allexamnotespdf | Unsorted

Telegram-канал allexamnotespdf - All exam notes

1

www.technoguruprakash.com

Subscribe to a channel

All exam notes

https://youtu.be/Psaud28akUI

Читать полностью…

All exam notes

All exam notes
www.technoguruprakash.com
/channel/allexamnotespdf

Читать полностью…

All exam notes

https://youtu.be/Gr660Ojv1QI

Читать полностью…

All exam notes

*📓हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 23 अप्रैल 2020📓*

*✍️ डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में –अंग्रेजी भाषा दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.*

1.किस राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनज़र सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, जर्दा, सुपारी, हुक्का, ई-हुक्का, ई-सिगरेट समेत सभी तंबाकू पदार्थों के उपयोग और बिक्री पर रोक लगा दी है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. झारखण्ड
d. गुजरात


2.किस संस्था के अनुसार कोविड-19 की वजह से आर्थिक क्षेत्र में आई गिरावट इस वर्ष में दुनिया में तीव्र खाद्य असुरक्षा का सामना करने वाले लोगों की संख्या लगभग दोगुनी हो सकती है?
a. संयुक्त राष्ट्र
b. विश्व बैंक
c. विश्व व्यापार संगठन
d. विश्व स्वास्थ्य संगठन


3.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने COVID-19 महामारी के दौरान संचार का प्रत्यक्ष चैनल स्थापित करने के लिये किस परस्पर संवादात्मक प्लेटफॉर्म की शुरुआत की?
a. COVID इंडिया सेवा
b. COVID परिवार कल्याण
c. COVID मन की बात
d. COVID संचार


4.भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस, किस देश का पहला पूर्ण डिजिटल बैंक लॉन्च करेगी?
a. पाकिस्तान
b. इराक
c. इज़रायल
d. रूस

5.केंद्र सरकार ने देशभर में स्वास्थ्यकर्मियों पर हो रहे हमलों के मद्देनजर हाल ही में एक अध्यादेश जारी किया, जिसके तहत अब दोषियों को कितने साल तक की सजा हो सकती है?
a. दस साल
b. आठ साल
c. बीस साल
d. सात साल


6.कोरोनावायरस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका ने आगामी कितने दिनों के लिये अप्रवासन (Immigration) पर रोक लगाने का निर्णय लिया है?
a. 50 दिन
b. 40 दिन
c. 60 दिन
d. 30 दिन

7.COVID-19 की स्थिति के मद्देनज़र केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने हाल ही में बताया कि प्रत्येक रक्त समूह के वर्तमान भंडार की रियल टाइम स्थिति की निगरानी के लिये किस ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग किया जा रहा है?
a. ई-रक्तकोष
b. ई-वन
c. ई-पवन
d. ई-रक्तचाप


8.अंग्रेजी भाषा दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 23 अप्रैल
b. 30 अप्रैल
c. 10 जनवरी
d. 15 मार्च

9.हाल ही में किस खिलाड़ी को विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के 'आई एम बैडमिंटन' जागरुकता अभियान के लिए एबेंस्डर चुना गया है?
a. चेतन आनंद
b. पीवी सिंधु
c. साइना नेहवाल
d. श्रीकांत किदांबी


10.सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य के अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में एसटी उम्मीदवारों के लिए 100 फीसदी आरक्षण प्रदान करने के आदेश को निरस्त किया?
a. बिहार
b. पंजाब
c. आंध्र प्रदेश
d. उत्तर प्रदेश

*✍️उत्तर-*

1.c. झारखण्ड
झारखण्ड सरकार ने तमाम तरह के तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार के अनुसार, पान मसाला, खैनी, जर्दा और गुटका खाकर जहां-तहां थूकने से कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ता है। सार्वजानिक जगहों पर तम्बाकू पदार्थों के सेवन पर प्रतिबंध लगाया गया है.

2.a. संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि भुखमरी महामारी बनने के कगार पर पहुंच चुकी है. कोरोना वायरस पूरी दुनिया पर चौतरफा संकट मार कर रहा है. संक्रमण के कारण दुनियाभर में लोग बीमार पड़ रहे हैं. विश्व खाद्य कार्यक्रम का अनुमान है कि पेट भर भोजन नहीं पाने वालों की संख्या 2020 में बढ़कर 26.5 करोड़ हो सकती है, जो 2019 में 13.5 करोड़ थी.

