Group link👉 @shayro_ke_mehfil https://t.me/+dTlJanwah-Y3MDI1 जो तुम्हे समझता हो और जो तुम्हे समझता हो, उससे बेहतर दोस्त कोई नही हो सकता..।
Suno
बेटियां सब के मुकद्दर मैं
कहा होती है
खुदा को जो पसंद आए घर
बेटियां वहा होती है
बेटियां तो जैसे जन्नत का
फूल होती है
बेटियां तो घर मैं जैसे खिलता
गुलाब होती है
बेटियो से बाप के रिज्क मैं
बरकत होती है
बेटियो से घर मैं रौनक होती है
बेटियां मां बाप की शान होती है
चाहता है कोई बेटी का प्यार
तो
कोई पैदा होने से पहले बेटी
को मार देता है
शर्म वो करते नही बेटियो पर
जो जुल्म करता है
जो मां बाप अपनी बेटियो से प्यार
करते है
वो जन्नत के हकदार होते है
irfan...✍️
Suno
रुतबा अपनी जान का
दिया हमने
मोहब्बत का हर फर्ज
अदा किया हमने
मुमकिन था जहा तक
साथ निभाया हमने
हर मुश्किल दौर मैं उसका
साथ दिया हमने
रात की तन्हाई मैं भी तुम
को पुकारा हमने
सुबह की रोशनी मैं भी
तेरा अक्स ढूंढा हमने
ये मत समझना के हम
भूल जायेंगे तुम्हे
आज तुम से पहले तुमको
याद किया है हमने
#irfan...✍️
सुनो
एहसास भी है जज़्बात भी है
थोड़ी कोमल सी थोडी शख्त है
महकती है गुलाब सी हमेशा
दोस्ती की तू पहचान सी है
लफ्ज़ ए रूह की जान है तू
हर रिश्ते की शान सी है
Irfan...✍️
जनहित मैं जारी मेरी सब से प्यारी besty के लिए 🌹
Suno
इश्क का कोई मौसम नही होता
कोई दिन कोई महीना साल नही
होता
ये इश्क का बुखार है दोस्तो मर्ज
लाइलाज इसका इलाज नही
होता
Irfan...✍️
8-2-2024 thursday 10:30
सुनो
वकील की वकालत नही जाती
जाहिल की जहालत नही जाती
खाक हो जाते है हसद मैं वो लोग
इनकी जलने की आदत नही जाती
Irfan...✍️
7-2-2024 wednesday 3:41
6-2-2024 tuesday 11:50
Suno
पति और पत्नी जब गए जूते की
दुकान पर
जूता आया पसंद पति को, कहने लगा
जूता दिखा कर
पत्नी बोली क्या करोगे तुम ये जूते खरीद कर
आखिर तुम्हे तो चलना है मेरे ही इशारों पर
Irfan,,,✍️
Suno
तुम्हे क्या लगा बद दुआ देंगे तुम्हे
तुम्हे तुमसा मिले ये दुआ देंगे तुम्हे
जख्म जो दिए मुझे गहरे तुमने
वक्त का मरहम लगाने देंगे तुम्हे
कभी रुसवा नही करेंगे ज़माने मैं
दिखाने को चेहरा आइना देंगे तुम्हे
कितने सितम किए गिनाएंगे नही
करने को हिसाब किताब देंगे तुम्हे
Irfan...✍️
सुनो जी
दुआओं में हाथ उठाया हमने,रब से क्या मांगते।
मांगा तुम्हे रब से तो कहने लगे हम नही जानते।
Irfan...✍️
Suno
जला कर घर मोहब्बत मैं
अब बचा किया है
मैं बच गया तो वो कहते है
अब जला किया है
बस एक ताल्लुक है मोहब्बत
का जो तोड़ा नही जाता
