📖 Today's Current Affairs
1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने महाराष्ट्र में विश्वशांति बुद्ध विहार का उद्घाटन किया
2. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिल्ली के उपराज्यपाल को किसी भी प्राधिकरण, बोर्ड, आयोग और वैधानिक निकाय के गठन का अधिकार दिया
3. अमित शाह की मौजूदगी में त्रिपुरा शांति समझौता हुआ
4. भारतीय नौसेना और दक्षिण अफ्रीका की नौसेना ने पनडुब्बी बचाव सहायता सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यान्वयन समझौते पर सहमति के साथ हस्ताक्षर किए
5. वैश्विक टेक्सटाइल प्रदर्शनी भारत टेक-2025 अगले साल फरवरी में आयोजित की जाएगी
6. संयुक्त कमांडरों का पहला सम्मेलन लखनऊ में शुरू हुआ
7. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इंटरकांटिनेंटल फुटबॉल कप टूर्नामेंट के चौथे संस्करण का उद्घाटन किया
8. कर्मचारी भविष्य निधि योजना के तहत पेंशन पाने वाले लोग अब पहली जनवरी 2025 से देश के किसी भी हिस्से में किसी भी बैंक में अपनी पेंशन प्राप्त कर सकेंगे
9. हैदराबाद में हो रहा है दो दिवसीय ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन-2024 का आयोजन
10. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को पोषण ट्रैकर पहल के लिए मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
11. आरआईएनएल की डॉ. दसारी राधिका को भारतीय इस्पात संघ (आईएसए) के इस्पात सम्मेलन- 2024 में प्रतिष्ठित ‘जेंडर डायवर्सिटी’ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया
12. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा विकसित भारत@2047 की परिकल्पना के अंतर्गत इंडिया ग्राफीन इंजीनियरिंग और नवाचार केंद्र (आईजीईआईसी) का शुभारंभ किया गया
13. पेरिस पैरालंपिक: स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले तीरंदाज बन हरविंदर सिंह ने रचा इतिहास
14. सचिन सरजेराव ने शॉटपुट में सिल्वर जीता
15. IPL के वैल्यूएशन में 10.6% की गिरावट
11. *रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में आधुनिक कॉम्बैट व्हीकल्स और गश्ती जहाज समेत कई अन्य रक्षा उपकरणों की खरीद के लिए कितने करोड़ रूपये की मंजूरी दी गयी है?*
A. 1.05 लाख करोड़
B. *1.45 लाख करोड़*
C. 1.75 लाख करोड़
D. 2.45 लाख करोड़
12. *India and which country have signed a Memorandum of Understanding to strengthen cooperation in the field of tourism?*
A. Maldives
B. Sri Lanka
C. Indonesia
D. *Malaysia*
12. *भारत और किस देश ने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग सुदृढ़ करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?*
A. मालदीव
B. श्रीलंका
C. इंडोनेशिया
D. *मलेशिया*
13. *Recently the Central Government has released Biotechnology Policy ___ related to economy, environment and employment.*
A. Bio E-2
B. *Bio E-3*
C. Bio E-4
D. Bio E-5
13. *हाल ही में केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और रोजगार संबंधी जैव-प्रौद्योगिकी नीति जारी ___ की है।*
A. बायो E-2
B. *बायो E-3*
C. बायो E-4
D. बायो E-5
14. *Who has been awarded the 'Sangit Kala Vibhushan Lifetime Achievement Award' by the Governor of Maharashtra on September 1?*
A. *Seshampatti Sivalingam*
B. Thiruvengadu Subramania Pillai
C. Karukurichi Arunachalam Pillai
D. Thirucherai Sivasubramanian Pillai
14. *महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा 1 सितंबर को किसे ‘संगीत कला विभूषण लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से सम्मानित किया है?*
A. *शेषमपट्टी शिवालिंगम*
B. थिरुवेंगडु सुब्रमनिया पिल्लै
C. करुकुरिची अरुणाचलम पिल्लै
D. थिरुचेरै शिवसुब्रमण्यम पिल्लै
15. *Who has named “Asna” to the cyclone that recently hit the Arabian Sea?*
A. India
B. *Pakistan*
C. Afghanistan
D. Sri Lanka
15. *हाल ही में अरब सागर में आये चक्रवात को “असना” नाम किसके द्वारा दिया गया है?*
A. भारत
B. *पाकिस्तान*
C. अफगानिस्तान
D. श्रीलंका
*आज का सुविचार*
“सफल और असफल लोग अपनी क्षमताओं में बहुत भिन्न नहीं होते हैं। वे अपनी क्षमता तक पहुँचने के लिए अपनी इच्छाओं में भिन्न होते हैं”-
📖 Today's Current Affairs
1. राष्ट्रपति मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट के ध्वज और प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया
2. अबू धाबी के क्राउन प्रिंस ने आधिकारिक तौर पर आईआईटी दिल्ली के अबू धाबी परिसर का किया उद्घाटन
3. जापानी फिल्म निर्देशक हयाओ मियाजाकी को मिला रेमन मैग्सेसे पुरस्कार
4. गुजरात के साणंद में 3,300 करोड़ की लागत से स्थापित होगी सेमीकंडक्टर यूनिट, कैबिनेट मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी
5. भारतीय नौसेना का P8I विमान वरुण अभ्यास के लिए पहुंचा फ्रांस
6. केंद्र ने 23वें विधि आयोग के गठन को किया अधिसूचित
7. दिल्ली हाट में 14 दिवसीय प्रदर्शनी ‘छाप’ का हुआ शुभारंभ
8. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 14,235 करोड़ रुपए की लागत वाली 7 परियोजनाओं को मंजूरी दी
9. रेल मंत्री ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का मॉडल दिखाया
10. राजस्थान के बाड़मेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ भारतीय वायु सेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान
11. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने वेब सीरीज आई.सी.-814 से संबंधित सामग्री पर ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स के कंटेंट प्रमुख से स्पष्टीकरण मांगा
12. पेरिस पैरालंपिक-2024: पांचवे दिन पदक तालिका में 15वें स्थान पर पहुंचा भारत , सुमित अंतिल ने भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में बरकरार रखा अपना स्वर्ण पदक
13. पैरालिंपिक गेम्स में भारत का 9वां मेडल : नितेश कुमार ने बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीता
14. नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने एमबीएसजी को हराकर अपना पहला डूरंड कप जीता
03 September 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year on 02 September, 'World Coconut Day' is celebrated all over the world.
प्रतिवर्ष 02 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व नारियल दिवस’ मनाया जाता है।
➼ 'National Nutrition Week' (National Nutrition Week 2024) is celebrated every year from 1 to 30 September in India .
भारत में प्रत्येक वर्ष 1 से 30 सितंबर तक ‘राष्ट्रीय पोषण सप्ताह’ मनाया जाता है।
➼ President Draupadi Murmu released the new flag and emblem of the Supreme Court in the closing session of the National Conference.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय कांफ्रेंस के समापन सत्र में सुप्रीम कोर्ट का नया ध्वज और प्रतीक चिन्ह जारी किया है।
➼ Indian shooter ' Rubina Francis' has won the bronze medal in the women's 10 meter air pistol event at the Paris Paralympics.
भारतीय निशानेबाज ‘रुबीना फ्रांसिस’ (Rubina Francis) ने पेरिस पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया है।
➼ 'Air Marshal Tejinder Singh' has taken over as the Vice Chief of the Indian Air Force.
‘एयर मार्शल तेजिंदर सिंह’ ने भारतीय वायु सेना के उप-प्रमुख का पदभार संभाला है।
➼ India has won a total of four medals including one gold, two silver and one bronze in the Deaf Shooting Championship in Hannover, Germany.
जर्मनी के हनोवर में डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में भारत ने एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य सहित कुल चार पदक जीते हैं।
➼ 60 Indian participants will take part in 61 events in the upcoming ' WorldSkills Competition' to be held in Lyon, France .
फ्रांस के लियोन में होने जा रही आगामी ‘विश्व कौशल प्रतियोगिता’ में 60 भारतीय प्रतिभागी 61 प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे।
➼ Maharashtra Governor C.P. Radhakrishnan on September 1 honoured renowned Nadaswaram player 'Seshampatti Sivalingam' with the 'Sangit Kala Vibhushan Lifetime Achievement Award' in Mumbai.
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन ने 1 सितंबर को मुंबई में जाने-माने नादस्वरम वादक ‘शेषमपट्टी शिवालिंगम’ को ‘संगीत कला विभूषण लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से सम्मानित किया है।
➼ The Central Government has recently released the Biotechnology Policy - ' Bio E-3' related to economy, environment and employment.
