Group link👉 @shayro_ke_mehfil https://t.me/+dTlJanwah-Y3MDI1 जो तुम्हे समझता हो और जो तुम्हे समझता हो, उससे बेहतर दोस्त कोई नही हो सकता..।
सुनो
कुछ लोगो को रास नहीं आती है इज्जत
दूर रहे वो मुझ से मुझे भी नही अब फुर्सत
Irfan...✍️
19/2/2024 monday 7:30 pm
सुनो तो...
मरते होगे बहुत सूरत ए यार पर
हम तो हुए फिदा तेरी सीरत पर
Irfan...✍️
19/2/2024 monday 11:30 am
Suno
उनके प्यार के नशे मैं
कुछ हम ऐसे खो गए
पता भी ना चला हमे
कब आप के हो गए
बहके रहे ताउम्र प्यार मैं
हम अपनी जिंदगी भूल गए
सोचा था मोहब्बत ना करेगे
लेकिन उनके होकर रह गए
irfan...✍️
Suno
इरफान अपने हर अरमानों
को दफनाए बैठा है
गहरे इन जख्मों को
दिल मैं दबाए बैठा है
अपने एहसासों को अंजुमन
मैं छुपाए बैठा है
दर्द मैं भी इरफान मुस्कुराता
चेहरा लिए बैठा है
जानता है इरफान हम
एक नही हो सकते
फिर भी दिल मैं मिलने
की आस लगाए बैठा है
irfan...✍️
Suno
हर जख्म कभी मिटाए
नही जाते
दाग दिल मैं लगे हो दिखाए
नही जाते
दर्द रूह की महसूस की
जाती है
लेकिन दर्द कभी बताए
नही जाते
जो तड़पा हो इश्क मैं
वो तड़पते है मछलियों
की तरह
हर आशिक ऐसे तड़पाए
नही जाते
इश्क की आग मैं जो जले
वो शोले कभी बुझाए
नही जाते
अश्क आंखों के इरफान
से कभी छुपाए नही जाते
सनम की यादों को भुलाने
से भी भूले नही जाते
ख्वाबों मैं भी है इरफान
के वो करीब इतना के
करीबिया मिटाए नही जाते
इरफान का नसीब बन चुका है
जख्म दर्द अश्क तड़पना जलना
ये नसीब बदलने से बदले
नही जाते
irfan...✍️
सुनो तो
मोहब्बत दिल से होनी चाहिए
और मोहब्बत करने वाला दिल मैं
Irfan...✍️
सुनो
मैं नही चाहता के उसके दिल मैं डर हो
वो कहे दिल की बात अपनी मुझे फख्र हो
Irfan...✍️
Suno to
अब मेरा दिल नही करता
के दिल की बात करू
जो होता है मेरे साथ वो
चुप चाप सहता रहूं
जो खुद एहसासों की बात
क्या करते है
वो ना समझे मेरे जज़्बात
तो मैं अब कहा रहूं
कभी कभी तो लगता है सब
बहरे है यहां
किसे सुनाऊं हाल दिल का
बेहतर है में खामोश रहूं
Irfan...✍️
सुनो
कभी कभी वो झूठ बोल देती है
और मैं मान भी लेता हूं
वजह बस इतनी सी है के मैं उस
से बहुत प्यार करता हूं
वो समझती है के मुझे खबर नही
में उसे शर्मिंदा करना नही चाहता हूं
Irfan...✍️
Suno
किस्सा बेवफाई का तेरा
अपनी शायरी मैं लिखूंगा
फिकर मत कर उसमे
तेरा नाम नही लिखूंगा
irfan..✍️
सुनो
अब और कितने इम्तेहान दूं
ए जिंदगी मैं तुझे क्या नाम दूं
मुश्कील सफर से गुजरा हु मै
इन राहों को अपनी पहचान दूं
मेरे नसीब मैं है टूट कर बिखरना
आजमाइश दे कर थक गया अब
क्या जान दूं
Irfan...✍️
12-2-2024 monday 6:20 pm
सुनो
जिंदगी की राह थी बड़ी मुश्किल
हमराह मिला सफर मैं सफर आसान
क्या
साथ मेरे रहा डट कर मुश्किलों में
और अपनी दोस्ती का फर्ज अदा क्या
Irfan...✍️
12-2-2024 Monday 9:00am
सुनो जॉना
मेने तो उम्मीद ही छोड़ दी
तुझसे मिलने की
मशरूफ रहेगी अपने आशियाने
मैं रह जायेगी बात दिल की
Irfan...✍️
11-2-2024 sunday 6:50
सुनो तो
कुछ नासाज़ सी है तबियत
कुछ मिज़ाज बिगड़े से है
ना सुनी आवाज ना देखा चेहरा
वक्त बेईमान हुआ नाराजगी हम
से है
थामा है हमने सब्र का दामन
और वक्त ले रहा इम्तेहान हम
से है
कसूरवार किसे ठहराए अब हम
तकदीर हमारी खफा हम से है
है दुआ तुम्हे आए नींद सुकून की
बेनिंद राते और रूठे ख्वाब हम से