वरना मेरी जिंदगी मैं अब तेरे
सिवा रखा किया है
irfan...✍️
Suno
मैने अपना इश्क ज़माने
से महफूज रखा है
महफिलों मैं हमेशा उस
का एहतराम किया है
अवाम से ये रिश्ता मैने
अनजान रखा है
हुई जब मुलाकात तन्हाइयो
मैं उसे जान कहा है
irfan...✍️
Suno
एक निगाह ए करम
इधर फरमाइए मेरी जान
हमने निगाहों से पी नही अभी
इश्क मैं मुब्तला हुआ हु मै
मरीज ए इश्क को
आराम आया नही अभी
ये मर्ज ला इलाज है इस मर्ज
का इलाज भी तू है
तुमने दवा पिलायी नही अभी
शाम भी अब तब्दील हो गई
है रात मैं
रातों मैं भी तेरा खयाल
गया नही अभी
किस्मत मैं मेरी आराम कहा
लिखा है
तुम दे दो दीदार तो किस्मत
बदल जाए अभी
तोड़ सकता है मेरा दिल ये
ज़माना कैसे
मेरे सीने मैं जो धड़कता है
तेरा नाम अभी
सांसे भी अब मुझसे जुदा
होती नही है
क्योंकि इरफान की सांसों मै
है तेरी महक अभी
irfan...✍️
Suno
जब प्यारी जान थी
दुश्मन हजार थे
अपनो ने साथ ना दिया
झूटो के पैरोकार थे
जब हुआ शौक मरने
का कातिल बदहाल थे
मरे हुए को किया मरना
कहते दुश्मनान ए जान थे
irfan..✍️
Good night
Suno
मैं सुलझा हुआ शक्श
उलझ सा गया हूं
मोहब्बत के रास्तों मैं
भटक सा गया हूं
वफा भी करके मिल
रही है मुझे तोहमते
मैं बिना वजह हर जगह
बदनाम हो रहा हूं
एक धुंध सी छा गई है
मोहब्बत के सफर मैं
मंजिल पाने के लिए मछली
की तरह तड़प रहा हूं
#irfan...✍️
Suno
दिन गुजरता है बस
उन की ही यादों से
उन के खयालों से
उन की ही बातो से
यारो मैं रोशन अश्को से
रात गुजारा करता हु
सोता हु जब भी ख्वाबों
मैं उनसे मुलाकात करता हु
मैं तो कहता नही किसी
से कुछ भी
हाल ए दिल अपना
लफ्जो से बयान करता हु
मैं लिखता नही कभी शायरी
बस दिल के जख्मों को शायरी
मैं उतार लेता हु
irfan...✍️
Suno
कोई रूह का तलबगार मिले
तो हम भी करे मोहब्बत
वरना दिल्लगी के लिए बहुत मिले
लेकिन दिल से कोई ना मिला
irfan...✍️
Suno
इरफान यू अपनी जिंदगी
से मिले
जैसे एक अजनबी दूसरे
अजनबी से मिले
भटकती राह पर जैसे कोई
मंजिल मिले
बेवफाओं को भी जैसे बहाना
मजबूरी का मिले
वफा तो जैसे एक जुर्म है
ज़माने मैं
हर आशिक कुछ इसी बेरुखी
से मिले
irfan...✍️
Suno
इश्क उसका हम से भुलाया
नही जाता
उसके बाद अब हम से
मुस्कुराया नही जाता
वक्त उसके बिना अब गुजारा
नही जाता
बिना तसव्वुर के अब रहा
नही जाता
जालिम की बेरुखी मैं भी वो
अदा थी
बेवफा का इल्जाम भी लगाया
नही जाता
irfan..✍️
Suno
उनके सितम को हम बेरुखी
समझते रहे
उनकी मोहब्बत को हम बंदगी
समझते रहे
तुम चाहे जो भी समझो हमे
हम तो तुम्हे अपनी जिंदगी
