Group link👉 @shayro_ke_mehfil https://t.me/+dTlJanwah-Y3MDI1 जो तुम्हे समझता हो और जो तुम्हे समझता हो, उससे बेहतर दोस्त कोई नही हो सकता..।
Suno
बेवफाई उसकी दिल
से मिटा के आया हूँ
मैं उसको उसके हाल
पर छोड़ आया हूँ
तस्वीरे सारी उसकी
मैं जला आया हूँ
हर मोहब्बत की यादे
अपनी मिटा आया हूँ
ख़त भी उसके पानी
में बहा के आया हूँ
कोई पढ़ ना ले उस
बेवफा की यादों को,
इसलिए पानी में भी आग
लगा कर आया हूँ।
♥️🔥♥️
suno
इसी उम्मीद पर चिराग जलाते है
बिछड़ने वाले लौट कर आते है
जिस रास्ते मैं, हमे वो छोड़ जाते है
बदलते है रास्ते,फूल खिल जाते है
फलक पर आफताब,जमीन पर परछाई
शाम होने तक सब घर लौट जाते है
सजाते है घर अपने,फूलों से अक्सर
वक्त आता है,ये फूल भी मुरझा जाते है
होते है जिनके घर अंधेरों मैं ए इरफान
चांद भी अपनी रोशनी लूटा जाते है
irfan...✍️
Suno
कोई अल्फाज नही समझता
कोई एहसास नही समझता
कोई हालात नही समझता
कोई जज़्बात नही समझता
समझने को सब समझ जाते है
मेरी समझ से कोई नही समझता
कोई कोरे वर्क समझ लेता है
कोई पूरी किताब नही समझता
irfan...✍️
suno
तुझे नाज़ है तू हसीन है,
तेरे गुलिस्तान की मिसाल क्या..
मुझे फख्र है मैं इश्क हूं,
जो जला ना दूं तो कमाल क्या..
❤️🔥❤️
Suno
हर लम्हा उसका साथ निभाते हम
चाहत से भी ज़्यादा चाहते हम
उनके इश्क़ मैं हद से गुज़र जाते हम
अश्क़ कभी आँखों मैं नहीं आने देते हम
एक इशारे पर दुनिया छोड़ जाते हम,
कह दिया होता हद से गुज़र जाते हम
समन्दर ए इश्क में फरेब किया उसने,
कहते तो किनारे पर ही मर जाते हम।
Irfan...✍️
सुनो जॉना
आज हम तुम्हारे दिल की ख्वाइश
पूरी करते है
थाम कर हाथ तुम्हारा मांग मैं सिंदूर
भरते है
Irfan...✍️
सुनो ना...
इससे ज्यादा इंतजार मैं सब्र क्या होगा,
के तु परेशान ना हो इसलिए खुद परेशानी में रहा होगा
Irfan...✍️
suno
अब मुझे महफिलों की
जरूरत नहीं रही
और मुझे कोई सहारो
की जरूर नहीं रही
मैं मेरी तनहाई और
खामोश राते
अब मुझे उजालों की
जरूरत नही रही
आया है आज वो मुझे
पूछने हाल मेरा
अब मुझे तेरी भी
जरूरत नहीं रही
में खुद लड़ रहा हूं
अपने ही वजूद से
यानी की जीत हार की
गुंजाइश नहीं रही
आदत तन्हाई के जो
पहले थे अजाब जैसे
अब मजा आ रहा है
कोई अजियात न रही
irfan...✍️
suno
लिखते है मेंरा नाम
और मिटा देते है
मेरी मोहब्बत का
ऐसे सिला देते है
लिखे थे खत मेने
उसे बड़े ही प्यार से
बनाकर कश्ती कागज़
की खतों को बहा देते है
देखा करते थे तस्वीरों
को मेरे रात दिन
रात होती है तो तस्वीर
मेरी जला देते है
रोशन करते है वो
अपने आशियाने को
मिटा कर मेरी यादों को
मुस्कुराया करते है
irfan...✍️
suno
बहुत मजबूत हूं मैं दुनिया जानती है
मोहब्बत ने तोड़ दिया वो नही मानती है
अश्क मेरे नजर नहीं आते उसे कभी
दिल तोड़ना तो वो बखूभी जानती है
irfan...✍️
सुनो जॉना
तुझे भूलने की कोशिश मैं ये भूल जाता हूं
तू ही तू याद रहती है खुद को भूल जाता हूं
Irfan...✍️
सुनो
कब तक रहूं खामोश मैं
खामोशी भी शोर करती
है
दुआ भी मांगली मरने की
जिंदगी क्यू इतना तड़पाती
है
Irfan...✍️
सुनो
जला कर अपने इश्क मैं वो.....