3.a. COVID इंडिया सेवा
इसका उद्देश्य COVID-19 जैसी संकट की स्थिति के दौरान रियल टाइम में पारदर्शी ई-गवर्नेंस सेवाओं को सक्रिय करना और बड़े पैमाने पर नागरिकों के प्रश्नों का उत्तर देना है. यह (@CovidIndiaSeva) एक डैशबोर्ड के माध्यम से कार्य करता है जो बड़ी मात्रा में ट्वीट् किये गए मैसेजों को संशोधित करने में मदद करता है उन्हें समाधान योग्य बनाता है और फिर उन्हें रियल टाइम समाधान के लिये संबंधित प्राधिकरण को सौंपता है.

4.c. इज़रायल
भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस, इज़रायल का पहला पूर्ण डिजिटल बैंक लॉन्च करेगी. इज़रायली वित्त मंत्रालय ने बैंकिंग सेवा ब्यूरो का निर्माण करने के लिए टीसीएस को चुना है जिसका मकसद उसके बैंकिंग क्षेत्र में बदलाव लाना है. करीब 40 वर्ष में इज़रायल में बैंकिंग लाइसेंस पाने वाला यह पहला बैंक है और इसकी शुरुआत साल 2021 में होगी. इस पहल को वित्तीय सेवा क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के रूप में देखा जा रहा है.

5.d. सात साल
मोदी सरकार ने डॉक्टरों पर लगातार हो रहे हमलों को रोकने हेतु एक कड़ा कानून बनाने का फैसला किया है. प्रस्तावित कानून में डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिक स्टॉफ समेत अन्य सभी स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला या उत्पीड़न को संज्ञेय अपराध की श्रेणी में गैर जमानती बना दिया गया है. दोषी पाए जाने वालों के लिए कठोर सज़ा का प्रावधान किया गया है. इसका आधार हमले और उत्पीड़न की गम्भीरता को बनाते हुए सज़ा को दो श्रेणी में ब

Читать полностью…

All exam notes

*✍️साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.*

1.प्रतिवर्ष हिमाचल दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 15 फरवरी
c. 15 अप्रैल
d. 18 मार्च

2.हाल ही में किस राज्य ने ICMR से कोरोना वायरस के ‘पूल परीक्षण’ शुरू करने के लिए मंजूरी ली?
a. उत्तर प्रदेश
b. बिहार
c. झारखण्ड
d. पंजाब

3.आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने नकदी प्रवाह बनाए रखने के लिए हाल ही में रिवर्स रेपो रेट में कितने फीसदी कटौती करने की घोषणा की?
a. 0.55 फीसदी
b. 0.45 फीसदी
c. 0.75 फीसदी
d. 0.25 फीसदी

4.कोरोनावायरस के साए में हाल ही में किस देश में हुए संसदीय चुनावों में राष्ट्रपति मून जे इन ने जीत हासिल कर ली है?
a. रूस
b. दक्षिण कोरिया
c. जापान
d. ईरान

5.अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने हाल ही में वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है?
a. 1.2 प्रतिशत
b. 1.3 प्रतिशत
c. 2.9 प्रतिशत
d. 1.9 प्रतिशत

6.आईसीएमआर ने एक जर्नल में कहा कि उसने किस देश में चमगादड़ों की दो प्रजातियों (टेरोपस और रूसेटस) में कोरोना वायरसों का पता लगाया है?
a. नेपाल
b. जापान
c. भारत
d. पाकिस्तान

7.गृह मंत्रालय के अनुसार, भारत में फंसे विदेशी नागरिकों का वीज़ा किस तारीख तक के लिए बढ़ाया गया है?
a. 20 अप्रैल
b. 30 अप्रैल
c. 10 मई
d. 30 मई

8.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला 21 दिन का लॉकडाउन कितने तारीख तक बढ़ाने की घोषणा की?
a. 3 मई
b. 30 अप्रैल
c. 20 मई
d. 20 अप्रैल

9.अंतरराष्ट्रीय मानव उड़ान दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 15 जनवरी
b. 15 फ़रवरी
c. 15 मार्च
d. 12 अप्रैल

10.हाल ही में मोटरस्पोर्ट के किस दिग्गज ब्रिटिश चालक का लंबी बीमारी के बाद 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
a. स्टर्लिंग मॉस
b. लुईस हैमिल्टन
c. एर्टन सेना
d. सेबेस्टियन वेटेल

*✍️उत्तर:-*

1.c. 15 अप्रैल
प्रत्येक वर्ष 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस मनाया जाता है. 15 अप्रैल 1948 को हिमाचल का गठन किया गया था और तब से 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन प्रदेश भर में जिलास्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है और भव्य तरीके से हिमाचल दिवस मनाया जाता है. लेकिन कोरोना संकट के चलते इस बार सीमित रूप से ही हिमाचल दिवस मनाया गया.

