SHARE. MUTUAL FUND. FINANCE Trader | Investor | Youtuber https://youtube.com/c/anandbhaav Disclaimer https://t.me/AnandBhaav/4867
अभी तक आपने मुझको बहुत प्यार सम्मान दिया आनंद भाव चैनल पर
अब समय आ गया है जब जीवन की भी बातें हो
मैं नए चैनल में आपके साथ आ रहा हूं जहां बातें तो आम होंगी
लेकिन बस आपका ध्यान नहीं गया उन बातों पर ...चला जाता तो जीवन और अच्छा हो जाता
Sa kuch Casual hai...😊🌻
बाजार जब अपनी बदमाशी पर आता है तो अच्छे खराब सारे रिजल्ट को एक ही तराजू में रखता है
टीवी के सारे भगवान मिलकर रिटेल की बली चढ़ा रहे हैं
अपनी आत्मा पर हाथ रखकर कहिए अगर यह बाजार 5 साल नहीं चलेगा तो क्या घर का खर्चा चलेगा क्या ऐसी व्यवस्था की आपने
अब ढूंढो मेरा वीडियो जिसमें मैंने बोला है कि 5 साल ना चले बाजार तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता
जब शहर में ज्यादा बड़े गुंडे हो
तो छोट भैया को बड़ा गुंडा नहीं बनना चाहिए ब्रिक्स में ज्यादा गाल बजाने की जरूरत नहीं थी...
अब जिस बड़े गुंडे की दोस्ती का बहम था वह वो भी तोड़ देगा
वैसे भी चार लोगों का सहारा लेकर चल रहे हो पैसे हैं नहीं तुम्हारे पास जबरदस्ती घुटनों का आना पड़ जाएगा
जिसके पास धैर्य नहीं
वह क्या खाक पैसा कमायेगा यहां से
Sir g aaj ka aap ka msg jismay aap ne kaha
Kitaabe sabse achi dost hoti hai 1001 % sahi hai
You tube ye koi sikhana hi nahi chata hai
100% may se 000.01% hai ya kaho isse bhi kam jo ye bata aur sikha rahe hai unmay se ek aap AANAND BHAV KOHINOOR HAI
Aur bahot kuch kahne ko mann karta hai sir g lekin zyada express nahi kar pata hu khaas kar msg per
LEKIN mera dil khata hai aap wo guru ho khas kar mere liye jo aap k iss behad mamuli se ra bakure kA HAAL jante ho
Tanveer from Maharashtra
गुरु जी को सादर प्रणाम।🙏🏻
स्टॉक मार्केट में मैं करीब तीन साल से invested हूं पर इतना सटीक विश्लेषण एवं दूरदर्शिता किसी भी एनालिस्ट, चार्टिस्ट या मार्केट के बड़े से बड़े दिग्गजों में नहीं देखने को मिलती। हम जैसे छोटे रिटेल इन्वेस्टर्स को short term में घर गृहस्थी का खर्च निकालने में आप अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं, जैसे श्री कृष्ण अर्जुन को राह दिखाते रहे कि हे पार्थ तुम्हे डटे रहना है, वैसे ही आप हम जैसे छोटे इन्वेस्टर्स का डर निकाल कर मार्केट में डटे रहना सिखा रहे हैं।
आप जैसा गुरु पाकर मन में धैर्य एवं दृढ़ता बढ़ी है।
सादर नमन🙏🏻
Prashant Shukla
Kanpur
बड़ा अफसोस है इस बुद्धिजीवी देश के बुद्धिजीवी बच्चे सिर्फ व्हाट्सएप्प और इंस्टाग्राम तक सीमित रह गये
हम सबको, समाज को,
इन बच्चों को पुस्तकालय और किताबों की तरफ मोड़ना चाहिए ।
किताबों से अच्छा दोस्त कोई नहीं है ।
मेरी बात आपको 20 साल बाद समझ में आएगी
मेरे बच्चों किताबों से दोस्ती करो अध्ययन करो
ना कि कॉपी कट पेस्ट और शेयर करो
😊🌻
जवाब समझ में किसी ऊंचे स्तर पर पहुंच रहे होते हैं तो आपकी ज्यादा अधिक जिम्मेदारी होती है कि उसे समाज को कुछ अच्छा दिन कुछ अच्छा देकर जाएं
बस मैं उसी में प्रयासरत हूं
सबसे पहले आदमी बनने से शुरुआत की है, और आप सबको भी कह रहा हूं आदमी बनो ।
उसके बाद जो बनना है वह बनो
भारत की जनता को यह पता लगते लगते बहुत देर हो जाएगी कि पिछले 10 सालों में क्या गलती कर बैठें हैं
यह देश सिर्फ कुछ उद्योगपतियों का नहीं है यह देश किसानों का है...