केंद्र सरकार ने हाल ही में अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और रोजगार संबंधी जैव-प्रौद्योगिकी नीति- ‘बायो ई-3’ जारी की है।
➼ France President Emmanuel Macron was awarded the Gold Medal of the Olympic Order for the success of the Paris Olympics 2024.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन को पेरिस ओलंपिक 2024 की सफलता के लिए ओलंपिक ऑर्डर के स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
➼ NorthEast United FC won the Durand Cup for the first time.
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने पहली बार डूरंड कप जीता।
➼ A committee was formed under the chairmanship of Justice Nawab Singh to resolve the grievances of the farmers protesting at the Shambhu border.
शंभू सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों की शिकायतों का समाधान करने के लिए जस्टिस नवाब सिंह की अध्यक्षता में समिति का गठन हुआ।
➼ Preeti Pal became the first Indian female para athlete to win two medals in track and field.
प्रीति पाल ट्रैक और फील्ड में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पैरा एथलीट बनी।
➼ Cabinet approves semiconductor unit at Sanand, Gujarat under India Semiconductor Mission.
कैबिनेट ने इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के तहत गुजरात के साणंद में सेमीकंडक्टर इकाई को मंजूरी दी।
➼ The 14th Congress of Hockey India was held in Lucknow, Uttar Pradesh.
हॉकी इंडिया की 14वीं कांग्रेस उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित हुई।
➼ Neeraj Chopra was honored with the 'Youth Icon Award 2024' at the first edition of the 'FICCI Young Leaders Awards 2024'.
‘फिक्की यंग लीडर्स अवार्ड्स 2024' के पहले संस्करण में नीरज चोपडा को 'यूथ आइकॉन अवार्ड 2024’ से सम्मानित किया गया।
Today's Current Affairs
1. ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में शामिल हुए पीएम मोदी
2. भारत, श्रीलंका, मॉरीशस और मालदीव ने क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए घोघणा पत्र और समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
3. LGBTQ समुदाय के लोग अब खोल सकते हैं जॉइंट बैंक अकाउंट
4. सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग केसों की संख्या बढ़कर 82,831 हुई
5. भारत और सऊदी अरब ने सार्वजनिक क्षेत्र की लेखापरीक्षा में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
6. डॉ. टी.वी. सोमनाथन ने राजीव गौबा की सेवानिवृत्ति के बाद नए कैबिनेट सचिव के रूप में पदभार संभाला
7. भारतीय सेना ने प्रोजेक्ट नमन का पहला चरण लॉन्च किया
8. गुजरात में तेज बारिश का कारण बनने वाला चक्रवात असना के अगले 24 घंटे के दौरान भारतीय तट से दूर जाने की संभावना
9. नेपाल पर्यटन बोर्ड को पेसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन को स्वर्ण पुरस्कार मिला
10. सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई) को नवरत्न का दर्जा प्राप्त हुआ
11. नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (NCOL) व जैविक उत्पाद परिषद, उत्तराखंड के बीच अनुबंध
12. केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने महात्मा मंदिर में पोषण ट्रैकर ऐप में चेहरे की पहचान अग्रणी परियोजना की शुरूआत की
13. IMA सर्वे- 35% डॉक्टर नाइट शिफ्ट करने से डरती हैं
14. हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2024 में बॉलीवुड के 5 सेलेब्स
15. वीजा ने भारत के तेजी से बढ़ते पर्यटन उद्योग के लिए 20,000 युवाओं को कुशल बनाने हेतु स्किल इंडिया के साथ साझेदारी की
16. भारत और मलेशिया ने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग सुदृढ़ करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
17. जापान में इस साल के सबसे शक्तिशाली तूफान ‘शानशान’ ने दी दस्तक
18. भारतीय नौसेना जहाज तबर ने स्पेनिश नौसेना जहाज अटालया के साथ समुद्री साझेदारी एक्सरसाइज का आयोजन किया
19. अनुभव पुरस्कार 2024
20. भारतीय तटरक्षक बल का पहला स्वदेशी रूप से विकसित प्रदूषण नियंत्रक पोत ‘समुद्र प्रताप’ का गोवा में रक्षा राज्य मंत्री की उपस्थिति में जलावतरण किया गया
21. ESAF Small Finance Bank ने इनोरी रुपे प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया
22. भारती एयरटेल ने एप्पल के साथ कंटेंट साझेदारी की घोषणा की
23. सिंगापुर एयरलाइंस को विलय के लिए केंद्र सरकार से मिली FDI की मंजूरी
24. अवनी लेखरा ने पैरालिंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता
25. प्रीति पाल ने रचा इतिहास, भारत को पैरालंपिक में पहली बार एथलेटिक्स के ट्रैक इवेंट में मिला मेडल
26. इंग्लैंड के डेविड मलान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया
Join 👉 @Current_Affairs_Quiz
Today's Current Affairs
1. एससीओ की बैठक में भागीदारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों को पाकिस्तान ने दिया औपचारिक निमंत्रण
2. चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी ने SBI के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया
3. राजविंदर सिंह भट्टी को CISF और दलजीत सिंह चौधरी को BSF की जिम्मेदारी
4. अरिहंत श्रेणी की दूसरी परमाणु पनडुब्बी ‘आईएनएस अरिघात’ आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना में शामिल
5. NSA अजीत डोभाल दो दिन की यात्रा पर कोलंबो पहुंचे
6. कार्यस्थलों को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए She-Box पोर्टल की शुरुआत
7. हिमाचल सरकार ने ‘मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना’ को मंजूरी दी
8. विश्व स्वास्थय संगठन ने कावरेपालनचोक जिले के धुलीखेल नगर पालिका को नेपाल का पहला ‘स्वस्थ शहर’ और एशिया का दूसरा सबसे स्वस्थ शहर घोषित किया
9. अडाणी परिवार भारत की सबसे अमीर फैमिली बनी
10. रिलायंस-डिज्नी के विलय को CCI की मंजूरी
11. बर्कशायर हैथवे 1 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप वाली पहली नॉन टेक कंपनी बनी
12. बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में खेल अकादमी, खेल परिसर और खेल विश्वविद्यालय का किया उद्घाटन
13. फिच रेटिंग्स ने स्थिर दृष्टिकोण के साथ भारत की ऋण रेटिंग को ट्रिपल-बी पर बनाये रखा है
14. साउथम्प्टन विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत भारत में एक परिसर स्थापित करेगा
15. मूडीज रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2024 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत किया
16. सरकार ने यूपीएससी को स्वैच्छिक आधार पर उम्मीदवारों की पहचान प्रमाणित करने के लिए आधार आधारित सत्यापन की अनुमति दी
17. वित्त मंत्रालय ने प्रतिभूति अनुबंध विनियमन नियम-1956 में किया संशोधन
18. डॉ. मनसुख मांडविया ने सेवानिवृत्त खिलाड़ी सशक्तिकरण प्रशिक्षण (रीसेट) कार्यक्रम का शुभारंभ किया
19. इस वर्ष 11 नवम्बर से बिहार के राजगीर में शुरू होगी महिलाओं की एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी: हॉकी इंडिया
वाजिब मांग सभी को साथ इसकी मांग करनी चाहिए 👇👇
https://www.youtube.com/live/u2SFTMDgipU?si=gqRtIzlQcnUImR_G
31 August 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ 'National Small Industries Day' is celebrated every year on 30 August in India .
भारत में हर साल 30 अगस्त को ‘राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस’ मनाया जाता है।
➼ Prime Minister Narendra Modi will address the 'Global Fintech Fest-2024' in Mumbai on August 30 .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अगस्त को मुंबई में ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट-2024’ को संबोधित करेंगे।
➼ In the 'US Open Tennis', the Indian-Australian pair of ' Rohan Bopanna' and ' Matthew Ebden' won the men's doubles opening competition by defeating the Dutch pair Robin Haase and Sander Arends 6-3, 7-5.
‘अमेरिका ओपन टेनिस’ The US Open (Tennis) मे ‘रोहन बोपन्ना’ और ‘मेथ्यू एबडेन’ की भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने डच जोड़ी रोबिन हासे और सेंडर एरेन्ड्स को 6-3, 7-5 से हराकर पुरुषों की डबल्स ओपनिंग स्पर्धा जीत ली है।
➼ According to Hockey India, the Women's 'Asian Champions Trophy 2024' will start from November 11 this year in Rajgir, Bihar.
हॉकी इंडिया के अनुसार महिलाओं की ‘एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी 2024’ इस वर्ष 11 नवंबर से बिहार के राजगीर में शुरू होगी।
➼ 'University of Southampton' will establish a campus in India under the National Education Policy 2020.
‘साउथम्प्टन विश्वविद्यालय’ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत भारत में एक परिसर स्थापित करेगा।
➼ The World Health Organization has declared Dhulikhel Municipality of Kavrepalanchok District as Nepal's first 'healthy city' and Asia's second healthiest city.
