Aaj ke baad Jo kuch bhi is Telegram per hai sabkuch Free hai
और इस टेलीग्राम के बाहर कुछ भी फ्री नहीं है।
😊🌻
समय की कीमत है और अब वह किसी को फ्री में उपलब्ध नहीं होगा।
आज दशहरे पर के अवसर पर पावर की बहुत जरूरत है ।
5 saal tak TATA POWER ko rakhunga thoda thoda sip karunga
Portfolio ko power milegi
No Buy Sell Recommendation
Mere trade ko app copy na karen
Apna dimag laga kar kaam karen
😊🌻
Anne wale dusherra के लिए advance me chota sa guru dakshina sir. Please accept 🙏 aaj asthami है mata rani के sath aapka ashirwaad Mill जाए bass 😇
Shubhojit Banerjee Allahabad working in Noida
आप सब लोग पैसे देकर कोर्स सीखना चाहते हो
यह वाला वीडियो देखिए Bse ltd का और जो मैंने 2017 से किया है वह इस वीडियो में बताया है पिछले साल
तीन चार बार देखना और शेयर बाजार की Psychology समझना
साथ में chart खोल लेना bse ltd का और अपने को वहां पर कसौटी पर कसना
और अपनी आत्मा पर हाथ रखकर यह पूछना कि जब यह शेयर नहीं चल रहा था जब यह शेयर गिर गया था 2022 में तो क्या आप वहां इसे रख पाते
ईमानदारी से जवाब ढूंढना अपने अंदर
जवाब जो भी मिले उसके हिसाब से आगे की तैयारी करना ।
क्योंकि जल्द ही BSE LTD जैसा एक और शेयर लाऊंगा।
https://youtu.be/gvxQF2_8oqM?si=RNswIvcQNjVPkE59
24 ghante ke andar ye toofaan hona chahiye
Aapki post har 4000 aadmi mein ek ko to dikhai padni chahiye
Isse mujhe ANAND BHAAV FAMILY ki unity ka no bhi
Pata chal jayega
Abhi sirf Repost 39 hain
क्या आनंद भाव फैमिली का इतना छोटा नंबर है...?
😊🌻
इस संदेश को पढ़िए
संदेश किसके लिए है
किस पर आधारित है
और किसने लिखा है ?
प्रेम की ना कोई भाषा होती है ना धर्म होता है... प्रेम में सिर्फ समर्पण होता है।
और मैं उस परमात्मा का धन्यवाद करता हूं जिसकी कृपा से कुछ लोग तो मुझको भी बहुत प्यार करते हैं ।
सामाजिक रूप से मेरा परिचय ब्राह्मण कुल के लड़के के रूप में है
लेकिन मेरी यात्रा निरा कोरा आदमी होने की है.... जब कोई मेरे उस भाव की तरंग को छू पाता है तो वो भी उस स्पंदन को पकड़ लेता है, जहां दो और दो चार के अलावा पांच भी होते हैं
छह भी होते हैं
और 9 भी होते हैं।
जहां कुछ भी सीमाओं में नहीं बंधता
सब उसी असीम की ऊर्जा से रिस रहा होता है और उसी में समा रहा होता है।
😊🌻
द्रौपदी के स्वयंवर के समय, जब अर्जुन ने मछली की आँख पर निशाना साधने की तैयारी की, तो भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें सलाह दी:
"हे पार्थ! तराजू पर सावधानी से कदम रखो, संपूर्ण संतुलन बनाए रखो, और अपना ध्यान केवल मछली की आँख पर केंद्रित करो। इसका विशेष ध्यान रखना।"
अर्जुन ने तब पूछा, "हे प्रभु, अगर मुझे सब कुछ करना है, तो फिर आप क्या करेंगे?"
कृष्ण मुस्कराए और बोले, "हे पार्थ! मैं वही करूंगा जो तुम नहीं कर सकते।"
अर्जुन ने फिर पूछा, "प्रभु, ऐसा क्या है जो मैं नहीं कर सकता?"