शहर की चकाचौंध में हम यह भूल गए... बड़ी भारी गलती कर दी
AI अनाज नहीं उगा पाएगा
रोटी पका के नहीं खिला पाएगा
जब जीवन ही नहीं बचेगा
तो ड्राइवरलेस गाड़ी में घूमेगा कौन...?
😊🌻
बाजार जब अबकी बार फिर तेजी में आएगा तो मैं अपना एक और पोर्टफोलियो खाली करने वाला हूं।
Читать полностью…Sail Jaise share mein koi dum nahin hai
बस जब से लोगों ने ट्रोल किया था हमने जिद्द बांध रखी है
May mein 175 gaya tha
Video dekh lena kahin pada hoga
Isko jana to wahin padega
No Buy SELL RECOMMENDATIONS
ITS PURELY MY PERSONAL OPINION
मेरी मन की मौज है।
Don't Copy me
बस जो नाटक हो रहा है उसे साक्षी भाव से देखते रहिए।
कान का तेल😊🌻
Ye baat aise hi nahin aa gayee thi humare man mein
https://youtu.be/hPNDJh9y0uw
अब आप लोग अपने आसपास गली मोहल्ले में जानते हैं क्या सुनने वाले हैं
यार वो कुछ घरेलू प्रॉब्लम है
इसलिए मैंने शेयर बाजार का काम छोड़ दिया है।
😂😂
अभी तो बाजार और खतरनाक होगा अभी नहीं होगा तो अगले साल होगा..
Jab domestic Flow gayab hona shuru hoga
घरेलू निवेशक तो अच्छे हैं लेकिन पैसे के मामले में उनके दाम कितना है
वो तो जवाब दे ही देगा
इसके बारे में किसी ने नहीं सोचा
हमने बहुत पहले बताया था
अब यहां बचेगा वही जिसकी छाती में बाल हैं
बाकी सब गायब होंगे
कोरोना के बाद आए हुए रंणबाकुरों का सारा नशा उतर जाएगा
एक साहब थे वह 40 लाख रुपए लगाए थे
एक करोड़ बन गए उनके हम उनको एक सलाह दिए तो बोले यह लॉन्ग टर्म के लिए अब उनकी आत्मा से पूछो कि सरकारी कंपनियां कब अपने रेट पर आ रही है
उनका घर खरीदना था हमने जो सलाम को दी थी वहां तक साला कोई YouTuber दे ही नहीं सकता है
इतना अंदर तक कोई सोच ही नहीं सकता अभी तक यूट्यूब प्लेटफार्म पर
FIIs sell kar raha kaleen Bhaiya ko
लेकिन कालीन भैया को सिर्फ कालीन भैया ही मार सकते हैं
बिना उनकी अनुमति के FIIs भी उनको नहीं बेचेगा
बढ़िया खेल है
इसीलिए मैं कालीन भैया से दूर हो गया था
ना बोनस के लालच में शेयर खरीद नहीं खरीदा ना कुछ किया
बस एक थर्मामीटर लगाया वो भी 5 10 शेयर का बस
😊🌻
गुरुजी प्रणाम मुझे लगता हे आपने अपने अवचेतन मन पर विजय पा लिए हे ये चेतन मन हर किसी को अवचेतन तक पहुंचने नहीं देता हे और अपने तो अपने सांसों को रोकर मानो लगता हे अवचेतन मन को सीधे परमात्मा के हाथों में सौंप दिए हे इसीलिए आपके हर बात को सिद्ध करने के लिए परमात्मा को भी आपके लिए स्वयं ही उतर आते हे।
धन्यवाद गुरुजी
प्रमोद कुमार नायक
बोकारो झारखंड
आपकी राजनैतिक सोच से मेरी सोच एकदम अलग है, पर आपकी जो अध्यात्म की सोच है, उसे में हृदय से नमन करता हूं।
जिस प्रकार आप प्रत्येक परिणाम के लिए ईश्वर को धन्यवाद देते हैं, ईश्वरंको ही श्रेय देते हैं, में भी वही वर्तन सिख रहा हूं।
जो हो रहा है ईश्वर कृपा से हो रहा है।
और आपके शेयर मार्केट के प्रिडिक्शन के बारे में तो आपका टेलीग्राम स्वयं ही साक्षी है!
