words_is_best | Unsorted

Telegram-канал words_is_best - ᴛʀᴜᴇ ᴡᴏʀᴅꜱ❤

-

𝑴𝒐𝒕𝒊𝒗𝒂𝒕𝒊𝒐𝒏 𝑸𝒖𝒐𝒕𝒆𝒔 𝑳𝒐𝒗𝒆 𝑺𝒉𝒂𝒚𝒂𝒓𝒊 𝑻𝒓𝒖𝒆 𝑾𝒐𝒓𝒅𝒔 𝑺𝒂𝒅 𝑺𝒉𝒂𝒚𝒂𝒓𝒊 𝑺𝒕𝒂𝒕𝒖𝒔 𝑺𝒉𝒂𝒚𝒂𝒓𝒊 𝑻𝒉𝒐𝒖𝒈𝒉𝒕 𝑸𝒖𝒐𝒕𝒆𝒔 ╔═╦════════════════╦╗ ⚡ 𝑪𝒐𝒏𝒕𝒂𝒄𝒕 𝒖𝒔 @Contact_guru ╚═╩════════════════╩╝

Subscribe to a channel

ᴛʀᴜᴇ ᴡᴏʀᴅꜱ❤

लोग कितने बदलने लग जाते हैं....
जरा सा वक्त...
बिताने के लिए इश्क भी कर लेते हैं।

Читать полностью…

ᴛʀᴜᴇ ᴡᴏʀᴅꜱ❤

कहाँ जा रहे हो तुम
बिछड़ कर हमसे..

कौन सी जगह है
जहां यादों से बच पाओगे..

Читать полностью…

ᴛʀᴜᴇ ᴡᴏʀᴅꜱ❤

ग़र किनारा करना हो तो, ज़रा अदब से करना...

कभी फिर से सामना हो तो, आदाब हो जाए...🔥इश्क़🔥

#🖤

Читать полностью…

ᴛʀᴜᴇ ᴡᴏʀᴅꜱ❤

वो पत्थर कहाँ मिलता है बताना जरा ए दोस्त,
जिसे लोग दिल पर रखकर एक दूसरे को भूल जाते हैं।

Читать полностью…

ᴛʀᴜᴇ ᴡᴏʀᴅꜱ❤

लहजा बदल देती है वो हवाओं का,
कुछ ऐसी हसीन लगती है वो साड़ी में!
#mylove

Читать полностью…

ᴛʀᴜᴇ ᴡᴏʀᴅꜱ❤

दर्द आँखों से निकला तो सबने बोला
कायर है ये
जब दर्द लफ़्ज़ों से निकला तो सब बोले
शायर है ये...

Читать полностью…

ᴛʀᴜᴇ ᴡᴏʀᴅꜱ❤

ना तो हम महान है ना कोई भगवान है
इस जिंदगी ने इतना बड़ा सबक सीखा
दिया की छोटी उम्र मे बुजर्गो जैसा ज्ञान है

Читать полностью…

ᴛʀᴜᴇ ᴡᴏʀᴅꜱ❤

एक तुम्हारे ख्याल में हमनें...
न जाने कितने ख्याल छोड़ें हैं...

Читать полностью…

ᴛʀᴜᴇ ᴡᴏʀᴅꜱ❤

बहुत कुछ सीखा रहा है मुझे मेरा अकेलापन,,,
इतना तो मुझे मेरी किताबे भी ना सीखा सकी..!!

Читать полностью…

ᴛʀᴜᴇ ᴡᴏʀᴅꜱ❤

हम मर्दों को
तुम्हारे झुमके तक से प्यार है,

लड़कियों तुम्हें ये जिस्म की गलतफहमी मिटानी होगी।

Читать полностью…

ᴛʀᴜᴇ ᴡᴏʀᴅꜱ❤

नकाब सारे झूठ के अपनो के ही चेहरे पर हैं

गैरो पर यहाँ गालिब यकीन ही किसको है।

Читать полностью…

ᴛʀᴜᴇ ᴡᴏʀᴅꜱ❤

तुम जो होती कभी साथ निभाने वाली...!!

मोहब्बत में हमारा भी किस्सा बेमिसाल होता...!!!!

