current_affairs_quiz | Unsorted

Telegram-канал current_affairs_quiz - Current Affairs Quiz

-

Subscribe to a channel

Current Affairs Quiz

✓रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुलासा किया कि भारतीय रेलवे ने 1,200 हॉर्स पावर वाला दुनिया का सबसे शक्तिशाली हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाला ट्रेन इंजन बनाया है।

✓इसका पहला परीक्षण जल्द ही हरियाणा में होने वाला है।

Читать полностью…

Current Affairs Quiz

अदाणी ग्रुप और इस्कॉन ने मिलकर प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के दौरान ‘महाप्रसाद सेवा’ शुरू करने का फैसला किया है।

✓50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं को नि:शुल्क भोजन।
✓भोजन वितरण के लिए 40 स्थान निर्धारित किए गए हैं। इस आयोजन में 2,500 वालंटियर अपनी सेवाएं देंगे।

Читать полностью…

Current Affairs Quiz

9 जनवरी भारतीय प्रवासी दिवस

Читать полностью…

Current Affairs Quiz

2 हजार 900 एकड़ से अधिक क्षेत्र में आग फैल गई है। इसके बाद लॉस एंजिल्स ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है।

Читать полностью…

Current Affairs Quiz

नागपुर, (महाराष्ट्र) में 2 एचएमपीवी मामलों के बाद महाराष्ट्र सरकार ने बनाई टास्क फोर्स

✓जेजे अस्पताल की डीन डॉ. पल्लवी सैपले की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन किया है, जो स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) तैयार करेगी।

HMPV पहली बार 2001 में नीदरलैंड में पता चला था।यह एक सामान्य श्वसन वायरस है, जो ऊपरी श्वसन पथ में संक्रमण का कारण बनता है।
यह मौसमी महामारी है और फ्लू की तरह सर्दियों और गर्मियों की शुरुआत में होती है।”

Читать полностью…

Current Affairs Quiz

/channel/wRiteR2CreAT0r

Must join.......👇

जॉइन कर भी लो अब मेरे रसगुल्लों......



कुछ न सही तो अपने-अपने अनुभव ही
साझा किए जाएंगे अपनों के साथ....❤️

Читать полностью…

Current Affairs Quiz

– सुशासन दिवस हर वर्ष 25 दिसंबर को मनाया जाता है।
– इस दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपयी का जन्म दिन होता है।
– भारत सरकार ने वर्ष 2014 से मनाने की घोषणा की थी।
– इस दिन का उद्देश्य सरकार की जवाबदेही के लिए लोगों में जागरुकता बढ़ाना है।

Читать полностью…

Current Affairs Quiz

Testbook पर Offer चल रहा है कल बताना भूल गए थे Pass Pro सिर्फ ₹307 में मिल रहा है✍️
■ इच्छुक व्यक्ति ले सकते है साल के अंतिम दिनों का offer है फिर ₹700 हो जाएगा✅
👉इसके Mock Test बढ़िया है एक Pass से सारे दे सकते हैं

लिंक 👉 https://link.testbook.com/SkJ0aQI06zb?tbreferrer=I4137F

Discount के लिए Coupon Code Apply करें:- I4137F

Читать полностью…

Current Affairs Quiz

क्‍या है डायबिटीज बायोबैंक
– यह जैविक नमूनों का भंडार है।
– इसमें साइंटिफिक रिसर्च के लिए जैव-नमूनों (बायोलॉजिकल सेंपल) को एकत्रित, प्रॉसेस और डिस्‍ट्रीब्‍यूशन किया जाएगा।
– इसमें खास तौर पर ”युवाओं में विभिन्न प्रकार के डायबिटीज, जैसे टाइप 1, टाइप 2 और गर्भावधि मधुमेह के रक्त के नमूनों को भविष्य के स्‍टडी और रिसर्च के लिए स्‍टोर किया गया है।”