2.a. उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) से कोरोना वायरस के ‘पूल परीक्षण’ शुरू करने के लिए मंजूरी ली है. इसका उद्देश्य कोविद-19 के लिए परीक्षण प्रक्रिया को तेज करना है. पूल परीक्षण एक राज्य की परीक्षण क्षमता को बढ़ाता है. यह विधि परीक्षण प्रक्रिया में तेजी लाएगी. परीक्षण की संख्या बढ़ाने के लिए राज्य में पूल परीक्षण किया जा रहा है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पूल टेस्टिंग शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है.

3.d. 0.25 फीसदी
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने रिवर्स रेपो रेट को 4 फीसद से घटाकर 3.75 फीसद कर दिया और रेपो रेट को बरकरार रखा है. उन्होंने कहा कि वैश्विक मंदी के अनुमान के बीच भारत की विकास दर अब भी पॉजिटिव रहने का अनुमान है और IMF के मुताबिक यह 1.9 फीसदी रहेगी. आरबीआई ने नाबार्ड, सिडबी और नेशनल हाउसिंग बैंक को 50000 करोड़ की मदद देने का घोषणा किया है. गौरतलब है, पिछले महीने आरबीआई ने रेपो रेट 75 बेसिस पॉइंट घटाकर 4.4% किया था जो इसका 15 साल का निम्नतम स्तर है.

4.b. दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय चुनाव आयोग के अनुसार, रिकॉर्ड 62.6 फीसदी मतदान हुआ. वर्ष 2004 के आम चुनाव के बाद यह सबसे ज्यादा मतदान है. कोरोना के खतरे के बीच दक्षिण कोरिया ने पहले से एहतियात बरतते हुए चुनाव करवाने का फैसला किया था. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बड़े स्तर पर लोगों का टेस्ट करने के लिए दक्षिण कोरिया की अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से काफी प्रशंसा मिली है. देश में 10 हजार 564 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिसमें से 222 लोगों की मौत हो चुकी है.

5.d. 1.9 प्रतिशत
आईएमएफ ने इस दौरान चीन की वृद्धि दर 1.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है. आईएमएफ ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी और उसके कारण विश्व भर में आर्थिक गतिविधियां ठप होने से वैश्विक अर्थव्यवस्था भीषण मंदी की ओर बढ़ रही है. यह साल 1930 में आयी महामंदी के बाद सबसे बड़ी मंदी है. भारत में आर्थिक वृद्धि का यह स्तर रहता है तो यह साल 1991 में शुरू उदारीकरण के बाद सबसे कम वृद्धि दर होगी.

6.c. भारत
कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में मचे आतंक के बीच भारतीय अनुसंधानकर्ताओं ने बताया है कि केरल, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी और तमिलनाडु में मौजूद चमगादड़ों की दो प्रजातियों में अलग तरह के कोरोना वायरस की लक्षण मिले हैं. इस अध्ययन के मुताबिक, माना जाता है कि चमगादड़ों में प्राकृतिक रूप से कई वायरस होते हैं जिनमें से कुछ में

Читать полностью…

All exam notes

*➡️Current Affairs Quiz For Bank | SSC |SBI Clerk Main & Other Competitive Exams


Q1- Recently who has been appointed as the MD & CEO of IFFCO TOKIO General Insurance Company?

1. Archana Jain

2. Anupam Gautam

3. Anita Pawar

4. Sikha Banerjee

5. Anamika Roy Rashtrawar

Q1- हाल ही में IFFCO TOKIO जनरल इंश्योरेंस कंपनी के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

1. अर्चना जैन

2. अनुपम गौतम

3. अनीता पवार

4. सिख बनर्जी

5. अनामिका रॉय राश्ट्रवर

Q2- Recently which State/UT has launched the ‘Operation SHIELD’ to curb the spread of COVID-19?