‘विश्व स्वास्थय संगठन’ (World Health Organization) ने कावरेपालनचोक जिले के धुलीखेल नगर पालिका को नेपाल का पहला ‘स्वस्थ शहर’ और एशिया का दूसरा सबसे स्वस्थ शहर घोषित किया है।
➼ Indian Grandmasters D. Gukesh and R. Praggnanandhaa drew their eighth consecutive game during the Sinquefield Cup 2024 in St. Louis, USA.
भारत के ग्रैंडमास्टर ‘डी. गुकेश’ और ‘आर. प्रज्ञानानंद’ ने अमेरिका के सेंट लुईस में सिंक्यूफील्ड कप-2024 के दौरान लगातार आठवीं बाजी ड्रॉ खेली है।
➼ The second Arihant class nuclear submarine 'INS Arighat' was inducted into the Indian Navy in Visakhapatnam on August 29 in the presence of Defense Minister Rajnath Singh.
अरिहंत श्रेणी की दूसरी परमाणु पनडुब्बी ‘आईएनएस अरिघात’ (INS Arighat) 29 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना में शामिल की गई है।
➼ India has made the first payment for ' hybrid power projects' in the northern region of Sri Lanka.
भारत ने श्रीलंका के उत्तरी क्षेत्र में ‘हाइब्रिड बिजली परियो़जनाओं’ के लिए पहला भुगतान किया है।
➼ Bihar Chief Minister ' Nitish Kumar' has inaugurated a state-of-the-art sports academy, sports complex and sports university in Rajgir on the occasion of 'National Sports Day' on August 29 .
बिहार के मुख्यमंत्री ‘नीतीश कुमार’ ने 29 अगस्त को ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के अवसर पर राजगीर में अत्याधुनिक खेल अकादमी, खेल परिसर और खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया है।
➼ Dr. T.V. Somanathan has taken charge as the new Cabinet Secretary.
डॉ. टी.वी. सोमनाथन ने नए कैबिनेट सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया है।
➼ Avani Lekhara won gold medal in shooting in Paris Paralympics 2024.
पेरिस पैरालंपिक 2024 में अवनी लेखरा ने निशानेबाजी में गोल्ड मेडल जीता।
➼ PM Modi will flag off 3 new Vande Bharat trains on August 31.
पीएम मोदी 31 अगस्त को 3 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
@Current_Affairs_Quiz
✍राष्ट्रीय खेल दिवस - 29 अगस्त
✍राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 का थीम है-
'शांतिपूर्ण और समावेशी समाजों को बढ़ावा देने के लिए खेल'.
💥 राष्ट्रीय खेल दिवस 2012 से मनाया जा रहा है।
अनीता यादव - मऊ, उत्तर प्रदेश की मूल निवासी है जो (कुदरा) में किराये के मकान में रहती थी। वह दिनांक 23/08/2024 से #लापता है। वह BPSC Tre- 1.0 में चयनित शिक्षिका है। उनकी पदस्थापना उत्क्रमित मध्य विद्यालय घंटाव ब्लॉक कुदरा जिला कैमूर में हैं। अगर इनके संबंध में किसी कोई जानकारी मिलती है तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
किसी को कही दिखे तो इस नंबर पे संपर्क करे
063863 32863
कृपया इस पोस्ट को ज्यादा ज्यादा शेयर करे।
27 August 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ The National School of Drama (NSD)Repertory Company is celebrating 60 years of its contribution to Indian theatre by organising a grand event titled Rang Shashthi.
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) रिपर्टरी कंपनी रंग षष्ठी नामक एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन करके भारतीय रंगमंच में अपने योगदान के 60 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रही है।
➼ The government has made preparations to host the World Audio-Visual and Entertainment Summit (WAVES) in Goa.
सरकार ने गोवा में विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) की मेजबानी के लिए तैयार कर ली है।
➼ Chirag Paswan was re- elected President of Lok Janshakti Party for 5 years .
चिराग पासवान 5 साल के लिए फिर से लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चुने गए।
➼ PM Modi distributed certificates to 11 lakh new 'Lakhpati Didi' in Jalgaon, Maharashtra .
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव में 11 लाख नई ‘लखपति दीदियों’ को प्रमाण-पत्र वितरित किए।
➼ Two NASA astronauts, Sunita Williams and Barry Wilmore, will return to Earth in February 2025 with SpaceX.
नासा के दो अंतरिक्ष यात्री, सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर स्पेसएक्स के साथ फरवरी 2025 में पृथ्वी पर लौटेंगे।
➼ Piyush Goyal meets top corporate leaders in Singapore to discuss investments, bilateral trade .
पीयूष गोयल ने निवेश, द्विपक्षीय व्यापार पर चर्चा के लिए सिंगापुर में शीर्ष कॉर्पोरेट नेताओं से मुलाकात की।
➼ Recently, Union Home and Cooperation Minister Amit Shah inaugurated the Raipur Zonal Unit Office of Narcotics Control Bureau (NCB) in Raipur, Chhattisgarh online.
हाल ही में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के रायपुर आंचलिक इकाई कार्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन किया।
➼ At Jalgaon rally, PM Modi vowed to make strict laws against crimes against women.
जलगांव रैली में पीएम मोदी ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों के खिलाफ सख्त कानून बनाने का संकल्प लिया।
➼ Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy sought tie-up with India to produce drones, electronic warfare systems .
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने ड्रोन, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली के उत्पादन के लिए भारत के साथ गठजोड़ करने की मांग की।
➼ It has been announced to create 5 new districts in the Union Territory of Ladakh.
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 5 नए जिले बनाये जाने की घोषणा की गयी है।
➼ Maharashtra has become the first state to implement the Unified Pension Scheme.
यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू करने वाला पहला राज्य महाराष्ट्र बना है।
Join 👉 @Current_Affairs_Quiz
☑️ टेलीग्राम की तरफ से अपडेट
26 August 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ ' National Eye Donation Fortnight ' is celebrated every year in India between 25 August to 8 September .
भारत में प्रतिवर्ष 25 अगस्त से 8 सितंबर के बीच ‘राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा’ मनाया जाता है।
➼ Space Zone India in collaboration with Martin Group has launched India's first ' reusable hybrid rocket Rumi-1' from Chennai.
स्पेस जोन इंडिया ने मार्टिन समूह के सहयोग से भारत के पहले ‘रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट रूमी-1’ का चेन्नई से प्रक्षेपण किया है।
➼ Velayudham Sreenivasulu, an eminent artisan from Srikalahasti in Tirupati district has been selected to represent India at the global platform.
तिरूपति जिले के श्रीकालहस्ती के एक प्रतिष्ठित कारीगर ‘वेलायुधम श्रीनिवासुलु’ को वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है।
➼ The Gujarat Pollution Control Board has launched an innovative campaign to curb plastic pollution.
‘गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड’ ने प्लास्टिक प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए एक अभिनव अभियान शुरू किया है।
➼ A meeting of the Inter-State Coordination Committee of Naxal-affected states of the country has been organized in Raipur, the capital of Chhattisgarh, under the chairmanship of Union Home Minister Amit Shah.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देश के नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई है।
➼ The Indian International MSME Startup Exhibition and Conference has been organized on 24th August in the capital 'Delhi' .
राजधानी ‘दिल्ली’ में 24 अगस्त को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई स्टार्टअप प्रदर्शनी और सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
➼ Goods and Services Tax Network will organise ' GST Analytics Hackathon' to drive innovation in tax compliance through predictive analytics.
वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क पूर्वानुमानित विश्लेषण के माध्यम से कर अनुपालन में नवोन्मेषण को बढ़ावा देने के लिए ‘जीएसटी एनालिटिक्स हैकथॉन’ का आयोजन करेगा।
➼ Repco Bank has presented a dividend cheque of Rs 19.08 crore to Union Home and Cooperation Minister Amit Shah in New Delhi.
‘रेपको बैंक’ (Repco Bank) ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को 19.08 करोड़ रुपये का लाभांश चेक भेंट किया है।
➼ The Ministry of Labour and Employment has convened the 7th meeting of the Task Force on 'Improving Female Workforce Participation in India'.
