𝑴𝒐𝒕𝒊𝒗𝒂𝒕𝒊𝒐𝒏 𝑸𝒖𝒐𝒕𝒆𝒔 𝑳𝒐𝒗𝒆 𝑺𝒉𝒂𝒚𝒂𝒓𝒊 𝑻𝒓𝒖𝒆 𝑾𝒐𝒓𝒅𝒔 𝑺𝒂𝒅 𝑺𝒉𝒂𝒚𝒂𝒓𝒊 𝑺𝒕𝒂𝒕𝒖𝒔 𝑺𝒉𝒂𝒚𝒂𝒓𝒊 𝑻𝒉𝒐𝒖𝒈𝒉𝒕 𝑸𝒖𝒐𝒕𝒆𝒔 ╔═╦════════════════╦╗ ⚡ 𝑪𝒐𝒏𝒕𝒂𝒄𝒕 𝒖𝒔 @Contact_guru ╚═╩════════════════╩╝
रास्ते जो भी चमक-दार नज़र आते हैं
सब तेरी ओढ़नी के तार नज़र आते हैं
कोई पागल ही मोहब्बत से नवाज़ेगा मुझे
आप तो ख़ैर समझदार नज़र आते हैं
मैं कहाँ जाऊँ करूँ किस से शिकायत उस की
हर तरफ़ उस के तरफ़-दार नज़र आते हैं
ज़ख़्म भरने लगे हैं पिछली मुलाक़ातों के
फिर मुलाक़ात के आसार नज़र आते हैं
एक ही बार नज़र पड़ती है उन पर 'ताबिश'
और फिर वो ही लगातार नज़र आते हैं
मेरा इश्क़ पुराने जमाने का है
बेशक़ कोई एक हो मगर जिन्दगी भर के लिये हो ।
तुम जो चाहो तो मुझे छोड़ के जा सकती हो,
तुमसे पहले भी किसी को नहीं रोका मैने ...
पाबंदियों में मत समेट मुझे....
बे पनाह मोहब्बत करने का आदी हू!!!
दोनों ही मजबूर थे अपने अपने दायरे में,
एक इश्क कर ना सका और एक भूला ना
सका .
शीशे सा बदन लेकर यूँ
निकला ना करो राहों में,
पत्थर से छुपे होते हैं
यहाँ लोगों की निगाहों में।
इसी कशमकश में गुजर जाता है दिन कि
तुमसे बात करूं या तुम्हारी बात करूं...
कुछ रिश्ते जिनके नाम नही होतें
लेकिन वो बेइंतहा खुबसूरत होते है
और इन रिश्तों मे बंधे लोग भी बहुत अनमोल
होतें है
इस रिश्ते को नाम दिये बगैर इस रिश्ते
की इज्ज़त करना भी रब को खुश करने जैसा है..!!!
बेवजह जज़्बातों को जगाते ही क्यूँ हो,
गर यकीं नहीं तो दिल लगाते ही क्यूँ हो !
जब आकर चले जाना फितरत में है तेरी,
तो बेवजह जिन्दगी में आते ही क्यूँ हो !
अपना नहीं सकते जिसे उम्रभर के लिए,
उसे जमाने से अपना बताते ही क्यूँ हो !
जिन रिश्तों को समेटना आता नहीं तुम्हें,
उन रिश्तों को फिर आजमाते ही क्यूँ हो !
जब वजह दे नहीं सकते पलभर मुस्कुराने की, तो खामखां इस तरह से रुलाते ही क्यूँ हो !! -
हालात सीखा देते है बातें
सुनना और सहना
वरना हर शख्स अपने आप
में बादशाह होता है
आज जिंदा है...
कल गुजर जाएंगे,
कौन जानता है कब
बिछड़ जाएंगे,
नाराज़ न होना मेरी शरारतों
से ए मेरे यार,
ये वो पल है जो कल
बहुत याद आएंगे....
नफ़रत ही करते थे तो
कह देते हमसे.
क्या जरूरत थी गैरों की बाँहों में
सिमटकर कर दिल जलाने की.
चरित्र अगर कपड़ो से
तय होता तो कपड़ो की
दुकान मंदिर कहलाती
तुम प्यार समझनेकी बात करते हो,
वो तो मेरे लफ्ज तक नही समझ पाए।
तेरी खुशबू हर कहीं से आ रही है,
लगता है तू आज खुलकर मुस्कुरा रही है।
ए खुदा, तेरे दरबार मे मुझे थोडासा तिलिस्म मिलेगा क्या?
मैं बदल डालू मेरी किस्मत उससे, फिर मुझे मेरा इश्क़ मुक्कमल होगा क्या?
जरूरी तो नहीं कि सबकुछ हासिल ही हो जाए,
कुछ लोग ना मिलकर भी दिल में आखिरी
साँस तक धड़कते है.
तेरे हुस्न पर लिखने को बहुत कुछ था आज,
पर तेरी आंखों' से आगे हम बढ़ ही ना पाए !!
जहाँ हो नही तुम, वहाँ मेरा होना क्या है,
तेरे बाद ये मैंने जाना, कि खोना क्या है......
जबरदस्ती मत मांगना जिंदगी में
किसी का साथ,
कोई खुद चलकर आये, उसकी खुशी
कुछ और ही होती है।
मुस्कुराना और सहते जाना, चाहने की रस्म है...
ना लहूँ ना क़ोई आँशू, इश्क़ ऐसा जख्म है...
✍✍
वक़्त के साथ ए मेरे यार तुझे ये सबक मिलेगा,
चाहने वाले तो हजार मिलेंगे, पर चाहतों में फ़र्क मिलेगा ।
ना छेड़ किस्सा ऐउल्फत का, बड़ी लम्बी कहानी है,
मैं गैरों से नहीं हारा, किसी अपने की मेहरबानी है।
जिस्मों की इन झूठी चाहत में आखिर क्या रखा है,
हवस की चाहत ने कितनो को बर्बाद कर रखा है,
अरे उसकी रूह से मोहब्बत कीजिये जनाब...
फिर देखिए उसने आपके दिल को कितना संभाल के रखा है।।
🤭🤭🥰🥰❣️❣️🤗
उसे तराशा ऐसा कि
हीरा बना दिया,
अब वही कहते है
मुझको खरीदने की तेरी औकात नहीं।
दो अक्षर की मौत
तीन अक्षर के जीवन में
ढाई अक्षर का दोस्त हमेशा
बाज़ी मार जाता है..!!!
बेच दू क्या सारी !
परेशानियो को....
मौत अच्छा
दाम दे रही है...
दिल की उम्मीदों का
हौसला तो देखो,
इन्तजार उसका...
जिसको एहसास तक नहीं.
छोटी सी है जिंदगी
हर बात में खुश रहो...
जो चेहरा पास ना हो,
उसकी आवाज में खुश रहो...
कोई रूठा हो आपसे,
उसके अंदाज में खुश रहो...
जो लौट के नहीं आने वाले,
उनकी याद में खुश रहो...
कल किसने देखा है....
अपने आज में खुश रहो...