1. Delhi

2. Goa

3. Punjab

4. Haryana

5. Chhattisgarh

Q2- हाल ही में किस राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश ने COVID-19 के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए ‘ऑपरेशन शील्ड’ शुरू किया है?

1. दिल्ली

2. गोवा

3. पंजाब

4. हरियाणा

5. छत्तीसगढ़

Q3- TV actor Shyam Sundar Kalani has passed away recently, he played the role of which character in Ramayan?
1. Bali

2. Angad

3. Hanuman

4. Sugreev

5. Lakshman

Q3- टीवी अभिनेता श्याम सुंदर कलानी का हाल ही में निधन हो गया, उन्होंने रामायण में किस किरदार की भूमिका निभाई?

1. बाली

2. अंगद

3. हनुमान

4. सुग्रीव

5. लक्ष्मण

Q4- Hyderabad-based Indian Immunological Limited has partnered with Griffith University to develop the COVID-19 vaccine, Griffith University is situated in which country?
1. Australia

2. USA

3. Russia

4. Japan

5. UK

Q4- हैदराबाद स्थित इंडियन इम्यूनोलॉजिकल लिमिटेड ने COVID-19 वैक्सीन विकसित करने के लिए ग्रिफिथ विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी की है, ग्रिफिथ विश्वविद्यालय किस देश में स्थित है?

1. ऑस्ट्रेलिया

2. संयुक्त राज्य अमेरिका

3. रूस

4. जापान

5. ब्रिटेन

Q5- Recently How much amount was assured by Asian Development Bank to India to fight against COVID-19 pandemic?
1. 2.0 Billion $

2. 2.2 Billion $

3. 3.0 Billion $

4. 1.0 Billion $

5. 5.0 Billion $

Q5- हाल ही में एशियाई विकास बैंक द्वारा भारत को COVID-19 महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए कितनी राशि का आश्वासन दिया गया था?

1. 2.0 बिलियन डॉलर

2. 2.2 बिलियन डॉलर

3. 3.0 बिलियन डॉलर

4. 1.0 बिलियन डॉलर

5. 5.0 बिलियन डॉलर


Q6- United Nations Economic and Social Survey of Asia and Pacific 2020 How much is India's GDP forecast for FY 2021?
1. 2.8%

2. 3.0%

3. 4.0%

4. 5.0%

5. 4.8%

Q6- एशिया का संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक सर्वेक्षण और प्रशांत 2020 वित्त वर्ष 2021 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद का कितना पूर्वानुमान लगाया है?

1. 2.8%

2. 3.0%

3. 4.0%

4. 5.0%

5. 4.8%

Q7- Recently who was appointed as the President of Derbyshire Cricket Club?

1. Ravi Shastri

2. Gary Kirsten

3. John Wright

4. Sanjay Bangar

5. Sachin Tendulkar

Q7- हाल ही में डर्बीशायर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया?

1. रवि शास्त्री

2. गैरी कर्स्टन

3. जॉन राइट

4. संजय बांगर

5. सचिन तेंदुलकर

Q8- What is the rank of Mukesh Ambani in Forbes list of Top Billionaires in the World?

1. 13th

2. 17th

3. 10th

4. 20th

5. 26th

Q8- फोर्ब्स की विश्व में शीर्ष अरबपतियों की सूची में मुकेश अंबानी का स्थान क्या है?

1. 13 वीं

2. 17 वीं

3. 10 वीं

4. 20 वीं

5. 26 वीं

Q9- Recently “Top Parent” app has been launched in which state for students?

1. Andhra Pradesh

2. Telangana

3. Odisha

4. Madhya Pradesh

5. Jharkhand

Q9- हाल ही में "टॉप पेरेंट" ऐप किस राज्य में छात्रों के लिए लॉन्च किया गया है?

1. आंध्र प्रदेश

2. तेलंगाना

3. ओडिशा

4. मध्य प्रदेश

5. झारखंड

Q10- Which of the Women’s cricketer has been named as the leading women cricketer in the World 2020 by Wisden?

1. Ellyse Perry

2. Mithali Raj

3. Smriti Mandhana

4. Suzie Bates

5. Meg Lanning

Q10- विजडन द्वारा किस महिला क्रिकेटर को विश्व में अग्रणी क्रिकेटर के रूप में नामित किया गया है?
1. एलिसे पेरी

2. मिताली राज

3. स्मृति मंधाना

4. सुजी बेट्स

5. मेग लैनिंग

Answer:

1-5

Anamika Roy Rashtrawar has been appointed as the MD & CEO of IFFCO TOKIO General Insurance Company.