खुद तड़प कर हमे तड़पा रहे है
Irfan...✍️
सुनो
तुझे छोड़ने का मलाल नहीं
मेरे लबों पर कोई सवाल नही
तड़पाना तेरी फितरत मैं है...
या तुझे मेरा ही खयाल नहीं...
Irfan...✍️
सुनो
बन कर अजनबी हमारी जिंदगी मैं
आया
पहले की दोस्ती फिर दिल पे मुकाम
बनाया
कदम से कदम मिलाकर उसने साथ
निभाया
रिश्ते निभाए उसने सारे हम पर हक जताया
दुआ है रब से मेरी के तुमने हर फर्ज निभाया
छोटे भाई के रूप मैं मुझे रब ने मयंक से मिलाया
❤️🌹❤️🌹❤️🌹❤️🌹❤️🌹❤️
Wish you a very
happy birthday
Mayank
⭐✨⭐✨⭐✨⭐✨⭐✨⭐
May god bless you
And your family
❤️ Love you bro ❤️
Janam din ki shubhkaamnaye
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
Irfan....✍️
suno
ये जो घूमते है चेहरे पर रख कर चेहरा
कभी रूबरू आ कर हमसे मिला करो
जो अभी मेरी तरफ से नज़रे बचा के
गुजरे है
यही है वो लोग जो कहते थे हाथ मिला
कर चला करो
irfan...✍️
Suno
तू”मुझमें पहले भी था,
तू”मुझमें अब भी है,
तू दिन के उजालों मैं भी
तू रात के अंधेरों मैं भी है
तू सूरज की किरणों मैं भी
तू चांद की चांदनी मैं भी है
तू पहले मेरे लफ़्ज़ों में
अब मेरी ख़ामोशियों में है...
तू रूह बनकर शामिल था जिस्म मैं
तू शामिल मेरे वजूद मै भी है
कैसे करू जिस्म से रूह को जुदा
तू मेरी हर सांसों मै भी है
irfan...✍️
Suno
हसीं चेहरों से तुम कभी
प्यार मत करना
कभी आंखों से आंखे चार
मत करना
दिल अपना तुम बेकरार
मत करना
उनके लिए अपना सुकून
हराम मत करना
तुम उसे अपना राजदार
मत करना
जो ना समझे तुम्हे उसे जिंदगी
का हकदार मत करना
हसीं होगी दो दिन की
मुलाक़ाते
तीसरे दिन कहेंगे हमारा
इंतज़ार मत करना
Irfan...✍️
suno
ए जिन्दगी तू क्यू इतनी उदास है
गम की चट्टान यहां,कतरा मेरी प्यास है
रूठे है अपने भी,ना अपनों की आस है
वक्त की रफ्तार धीमी, चल रही सांस है
irfan...✍️
Suno
रंज़िश ही सही दिल
को दुखाने के लिए आ
अपनी नफरतो का क़हर
बरसाने के लिए आ
अपने दिए जख्म को
कुरेदने के लिए आ
कुछ नहीं तो शिकवा
शिकायत करने आ
आ फिर से मुझे छोड़
जाने के लिए आ।
Irfan ❤️❤️❤️
Suno
हमने इश्क़ औ मोहब्बत
नहीं इबादत की हैं
तुम्हे पाने की हमने रब
से दुआ की हैं
रस्मों और रिवाजों से
बगावत की है
माँगा था हमने जिसे अपनी
दुआओं में
उसी ने मुझसे जुदा होने
की चाहत की है
ए रब इरफ़ान ने ये कैसी
मोहब्बत की हैं
अब तो बस खुदा से मरने
की चाहत की हैं
Irfan ❤️❤️
Suno
दीदार करता हु ख्वाबों मैं तेरा
अंधेरों से ले कर उजालों मैं तेरा,
ढूंढा किए तुम्हे जवाबो मैं हमेशा
पा लिया सवालों मैं जिक्र तेरा..