‘श्रम एवं रोजगार मंत्रालय’ ने ‘भारत में महिला कार्यबल भागीदारी में सुधार’ पर टास्क फोर्स की 7वीं बैठक बुलाई है।
Today's Current Affairs
1. पीएम मोदी का यूक्रेन का ऐतिहासिक दौरा, चार एमओयू/समझौते पर हस्ताक्षर
2. अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारत को युद्धक प्रणाली और संबंधित उपकरणों की संभावित बिक्री की स्वीकृति दे दी है
3. स्पेस जोन इंडिया ने मार्टिन समूह के सहयोग से भारत के पहले रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट रूमी-1 का चेन्नई से प्रक्षेपण किया
4. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी कर्मचारियों के लिए युनिफाइड पेंशन स्कीम को स्वीकृति दी
5. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की योजना ‘विज्ञान धारा’ को मंजूरी दी
6. कैबिनेट ने उच्च प्रदर्शन वाले जैव विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए बायोई3 (अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और रोजगार के लिए जैव प्रौद्योगिकी) नीति को मंजूरी दी
7. डाक विभाग ने फिलैटली को प्रोत्साहित करने के लिए दीन दयाल स्पर्श योजना शुरू की
8. अपमान में जाति का जिक्र होने पर लगेगा SC/ST एक्ट
9. 25 वर्षों के बाद गाजा में पाया गया पोलियो का पहला मामला, संयुक्त राष्ट्र ने दी चेतावनी
10. बंधन बैंक ने महिला ग्राहकों के लिए अवनि बचत खाता लॉन्च किया
11. शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया
12. रोहित शर्मा, विराट कोहली को 26वें CEAT क्रिकेट पुरस्कार से सम्मानित किया गया
13. भारत ने एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप में क्वालीफाई कर पहली बार एशियाई खेलों की सर्फिंग स्पर्धा में जगह बनाई
पुलिस ने एक मुफ्त यात्रा योजना शुरू की है, जहां कोई भी महिला जो अकेली है और उसे रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच घर जाने के लिए वाहन नहीं मिल रहा है, वह पुलिस हेल्पलाइन नंबर (1091 और 7837018555) पर संपर्क कर सकती है और वाहन का अनुरोध कर सकती है। वे 24x7 घंटे काम करेंगे. नियंत्रण कक्ष वाहन या निकटतम पीसीआर वाहन/एसएचओ वाहन उसे सुरक्षित रूप से उसके गंतव्य तक ले जाएगा। यह नि:शुल्क किया जाएगा। इस संदेश को अपने जानने वाले सभी लोगों तक फैलाएं। अपनी पत्नी, बेटियों, बहनों, माताओं, दोस्तों और उन सभी महिलाओं को नंबर भेजें जिन्हें आप जानते हैं.. उन्हें इसे सेव करने के लिए कहें.. सभी पुरुष कृपया उन सभी महिलाओं के साथ साझा करें जिन्हें आप जानते हैं…। आपातकालीन स्थिति में महिलाएं खाली संदेश या मिस्ड कॉल दे सकती हैं ताकि पुलिस आपकी लोकेशन ढूंढ सके और आपकी मदद कर सके
पूरे भारत में लागू
05 September 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ 'National Wildlife Day' is celebrated every year on 04 September in India .
भारत में प्रतिवर्ष 04 सितंबर को ‘राष्ट्रीय वन्यजीव दिवस’ मनाया जाता है।
➼ In the Paris Paralympics 2024, the pair of ' Sheetal Devi' and ' Rakesh Kumar' won the bronze medal in the mixed team compound archery event by defeating the pair of Eleonora Sarti and Matteo Bonacina of Italy.
पेरिस पैरालंपिक 2024 में ‘शीतल देवी’ और ‘राकेश कुमार’ की जोड़ी ने मिक्स्ड टीम कंपाउंड तीरंदाजी स्पर्धा में इटली की एलेनोरा सार्ती और माटेओ बोनासीना की जोड़ी को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया है।
➼ A Memorandum of Settlement will be signed between the Centre and representatives of the Tripura government , National Liberation Front of Tripura (NLFT) and All Tripura Tiger Force (ATTF) on September 04 in New Delhi in the presence of Union Home Minister Amit Shah .
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में 04 सितंबर को नई दिल्ली में केंद्र और त्रिपुरा सरकार, नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) तथा ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स (एटीटीएफ) के प्रतिनिधियों के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
➼ President Draupadi Murmu will inaugurate the ' Vishvashanti Buddha Vihar' at Udgir in Latur district of Maharashtra on September 04 .
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 04 सितंबर को महाराष्ट्र के लातूर जिले के उदगीर में ‘विश्वशांति बुद्ध विहार’ का उद्घाटन किया।
➼ Javelin thrower Sumit Antil has won the gold medal at the Paris Paralympics 2024.
जैवलिन थ्रोअर ‘सुमित अंतिल’ (Sumit Antil) ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीता है।
➼ The 'Lab Mitra' initiative launched in Varanasi has been awarded the ' National e-Governance Gold Award' at the National e-Governance Conference 2024.
वाराणसी में शुरू की गई ‘लैब मित्र’ पहल को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन 2024 में ‘राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस गोल्ड अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है।
➼ Madhya Pradesh Government approved 'Vrindavan Gram Yojana' and 'Geeta Bhawan Project'.
मध्य प्रदेश सरकार ने 'वृंदावन ग्राम योजना' और 'गीता भवन परियोजना' को मंजूरी दी।
➼ Himachal Pradesh Assembly started the Zero Hour tradition for the first time.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने की पहली बार शून्यकाल परंपरा की शुरुआत।
➼ Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath has inaugurated the three-day ' Armed Forces Festival' at the Surya Sports Complex in Lucknow Cantonment.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ छावनी के सूर्य खेल परिसर में तीन दिवसीय ‘सशस्त्र बल उत्सव’ का शुभारंभ किया है।
➼ India and UNESCO will co-organize the 2024 edition of the Chief Science Advisors Roundtable on September 6, 2024 in Paris, France .
भारत और यूनेस्को 6 सितंबर, 2024 को फ्रांस के पेरिस में मुख्य विज्ञान सलाहकार गोलमेज सम्मेलन के 2024 संस्करण का सह-आयोजन करेंगे।
➼ The first Joint Commanders Conference started in Lucknow, Uttar Pradesh.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पहला संयुक्त कमांडर सम्मेलन प्रारंभ हुआ।
➼ The 22nd 'Varuna' joint military exercise took place in the Mediterranean Sea between the Indian and French navies.
भारत और फ्रांसीसी नौसेना के बीच भूमध्य सागर में 22 वाँ 'वरुण' संयुक्त सैन्य अभ्यास हुआ।
➼ President Draupadi Murmu approved the formation of the 23rd Law Commission.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 23वें विधि आयोग के गठन को मंजूरी दी।
➼ The Rajasthan government conducted a first-of-its-kind 'Virusan Yudh Abhyas' for pandemic preparedness.
राजस्थान सरकार ने अपने तरह के पहले महामारी की तैयारी के लिए 'विषाणु युद्ध अभ्यास' का आयोजन किया।
➼ Union Law and Justice Minister Arjun Ram Meghwal launched 'Notary Portal'.
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 'नोटरी पोर्टल' लॉन्च किया।
➼ President Draupadi Murmu inaugurated 'Vishwashanti Buddha Vihar' in Maharashtra.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाराष्ट्र में 'विश्वशांति बुद्ध विहार' का उद्घाटन किया।
➼ Sharad Kumar won silver medal in men's high jump event at Paris 2024 Paralympics.