अनामिका रॉय राश्ट्रवर को 27 मार्च 2020 से प्रभावी IFFCO TOKIO जनरल इंश्योरेंस कंपनी के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है।

2-1

Delhi Government has launched the ‘Operation SHIELD’ to cur

Читать полностью…

All exam notes

📚
_सभी तरह के कंपटीशन, परीक्षाओं इंटरव्यू और बेस्ट स्टडी - तैयारी हेतु हमारे 🌟 ✅*
Group से जुड़े ।।
● telegram  Group से जुडने के Click:- /channel/Aryabhatt_coaching

Читать полностью…

All exam notes

>> टोक्यो ओलंपिक 2020 का आधिकारिक मोटो (आदर्श वाक्य) ‘United by Emotion’ होगा.

>> यह मोटो खेलों के स्थलों के अलावा शहर की तमाम जगहों पर अंग्रेजी में लिखा जाएगा.

>> इसके अलावा यह मोटो डिजिटल मीडिया पर भी होगा।

>> समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने टोक्यो 2020 के CEO तोशिरो मुटो के हवाले से लिखा है, “तीन शब्दों का यह स्लोगन उम्मीद जताता है कि 200 देशों की की ओलंपिक समिति और शरणार्थी ओलंपिक टीम के दर्शक, वॉलेंटियर और खिलाड़ी इस ग्रीष्मकाल में यहां इकट्ठा होंगे।”

>> उन्होंने साथ ही कहा कि यह मोटो मेजबान शहर के विचार को पूरे विश्व के साथ साझा करने में मदद करता है।

>> लेकिन साथ ही इसने जापानी मीडिया में एक चर्चा को भी जन्म दे दिया है क्योंकि इस मोटो का कोई भी जापानी वर्जन नहीं है।

>> ओलंपिक गेम्स का मोटो दो भाषाओं में लॉन्च होता है। एक तो अंग्रेजी में और एक उस देश की भाषा में। मुटो ने कहा कि अंग्रेजी वर्जन काफी सरल है और इसे कोई भी समझ सकता है। लेकिन जापानी भाषा ज्यादा लोग नहीं समझ पाते |

>> Tokyo Olympic 2020 (32वां ओलम्पियाड के खेल) का आयोजना 24 जुलाई से 9 अगस्त 2020 के बीच टोक्यो, जापान में किया जायेगा.

Читать полностью…

All exam notes

Share 'All Sports Awards 2020 .pdf'

Читать полностью…

All exam notes

यूरोपियों का आगमन_ans.pdf

Читать полностью…

All exam notes

@allexamnotespdf

Читать полностью…

All exam notes

Computer notes. All exam notes
www.technoguruprakash.com
/channel/allexamnotespdf

Читать полностью…

All exam notes

Photo from Jai Shri Dev

Читать полностью…

All exam notes

ांटा गया है. यदि अपराध ज़्यादा गम्भीर नहीं है तो सजा के तौर पर 3 महीने से 5 साल तक की कैद हो सकती है. साथ ही 50 हज़ार से 2 लाख रुपये तक के जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है. वहीं यदि अपराध ज़्यादा गम्भीर है तो 6 महीने से लेकर 7 साल तक कैद की सजा के साथ साथ एक लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक के ज़ुर्माने का भी प्रावधान किया गया है.

6.c. 60 दिन
अमेरिकी सरकार ने आगामी 60 दिन के लिये नए ग्रीन कार्ड जारी करने या वैध स्थायी निवास की अनुमति देने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. हालाँकि इस कदम का उन लोगों पर कोई असर नहीं पड़ेगा जो अस्थायी तौर पर देश में आ रहे हैं. इस प्रकार H-1B जैसे गैर आव्रजन कार्य वीजा पर रह रहे हैं लोगों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. H-1B वीजा मुख्य तौर पर प्रौद्योगिकी के विदेशी पेशेवरों को जारी किया जाता है.

7.a. ई-रक्तकोष
ई-रक्तकोष की शुरुआत 7 अप्रैल, 2016 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा की गई थी. यह एक एकीकृत ब्लड बैंक प्रबंधन सूचना प्रणाली है, जिसे सभी हितधारकों के साथ विकसित किया गया है. यह वेब-आधारित तंत्र राज्य के सभी ब्लड बैंकों को एक ही नेटवर्क से एकीकृत करता है. यह एप्लिकेशन न केवल एक मोबाइल पर निकटतम ब्लड बैंक की जानकारी प्रदान करेगा बल्कि किसी दिये गए क्षेत्र में विशेष रक्त समूह की उपलब्धता के बारे में भी बतायेगा.