शायद आपको यह ज्ञात नहीं कि आपने ऑप्शन ट्रेडिंग का विरोध कर के कितने परिवारों को उजड़ ने से बचाया है।
शायद ये भी आपकी सफलता और आपकी फैन फॉलोइंग का एक कारण हो सकता है।
सामान्यतः में किसी को गुरु नहीं मानता।, पर आपको अपने शेयर मार्केट की लर्निंग के लिए और अध्यात्म के लिए आवश्यभी गुरु मानता हूं🙏🏻🙏🏻
Pritish Pandya
नेता यानी लीडर इसका अर्थ होता है कि वह एक जन समूह का नेतृत्व करता है
और उस जनसमूह को सकारात्मक कार्यों के लिए प्रेरित करता है ।
उस जनसमूह की ऊर्जा को सकारात्मक कामों में लगवाता है, जिससे देश का विकास होता है... ना कि खुद को लीडर बना रहने के लिए आपस में लड़वाता है।
भारत जितना विकास कर रहा है इससे चार गुना विकास हो सकता है ।
लेकिन दो दशकों में
विकास के अवसर को आपदा में परिवर्तित कर दिया गया।
कितनी सारी ऊर्जा जनमानस की आपस में ही लड़ने में चली गई।
सभी को कुर्सी इतनी प्यारी है
कि आम जनता उस कुर्सी के लिए सिर्फ ईंधन का रूप बनके रह गई...जल के धुआं हो गई।
अमेरिका यूरोप जैसे देश ना हों तो यहां के बच्चों को रोजगार मिलना मुश्किल हो जाएगा ।
Jinko AAP IT TECH SOFTWARE ENGINEERS bolte hain
Wo Basically High Skilled Labour hain
Jinko Developed country Use karti hain
😊🌻
Jan 2025 tak
Apni CORE Community bana lunga
Jahan Per Apni SHARE Market ki Activity share karunga
ki Every Month Main kya kar raha hun
Kaun sa trade le raha hun
Kahan profit book kar raha hun
Kahan trade galat pad gaya hai
Kahan Loss Book karke doosre trade mein shift ho raha hun
Learning Group Bahut hi Exclusive hoga
Sabki Entry nahin hogi
ABHAAS100 ka
Pre Examination samjho
Trump इंडिया की गले की हड्डी बनेंगे
ना निगलते बनेगा
ना हो उगलते बनेगा
देखते जाइए सब कुछ सामने आने वाला है
परमात्मा कह रहा है जो तुमने इस टेलीग्राम पर बोल दिया उसको घटित होना ही है।
पहले भी बता चुका हूं,
यह टेलीग्राम कीलित है।
May 2024 mein Prediction di thi
Nasdaq 21000 hoga Dece 2024 mein
Aaj all time high laga hai 19161
कारण कुछ भी बने
घटना कुछ भी बने हैं
न्यूज़ कुछ भी बने
होना है तो होना है।
😊🌻