Group link👉 @shayro_ke_mehfil https://t.me/+dTlJanwah-Y3MDI1 जो तुम्हे समझता हो और जो तुम्हे समझता हो, उससे बेहतर दोस्त कोई नही हो सकता..।
Suno
हिजाब मैं यूं चेहरा छुपाते
क्यू हो
इतना शरमाते हो तो नज़रे
मिलते क्यू हो
अपने आशिक को इतना
तड़पाते क्यू हो
देख कर मेरी तरफ मुस्कुराते
क्यू हो
तुम भी कर लो मेरी तरह
इकरार ए वफा
मोहब्बत करते हों तो
छिपाते क्यू हो
irfan...✍️
suno
जहां कदर ना हो रिश्तों की वहां रुका नही करते
छोड़ जाए जो गैरो के लिए उनकी फिकर नही करते
समझाने की हर मुमकिन कोशिश की है मैने
मगर नासमझ हो उन्हें समझाया भी नही करते
एक वक्त तक इंतजार रहेगा मुझे तुम्हारा
छोड़ के जाने वाले फिर वापस आया नही करते
irfan...✍️
Suno
जिसके वजूद का हिस्सा था मैं
उसका था जिस्म और रूह था मैं
आंखे थी उसकी और अश्क था मैं
उसके मुस्कान का सबब था मैं
वो उलझी हुई जिंदगी के सवालों मैं
उसके हर सवाल का जवाब था मैं
वो था मेरी जिंदगी का हसीन सफर
और उसके सफर की मंजिल था मैं
Irfan❤️❤️❤️
Suno
न ज़िद थी न गुरुर था हमें
न कोई शिकवा न शिकायत
थी हमें
एक तेरी जुस्तजू और तेरी
आरज़ू थी हमें
एक तेरी चाहत का सुरूर
था हमें
तेरी ही मोहब्बत का इंतज़ार
था हमें
इश्क़ करना गुनाह है
तो गुनाह किया हमने
सज़ा जो भी हो मोहब्बत
की मंज़ूर है हमें
Irfan....✍️
सुनो
दो रास्ते और मंजिल एक हो गई
तेरी मेरी जब मुलाकात हो गई
कांटो भरा रास्ता मुश्किल सफर
चले साथ मैं मंजिल आसान हो गई
हाथो मैं हाथ कदमों से कदम मिले
साथ उसके जिंदगी गुलजार हो गई
गवारा नही जीना एक पल तेरे बिन
बगैर तेरे जीना जिंदगी सज़ा हो गई
Irfan...✍️
Suno
यादों मैं तेरी याद थी
क्या याद था कुछ याद नहीं
तेरी याद मैं सबकुछ भूल गए
क्या भूल गए कुछ याद नहीं
याद हो तो बस तुम ही तुम
क्यों याद हो कुछ याद नहीं
❤️🔥❤️
Suno
मोहब्बत मैं कभी ऐसे हालात होते है
उनको ना देखे तो बेचैन हो जाते है
सुकून भी नही अब मेरी जिंदगी मैं
बस तेरे ख्यालों मैं सुबह शाम रहते है
irfan...✍️
suno
गुज़रे ज़माने की बात ये सारी पुरानी है
एक लड़की जो मेरे इश्क मैं दिवानी है
जलती आग से लिपटी उसकी जवानी है
जिंदगी का हर जख्म उसकी मेहरबानी है
मेरी जिंदगी तो सिर्फ अधूरी एक कहानी है
रही बेखबर हालातो से मेरे वो बेगानी है
मिटा देता हर ज़ख्म को जिस्म से अपने
मगर ये ज़ख्म उसकी आखरी निशानी है
irfan...✍️
suno
मौसम बहारो के हमेशा नही रहते
बे सहारो के भी सहारे नही रहते
शौक रखते हो मोहब्बत के समंदर का
इन समंदरो के कोई किनारे नही रहते
irfan...✍️
Suno
लबरेज़ रहता हु मैं खुशनुमा
एहसासो से
मुझे क्या गर्ज इन जिस्म के