8.a. 23 अप्रैल
प्रतिवर्ष 23 अप्रैल को अंग्रेजी भाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है. 23 अप्रैल को विलियम शेक्सपियर की जन्म तिथि तथा मृत्यु तिथि होने के कारण अंग्रेजी भाषा दिवस चुना गया है. अंग्रेजी ऐसी भाषा है जो अलग-अलग देशों और संस्कृति से आने वाले लोगों को साथ में जोड़ती है. अंग्रेजी उन 6 भाषाओं में शामिल है जिन्हें संयुक्त राष्ट्र ने दिवस के रूप में घोषित किया है। अंग्रेजी दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है, लेकिन बिजनेस और एजुकेशन में ये सबसे ज्यादा प्रचलित है.

9.b. पीवी सिंधु
विश्व चैंपियन पीवी सिंधू सहित आठ खिलाड़ियों को विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के आई एम बैडमिंटन जागरूकता अभियान के लिए एबेंस्डर चुना गया है. सिंधू के अलावा कनाडा के मिशेल ली, चीन के झेंग सी वेई और हुआंग या कियोंग, इंग्लैंड के जैक शेपर्ड, जर्मनी के वालेस्का नोब्लाच, हांगकांग के चान हो युएन और जर्मनी के मार्क ज्वेलबर शामिल हैं. इस अभियान में खिलाड़ियों को बैडमिंटन खेल के प्रति अपना लगाव और सम्मान व्यक्त करने का मंच दिया जाता है. इसमें वे ईमानदारी से और साफ सुथरा खेल खेलने की वकालत करते हैं.

10.c. आंध्र प्रदेश
सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है कि अनुसूचित क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित शिक्षकों का 100 प्रतिशत आरक्षण संवैधानिक रूप से अमान्य है. न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अगुवाई वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने आंध्र प्रदेश के राज्यपाल द्वारा जारी किए गए उस सरकारी आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें अनुसूचित जनजाति (ST) शिक्षकों के लिए पूर्ण आरक्षण की पुष्टि की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सरकार दोनों पर जुर्माना लगाया है.

*जॉब, रिजल्ट, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल पोस्ट और लेटेस्ट पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारे से जुड़ सकते हैं*


🌻 *Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिए।*
*▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★ ▱▰*

Читать полностью…

All exam notes

मनुष्यों को बीमार करने की आशंका होती है. भारत में टेरोपस प्रजाति के चमगादड़ों में पहले निपाह वायरस मिला था. संदेह है कि हाल में सामने आया संक्रमण कोविड-19 का संबंध भी चमगादड़ों से है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) का यह अध्ययन इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च में प्रकाशित हुआ है.

7.b. 30 अप्रैल
भारत में कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से विदेशी नागरिक फंसे हुए हैं. ऐसे में जिन विदेशियों की वीजा अवधि खत्म हो रही है .सरकार ने उनकी वीजा की अंतिम तारीख को बढ़ाने का फैसला किया है. गृह मंत्रालय ने 13 अप्रैल को कहा कि भारत में फंसे हुए विदेशी नागरिकों के नियमित और ई वीजा को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 10363 मामलों में से 8988 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा, 1035 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

8.a. 3 मई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में जारी कोरोना कहर के बीच देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है. हालांकि, प्रधानमंत्री ने कहा कि 20 अप्रैल के बाद कुछ सीमित सेक्टर्स में सशर्त सीमित छूट दी जा सकती है. मगर कोरोना वायरस के मामलों में कमी नहीं दिखने पर इसे वापस ले लिया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरी सभी देशवासियों से ये प्रार्थना है कि अब कोरोना वायरस को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है.

9.d. 12 अप्रैल
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2011 में 12 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान दिवस के रूप में घोषित किया था. 12 अप्रैल 1961 को पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान रूसी कॉस्मोनॉट यूरी गगारिन ने भरी थी. इस ऐतिहासिक घटना ने सभी मानवता के लाभ के लिए अंतरिक्ष की खोज का रास्ता खोल दिया. बाह्य अंतरिक्ष मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय का उद्देश्य बाहरी अंतरिक्ष के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है.

