Guru ji Pranaam 🙏🏾
Aaj aapne jo समर्पण ki baat kahi group par, usse ek *"Chak De India"* movie ka scene yaad aaya
Usme shahrukh khan kehta hai ek scene me... *Ek achhi team banane ke liye taaqat nahi chahiye, neeyat chahiye*
Neeyat sahi jati hai to taaqat apne aap aa jati hai
Shayad aapke chelon mein bhi yahi kaam karega, jin ki neeyat sahi hogi wo ruke rahenge ek team/ek family i.e. Anand Bhaav family bankar niklenge
Baki dwaar to khula hi hai filhal aapka
Jo chahe aaye, jo chaahe jaaye....
Vipul, Bareilly 🙏🏾
Guru g parnaam
Acha hai ki aap un troller ko kuch keh dete hai warna unka Jayda nukshaan ho jayga ishme unki hi bhalai hai, baki bahut chele hai apke jo kai saal se apse judhe hai unhme se hum bhi ek hai 2020 se, sb jagah ghum ayenge wapis yahi loot ayenge pr sayad tb unko yaha jagah na mile. Humne market se 1 rupe tak nahi kamaye Aaj tk bus loss hi Kiya hai apni galtiyo k karan pr apse itne saal se jhude hai baki kai telegram bhi join kiye the suru mein 2020 mein pr dhure dhire sb hate chalegye bus fhir kya tha 3 saal baad hos aya jana ki ishwar ne to samne hi guru rakha hai mein hi nahi pehhaan paya, mein to apka dhyanwaad karta hu ki chahyehum 1 rupe na kamaye market se or bhari loss mein hai pr apne humse option ki buri lat ko jadh se khaam kar diya hai, apka bahut abhaar ❤️🌻
Anshu
Roorkee
Jo bhi sirf 2 din mein yahan Paisa kamane ke liye aa gaya hai
Wo Galat jagah aa gaya hai
यह तो दिल वालों का चैनल है बहुत साफ सुथरे लोग ही यहां चल पाएंगे ।
कलयुग है तो अब थोड़ा सा भगवान श्री कृष्ण की स्टाइल में...
यहां मूर्ख तो फिर भी चल जाएंगे लेकिन लालची और चूतियों के लिए यहां कोई जगह नहीं है ।
और जो रुक गया वह शेयर मार्केट में जीवन भर पैसा कमायेगा😊🌻
लेकिन देर सवेर तो मौन होना ही पड़ेगा
इसको मैंने बहुत अच्छे से महसूस किया है और अब करने लगा हूं कि
आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है
अगर आपका समर्पण 110% है,
तो फिर परमात्मा आपके लिए एक्टिव है और इस दुनिया में किसकी मजाल जो परमात्मा से लड़ जाए
लेकिन शर्त एक ही है आपकी आत्मा अंदर से बिल्कुल पवित्र होनी चाहिए
नहीं तो परमात्मा आपके पास नहीं आएगा
वह बहुत सारे खिलौने आपके पास भेज देगा कि इसी में मस्त रहो..
😊🌻
कई बार सोचता हूं कि
Trollers के लिए मैं ही मौन रहूं
लेकिन मेरे मौन की वजह से कहीं दूसरे का अहित न हो जाये इसके लिए डरता हूं
सामने वालों को भले ही बनावटी रूप में गुस्सा करके मैं कुछ बोल दूंगा तो मेरा सिर्फ उसके लिए बोलना होगा मैं नहीं बोला और भगवान की लाठी पड़ी तो सामने वाले का बहुत नुकसान हो जाएगा
और यह बात मैं बचपन से देखता चल रहा हूं..
समय के साथ यह ऊर्जा बढ़ रही है
किस तो बहुत है एक बता देता हूं
7 साल हो गये
कहीं पर मन बहुत दुखी हो गया था और मैं बोला नहीं मौन रह गया
सामने वाला अपने अहंकार में बहुत कुछ उल्टा सीधा बोलता चला गया बहुत कुछ उल्टा सीधा करता चला गया
फिर एक दिन उनका जवान लड़का खत्म हो गया
तब मुझे बहुत कष्ट हुआ कि यार उस दिन कुछ उल्टा सीधा मैं भी बोल देता तो भगवान बराबर कर देता ।
और ताज्जुब की बात देखो, मैं भी बहुत बहुत चक्कर था
किसी से उसी रात उनके लड़के के विषय में मैं बात कर रहा था क्योंकि वह मुझे भड़का रहे थे कि आपने कुछ कहा नहीं
मैंने कहा मौन रहना उचित है समय जवाब देगा....
उसी क्षण उसका रोड एक्सीडेंट हो रहा था क्योंकि जब तक मैं घर पहुंचा हूं तब तक मुझे सूचना होगी कि लड़का नहीं रहा है ...