पेरिस 2024 पैरालिंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा में शरद कुमार ने रजत पदक जीता।
*करेंट अफेयर्स : 04 सितम्बर 2024*
*(Multiple Choice Q & A)*
--------------------------------------
1. *Recently, which state government has passed the “Aparajita Bill”, which provides for death penalty within 10 days for the culprits in rape and murder cases?*
A. Uttar Pradesh
B. Rajasthan
C. Madhya Pradesh
D. *West Bengal*
1. *हाल ही में दुष्कर्म व हत्या के मामले में दोषियों के लिए 10 दिनों में मृत्युदंड की सजा का प्रावधान करने वाला “अपराजिता विधेयक” किस राज्य सरकार द्वारा पारित किया गया है?*
A. उत्तर प्रदेश
B. राजस्थान
C. मध्य प्रदेश
D. *पश्चिम बंगाल*
2. *Recently, which country has launched a two-month comprehensive ‘Visa Waiver Program’?*
A. *United Arab Emirates*
B. Russia
C. Japan
D. Saudi Arabia
2. *हाल ही में किस देश ने दो महीने का व्यापक ‘वीज़ा माफी कार्यक्रम’ शुरू किया है?*
A. *संयुक्त अरब अमीरात*
B. रूस
C. जापान
D. सऊदी अरब
3. *Recently, ICAR-NRC has proposed to celebrate “Gemini Day” on which date every year?*
A. *01 September*
B. 02 September
C. 03 September
D. 04 September
3. *हाल ही में ICAR-NRC ने प्रत्येक वर्ष किस तारीख को "मिथुन दिवस" मनाने का प्रस्ताव रखा है?*
A. *01 सितम्बर*
B. 02 सितम्बर
C. 03 सितम्बर
D. 04 सितम्बर
4. *In which city, the Uttar Pradesh government will build a Vedic-3D Museum in the main building of Sampurnanand Sanskrit University?*
A. Agra
B. Mathura
C. *Varanasi*
D. Prayagraj
4. *उत्तर प्रदेश सरकार, किस शहर में सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मुख्य भवन में वैदिक-3D संग्रहालय का निर्माण कराएगी?*
A. आगरा
B. मथुरा
C. *वाराणसी*
D. प्रयागराज
5. *Who has recently unveiled the new flag and logo of the Supreme Court?*
A. *President*
B. Prime Minister
C. Finance Minister
D. Chief Justice of India
5. *हाल ही में किस ने सुप्रीम कोर्ट के नए ध्वज और प्रतीक चिह्न का अनावरण किया है?*
A. *राष्ट्रपति ने*
B. प्रधानमंत्री ने
C. वित्त मंत्री ने
D. भारत के मुख्य न्यायाधीश ने
6. *How many million dollars has the United Nations allocated from its Central Emergency Response Fund (CERF) to help 10 countries facing serious crises?*
A. *$ 100 million*
B. $ 150 million
C. $ 180 million
D. $ 200 million
6. *गंभीर संकटों का सामना कर रहे 10 देशों की मदद हेतु संयुक्त राष्ट्र ने अपने केंद्रीय आपातकालीन प्रतिक्रिया कोष (CERF) से कितने मिलियन डॉलर आवंटित किए हैं?*
A. *100 मिलियन डॉलर*
B. 150 मिलियन डॉलर
C. 180 मिलियन डॉलर
D. 200 मिलियन डॉलर
7. *Recently, which Indian para-athlete has won the bronze medal in the women's 200 meters event at the Paris Paralympics, 2024?*
A. Mona Agarwal
B. *Preeti Pal*
C. Manu Bhaker
D. Sushila Devi
7. *हाल ही में पेरिस पैरालिंपिक, 2024 में किस भारतीय पैरा एथलीट ने महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है?*
A. मोना अग्रवाल
B. *प्रीति पाल*
C. मनु भाकर
D. सुशीला देवी
8. *Recently, how many schemes have been approved by the Union Cabinet to improve the lives of farmers and increase their income?*
A. 03
B. 04
C. 05
D. *07*
8. *हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किसानों के जीवन को बेहतर बनाने और उनके आय को बढ़ाने के लिए कितनी योजनाओं को मंजूरी दी है?*
A.03
B.04
C. 05
D. *07*
9. *Where has the 12-day All India NCC Army Camp started recently?*
A. Tamil Nadu
B. Gujarat
C. *New Delhi*
D. Assam
9. *हाल ही में 12 दिवसीय अखिल भारतीय NCC थल सैनिक शिविर कहाँ शुरू हुआ है?*
A. तमिलनाडु
B. गुजरात
C. *नई दिल्ली*
D. असम
10. *According to the new US immigration policy, Indian students will now be able to work there for how many years under Optional Practical Training?*
A. 02 years
B. *03 years*
C. 04 years
D. 05 years
10. *अमेरिका की नई आव्रजन नीति के अनुसार भारतीय छात्र ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के तहत अब कितने वर्ष तक वहां काम कर सकेंगे?*
A. 02 वर्ष
B. *03 वर्ष*
C. 04 वर्ष
D. 05 वर्ष
11. *In the meeting of the Defence Acquisition Council, how many crore rupees have been approved for the purchase of modern combat vehicles and patrol ships and many other defence equipment?*
A. 1.05 lakh crore
B. *1.45 lakh crore*
C. 1.75 lakh crore
D. 2.45 lakh crore
04 September 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ 'Skyscraper Day' is celebrated every year on 3 September .
प्रतिवर्ष 03 सितंबर को ‘गगनचुम्बी इमारत दिवस’ मनाया जाता है।
➼ In Paris Paralympics 2024, ' Nitesh Kumar'has won the gold medal in the SL-3 category of badminton men's singles.
पेरिस पैरालिंपिक 2024 में ‘नितेश कुमार’ ने बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स के एसएल-3 श्रेणी का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।
➼ Yogesh Kathuniya has won the silver medal in the men's discus throw F-56 event at the Paris Paralympics 2024 .
पेरिस पैरालिंपिक 2024 में ‘योगेश कथुनिया’(Yogesh Kathuniya) ने पुरुषों के डिस्कस थ्रो एफ-56 स्पर्धा में रजत पदक जीता है।
➼ Prime Minister Narendra Modi will leave for a three-day visit to Brunei and Singapore on September 3.
प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ 3 सितंबर को ब्रुनेई और सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे।
➼ The 14-day exhibition 'Chhaap' organised by the National Institute of Fashion Technology (NIFT) in collaboration with the Ministry of Textiles has started at Dilli Haat from September 2.
वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) द्वारा आयोजित 14 दिवसीय प्रदर्शनी ‘छाप’ 2 सितंबर से दिल्ली हाट में शुरू हुई है।
➼ The annual Rath Mahotsav has begun at the historic 'Nallur Kandasamy Temple' in Jaffna, Sri Lanka .
श्रीलंका के जाफना में ऐतिहासिक ‘नल्लूर कंडासामी मंदिर’ में वार्षिक रथ महोत्सव का आरंभ हुआ है।
➼ Indian shooter ' Anuya Prasad' has won the gold medal in the women's air pistol event at the 2nd World Deaf Shooting Championship in Hannover, Germany.
भारतीय निशानेबाज ‘अनुया प्रसाद’ ने जर्मनी के हनोवर में दूसरी विश्व बधिर शूटिंग चैंपियनशिप में महिलाओं की एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है।
➼ Abu Dhabi Crown Prince ' Sheikh Khalid bin Mohammed bin Zayed Al Nahyan'officially inaugurated the Indian Institute of Technology Delhi-Abu Dhabi campus on September 3.
अबू धाबी के क्राउन प्रिंस ‘शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान’ ने 3 सितंबर को आधिकारिक तौर पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली-अबू धाबी परिसर का उद्घाटन किया है।
➼ The Union Cabinet's Security Committee has approved the proposal for procurement of 240 aero engines for Indian Air Force's ' SU-30 MKI' aircraft.
केंद्रीय मंत्रीमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति ने भारतीय वायु सेना के ‘एसयू-30 एमकेआई’ विमानों के लिए 240 एयरो इंजन की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
➼ The Investor Education and Protection Fund Authority (IEPFA) has launched a new five-digit toll-free number 14453 for claimants.
‘निवेशक शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण’(IEPFA) ने दावेदारों के लिए एक नया पांच अंकों का टोल-फ्री नंबर 14453 लॉन्च किया है।
➼ South Africa announces 'TTOS Scheme' to promote tourism from India.
दक्षिण अफ्रीका ने की भारत से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'TTOS योजना' की घोषणा की।
➼ World Bank raises India's growth forecast for FY25 to 7%.
विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 25 के लिए भारत के विकास का पूर्वानुमान बढ़ाकर 7% किया।
➼ West Bengal Assembly passes anti-rape bill 'Aparajita' unanimously.
पश्चिम बंगाल विधानसभा ने एंटी-रेप बिल 'अपराजिता' सर्वसम्मति से पारित किया।
➼ The highest temperature on earth was recorded in Iran at 82.2 °C.
ईरान में धरती का सबसे उच्चतम तापमान 82.2 °C दर्ज किया गया।
➼ Narendra Modi became the first Indian Prime Minister to visit Brunei.
ब्रुनेई जाने वाले नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमन्त्री बने।
➼ Sumit Antil won gold medal in javelin throw at Paris Paralympics 2024.
पेरिस पैरालिंपिक 2024 में सुमित अंतिल ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता।
➼ Kerala receives PATA Gold Award 2024 for 'Holiday Heist' campaign.
