎𝟐𝟒 का 𝐒𝐀𝐒𝐓𝐑𝐀 रामानुजन पुरस्कार अलेक्जेंडर डन को दिया गया
🔶 𝟔𝟓वां अंतर्राष्ट्रीय गणितीय ओलंपियाड (𝐈𝐌𝐎) बाथ, यूनाइटेड किंगडम में आयोजित किया जाएगा
🔷 𝟏𝟒 मार्च: अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस
लड़की बनकर टेलीग्राम पर ठगी
सुनील कुमार पुत्र साहबराम निवासी पाक्कासारणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि टेलीग्राम ऐप पर एक अनजान मोबाइल नंबर से उसे मैसेज था. मैसेज भेजने वाले नंबर में कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की की फोटो लगी हुई थी. दोस्त समझकर दोनों के बीच बातचीत होने लगी।
बातचीत के दौरान ही मैंसेजर ने दो से तीन लाख रुपये कमाने और लग्जरी लाइफ जीने का सपना दिखाया. फिर एक माह तक के भीतर कई खातों में 94,70, 300 (करीब 95 लाख) रुपये ट्रांसफर करवा लिये.
Basic Animal Husbandry Statistics 2023 pib
वर्ष 2022-23 के दौरान सबसे अधिक दुग्ध उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश था, जिसकी कुल दुग्ध उत्पादन में हिस्सेदारी 15.72 प्रतिशत थी। इसके बाद राजस्थान (14.44 प्रतिशत), मध्य प्रदेश (8.73 प्रतिशत), गुजरात (7.49 प्रतिशत) और आंध्र प्रदेश ( 6.70 प्रतिशत) का स्थान था।
दुग्ध उत्पादक राज्य
1. उत्तर प्रदेश 15.72%
2.राजस्थान 14.44%
3.मध्य प्रदेश 8.73%
4.गुजरात 7.49%
5.आंध्र प्रदेश 6.70%
देश के कुल अंडा उत्पादन में प्रमुख योगदान आंध्र प्रदेश का रहा है, जिसकी हिस्सेदारी कुल अंडा उत्पादन में 20.13 प्रतिशत है, इसके बाद तमिलनाडु (15.58 प्रतिशत), तेलंगाना (12.77 प्रतिशत), पश्चिम बंगाल (9.94 प्रतिशत) और कर्नाटक (6.51 प्रतिशत) का स्थान है।
अंडा उत्पादन
1.आंध्र प्रदेश 20.13%
2.तमिलनाडु 15.58%
3.तेलंगाना 12.77%
4.पश्चिम बंगाल 9.94%
5.कर्नाटक 6.51%
कुल मांस उत्पादन में प्रमुख योगदान 12.20 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ उत्तर प्रदेश का है और इसके बाद पश्चिम बंगाल (11.93 प्रतिशत), महाराष्ट्र (11.50 प्रतिशत), आंध्र प्रदेश (11.20 प्रतिशत) और तेलंगाना (11.06 प्रतिशत) का स्थान है।
मांस उत्पादन
1.उत्तर प्रदेश 12.20%
2.पश्चिम बंगाल 11.93%
3.महाराष्ट्र 11.50%
4.आंध्र प्रदेश 11.20%
5.तेलंगाना 11.06%
कुल ऊन उत्पादन में 47.98 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ राजस्थान का प्रमुख योगदान है, इसके बाद जम्मू-कश्मीर (22.55 प्रतिशत), गुजरात (6.01 प्रतिशत), महाराष्ट्र (4.73 प्रतिशत) और हिमाचल प्रदेश (4.27 प्रतिशत) का स्थान है।
ऊन उत्पादन
1.राजस्थान 47.98%
2.जम्मू-कश्मीर 22.55%
3.गुजरात 6.01%
4.महाराष्ट्र 4.73%
5.हिमाचल प्रदेश (4.27 प्रतिशत)
✓भारतीय पारिस्थितिकीविद् माधव गाडगिल को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान, चैंपियंस ऑफ द अर्थ लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
✓यह पुरस्कार पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास की वकालत के प्रति उनकी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता के लिए दिया गया है।
10 दिसंबर को मानवाधिकार के संबंध में प्रतिवर्ष विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है।
इस वर्ष मानवाधिकार दिवस का विषय है "हमारे अधिकार, हमारा भविष्य, अभी" ।
विश्व मानवाधिकार दिवस की शुरुआत 10 दिसंबर 1948 को हुई थी और संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इसी दिन मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा (UDHR) की।
इस दिन का उद्देश्य मानवाधिकारों की रक्षा करने के महत्व को दुनियाभर में जागरुक करना है।
यह दिन उन व्यक्तियों के अधिकारों की सुरक्षा की आवश्यकता को उजागर करता है जिनके अधिकारों का उल्लंघन हो रहा हो या किया जा रहा है।