कृष्ण फिर मुस्कराए और बोले, "जब तुम मछली की आँख का निशाना जल के अस्थिर, डगमगाते हुए प्रतिबिंब में देख कर लगाओगे, तो मैं ही वह हूँ जो उस अशांत जल को स्थिर रखूँगा।"
यह संदेश यह दर्शाता है कि चाहे आप कितने ही कुशल, बुद्धिमान, या ज्ञानी क्यों न हों, आप हर परिस्थिति पर पूर्ण नियंत्रण नहीं रख सकते। आप अपनी ओर से भरसक प्रयास कर सकते हैं, लेकिन उस प्रयास की भी एक सीमा होती है। उस सीमा के बाद, जो संभालते हैं, वह कोई और नहीं बल्कि ईश्वर ही होते हैं।
जय श्रीकृष्ण!
Psubnkbees akela june se bullish kadha hun
Aur ye low per low ja rahi thi
Lekin mujhe pata hai paisa bana kar niklunga
Aaj kedia sahab iski bhi wakalat karte nazar aaye
Ek purana gana hai
दुनिया एक दूकान बन गयी
हरसुरत सामान बन गयी
सौदेबाजों के सौदों ने
मुझको बनाया गुरु हैं गुरु
धोखेबाजों की चालों ने
मुझको बनाया गुरु
Aarti ind Mene liya hai kisi ko nahi bola tha buy karne ko
तो कृपया आप लोग यह ना कहें कि अपने दिला दिया था जिसने भी खरीदा है
अपने लालच से खरीदा शेयर बाजार में काम पैसे से ही चलता है
और जो पैसे के लालची होते हैं वही लोग वहां पर कोई शेयर गला भर के लेते हैं।
मैंने आपसे बहुत पहले कहा था
आदमी शेयर मार्केट में तभी तक किसी को गुरु मानता है जब तक उसकी जेब में उस गुरू की वजह से कुछ फायदा, मुनाफा, पैसा आ रहा होगा
जिस दिन घाटा लगता है गुरु को गाली देने को 1 मिनट की देर नहीं लगाते हैं।
इस सत्य को जानते हुए भी मैं इस टेलीग्राम में अपना काम करता रहूंगा क्योंकि पांच उंगलियां बराबर नहीं होती कुछ अच्छे लोग भी होते हैं कुछ खराब लोग भी होते हैं
और साथ में ही चेतावनी देता रहूंगा कि मेरे ट्रेड को कॉपी मत करिए ।
https://x.com/AnandBhaav/status/1845031014705307664?t=GcLfEHjn_wcWB5f29Viu0g&s=19
Читать полностью…दशहरे वाले दिन याद दिलाएगा एक शेयर यहां बता दूंगा
और दो और पूछ लीजिएगा व्हाट्सएप पर
Lekin ine share Mein rukna padega 3 saal
Aur agar 5 saal ruke to 5x ho jayega
Small cap aur midcap badhe hain
Large cap gir rahe hain
इसी बीच झमेले में हाथ बदल जाएंगे।
https://x.com/AnandBhaav/status/1844627600062415304?t=ZuZUiUd0RYnIFZe7q80YtA&s=19
Читать полностью…आप राजनीति का सर्वोच्च और बढ़िया उदाहरण देखेंगे इस साल या अगले साल
Ratat TATA ji jinko Bharat Ratna unke jite ji mil jana chahiye tha जिसके लिए वह पूर्णता योग्य भी थे
लेकिन बड़ी विडंबना है
उन्हें यह सर्वोच्च पुरस्कार मरणोपरांत मिलेगा।
🌻
गुरु जी आप हमारे लिए भगवान श्री कृष्ण है ये सौ फ़ीसदी सच है जिस तरह कुरुक्षेत्र में श्री कृष्ण ने अर्जुन को भली-भांति परिचित कराया था युद्ध में अपना कोई नहीं होता उसी तरह इस शेयर बाजार में अपना कोई सगा नहीं है 🙏🙏🪔🪔
Aarif Khan
Share ho ya ETF jab chalta nahin to bada kharab lagta hai
यहीं पर पहाड़ जैसे धैर्य की जरूरत पड़ती है।😊🌻