भारत में हैं दुनिया के एक चौथाई डायबिटीज मरीज
– द लैंसेट में प्रकाशित एक शोधपत्र में बताया गया कि 80 करोड़ से अधिक वयस्क डायबिटीज से पीड़ित हैं। इनमें से आधे से अधिक को इलाज नहीं मिल रहा है।
– इन 80 करोड़ में से एक चौथाई से अधिक 21.2 करोड़ भारत में रहते हैं, और 14.8 करोड़ डायबिटीज मरीज चीन में रहते हैं।
– इस रिपोर्ट ने डायबिटीज में बढ़ती हुई वैश्‍विक असमानताओं को उजागर किया है।
– निम्‍न और मध्‍यम आय वर्ग के देशों में युवा डायबिटीज मरीजों की संख्‍या में भारी वृद्धि हो रही है।
– इस बीमारी में जीवनभर की जटिलताओं का जोखिम रहता है। हार्ट डिजीज, किडनी डैमेज, आंख की रोशनी में कमी जैसे कई तरह की समस्‍याएं होती हैं।
– बड़ी दिक्‍कत यह है कि युवा आबादी जो किसी भी देश के लिए ह्यमन रिसोर्स के रूप में देखा जाता है, वह बीमार हो रहा है। इससे उस देश के विकास पर असर डाल सकता है।

Читать полностью…

Current Affairs Quiz

किरण राव की ‘लापता लेडीज’ 97वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर श्रेणी में आधिकारिक प्रविष्टि पाने वाली फिल्म अंतिम 15 फिल्मों में भी जगह नहीं बना सकी।

ब्रिटिश-भारतीय फिल्म निर्माता संध्या सूरी की फिल्म ‘संतोष’ अंतिम 15 फिल्मों की सूची में शामिल। यह ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करेगी|

गुनीत मोंगा कपूर की लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’ को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। यह लघु फिल्म कपड़ा उद्योग में बाल श्रम के मुद्दे पर चर्चा करती है।

✓ऑस्कर अवॉर्ड का ऐलान 17 जनवरी को किया जाएगा।

Читать полностью…

Current Affairs Quiz

युग युगीन भारत राष्ट्रीय संग्रहालय दुनिया का सबसे बड़ा, जो राष्ट्रपति भवन के ठीक सामने रायसीना हिल पर स्थित होगा।

✓भारत ने युग युगीन भारत राष्ट्रीय संग्रहालय को वैश्विक सांस्कृतिक उपलब्धि के रूप में स्थापित करने के लिए फ्रांस के साथ समझौता किया है। यह महत्वाकांक्षी परियोजना सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना का अभिन्न अंग है।

परियोजना नई दिल्ली के प्रतिष्ठित उत्तर और दक्षिण ब्लॉक में लगभग एक लाख 55 हजार वर्ग मीटर में फैली हुई है

विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में राष्ट्रीय संग्रहालय और फ्रांस संग्रहालय विकास के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किये गए।

Читать полностью…

Current Affairs Quiz

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पानी की बोतलें, चाय, कॉफी और स्नैक्स, भोजन और पानी जैसी बुनियादी जरूरतें सस्ती और उचित दरों पर उपलब्ध कराने के लिए "उड़ान यात्री कैफे" नामक भोजनालय का उद्घाटन किया।

Читать полностью…

Current Affairs Quiz

✔️रूस के कामचटका प्रायद्वीप में लापता विमान एएन-2 मिल गया है।

✔️दो चालक दल के सदस्य और एक यात्री सवार थे, जिन्‍हें कामचटका बचाव दल के एमआई-8 हेलीकॉप्टर द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया है।

✔️रूसी संघीय वायु परिवहन एजेंसी के अनुसार, लापता विमान आज तड़के माउंट टुंड्रोवाया के पास मिला।

✔️मिल्‍कोवो से ओसोरा जा रहा विमान बृहस्‍पतिवार को अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच पाया था|

Читать полностью…

Current Affairs Quiz

लद्दाख में करगिल के सिल्‍मू राजकीय उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालय में सेना ने स्‍थानीय समुदाय के सहयोग से शेरकी-ला-विजय दिवस मनाया।

✓यह आयोजन 1971 में भारत-पाकिस्‍तान युद्ध के दौरान सामरिक महत्व के शेरकी-ला दर्रे को मुक्त कराने की स्‍मृति में किया गया।