कैसे सब को हक दे तुम पर
तुम पर सिर्फ हक है मेरा,
थोड़ा हौसला रखो मेरी जान
मेरे सवालों का जवाब है साथ तेरा..
मेरी शायरी से अल्फाज निकलते है
उसमे सिर्फ एहसास है तेरा,
महक उठता हु मै भी महफिलों मैं
जब शायरी मैं आता है नाम तेरा...
समेट ले तुम्हे अपनी बाहों मै
क्यू आता है ये हसीन खयाल तेरा,
तुम मेरी जिंदगी हो मेरी जॉना
और इरफान सिर्फ तुम्हारा है तुम्हारा..
irfan...✍️
सुनो तो...
फर्क सिर्फ इतना रह गया है प्रेम मैं,
प्रेम मैं देते है बलिदान, लेकिन अब
करते है बदनाम
Irfan...✍️
suno
हम मोहब्बत की बाते खुले आम नही
करते
जिससे करते है मोहब्बत उसे बदनाम
नहीं करते
irfan...✍️
Suno
अंगारों मैं जला हु कभी तूफानों में रहा हूं
अश्क आंखों में टूटे पत्तो सा में बिखरा हूं
मंजिल की तलाश मैं ये कैसे सफर मैं हूं
इश्क ए समंदर की प्यास और मैं प्यासा समंदर हूं
Irfan...✍️
सुनो ना
मोहब्बत के हिसाबों मैं कभी कर्ज
नही होते
मोहब्बत अनमोल है करने वालो के मोल नही होते
Irfan...✍️
Suno
कही सिलसिले भी आए
कही मरहले भी आए....
मोहब्बत के दरमियान कितने
फासले भी आए.....
मिल जाती आगर आसानी से
मोहब्बत तो नफरत के दौर
कहा से आए.....
कही शिकवे ओ शिकायत
भी आए...
कही दीदार के ख्वाब भी
आए.....
भूल जाने की कोशिश तो
की उसे
लेकिन वो हर वक्त मेरे अक्स
मैं नजर आए...
#irfan...✍️
Suno
जज़्बात मेरे कही खोए हुए से है
तुम्हारी चाहतों मैं महके हुए से है
नजरो से पिलाई है तुमने शराब
मदहोशी मैं कदम बहके हुए से है
सुर्ख लबों की सिलवटे और
अंदाजे बयान उनका हर लफ्ज़
उनके महके हुए से है
नजरें मिला कर जो उसने
चुराई नजर,कैसे कहूं वो थोड़ा
शर्माए हुए से है
तुम्हारे खयालों मैं गुजरते है
रात दिन मेरे हालात हम
अपने तुमसे छुपाए हुए है
सोचता हूं आज कर दू मैं
भी इजहारे मोहब्बत मगर
हम भी थोड़ा घबराए हुए से है
Irfan...❤️
सुनो ना
तुम,मैं,हमारा दिल और तेरी बाहों
का हार
मिली निगाहों से निगाहे इश्क का
बुखार
Irfan...✍️
suno
में जो महका तो मेरी
शाख जला दी उसने
सब्ज़ मौसम में मुझे
गर्म हवा दी उसने
पहले एक लम्हा की
जंजीर से बांधा मुझको
और फिर वक्त की
रफ्तार बढ़ा दी उसने
जानता था के मौत
सुकून बख्शे की मुझे
वो सितमगर था मुझे
जीने की दुआ दी उसने
❤️🔥❤️