केरल को 'हॉलिडे हीस्ट' अभियान के लिए PATA गोल्ड अवार्ड 2024 मिला।
📖 Today's Current Affairs
1. नादस्वरमवादक शेषमपट्टी शिवालिंगम संगीत कला विभूषण लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित
2. श्री सतीश कुमार ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला
3. संयुक्त राष्ट्र ने 10 देशों में मानवीय संकटों के लिए 100 मिलियन डॉलर आवंटित किए
4. विश्व के प्रमुख डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म्स को पीछे छोडते हुए भारत के यूपीआई ने इस वर्ष अप्रैल से जुलाई के बीच लगभग 81 लाख करोड रुपए का लेन-देन किया
5. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024: मुंबई बनी एशिया की अरबपतियों की राजधानी
6. आरबीआई ने यूको बैंक और सेंट बैंक होम फाइनेंस लिमिटेड पर जुर्माना लगाया
7. मास्टरकार्ड ने भारत में भुगतान पासकी सेवा शुरू की
8. पेरिस पैरालिंपिक 2024: एथलीट प्रीति पाल ने महिलाओं की 200 मी. टी-35 स्पर्धा में जीता कांस्य पदक
9. स्क्वैश की तुआंकु मुहरिज़ ट्रॉफी में भारत के अभय सिंह ने अपना दसवां पीएसए टूर खिताब जीता
10. स्क्वैश टूर कोलकाता के महिला सिंगल्स फाइनल में भारत की अनाहत सिंह ने अपना पांचवा पीएसए टूर ट्रॉफी जीता
11. महाराजा ट्रॉफी-केएससीए T20 2024: मैसूर वारियर्स ने बैंगलुरू ब्लास्टर्स को 45 रन से हराकर जीती ट्रॉफी
12. बांग्लादेश ने SAFF U-20 चैम्पियनशिप 2024 में जीत हासिल की
13. PM मोदी ने 3 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई
14. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सर्वोच्च न्यायालय के 75 वर्ष पूरे होने पर स्मारक डाक टिकट जारी किया
15. केंद्र ने अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और रोजगार संबंधी जैव-प्रौद्योगिकी नीति ‘बायो ई-3’ जारी की
16. हरियाणा विधानसभा चुनाव तारीख में बदलाव, 1 अक्टूबर के बजाय अब पांच को वोटिंग, नतीजे 8 अक्टूबर को
17. डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग में महानिदेशक का पदभार संभाला
18. एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने भारतीय वायु सेना के उप-प्रमुख का पदभार संभाला
19. झारखंड में पहली बार ट्रांसजेंडर CHO बने
20. अब एक UPI अकाउंट से 5 लोग पेमेंट कर सकेंगे
21. नेशनल अवार्ड टू टीचर्स 2024 की लिस्ट जारी
22. फ्रांस के लियोन में विश्व कौशल प्रतियोगिता में 61 प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे 60 भारतीय प्रतिभागी
23. केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने 7वें राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का शुभारंभ किया
24. एसजेवीएन को भारत सरकार की ओर से प्रतिष्ठित नवरत्न का दर्जा प्रदान किया गया है
25. एनएचपीसी लिमिटेड को ‘नवरत्न’ कंपनी का दर्जा मिला
26. पेरिस पैरालंपिक में भारत को पांचवां मेडल, शूटर रुबीना फ्रांसिस ने जीता ब्रॉन्ज
27. डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में भारत ने एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य सहित चार पदक जीते
28. आरती ने विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 हजार मीटर पैदल चाल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता
02 September 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Vietnamese doctor Nguyen Thi Noc to be honored with Ramon Magsaysay Award, 2024.
वियतनामी डॉक्टर गुयेन थी नोक को रेमन मैग्सेसे पुरस्कार, 2024 से सम्मानित किया जाएगा।
➼ Seven countries start trials for mRNA lung cancer vaccine 'BNT116' for the first time.
सात देशों ने पहली बार mRNA लंग कैंसर वैक्सीन 'BNT116' के लिए परीक्षण प्रारंभ किया।
➼ Indian Naval Ship Tabar conducted maritime partnership exercise with Spanish Naval Ship Atalaya.
भारतीय नौसेनिक जहाज तबर ने स्पेनिश नौसेना के जहाज अटालया के साथ समुद्री साझेदारी अभ्यास किया।
➼ Mumbai has become the capital of Asia's billionaires in Hurun India Rich List 2024.
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में मुंबई एशिया के अरबपतियों की राजधानी बनी हैं।
➼ The first Rajgir Sports University was inaugurated in Bihar.
बिहार में पहले राजगीर खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन हुआ।
➼ The 5th Global Fintech Fest was held in Mumbai, Maharashtra from 28-30 August 2024.
5वां ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 28-30 अगस्त 2024 तक मुंबई, महाराष्ट्र में आयोजित किया गया था।
➼ The Department of Public Enterprises (DPE) of the Finance Ministry has granted 'Navratna' status to RailTel Corporation of India Limited (RailTel), National Hydroelectric Power Corporation (NHPC), Solar Energy Corporation of India (SECI) and Satluj Jal Vidyut Nigam Limited (SJVN). Has given.
वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज (DPE) ने रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel), राष्ट्रीय जलविद्युत ऊर्जा निगम (NHPC), भारतीय सौर ऊर्जा निगम (SECI) और सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVN) को 'नवरत्न' का दर्जा दिया है।
➼ President Draupadi Murmu released the flag and emblem of the Supreme Court at the District Judiciary Conference.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जिला न्यायपालिका सम्मेलन में सुप्रीम कोर्ट का झंडा और प्रतीक चिह्न जारी किया।
Join 👉 @Current_Affairs_Quiz
01 September 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Senior Indian Administrative Service officer ' Dr. T.V. Somanathan' has taken charge as the new Cabinet Secretary.
भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी ‘डॉ. टी.वी. सोमनाथन’ ने नए कैबिनेट सचिव के रूप में पदभार संभाला है।
➼ Indian shooter ' Avani Lekhara' has won the gold medal in the 10m Air Rifle Standing SH-1.
भारतीय निशानेबाज ‘अवनी लेखरा’ ने दस मीटर एयर राइफल स्टेंडिंग एसएच-1 में स्वर्ण पदक जीता है।
➼ Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the two-day National Conference of District Level Judicial Officers in New Delhi on August 31 .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अगस्त को ‘नई दिल्ली’ में जिला स्तरीय न्यायिक अधिकारियों के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।
➼ India's 'Aarti' has won the bronze medal in the women's 10,000 meter walk event in the World Under-20 Athletics Championship.
भारत की ‘आरती’ ने विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 हजार मीटर पैदल चाल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता है।
➼ Nepal Tourism Board has received the Gold Award of ' Pacific Asia Travel Association'. This award has been given in the category of sustainable tourism for the livelihood improvement project.
नेपाल पर्यटन बोर्ड को ‘पेसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन’ का स्वर्ण पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार जीविका सुधार परियोजना के लिए टिकाऊ पर्यटन श्रेणी में दिया गया है।
➼ Prime Minister Narendra Modi will visit ' Brunei' and ' Singapore' on a three-day visit on September 02 .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 02 सितंबर को तीन दिन की यात्रा पर ‘ब्रुनेई’ और ‘सिंगापुर’ जाएंगे।
➼ India, Maldives, Mauritius and Sri Lanka have signed a Charter and a Memorandum of Understanding to establish the 'Colombo Security Conclave' Secretariat to address security and stability challenges in the Indian Ocean region.
भारत, मालदीव, मॉरीशस और श्रीलंका ने हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता की चुनौतियों का समाधान करने के लिए ‘कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव’ (Colombo Security Conclave) सचिवालय की स्थापना के लिए चार्टर और एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
➼ The Indian Army launched the first phase of ' Project Naman' . It is designed to provide dedicated support and services to defense pensioners, distinguished soldiers and their families.
भारतीय सेना ने ‘प्रोजेक्ट नमन’ का पहला चरण लॉन्च किया। बता दें कि इसे रक्षा पेंशनभोगियों, जाने-माने सैनिकों और उनके परिवारों को समर्पित सहायता और सेवाएं प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
➼ In the 56th Executive Committee meeting of the 'National Clean Ganga Mission' held in New Delhi, 9 projects worth Rs 265 crore have been approved.
‘राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन’ की नई दिल्ली में हुई 56वीं कार्यकारी समिति की बैठक में 265 करोड़ रुपये की 9 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।
➼ For the academic year 2024-25, the central government has reserved four MBBS seats exclusively for families affected by terrorism.
2024-25 शैक्षणिक वर्ष के लिए, केंद्र सरकार ने विशेष रूप से आतंकवाद से प्रभावित परिवारों के लिए चार एमबीबीएस सीटें आरक्षित की हैं।
➼ The scheme for trading and settlement of Sovereign Green Bonds (SGrB) in IFSC was launched by the Reserve Bank of India.
आईएफएससी में सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड (SGrB) के व्यापार और निपटान की योजना भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुरू की गई।
➼ Indian Army launched Project Naman to aid ex-servicemen and their families.