प्यासो से
मैं तो बस हमेशा साथ तुम्हारा
चाहता हूं
मेरे कदमों के निशान पर तेरे
कदम चाहता हु
तू रहे हमेशा हमराह मेरे साए
की तरह
तेरी बाहों को गले का हार बनाना
चाहता हूं
दे कर तुम्हे मैंने अपने दिल मैं
जगह
अपने सर का ताज बनाना चाहता
हूं
Irfan...✍️
Suno
तेरे मेरे मोहब्बत की
कुछ ऐसे शुरुआत हो
जाए
तुम्हारे निगाहो के तीर
मेरे जिगर के पार हो
जाए
आलम ये सारा खुशगवार
हो जाए
मेरे वजूद मैं तेरा वजूद
शुमार हो जाए
Irfan....✍️
Suno
जुबान होती अगर अश्को की
मोहब्बत लफ्जो मैं बयां ना होती
हो तो जाती है मोहब्बत मेरी जान
साथ निभाने की हिम्मत नही होती
irfan...✍️
suno
मैं हर खबर से बेखबर
नही होता मुझसे सबर
छोटी जिंदगी लंबा सफर
मंजिल दूर नही कोई रहबर
अपने भी हुए मुझसे दूर
लिए मोहब्बत का फितूर
मोहब्बत करना है अगर कसूर
सजा के लायक है हम हुजूर
irfan...✍️
सुनो जान
मेरी रूह मेरे लब मेरे लफ्ज़,ये जिक्र करती है
तू मेरी मोहब्बत है सर ए आम बयान करती है
Irfan...✍️
सुनो जॉना
तेरे एहसासों की चादर ओढ़ लेता हूं
जब जब तुझे याद करता हु पुकार
लेता हूं
Irfan...✍️
Suno
क्यों रखते ही मेरा खयाल
के अब हर लम्हा उदास रहने
को दिल करता है
क्यों मानते हो हर बात को
मेरी अब तुमको तुमसे ही
मांगने का दिल करता है
क्यों चाहते हो इतनी चाहत
से मुझे के बार बार रूठ जाने
को दिल करता है
क्यों मनाती हो मुझे इस तरह
के मान जाने को दिल करता
है
क्यों करती हो मोहब्बत मुझसे
इतनी के तेरी मोहब्बत मैं डूब
जाने का दिल करता है
बे इंतेहा मोहब्बत हमे भी है
तुमसे तुम्हारी आगोश मैं बिखर
जाने को दिल करता है
Irfan❤️❤️❤️
suno
आज फिर तेरी याद आई
आफत मैं मेरी जान है आई
यादों की बरसात है आई
वो पहली मुलाकात याद आई
तेरे घर है खुशियों के मौसम
मेरे हिस्से मातम और तन्हाई
तेरा घर है रोशन चिरागो से
मेरे हिस्से अंधेरी रात आई
irfan...✍️
suno
तीन चीजे है जो अक्सर
लोग तोड़ देते है
दिल वादा और भरोसा
irfan...✍️
suno
अब वो नुमाइश कहा बाकी
अब वो फरमाइश कहा बाकी
यूंही अपने आप हंसता हूं
कोई गुंजाइश कहा बाकी
कोई कहे तो मुस्कुरा देता हूं
खुद मैं अब ख्वाइश कहा बाकी
लिखता हु लफ्जो को संवार के
अब कलम मैं आतिश कहा बाकी
❤️🔥❤️
suno
और कितना अपनी मोहब्बत का इजहार करे
हम जब भी प्यार करे तुम्हे बेइंतहा बेशुमार करे
ले कर आगोश मैं तुम को तुम्हारी जुल्फों को सवारें
या पहलू मैं बैठ कर हम आंखे चार करे
चूमे तुम्हारे माथे को या लबों को चूमे तुम्हारे
और लगा कर तुम्हे गले से फिज़ा रंगीन करे
एक शाम तो ऐसी हो हम दोनो के दरमियान
मैं तुझ मैं बिखरा करू तू मुझ को समेटा करे
गुड नाइट