समझते रहे
irfan.❤️❤️❤️
सुनो जॉना
कोन कहता है के
मोहब्बत का मौसम है
मोहब्बत करने के लिए
तो हर मौसम है
नही आया मुझे कभी
दिखाने को मोहब्बत करना
वो साथ है मेरे तो हर
पल हर लम्हा मोहब्बत है
Irfan...✍️
8-2-2024 thurday 9:10
Suno
राहत भी नही मिली उन्हे
हमारा दिल तोड़ कर
चाहत भी ना मिली उन्हे
किसी गैर का हो कर
क्यू इतनी बे रूखी हमे
दिखाते है वो अक्सर
आहट भी न मिलेगी जब
जायेगा इरफान छोड़ कर
irfan..✍️
ओल्ड 1
7-2-2024 wed 11:55
सुनो जॉना
तुझे देख कर मैंने ये देखा
के तेरे बाद मैने किसी को
ना देखा
बड़ी परहेजगार रही है मेरी
आंखें
लेकिन आंखो से बहते अश्क
को किसी ने ना देखा
Irfan...✍️
सुनो तो
कभी इंतजार के मजे भी ले लिया करो
इरफान मुस्कुरा तो बहुत लिए थोड़ा रो लिया करो
Irfan...✍️
Suno
राहत भी नही मिली उन्हे
हमारा दिल तोड़ कर
चाहत भी ना मिली उन्हे
किसी गैर का हो कर
क्यू इतनी बे रूखी हमे
दिखाते है वो
आहट भी न मिलेगी जब
जायेगा इरफान छोड़ कर
irfan..✍️
Suno
जब भी उनके लब मेरे
चाय के प्याले को चूमते है
कसम खुदा की चाय
का जायका बदल देते है
irfan...✍️
Good morning
Suno
चाहा जिसे मैंने तमाम
उम्र भर के लिए
मुकर गया मोहब्बत से
किसी और के लिए
किस्मतो से मिलता है
ऐसा शक्श
जो मुझे संवार दे जिंदगी
भर के लिए
irfan...✍️
Suno
देख कर मेरे चेहरे की मुस्कुराहट
वो मुझे खुश समझ बैठे है
उन्हे किया पता इरफान कितने
अश्क आंखो मैं छुपाए बैठे है
थे जख्म बहुत गहरे जो अपने
जिस्म मैं लगाए बैठे है
दर्दनाक दर्द को भी मुस्कुराहट
के पीछे छुपाए बैठे है
वफा भी देखो अब बेवफाई
कर रहीं है
और इरफान है के उसके लौट
आने का इंतजार किए बैठे है
irfan...✍️
Suno
कांच का जिस्म कही
चकनाचूर ना हो जाए
मोहब्बत मैं थे मुबतला
कभी जुड़ ना पाए
मैने देखा अक्सर मोहब्बत
करने वालो का हाल
मोहब्बत करने वाले हमेशा
खुश हाल रह ना पाए
irfan...✍️
Suno
अब कभी निगाहों से
निगाह नही मिलाएंगे
निगाह मिला कर लहू के
अश्क अब नही बहाएंगे
मोहब्बत के सफर से अब
हम ता उम्र दूर रहेंगे
जब भी होगा शायरी मैं
जिक्र मोहब्बत का
उस मे तेरा खयाल तक भी
जहन मैं नहीं लायेंगे
irfan...✍️
Suno
गलती दिल दुखाने
की हम नही करते
फिकर तुम्हारे सिवा हम
किसी और की नही करते
किसने कह दिया तुम
से मोहब्बत नही करते
जमानत किया दे तुम्हे
अपनी मोहब्बत की
सहते है जुल्म तुम्हारे फिर
भी शिकायत नही करते
irfan.❤️❤️❤️
Suno
कोई रूह का तलबगार मिले
तो हम भी करे मोहब्बत
वरना दिल्लगी के लिए बहुत मिले
लेकिन दिल से कोई ना मिला
irfan...✍️