“2025 तक टीबी उन्मूलन” के लिए सरकार की प्रतिबद्धता"
टीबी के उपचार की सफलता दर 87 प्रतिशत तक बढ़ गई है
इस लक्ष्य के अंतर्गत टीबी के संकेतक इस प्रकार हैं:
✓2015 के स्तर की तुलना में टीबी की घटना दर (प्रति लाख जनसंख्या पर नए मामले) में 80% की कमी।
✓2015 के स्तर की तुलना मृत्यु दर में 90% की कमी।
✓भारत गांधीनगर घोषणापत्र का एक हस्ताक्षरकर्ता है, (स्वास्थ्य मंत्रियों और डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा संयुक्त घोषणा) जिस पर अगस्त 2023 में दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में 2030 तक टीबी उन्मूलन के लिए “स्थायी, त्वरित और नवाचार” पर उच्च स्तरीय मंत्रिस्तरीय बैठक में हस्ताक्षर किए गए थे।
✓एसडीजी लक्ष्य 3.3 का टारगेट एड्स, तपेदिक, मलेरिया और उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोगों की महामारियों को समाप्त करना तथा हेपेटाइटिस, जल-जनित रोगों और अन्य संचारी रोगों से 2030 तक निपटना है।
✓सरकार टीबी को खत्म करने के लिए “4टी” पर काम कर रही है, जो परीक्षण, ट्रैक, इलाज और प्रोद्योगिकी हैं। पिछले 10 वर्षों में गहन परीक्षण से नए टीबी मामलों का पता लगाया गया है, जिनका मुफ्त इलाज किया जा रहा है।
चीन में दुनिया की सबसे बड़ी सोने की खान मिली।
Читать полностью…भारत "दुनिया की फार्मेसी" बनने की राह पर है, जिसका लक्ष्य 2047 तक 1 ट्रिलियन अमरीकी डालर का दवा उद्योग है।
वर्तमान में 55 बिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य का यह क्षेत्र 2030 तक 130 बिलियन अमेरिकी डॉलर और 2047 तक 450 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक बढ़ने की उम्मीद है।
फार्मास्यूटिकल्स के तीसरे सबसे बड़े निर्यातक के रूप में, भारत लगभग 200 देशों को सेवा देता है, जिसमें निर्यात 27.85 बिलियन अमरीकी डालर है।
यह कार्यक्रम 30 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।
सिक्किम को आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड्स और कार्निवल 2024 में सर्वश्रेष्ठ उभरते इको-टूरिज्म डेस्टिनेशन के लिए प्रतिष्ठित गोल्ड श्रेणी में सम्मानित किया गया है।
02 December 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year on 01 December, 'World AIDS Day' (World AIDS Day 2024) is celebrated across the world to spread awareness about HIV AIDS, support the victims and eliminate the misconceptions spread in the society . This year in 2024, the theme of World AIDS Day is 'Take the Rights Path: My Health My Right.
हर वर्ष 01 दिसंबर को दुनियाभर में HIV AIDS के प्रति जागरूकता फैलाने, पीड़ितों को समर्थन देने और समाज में फैली भ्रांतियों को खत्म करने के लिए ‘विश्व एड्स दिवस’ मनाया जाता है। इस वर्ष 2024 में वर्ल्ड एड्स डे की थीम है ‘Take the Rights Path: My Health My Right।
➼ The swearing-in ceremony of the newly elected ' Mahayuti Government' in Maharashtra will be held at 5 pm on December 5 at Azad Maidan in Mumbai. The Mahayuti alliance has won 230 out of 288 seats in the assembly elections.
महाराष्ट्र में नवनिर्वाचित ‘महायुति सरकार’ का शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसंबर को शाम पांच बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा। महायुति गठबंधन ने विधानसभा चुनावों में 288 सीटों में से 230 सीटों पर जीत हासिल की हैं।
➼ The Indian junior men's hockey team defeated Chinese Taipei 16-0 in a Pool A match of the Junior Asia Cup in Muscat, Oman on November 30. Dilraj Singhscored four goals in this match while Roshan Kujur scored a hat-trick.
भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने 30 नवंबर को ओमान के मस्कट में जूनियर एशिया कप के पूल A मैच में चीनी ताइपे को 16-0 से हराया है। इस मुकाबले में दिलराज सिंह ने चार गोल किए जबकि रोशन कुजूर ने हैट्रिक लगाई।
➼ The 'Master Creation' Handicrafts event will be organized by the Ministry of Textiles from 01 December to 15 December 2024 at Delhi Haat, INA Market . The event aims to promote and support artisans by providing them a platform to showcase their skills and sell their products directly to consumers.
दिल्ली हाट, INA मार्किट में वस्त्र मंत्रालय द्वारा 01 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक ‘मास्टर क्रिएशन’ हस्तशिल्प कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कारीगरों को उनके कौशल का प्रदर्शन करने और अपने उत्पादों को सीधे उपभोक्ताओं को बेचने के लिए एक मंच प्रदान करके उन्हें बढ़ावा देना और उनका समर्थन करना है।
➼ The 59th Foundation Day of the Border Security Force will be celebrated on 01 December 2024. BSF is a major armed force responsible for the security of India's borders. Let us tell you that after the Indo-Pakistani War of 1965, the BSF was established on 1 December 1965 to provide strong security to the country's borders.
सीमा सुरक्षा बल का 01 दिसंबर, 2024 को 59वां स्थापना दिवस मनाया गया। BSF भारत की सीमाओं की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाला एक प्रमुख सशस्त्र बल है। बता दें कि 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद देश की सीमाओं को मजबूत सुरक्षा प्रदान करने के लिए 1 दिसंबर, 1965 को बीएसएफ की स्थापना की गई थी।
➼ Actor Vikrant Massey has been honoured with the prestigious 'Indian Film Personality of the Year' award at the grand closing ceremony of the 55th International Film Festival of India .
अभिनेता ‘विक्रांत मैसी’ (Vikrant Massey) को 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के भव्य समापन समारोह में प्रतिष्ठित ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं।
➼ The Defense Ministry has signed an agreement with ' Cochin Shipyard Limited' on November 30. According to this, ' INS Vikramaditya' will be repaired at a cost of more than one thousand two hundred crore rupees.
रक्षा मंत्रालय ने 30 नवंबर को ‘कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड’ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है। इसके अनुसार एक हजार दो सौ करोड़ रुपये की अधिक की लागत से ‘आईएनएस विक्रमादित्य’ (INS Vikramaditya) की मरम्मत की जाएगी।
➼ The joint military exercise ' Agni Warrior 2024' of the Indian Armed Forces and the Singapore Armed Forces concluded on 30 November in Deolali, Maharashtra. This three-day exercise started on 28 November.
भारतीय सशस्त्र बलों और सिंगापुर के सशस्त्र बलों का संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अग्नि योद्धा 2024’ महाराष्ट्र के देवलाली में 30 नवंबर को संपन्न हो गया है। तीन दिन का यह अभ्यास 28 नवंबर को शुरू हुआ था।
30 November 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year on November 29, 'International Jaguar Day' is celebrated across the world . This day is celebrated to raise awareness about the increasing threats facing the jaguar and the important conservation efforts that ensure its survival.
हर वर्ष 29 नवंबर को दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय जगुआर दिवस’ मनाया जाता है। यह दिवस जगुआर के सामने बढ़ते खतरों और इसके अस्तित्व को सुनिश्चित करने वाले महत्त्वपूर्ण संरक्षण प्रयासों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
➼ As per the Supreme Court order, the fourth phase of the 'Graded Response Action Plan ' currently in place to deal with the severe air quality in Delhi will continue till December 2.
सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार दिल्ली में गंभीर वायु गुणवत्ता से निपटने के लिए वर्तमान में लागू ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ का चौथा चरण दो दिसंबर तक जारी रहेगा।
➼ Prime Minister Narendra Modi will be on a three-day visit to Odisha from November 29. He will attend several events, including the All India Conference of Directors General of Police and Inspectors General of Police, held at the Lok Seva Bhavan in the capital Bhubaneswar.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 नवंबर से तीन दिन के ओडिशा दौरे पर रहेंगे। वे राजधानी भुवनेश्वर में, लोक सेवा भवन में आयोजित पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन सहित कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
➼ The Ministry of Panchayati Raj has approved 500 new Panchayat Ghar i.e. ' Gram Parishad Office' in Jammu and Kashmir . State Rural Development and Panchayati Raj Secretary Mohammad Ejaz Asad announced this on 28 November.