है
Irfan...✍️
10-2-2024 saturday 11:30
G00d night ❤️
Suno
मैं ही तड़प रहा हूं या
वो भी तड़प रहा होगा
जो हाल मेरा है वो हाल
क्या उसका भी होगा
मैं तन्हाइयों से लड़ता रहा
क्या वो दीवारों पर अक्स
ढूंढता होगा
मैं हूं गमगीन उसके बगैर
क्या वो मुंह छुपा कर रोता
होगा
Irfan...✍️
Suno
मुझे तिनका तिनका समेटना
तेरे पहलू मैं जो बिखर जाऊ
तुम अगर इजाजत दो तो
उमर भर यही ठहर जाऊ
बनके कजरा तेरे पलको
मैं सजता रहु
धड़कन बन कर तेरे दिल
मैं बस जाऊ
irfan...✍️
Suno
हमारी निगाहों मैं वो रहा करते है
सितम तो देखिए वो हर जगह नजर आया करते है
Irfan...✍️
19/2/2024 monday 10:16
Suno
तेरी निगाह को फुर्सत
कहा दीदार की
नही तो मर्ज इश्क का
ला इलाज नहीं था
इरफान तो वहा भी मोहब्बत
का चिराग जलाकर आया
जिस शहर मैं वफा का कोई
नाम ओ निशान ना था
irfan...✍️
Suno
दर्द है सीने मैं लबों
पर जज़्बात नही आते
वो गुजरे लम्हात फिर
लौट कर नहीं आते
बिखर जाते है लोग
राह ए इश्क मैं
बेवफा जो हो जाते है
लौटकर कभी नही आते
यादों मैं जिसकी गुजारी
है तन्हा अकेले राते
तन्हाई के वो लमहात
कभी लौट कर नही आते
शिकवा करू किया मैं
अपनी जिंदगी का
जाने वाले चले जाते है
वो कभी लौटकर नहीं आते
इरफान को तो मयस्सर
भी नही दो पल की खुशी
मोहब्बत की
और वो कहते है मजबूरी है
छोड़ कर हमे चले क्यू नही
जाते
irfan..✍️
सुनो ना...
पल भर के लिए सही
तेरा दीदार तो हो
फासलों मैं सही लेकिन
एक ख्वाब तेरा तो हो
Irfan...✍️
16-feb-2024 friday 6:15
Suno
आज इरफान की कलम भी
दर्द दे गई
लफ्ज़ जो लिखे वर्क पर जख्म
कुरेद गई
irfan...✍️
Suno
मुंतजिर थी मेरी आंखे
जिसके दीदार के लिए
उन्होंने ही तड़पाया बहुत
रुख से पर्दा हटाने के लिए
कोशिश तो शिद्दत से की
उसकी याद ना आने के लिए
कोई तरकीब ही नही मिली
उन्हे भूल जाने के लिए
ख्वाबों मैं भी आ जाया करते
थे बिना इजाजत तड़पाने के लिए
मोहब्बत करके मुझसे उसने
दीवाना बना दिया मुझे फना
करने के लिए
irfan..✍️ old 1
सुनो तो
कुछ बातो को देख कर
भी अनदेखा कर देना
चाहिए,
रिश्ता अगर बचाना हो
तो गलतियों को माफ
कर देना चाहिए।
Irfan...✍️
15/2/2024 thursday 12:20
सुनो तो...
यू तो बहुत कुछ है पास मेरे
बस तेरी ही कमी है
मुस्कुराता चेहरा है मेरा मगर
आंखो में मेरी नमी है
सेहरा में भी खिल जाते है
फूल मोहब्बत के
एक मेरे ही दिल की बंजर
जमीं है
ढूंढता रहा मैं साया मोहब्बत
का अक्सर
है कड़क धुँप और मौसम मैं
बड़ी गर्मी है
Irfan...✍️
Suno
जख्म दिल पर लगे
जब वो खफा हुए
दर्द से हम वाकिफ हुए
जब वो जुदा हुए
irfan...✍️
सुनो ना...
लगाया जो मां ले गले से
तो भूल गया सारा जहां
यही तो रूहानी मोहब्बत है
ऐसी मोहब्बत और मिलेगी कहां
Irfan...✍️
12-2-2024 monday 3:50 pm
Suno
लफ्ज़ ए तन्हाई ना लिखते
तो किया लिखते
बेवफाई उसकी छुपाना था
तो वफा किया लिखते
irfan...✍️ Old 1
Suno
ये कैसा इश्क हो रहा है
जो रोज यार बदल रहा है
आज इस पर दिल आगया तो
कल उस पर दिल आ रहा है
irfan...✍️ Old one
Suno
जो आ जाए पनाह मैं हमारी
भुलाने से भी भूलते नही हम
इश्क मेरा मुश्क जैसा छुपाने से
भी छुपते नही हम
बसा ले अगर नजरो में किसी को
दिखाने से भी देखते नही हम
Irfan...✍️
सुनो
एक दिन और गुजर गया मेरा
इंतजार मैं
उसकी अपनों के साथ और मेरा
उसकी यादों के साथ
Irfan...✍️