irfan...✍️
Suno
दर्द मैं भी हम मुस्कुराते है
रूठ जाए मेहबूब तो मनाते है
बेइंतेहा मोहब्बत हम करते है
तुम्हारी जगह दिल मैं रखते है
irfan...✍️
suno
यादें जिसकी तड़पाने लगे
रातों की नींद चुराने लगे
उसके ही खयालों मैं डूबे रहे
वो शख्स इतना प्यारा लगने लगे
जिसके दम से है खुशियां सारी
शख्स मौसम ए बहारा लगने लगे
साथ देना है अखरी वक्त तक
वो हर सफर में हमसफर सा
लगने लगे
वो एक शख्स में सारी दुनिया मेरी
सारा जहां मुझे पराया लगने लगे
irfan...✍️
suno
सफर के लिए जब हम निकले एक दिन
राह थी कांटों की और मंजिल बहुत दूर थी
पैरो से बहता लहू कदमों के निशान मेरे
लेकिन सहारे की कोई उम्मीद नहीं थी
जिसे साथ देना था सफर मैं तन्हा छोड़ गया
नाजुक सा दिल मेरा बेदर्दी से वो तोड़ गया
शाख से टूटे पत्तो की तरह, मुझे किसी ने समेटा नही
डूब रहा था समंदर मैं मिला किनारा नही
मुझे भी मेरे सफर के हमसफर की तलाश थी
साथ निभाए मेरा और वफा की प्यास थी
अंधेरा है जिंदगी मैं मेरी मुझे उजाले की तलाश थी
सारा समंदर नही एक कतरा मोहब्बत मेरी प्यास थी
irfan...✍️
Suno
हमसफ़र बनकर हमारे
साथ चालो
हम अपने हर एहसास
केह देगे
समझे न तुम जिसे इशारों
इशारो से
वो बात अपने अल्फाजों ।
मैं कह देगे
Irfan...✍️
सुनो
क्यू हमारी हार का तुम्हे तमाशा बनाना
आज हार के,तरीका जीतने का है सीखना
हम हिंदुस्तानी है हार के हौसले पस्त नही
होते
हार के ही सीखा है हमें जितने का रास्ता बनाना
Irfan...✍️
Suno
दिल भी होता है जिगर भी होता है
आशिकों का बड़ा बुरा हाल होता है
नजर से नजर मिलने से मोहब्बत नही होती
खामोशी मैं भी इश्क का इजहार होता है
irfan...✍️
Suno
चार रोज की जिंदगी मैं
तुम जो इतना गुरुर करते
हो
खाक के बने बंदे हो क्या
खाक इतना गुरुर करते
हो
irfan...✍️
suno
वजूद अपना खो दो तो समझो इश्क है
एक पल भी अगर साल लगे तो इश्क है
हर वक्त रहे बस तुम्हे उसका इंतजार
ये इंतजार कभी खत्म ना हो तो इश्क है
बिना यार के हर खुशी लगे बे माइने
गम के समंदर मैं डूब जाओ तो इश्क है
साथ उसके आजाएं चेहरे पर रौनक
वजूद वज्द मैं आए तो इश्क है
irfan...✍️
सुनो...
जब दर्द ज्यादा देते है
अश्क आँखों से छलकते हैं,
कलम एहसास लिखते है
जब कागज पर उतरते हैं
कुछ लफ्ज ऐसे होते हैं,
तुम और मैं ही समझते हैं
irfan...✍️
suno
तुम्हारे अक्स को मैने
लफ्जो मैं नक्श क्या है
जिक्र तेरा मैने अपने
हर अल्फाजों मैं किया है
अपने हर अल्फाजों मैं
तुम्हे महसूस किया है
तुम्हे हर शायरी मैं मैने
अपना मेहबूब लिखा है
पढ़ने वाले ने कहा इरफान
किया खूब लिखा है
अपना हाल ए दिल मैने
तमाम लिखा है
Irfan...✍️