भारतीय सेना ने भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की सहायता के लिए प्रोजेक्ट नमन की शुरुआत की।
➼ Union Finance Minister Nirmala Sitharaman recently inaugurated the GST Bhavan in Udaipur (Rajasthan) city.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में उदयपुर(राजस्थान) शहर में GST भवन का उद्घाटन किया।
Join 👉 @Current_Affairs_Quiz
Today's Current Affairs
Q. 1 हाल ही में (अगस्त 2024 में) कार्यस्थल पर उत्पीड़न को संबोधित करने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कौन सा नया ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है -
सुरक्षित कार्य पोर्टल
शी-बॉक्स
ई-सुरक्षा
महिला सुरक्षा जाल
2
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने गुरुवार को कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की शिकायतें दर्ज करने और उनकी निगरानी के लिए एक केंद्रीकृत मंच नये शी-बॉक्स पोर्टल का शुभारंभ किया है।
Q. 2 किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना’ को मंजूरी दी है -
राजस्थान
उत्तर प्रदेश
हिमाचल प्रदेश
पंजाब
3
हिमाचल प्रदेश सरकार ने ‘मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना’ के लिए सालाना 53.21 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इस योजना का उद्देश्य सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं और विकलांग बच्चों के अभिभावकों को उनके बच्चों की शिक्षा और कल्याण को सक्षम करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत, पात्र परिवारों के 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण संबंधी खर्चों को पूरा करने के लिए 1,000 रुपये का मासिक अनुदान मिलेगा।
Q. 3 नेपाल के किस शहर को WHO द्वारा पहला ‘स्वस्थ शहर’ घोषित किया गया -
काठमांडू
पोखरा
धुलीखेल
विराटनगर
3
विश्व स्वास्थय संगठन ने कावरेपालनचोक जिले के धुलीखेल नगर पालिका को नेपाल का पहला ‘स्वस्थ शहर’ और एशिया का दूसरा सबसे स्वस्थ शहर घोषित किया है। 2014 से, धुलीखेल नगर पालिका ने स्थिति हासिल करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम लागू किए हैं।
Q. 4 हाल ही में (अगस्त 2024 में) रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और CEO कौन बने हैं -
रमेश कुमार
सुरेश प्रसाद
सतीश कुमार
अजय शर्मा
3
27 अगस्त को इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस इंजीनियर्स (IRSME) अधिकारी सतीश कुमार को रेलवे बोर्ड का नया अध्यक्ष और CEO बनाया गया है। वह रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष बनने वाले पहले दलित हैं। सतीश कुमार रेलवे बोर्ड की मौजूदा CEO जया वर्मा सिन्हा की जगह लेंगे।
Q. 5 प्रधानमंत्री जन धन योजना कब शुरू की गई थी -
26 जनवरी, 2012
2 अक्टूबर, 2016
1 जुलाई, 2013
28 अगस्त, 2014
4
10 साल पहले 28 अगस्त, 2014 को प्रधानमंत्री जन-धन योजना शुरू की गई थी। देश में इस समय 53.13 करोड़ जन-धन अकाउंट हैं। इनमें करीब 2.3 ट्रिलियन रुपए पड़े हुए हैं। इनमें से करीब 80 फीसदी अकाउंट एक्टिव हैं। अगस्त, 2024 तक इन अकाउंट का औसत बैलेंस 4352 रुपए हो गया है, जो कि मार्च, 2015 में 1,065 रुपए था। जन-धन योजना में एक लाख रुपए का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस और 30 हजार रुपए का लाइफ कवर भी मिलता है।
Q. 6 हाल ही में (अगस्त 2024 में) राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक (डीजी) के रूप में किसे नियुक्त किया गया -
राकेश अस्थाना
बी श्रीनिवासन
आलोक वर्मा
वाई.सी. मोदी
2
भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी बी. श्रीनिवासन को देश के आतंकरोधी बल- राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। श्रीयुत श्रीनिवासन भारतीय पुलिस सेवा के बिहार कैडर के 1992 बैच के अधिकारी हैं। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्रीनिवासन की नियुक्ति को मंजूरी दी। वे फिलहाल राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी के निदेशक हैं।
Join 👉 @Current_Affairs_Quiz
29 August 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Recently, public views and suggestions were invited on the Waqf (Amendment) Bill 2024 .
हाल ही में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर जनता के विचार और सुझाव आमंत्रित किए गए।
➼ Single-strain oral cholera vaccine was recently launched in Hyderabad.
हाल ही में हैदराबाद में सिंगल-स्ट्रेन ओरल हैजा वैक्सीनलॉन्च की गई।
➼ India develops indigenous RT-PCR test kit for ampox .
भारत ने एमपॉक्स के लिए स्वदेशी आरटी-पीसीआर परीक्षण किट विकसित की।
➼ Recently, the 8th Empowered Programme Committee (EPC) has approved grants of INR 50 lakh each to four textile startups .
हाल ही में आठवीं अधिकार प्राप्त कार्यक्रम समिति (ईपीसी) ने चार टेक्सटाइल स्टार्टअप को INR 50-50 लाख के अनुदान को मंजूरी दी है।
➼ India-Chile will co-chair the 2nd Joint Commission meeting on 28 August 2024 in New Delhi .
भारत-चिली 28 अगस्त 2024 को नई दिल्ली में दूसरी संयुक्त आयोग बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।
➼ Recently INS Mumbai reached Colombo for a three-day visit.
हाल ही में आईएनएस मुंबई तीन दिवसीय यात्रा के लिए कोलंबो पहुंच गया है।
➼ The Paralympic Games 2024 are set to begin in Paris on August 28, 2024, and the event will run until September 8, 2024.
28 अगस्त 2024 से पैरालिंपिक गेम्स 2024 पेरिस में शुरू हो रहे हैं और इवेंट 8 सितंबर 2024 तक चलेगा।
➼ E-Cabinet system to be implemented in Andhra Pradesh for paperless council meetings .
आंध्र प्रदेश में कागज रहित परिषद बैठकों के लिए ई-कैबिनेट प्रणाली लागू की जाएगी।
➼ The Reserve Bank of India (RBI) announced the launch of Unified Lending Interface (ULI) in future.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भविष्य में यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस (यूएलआई) के लॉन्च की घोषणा की।
➼ The Union Cabinet chaired by the Prime Minister Narendra Modi has approved the continuation of three major schemes and clubbing them under a new Central Sector Scheme called 'Science Stream' .
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने तीन प्रमुख योजनाओं को जारी रखने की मंजूरी दे दी है और उन्हें ‘विज्ञान धारा’ नामक एक नई केन्द्रीय क्षेत्र योजना में शामिल कर दिया है।
➼ Jay Shah has become the new chairman of the International Cricket Council (icc).
जय शाह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नए अध्यक्ष बने हैं।
➼ Satish Kumar has been appointed as the new Chairman and Chief Executive Officer of Railway Board.
सतीश कुमार को रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
➼ B. Srinivasan has been appointed as the new Director General of the National Security Guard (NSG).
बी. श्रीनिवासन को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के नए महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
Join 👉 @Current_Affairs_Quiz
28 August 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ 9th India-Brazil Joint CommissionMeeting to discuss key outcomes of G-20 .
जी-20 के प्रमुख परिणामों पर चर्चा के लिए 9वीं भारत-ब्राजील संयुक्त आयोग की बैठक।
➼ WHO launches six-month global plan to combat ampox outbreak.
डब्ल्यूएचओ ने एमपॉक्स प्रकोप से निपटने के लिए छह महीने की वैश्विक योजना शुरू की।
➼ The Supreme Court's National Task Force on Safety and Working Conditions of Medical Professionals will meet on 27th August 2024.
चिकित्सा पेशेवरों की सुरक्षा और कार्य स्थितियों के लिए 27 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट की राष्ट्रीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।
➼ The government has prepared to host the World Audio-Visual and Entertainment Summit (WAVES) in Goa.
सरकार ने गोवा में विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) की मेजबानी के लिए तैयार कर ली है।
➼ Recently, Union Home and Cooperation Minister Amit Shah inaugurated the Raipur Zonal Unit Office of Narcotics Control Bureau (NCB) in Raipur, Chhattisgarh online.
हाल ही में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के रायपुर आंचलिक इकाई कार्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन किया।
➼ International Mother Teresa Award Ceremony was organized in Dubai.
अंतर्राष्ट्रीय मदर टेरेसा पुरस्कार समारोह का आयोजन दुबई में किया गया।
➼ Recently 'Mukhyamantri Sukh Shiksha Yojana' was launched by the Himachal Pradesh state government.
हाल ही में हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार द्वारा 'मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना' शुरू की गयी।
➼ UAE will host the ICC Women's T20 World Cup 2024.
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी यूएई करेगा।
➼ Harmanpreet Kaur has been made the captain of Team India for the ICC Women's T20 World Cup 2024.
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का कप्तान हरमनप्रीत कौर को बनाया गया है।
Join 👉 @Current_Affairs_Quiz
🌿28अगस्त 2024 - समसामयिक घटनाएँ🌿
👉पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक कौन बन चुके हैं?
गोपीचंद थोटाकुरा
👉 किस राज्य सरकार द्वारा 'मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना' शुरू की गयी?
हिमाचल प्रदेश
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024
27 August 2024 Current Affairs in English & Hindi
1. ' National Eye Donation Fortnight ' is celebrated every year in India between 25 August to 8 September .
भारत में प्रतिवर्ष 25 अगस्त से 8 सितंबर के बीच ‘राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा’ मनाया जाता है।
2. Space Zone India in collaboration with Martin Group has launched India's first ' reusable hybrid rocket Rumi-1' from Chennai.