Читать полностью…

Current Affairs Quiz

आइसलैंड में सोशल डेमोक्रेटिक एलायंस- SDA की प्रधानमंत्री क्रिसटर्न फ्रोस्टाडोटिर के नेतृत्व में नई सरकार ने कल कार्यभार ग्रहण कर लिया।

सुश्री फ्रोस्टाडोटिर आईसलैंड की सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं।

✓वे 2021 में संसद में चुनी गईं थी और 2022 में SDA की नेता बनीं।

✓तीन दलों के गठबंधन सरकार ने SDA, लिबरेशन रिफार्म पार्टी और पीपुल्स पार्टी शामिल हैं।

✓सरकारी बयान में कहा गया है कि एसडीए और लिबरेशन रिफार्म पार्टी के पास चार-चार मंत्रालय रहेंगे। जबकि पीपुल्स पार्टी को तीन विभाग दिये गये हैं।

Читать полностью…

Current Affairs Quiz

MPचन्द्र आर्य (भारतीयमूल के) कनाडा के शेष कार्यकाल के लिए अगले पीएम होंगे।

Читать полностью…

Current Affairs Quiz

ईरान की नई राजधानी "मकरान" बनने की संभावना।

Читать полностью…

Current Affairs Quiz

जॉन ड्रामानी महामा (7 जनवरी, 2025) को तीसरी बार घाना के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली महामा ने 2024 दिसंबर, राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की थी।

Читать полностью…

Current Affairs Quiz

केंद्र सरकार ने डॉ. वी नारायणन को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का अगला प्रमुख नियुक्त किया है।

नारायणन 14 जनवरी से अपना कार्यभार संभालेंगे और एस सोमनाथ की जगह लेंगे।

नारायणन वर्तमान में इसरो के एक प्रमुख सेंटर 'लिक्विड प्रपल्शन सिस्टम्स सेंटर (एलपीएससी) के डायरेक्टर हैं।

आईआईटी खड़गपुर से पढ़े नारायणन 1984 में इसरो में शामिल हुए थे।

Читать полностью…

Current Affairs Quiz

स्कवैश में कल शाम भारत की AnahatSingh ने इंग्लैंड के बर्मिंघम में, ब्रिटिश जूनियर ओपन में अंडर 17 गर्ल्स सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। 🏆🏆

16 वर्षीय शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने मिस्र की मलिका एल कराक्सी को 3-2 से हराया।

Читать полностью…

Current Affairs Quiz

– यह प्रतियोगिता 26 सितंबर से 5 अक्टूबर, 2025 के बीच नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगी।
– भारत पहली बार पैरा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा।
– इसमें 100 से अधिक देशों के 1,000 से अधिक एथलीट्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

Читать полностью…

Current Affairs Quiz

🔥खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी
🔥   सभी प्रतियोगी छात्र ध्यान दें
                   😍😍😍

ज्यादा ना सोचे जल्दी से ले लो और 1 साल बिंदास Study करे, और बाद के चक्कर में ना रहे

👉Textbook छूट
पाने के लिए इस लिंक से जाकर डायरेक्टर खरीदें👇

https://link.testbook.com/SkJ0aQI06zb?tbreferrer=I4137F

https://link.testbook.com/SkJ0aQI06zb?tbreferrer=I4137F

कूपन कोड  👉 
I4137F


👆👆👆👆👆

बिहार STET,
BPSC TRE 4.0
रीट EXAM
उत्तर प्रदेश TGT/PGT
RAILWAY GROUP C&D
UP TET, JTET, KVS, DSSSB, EMRS, CTET प्राइमरी,जूनियर
REET, MPTET वर्ग 1,2
NTPC EXAM ,SSC CGL & CHSL

सभी परीक्षाएं आगे लगातार है ऐसे में ये सबसे बेहतर मौका है TESTBOOK SUBSCRIPTION लेने है तो बिल्कुल देर न करें मात्र 307 रूपया में लिजिए 12 महिने के लिए SUBSCRIPTION कुछ समय बाद ये 650 का हो जाएगा

🔹307 में खरीदें और इंडिया में सभी Exam के पेपर, प्रीवियस पापवर, live क्लास, Live टेस्ट, मतलब सब कुछ 🤩🥰