10.a. स्टर्लिंग मॉस
मोटरस्पोर्ट के दिग्गज ब्रिटिश चालक स्टर्लिंग मॉस का लंबी बीमारी के बाद 12 अप्रैल 2020 को निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे. मॉस हालांकि अपने करिअर में कभी फॉर्मूला वन विश्व चैंपियनशिप का खिताब नहीं जीत सके लेकिन चार बार उपविजेता और तीन बार तीसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 14 साल के अपने करिअर में अलग-अलग तरह की 529 मोटर रेस में भाग लिया, जिसमें 212 में जीत दर्ज की थी. इनमें 16 फॉर्मूला वन रेस जीती. उन्होंने अपनी पहली फॉर्मूला वन रेस 1955 में ब्रिटिश ग्रां प्री में मर्सिडीज के ड्राइवर के रूप में जीती. वह यह ट्रॉफी जीतने वाले पहले ब्रिटिश ड्राइवर बने थे.

*जॉब, रिजल्ट, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल पोस्ट और लेटेस्ट पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारे से जुड़ सकते हैं*

Telgram - /channel/allexamnotespdf

🌻 *Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिए।*
*▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★ ▱▰*

Читать полностью…

All exam notes

b the spread of COVID-19 in the national capital.

राष्ट्रीय राजधानी में COVID-19 के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने ऑपरेशन शील्ड शुरू की है।

3-4

TV actor Shyam Sundar Kalani, who played the role of Sugreev in Ramayan has passed away.

रामायण में सुग्रीव की भूमिका निभाने वाले टीवी अभिनेता श्याम सुंदर कलानी का निधन हो गया है।

4-1
Hyderabad-based Indian Immunological Limited (IIL) has partnered with Griffith University to develop the COVID-19 vaccine.

हैदराबाद स्थित इंडियन इम्युनोलॉजिकल लिमिटेड (IIL) ने COVID-19 वैक्सीन विकसित करने के लिए ग्रिफिथ विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी की है।

5- 2

Asian Development Bank (ADB) assured of $2.2 billion (about Rs 16,500 crore) support package to India to fight against COVID-19 pandemic.

एशियाई विकास बैंक (ADB) ने COVID-19 महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए भारत को $ 2.2 बिलियन (लगभग 16,500 करोड़ रुपये) के समर्थन पैकेज का आश्वासन दिया।

6- 5

The UN ‘Economic and Social Survey of Asia and the Pacific 2020 forecast India’s GDP for FY21 at 4.8%.

संयुक्त राष्ट्र एशिया का आर्थिक और सामाजिक सर्वेक्षण और प्रशांत 2020 में वित्त वर्ष 2015 के लिए भारत की जीडीपी का अनुमान 4.8% है।

7- 3

Former India coach John Wright was appointed Derbyshire Cricket Club President.

भारत के पूर्व कोच जॉन राइट को डर्बीशायर क्रिकेट क्लब का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

8-2

Mukesh Ambani ranked 17th in Forbes list of Top Billionaires in the World.

मुकेश अंबानी फोर्ब्स की विश्व में शीर्ष अरबपतियों की सूची में 17 वें स्थान पर हैं।

9- 4

Madhya Pradesh CM Chouhan launched “Top Parent” app for students.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान ने छात्रों के लिए "टॉप पैरेंट" ऐप लॉन्च किया।

10- 1
Ellyse Perry has been named as the leading women cricketer in the World 2020 by Wisden.

एलिस पेरी को विश्व 2020 में विजडन द्वारा अग्रणी महिला क्रिकेटर के रूप में नामित किया गया है।

*जॉब, रिजल्ट, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल पोस्ट और लेटेस्ट पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारे से जुड़ सकते हैं*

🌻 *Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिए।*
*▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★ ▱▰*

Читать полностью…

All exam notes

मुंशी प्रेमचंद की कहानियाँ .pdf

Читать полностью…

All exam notes

Mdsu b.A.first year rajniti ka paper kisi ko mile to batana

Читать полностью…

All exam notes

Subhash Charan Rajasthan history book ki PDF bhejo

Читать полностью…

All exam notes

Share '20 February Current Affairs .pdf'

Читать полностью…

All exam notes

Utkrisht classes k reet k notes h kya
!!??????

Читать полностью…
Subscribe to a channel