मेरे बात करने और उसके एक्सीडेंट होने में 1 मिनट का अंतर था. और मेरा यह मतवय कभी था भी नहीं कि किसी की यहां ऐसा कुछ हो जाए
यह मेरी आत्मा पर बहुत बड़ा बोझ है ।
कुंडली में मेरा गृह ही ऐसा बैठा है कि
अगर मैं सामने वाले से कुछ तू तू मैं मैं कर लूं,
तो उसका कष्ट थोड़ा सा काम हो जाएगा
और अगर मैं मौन हो गया तो सामने वाला धुआं हो जाएगा
Rakesh pandey
3 hain yahan per
You tube per kisne comment Kiya tha
तुरंत टेलीग्राम छोड़कर निकल जाओ
जब कमेंट करते हो तो फिर सामने आने की हिम्मत भी रखा करो
चलो हमारे गांव भैंस धुलवाते हैं तुमसे
Yah Bhagwan Ram ka Telegram channel Nahin Hai yah Bhagwan Krishna ka Telegram channel hai yahan shishupal Agar badtamiji Karega to uska Vadh Bhi hoga
Читать полностью…https://x.com/AnandBhaav/status/1865354290795081860?t=bvq5J6d1PpjYhHJ9dSWyLQ&s=19
Читать полностью…इसीलिए बोलता हूं अहंकार मत करिए
अहंकार आपकी कुंडली के सारे ग्रहों की ऊर्जा को निष्क्रिय कर देता है,
आप समझ नहीं पाते हैं ।मैं खुद भी अपने अहंकार को रोज जमीन पर पटकता हूं ।
तो आज का सबक
ये मानव स्वभाव है कि अहंकार लालच काम क्रोध रोज आएगा और इनको रोज पटकना होता है...
हमको
यह रोज करना पड़ेगा।
😊🌻
तपस्या का फल देखना है
तो बस एक चीज देख लो कि आप कितनी देर के लिए बेहोश होते हो और कितनी जल्दी आपका फिर से विवेक जागृत हो जाता है....
5 मिनट के लिए कल मैं भी बेहोश हुआ था
क्योंकि विवेक जागृत हो गया
इसलिए पांडे जी...बच गए तुम
और यह सिर्फ ग्रह बैठने से नहीं होता
कई लोगों की कुंडली में मैंने देखे हैं कि ऐसे ग्रह बैठे हैं लेकिन उनके साथ के नहीं होता
क्योंकि इसके साथ एक और शर्त जुड़ी है..
वह ग्रह इसलिए एक्टिव हो गया है कि
मैं सेवा भाव में रहता हूं
समर्पण भाव में रहता हूं ।
अगर मैं खुद अहंकारी हो जाऊं
खुद दूसरों को बहुत बुरा भला एवं उनका बुरा भला करने लगूं तो इस ग्रह की क्षमता और ऊर्जा नष्ट हो जायेगी
मैं कभी भी अपनी तरफ से सामने वाले को उल्टा सीधा कुछ नहीं बोलता हूं ना किसी का बुरा चाहता हूं
पहले तो मैं किसी से भिड़ने की कोशिश करता था फिर छोड़ दिया
छोड़ दिया तो मैंने देखा यह ग्रह इस तरह से एक्टिव है
फिर मैं थोड़ा सा सामने वाला कुछ बोलना हो तो बोल देता हूं इसलिए कि उसका संकट कष्ट कम हो जाए
वैसे गुस्सा आता नहीं है बनावटी गुस्सा करना पड़ जाता है और दूसरे के भले के लिए करता हूं
अब समझ में आता है कि दुर्वासा ऋषि क्यों किसी को इतना श्राप देते थे
वह श्राप नहीं देते थे लोगों को लगता था बस
वह होता यह था कि अगर वह ऐसी वाणी बोलते देते थे कि सामने वाले के कर्मों पर कुछ पानी छिड़क सके नहीं तो ज्यादा आग लग जाएगी
अब समझ में आया औघढ़ बाबा सबको इतना गाली क्यों दिया करते थे
इससे बनावटी चेलों की पहचान हो जाती है
उनकी दो-तीन परतें तो अपने आप उतर जाती हैं....
इसीलिए दो-तीन महीने में इस टेलीग्राम पर बनावटी गुस्सा बहुत जरूरी है
जो भी कूड़ा करकट टाइप के लोग होते हैं अपने आप बाहर हो जाते हैं,
जिन्हें मैं अवसरवादी कहता हूं
जीवन से ज्यादा
शेयर बाजार में आदमी उसी को गुरु मानता जो पैसे कमवाता है
अगर उसी की सलाह से एक बार भी घटा हो गया तो फिर काहे का गुरु
😊🌻
अगले 5 साल में उन्हें चेलों को तो भागना है यहां से अवसरवादी हैं
इस टेलीग्राम चैनल में सिर्फ समर्पित आदमी ही रख पाएगा
पैसे की कंडीशन बाद में आएगी पहले समर्पण बहुत जरूरी है।
2025 mei jo hoga
pahle yahan bataya jayega
फिर उसे दुनिया कॉपी करेगी
सारे , Youtuber
TV वाले
copy karenge
😊🌻
जो मेरे प्यारी फैमिली मेंबर है यह उनके लिए नहीं है
यह उन्हीं के लिए है जिनको ट्रोल करने की खुजली बहुत है
सारी खुजली मिटा देंगे तुम्हारी
बहुत दुखी कर दिया है 100 बार गरज पड़े तो यहां देखो
नहीं तो घंटाघर देखो
Pure Kanpuria
मारते कम और घसीटते ज्यादा है
Today is 06-12-24.
What a magical date - everything gets double .
May your health, wealth , happiness all get double in the coming time 💥