ये जो हम लिखते है...दर्द की हद लिखते है.
जो मिला उसमें ही खुश रहता हूँ मैं,
मेरी उंगलियाँ मुझे सिखाती हैं दुनिया में बराबर कोई नहीं.
————-
मौसम बहुत सर्द है इश्क़ की अंगीठी जलाते हैं ,
घूँट घूँट पिएंगे आइये चाय बनाते हैं.
————
यूँ मेरा टूटना और बिखर जाना कोई इत्तेफाक नहीं.
कि किसी ने शिद्दत से मेहनत की है मेरे इस हालात के लिए,
————
Manaye dil ko ham kese khudaya kher ho jaye,
Bahut taklif deta hai wo apna gair ho jaye.
—————
आज़माते हो इस कदर जो हमें,
हम बिखर जाएँगे तो क्या करोगे.
————
किसी और की जगह कोई नहीं ले सकता,
सबकी अपनी अलग जगह बनानी पड़ती है.
———-
इश्क़ पर जितनी किताबे लिखी गई है,
उनके हर पन्नों में ज़ुदाई का ज़िक्र है.
———-
मेरी होने का सबब अब लोगों से पूछ रहे,
जाते जाते मेरी ज़िंदगी ले जाने वाले.
———-
अब भी आँखे हंसते हंसते भीग जाती है,
भिड़ में भी तनहा हो जाती है😔
————
अब वो इश्क़ का सुबूत माँगता है,
जो खुद मेरे होने का सुबूत था.
———-
फिर वही सुबह का तेरा एहसास,
फिरसे वही तेरी यादों के मारे हुए हम,
————-
आप तो हमसे मोहब्बत कीजिए जनाब,
नाराज़ तो हमसे सारा ज़माना है.
————
सुनो तुम धड़कते हो मुझमें,
तुम्हें इश्क़ नाम दे या धड़कन.
मुसलसल आँख में यूँ आना जाना आँसुओं का है
मिरा चेहरा है और मेहमान-ख़ाना आँसुओं का है.
मेरा हाल देख कर मोहब्बत भी शर्मिंदा है,
कि ये शक्श सब कुछ हार गया,
फिर भी जिंदा है.
"माना की तुम लफ़्ज़ों के बादशाह हो,
मगर हम भी खामोशियों पर राज़ करते है.
—————
मैं कहता रहा तेरी ही जुस्तजू है तेरी ही ज़रूरत है,
लाख समझने कहने माफ़ी के बाद भी उसे
मेरी ना मोहब्बत दिखी ना चाहत.
—————-
हाथ तो उनके भी गंदे हुए होंगे,
जिन्होंने मेरे नाम पर कीचड़ उछाला है.
————
तुमको खबर ना रही मेरी,
हम तुम्हारे हो कर गुजर गए.
———-
हम वाक़िफ़ है तुम्हारे इश्क़ से,
एक दिन तुमने भी छोड़ देना दिल में घर कर के.
————
हो सके तो हमें रिहा कर दो,
अपनी यादों की क़ैद से.
———-
जाते जाते आँखे छलक भी जाती तो क्या होता,
उसे परवाह सिर्फ़ उसके ग़ुरूर का था.
———-
अव्वल दर्जे का पत्थर हैं हम,
अगर तराश सको तो मोहब्बत कर लो.
————
कुछ तो सबब दे दिल,
दिल मेरा धकड़ने उसकी क्यों है.
———-
तुझे याद तो आती होगी जो तेरी यादों की दहलीज़ है .
————-
उसकी तो अब एहसास भी नही है,
मेरी रातें अब भी उसकी यादों की ग़ुलाम है.
————
Bhut lambi baat krni hai tumse...tum aana ek puri zindagi lekar💞
Читать полностью…पांवों के लड़खड़ाने पे तो सबकी है नज़र,
सर पे कितना बोझ है कोई देखता नहीं 🥺
मेरा सफ़र अच्छा है लेकिन मेरा,
"हमसफ़र" उससे भी अच्छा है.