स्पेस जोन इंडिया ने मार्टिन समूह के सहयोग से भारत के पहले ‘रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट रूमी-1’ का चेन्नई से प्रक्षेपण किया है।
3. Velayudham Sreenivasulu, an eminent artisan from Srikalahasti in Tirupati district has been selected to represent India at the global platform.
तिरूपति जिले के श्रीकालहस्ती के एक प्रतिष्ठित कारीगर ‘वेलायुधम श्रीनिवासुलु’ को वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है।
4. The Gujarat Pollution Control Board has launched an innovative campaign to curb plastic pollution.
‘गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड’ ने प्लास्टिक प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए एक अभिनव अभियान शुरू किया है।
5. A meeting of the Inter-State Coordination Committee of Naxal-affected states of the country has been organized in Raipur, the capital of Chhattisgarh, under the chairmanship of Union Home Minister Amit Shah.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देश के नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई है।
5. The Indian International MSME Startup Exhibition and Conference has been organized on 24th August in the capital 'Delhi' .
राजधानी ‘दिल्ली’ में 24 अगस्त को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई स्टार्टअप प्रदर्शनी और सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
6. Goods and Services Tax Network will organise ' GST Analytics Hackathon' to drive innovation in tax compliance through predictive analytics.
वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क पूर्वानुमानित विश्लेषण के माध्यम से कर अनुपालन में नवोन्मेषण को बढ़ावा देने के लिए ‘जीएसटी एनालिटिक्स हैकथॉन’ का आयोजन करेगा।
7. Repco Bank has presented a dividend cheque of Rs 19.08 crore to Union Home and Cooperation Minister Amit Shah in New Delhi.
‘रेपको बैंक’ (Repco Bank) ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को 19.08 करोड़ रुपये का लाभांश चेक भेंट किया है।
8. The Ministry of Labour and Employment has convened the 7th meeting of the Task Force on 'Improving Female Workforce Participation in India'.
‘श्रम एवं रोजगार मंत्रालय’ ने ‘भारत में महिला कार्यबल भागीदारी में सुधार’ पर टास्क फोर्स की 7वीं बैठक बुलाई है।
Join 👉 @Current_Affairs_Quiz
🔰 भारत में भी टेलीग्राम पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं😳😱😢
अतः आगे की UPDATE के लिए हमारा WhatsApp Channel जरूर ज्वाइन करें 👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VamAFGlHQbRzxGVgdL1n
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏💐❤️
Читать полностью…25 August 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ 'West Bengal Foundation Day' is celebrated every year on 24 August in India .
भारत में प्रतिवर्ष 24 अगस्त को ‘पश्चिम बंगाल स्थापना दिवस’ मनाया जाता है।
➼ Prime Minister Narendra Modi on August 23 gifted four India Health Initiative for Sahyog Hit and Maitri – ' Bhishma Cubes' to Ukraine.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 अगस्त को यूक्रेन को चार भारत हैल्थ इनिशिएटिव फॉर सहयोग हित एण्ड मैत्री – ‘भीष्म क्यूब’ भेंट किए हैं।
➼ Indian cricketer ' Shikhar Dhawan' (Shikhar Dhawan Retirement) has announced his retirement from all three formats of international cricket.
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ‘शिखर धवन’ (Shikhar Dhawan Retirement) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी तीनों प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है।
➼ The 'Central Government' has banned 156 medicines including antibiotics, painkillers and multivitamins.
‘केंद्र सरकार’ ने एंटीबायोटिक्स, दर्द निवारक और मल्टीविटामिन सहित 156 दवाओं पर प्रतिबंध लगाया है।
➼ Union Education Minister Dharmendra Pradhan has released an e-magazine, ' Sapno Ki Udaan', on the occasion of India's first 'National Space Day' on August 23.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 23 अगस्त को भारत के पहले ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के अवसर पर एक ई-पत्रिका, ‘सपनों की उड़ान’ जारी की है।
➼ Indian women wrestlers have won the first team title of the ' Under-17 World Championship' in Amman, Jordan.
भारतीय महिला पहलवानों ने जॉर्डन के अम्मान में ‘अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप’ का पहला टीम खिताब अपने नाम किया है।
➼ Health Minister J.P. Nadda launched the ' National Medical Register Portal' for the registration of MBBS doctors on August 23 in New Delhi.
स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने MBBS डॉक्टरों के पंजीकरण के लिए 23 अगस्त को नई दिल्ली में ‘राष्ट्रीय चिकित्सा रजिस्टर पोर्टल’ का लोकार्पण किया है।
➼ Senior IAS officer ' Govind Mohan' took charge as the new Union Home Secretary on August 23.
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘गोविंद मोहन’ ने 23 अगस्त को नए केंद्रीय गृह सचिव का पदभार ग्रहण किया है।
➼ The Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) has directed food product operators to immediately remove all claims regarding A-1 and A-2 from all packaging of milk and milk products.
भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने खाद्य उत्पाद से जुड़े संचालकों को दूध और दूध से बने उत्पादों की सभी पैकेजिंग से A-1 और A-2 के बारे में सभी दावे तत्काल हटाने का निर्देश दिया है।
➼ Rajesh Nambiar, Chairman and Managing Director of Cognizant India has been appointed as the President of NASSCOM.
कॉग्निजेंट इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ‘राजेश नांबियार’ को नैसकॉम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
➼ 'India' will become the largest importer of Russian crude oil in July 2024.
‘भारत’ जुलाई 2024 में रूस से कच्चे तेल (Russian Crude Oil) का सबसे बड़ा आयातक देश बना है।
➼ Former Director General of Council of Scientific and Industrial Research (CSIR) ' Girish Sahni' has passed away at the age of 68.
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के पूर्व महानिदेशक ‘गिरीश साहनी’ का 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।
23 August 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ National Space Day is celebrated on 23 August.
23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया जाता है।
➼ Every year 'Madras Day' is celebrated on 22 August.
हर साल 22 अगस्त को ‘मद्रास दिवस’ मनाया जाता है।
➼ 'Khelo India Asmita Yogasana League'(East Zone) will start from August 22 at the Patliputra Sports Complex in Patna, Bihar.
‘खेलो इंडिया अस्मिता योगासन लीग’ (पूर्वी क्षेत्र) 22 अगस्त से बिहार के पटना में पाटलिपुत्र खेल परिसर में शुरू होगी।
➼ Former Venezuelan cyclist and five-time Olympian Daniela Grelui Larreal has passed away at the age of 50.
वेनेजुएला की पूर्व साइकिलिस्ट और पांच बार की ओलंपियन ‘डेनिएला लारियल चिरिनोस’ का 50 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
➼ The country's well-known saint and Panch Dashnam Juna Akhara Mahamandaleshwar ' Pilot Baba' has passed away at the age of 86.
देश के जाने माने संत और पंच दशनम जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर ‘पायलट बाबा’ का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
➼ The European country ' Croatia' will start compulsory military service from 2025. Let us tell you that Croatia has taken this step amid Russian aggression against Ukraine and increased tension in Europe.
यूरोपीय देश ‘क्रोएशिया’ 2025 से अनिवार्य सैन्य सेवा शुरू करेगा। बता दें कि क्रोएशिया ने यह कदम यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रामकता और यूरोप में बढ़े तनाव के बीच उठाया है।
➼ Indian Paralympic Committee Vice President ' Satya Prakash Sangwan' has been appointed as the Chief de Mission (CMD) of the Indian contingent for the upcoming Paris Paralympics 2024.
भारतीय पैरालंपिक समिति के उपाध्यक्ष ‘सत्य प्रकाश सांगवान’ को आगामी पेरिस पैरालंपिक 2024 के लिए भारतीय दल का चीफ डी मिशन (सीएमडी) नियुक्त किया गया है।
➼ Bangladesh Cricket Board (BCB) President 'Nazmul Hassan Papon' has resigned. Former Bangladesh national team captain and former chief selector Farooq Ahmed has been appointed as the new BCB president in his place.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष ‘नजमुल हसन पापोन’ ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व मुख्य चयनकर्ता फारुख अहमद को नया बीसीबी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
➼ Recently, with the help of India, the work of installing solar panels on about five thousand temples and monastery colleges has been started in Sri Lanka .
हाल ही में ‘श्रीलंका’ में भारत की सहायता से करीब पांच हजार मंदिरों और मोनेस्ट्री कॉलेजों पर सौर पैनल लगाने का कार्य शुरू किया गया है।
➼ ' Amardeep Singh Bhatia' of Indian Administrative Service has taken charge as Secretary of the Department of Promotion of Industry and Internal Trade.
भारतीय प्रशासनिक सेवा के ‘अमरदीप सिंह भाटिया’ ने उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव का कार्यभार संभाला है।
➼ Theme of National Space Day 2024 – “Touching Lives by Touching the Moon: India's Space Story”.
राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 2024 का थीम - "चंद्रमा को छूते हुए जीवन को छूना: भारत की अंतरिक्ष गाथा"।