Читать полностью…

ᴛʀᴜᴇ ᴡᴏʀᴅꜱ❤

हमने कुछ लफ्ज़ लिखें हैं लहरों पर,

दरिया "तुम्हारे" शहर से गुज़रे तो पढ़ लेना।

Читать полностью…

ᴛʀᴜᴇ ᴡᴏʀᴅꜱ❤

रास्ते जो भी चमक-दार नज़र आते हैं
सब तेरी ओढ़नी के तार नज़र आते हैं

कोई पागल ही मोहब्बत से नवाज़ेगा मुझे
आप तो ख़ैर समझदार नज़र आते हैं

मैं कहाँ जाऊँ करूँ किस से शिकायत उस की
हर तरफ़ उस के तरफ़-दार नज़र आते हैं

ज़ख़्म भरने लगे हैं पिछली मुलाक़ातों के
फिर मुलाक़ात के आसार नज़र आते हैं

एक ही बार नज़र पड़ती है उन पर 'ताबिश'
और फिर वो ही लगातार नज़र आते हैं

Читать полностью…

ᴛʀᴜᴇ ᴡᴏʀᴅꜱ❤

“मुझे इंतजार करना आता है,

पर काश...उसे लौटना आता।”

Читать полностью…

ᴛʀᴜᴇ ᴡᴏʀᴅꜱ❤

ये बेवजह के"फासले"आखिर "कम" क्यूँ नहीं होते...!!

मैं और तुम "मिलकर" कभी "हम" क्यूँ नहीं होते...!!

Читать полностью…

ᴛʀᴜᴇ ᴡᴏʀᴅꜱ❤

उस को आना था कि वो मुझ को बुलाता था कहीं
रात भर बारिश थी उस का रात भर पैग़ाम था🍁

Читать полностью…

ᴛʀᴜᴇ ᴡᴏʀᴅꜱ❤

कैसे सोऊँ सुकून की नींद मैं साहब...,
सुकून से सुलाने वालों के तो शव आ रहें हैं..!!

#जय हिंद#..🇮🇳

Читать полностью…

ᴛʀᴜᴇ ᴡᴏʀᴅꜱ❤

मुझे भी अब नींद की तलब नहीं रही
अब रातों को जागना अच्छा लगता है.....


मुझे नहीं मालूम तू हमेशा मेरे साथ रहेगी
या नहीं,
मगर तेरा ज़िन्दगी भर का साथ खुदा से माँगना अच्छा लगता है।
#love

Читать полностью…

ᴛʀᴜᴇ ᴡᴏʀᴅꜱ❤

अजीब सी पहेलियाँ है मेरे हाथो की लकीरो मे,

लिखा तो है सफर मगर मंजिल का निशान नही...!!

❤️🧔🏻

Читать полностью…

ᴛʀᴜᴇ ᴡᴏʀᴅꜱ❤

🌺

जीवन के प्रति
जिस व्यक्ति के पास
सबसे कम_शिकायतें हैं
वही सबसे अधिक
सुखी है

Читать полностью…

ᴛʀᴜᴇ ᴡᴏʀᴅꜱ❤

बेच दू क्या सारी !
परेशानियो को....

मौत अच्छा
दाम दे रही है...

Читать полностью…

ᴛʀᴜᴇ ᴡᴏʀᴅꜱ❤

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।

Читать полностью…

ᴛʀᴜᴇ ᴡᴏʀᴅꜱ❤

ना मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज़ जमीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए ।


मरना हैं तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी दुप्पट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए ।।

Читать полностью…

ᴛʀᴜᴇ ᴡᴏʀᴅꜱ❤

इंतजार तो प्यार में बस
वही कर सकता है
जिसने प्यार दिल से किया हो
जिस्म से नहीं

Читать полностью…

ᴛʀᴜᴇ ᴡᴏʀᴅꜱ❤

इंसान दो लोगों से हमेशा हार जाता है,

एक आपने परिवार से और दूसरा

अपने प्यार से।

Читать полностью…

ᴛʀᴜᴇ ᴡᴏʀᴅꜱ❤

नासमझ हूं साहब,
शब्दों की मिट्टी से महफ़िल सजाता हूँ..!!

किसी को बेकार,
किसी को लाजवाब नज़र आता हूं..!!

Читать полностью…

ᴛʀᴜᴇ ᴡᴏʀᴅꜱ❤

प्यार होता किसी से तो बांट लेता...

चाहता कोई तो चाह लेता...

कभी हुआ ही नही अहसास ए मोहब्बत...

नही तो कोई हमे भी अपना बना ही लेता...
✍✍

Читать полностью…

ᴛʀᴜᴇ ᴡᴏʀᴅꜱ❤

तेरी खुशबू हर कहीं से आ रही है,
लगता है तू आज खुलकर मुस्कुरा रही है।

Читать полностью…

ᴛʀᴜᴇ ᴡᴏʀᴅꜱ❤

ए खुदा, तेरे दरबार मे मुझे थोडासा तिलिस्म मिलेगा क्या?
मैं बदल डालू मेरी किस्मत उससे, फिर मुझे मेरा इश्क़ मुक्कमल होगा क्या?

Читать полностью…
Subscribe to a channel