Читать полностью…

Current Affairs Quiz

– देश के अल्पसंख्यक समुदाय के नागरिकों के अधिकारो की रक्षा और जागरूकता फैलना के लिए भारत सरकार 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाती है।
– इसका आयोजन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग करती है।
– इस दिवस को पहली बार वर्ष 2013 में मनाया गया था।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (National Commission for Minorities)
– स्थापना – 1992
– अध्यक्ष – इकबाल सिंह लालपुरा

Читать полностью…

Current Affairs Quiz

नए राज्यपाल नियुक्त✅

Читать полностью…

Current Affairs Quiz

खो-खो विश्व कप 13 जनवरी से 19 जनवरी, 2025 के बीच नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा

खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (KKFI) ने सलमान खान को खो-खो विश्व कप के पहले संस्करण को बढ़ावा देने के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

21 पुरुष और 20 महिला टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें 24 देश भाग लेंगे।

Читать полностью…

Current Affairs Quiz

अबथसहायेश्वर मंदिर को सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए यूनेस्को एशिया-प्रशांत पुरस्कार के लिए चुना गया।

✓यह तमिलनाडु में स्थित तंजावुर जिले के थुक्काची में स्थित है
✓यह मंदिर भगवान दक्षिणामूर्ति (भगवान शिव) को समर्पित है
✓यह लगभग 1,300 साल पुराना है

✓इस मंदिर का निर्माण राजा विक्रम चोल और कुलोथुंगा चोल ने करवाया था।

✓पहले इस मंदिर में पाँच प्रकारम हुआ करते थे।

✓मंदिर में देवताओं के लिए कई मंदिर हैं, जिनमें सौंदर्यनायकी अंबल, अष्टभुजा दुर्गा परमेश्वरी, आधी सरबेश्वर, पिल्लयार, मुरुगन, चंडिकेश्वर, दो भैरव, दो सूर्य और दो नागर शामिल हैं।

Читать полностью…

Current Affairs Quiz

✔️प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुवैत में रामायण और महाभारत का अरबी भाषा में अनुवाद और प्रकाशन करने के लिए अब्दुल्ला अल-बरून और अब्दुल लतीफ अल-नसेफ की प्रशंसा की है।


✔️कुवैत में प्रधानमंत्री मोदी से मिलने वालों में 101 वर्षीय मंगल सेन हांडा भी शामिल थे, जो भारतीय विदेश सेवा (IFS) के पूर्व अधिकारी हैं।

Читать полностью…

Current Affairs Quiz

✓क्वालालंपुर में अंडर-19 महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी एशिया कप 2024 क्रिकेट के फाइनल में भारत ने Bangladesh को 41 रन से हराकर खिताब जीत लिया है।

भारत का यह पहला अंडर-19 महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीता।

Читать полностью…

Current Affairs Quiz

✓सर्वोच्‍च न्‍यायालय के पूर्व न्यायाधीश मदन लोकुर को संयुक्त राष्ट्र आंतरिक न्याय परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
श्री लोकुर का कार्यकाल 12 नवंबर, 2028 तक रहेगा।


✓संयुक्त राष्ट्र महासभा ने संयुक्त राष्ट्र की न्याय प्रणाली के प्रशासन में निष्‍पक्षता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए नई आंतरिक न्याय प्रणाली के हिस्से के रूप में इस परिषद का गठन किया गया।

✓न्यायमूर्ति लोकुर ने सर्वोच्‍च न्‍यायालय में न्‍यायाधीश के रूप में छह वर्ष से अधिक समय तक कार्य किया। वे वर्ष 2018 में सेवानिवृत्त हुए थे।

Читать полностью…

Current Affairs Quiz

✓जूनियर निशानेबाजी विश्व कप अगले वर्ष 2025 भारत में पहली बार आयोजित होगा। इसमें राइफल, पिस्टल और शॉटगन के मुकाबले होंगे।

✓यह देश में आयोजित होने वाली तीसरी प्रमुख विश्व निशानेबाजी प्रतियोगिता होगी।
✓पिछले वर्ष भोपाल में सीनियर विश्व कप और इस वर्ष निशानेबाजी विश्व कप फाइनल का आयोजन हुआ था।

#ISSF

Читать полностью…
Subscribe to a channel