पंचायती राज मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में 500 नए पंचायत घर यानी ‘ग्राम परिषद कार्यालय’ को मंजूरी दी है। राज्य के ग्रामीण विकास और पंचायती राज सचिव मोहम्मद एजाज़ असद ने 28 नवंबर को इसकी घोषणा की हैं।
➼ The Central Government has approved 40 projects worth about Rs 3,300 crore to develop 'famous tourist destinations' in the country as per global standards.
केंद्र सरकार ने देश में ‘प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों’ को वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित करने के लिए लगभग 3 हजार 300 करोड़ रुपये की 40 परियोजनाओं को मंजूरी दी है।
➼ The Lok Sabha has extended the tenure of the Joint Parliamentary Committee on the ' Waqf Board Amendment Bill' till the budget session of the year 2025.
लोकसभा ने ‘वक़्फ संशोधन विधेयक’ (Waqf Board Amendment Bill) संबंधी संयुक्त संसदीय समिति का कार्यकाल वर्ष 2025 के बजट सत्र तक के लिए बढ़ा दिया है।
➼ Army Chief General Upendra Dwivedilaunched ' Eklavya', an online digital platform for training of officers on November 28 in New Delhi.
थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए एक ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘एकलव्य’ का 28 नवंबर को नई दिल्ली में शुभारंभ किया है।
➼ According to the Central Government, by the year 2029-30, the number of gig and platform workers in the country will increase to 2 crore 35 lakh.
In Georgia, Prime Minister Irakli Garibashvili has won the vote of confidence in the Parliament.
केंद्र सरकार के अनुसार देश में वर्ष 2029-30 तक गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 35 लाख हो जाएगी।
➼ Union Commerce and Industry Minister Piyush Goyal on 28 November launched the Confederation of Indian Industry's(Confederation of Indian Industry) Ease of Doing Business and Regulatory Affairs Portal in New Delhi. This portal will provide the latest information on major initiatives taken by the Central Government and CII on ease of doing business.
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 28 नवंबर को ‘भारतीय उद्योग परिसंघ’ (Confederation of Indian Industry) के व्यापार सुगमता एवं विनियामक मामलों के पोर्टल का नई दिल्ली में शुभारंभ किया है। यह पोर्टल केंद्र सरकार और CII द्वारा व्यापार सुगमता पर की गई प्रमुख पहलों और इससे संबंधित नवीनतम जानकारी प्रदान करेगा।
➼ Recently, Union External Affairs Minister Dr. S Jaishankar has inaugurated the new Indian Embassy in Rome.
हाल ही में केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने रोम में नए भारतीय दूतावास का उद्घाटन किया है।
नागालैंड का प्रसिद्ध हॉर्नबिल महोत्सव के 25वां संस्करण का आगाज "रविवार 1 दिसंबर से 10 दिसंबर" नागा हेरिटेज विलेज "किसामा" में होने जा रहा है।
10 दिवसीय इस आयोजन में नागा जनजातियों की समृद्ध परंपराओं, संस्कृति और जीवन का उत्सव मनाया जाता है।
इसे “त्योहारों का त्योहार” भी कहते हैं।
राज्य के पर्यटन, कला और संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित महोत्सव में इस बार जापान साझेदार के रूप में शामिल होगा।
जापान अपने सांस्कृतिक प्रदर्शन, हस्तशिल्प और बांस उत्पादों पर कार्यशालाओं, और जापानी कलाकारों और विशेषज्ञों के योगदान के साथ भाग लेगा।
यह महोत्सव आगंतुकों को नागालैंड की 17 मान्यता प्राप्त जनजातियों की सांस्कृतिक विविधता का अनुभव करने का अवसर प्रदान करता है।
दिसंबर 2000 में शुरू हुए इस महोत्सव की अपनी विविध गतिविधियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ, हॉर्नबिल महोत्सव संस्कृति, एकता और विरासत का भव्य उत्सव बना हुआ है।
/channel/wRiteR2CreAT0r
Must join.......👇
जॉइन कर लीजिए सभी......