Group link👉 @shayro_ke_mehfil https://t.me/+dTlJanwah-Y3MDI1 जो तुम्हे समझता हो और जो तुम्हे समझता हो, उससे बेहतर दोस्त कोई नही हो सकता..।
Suno
उन्होंने नज़रे मिला कर कहा
इरफान तुम्हे आता क्या है
हमने भी मुस्कुरा कर कह
दिया आप पर प्यार
फिर कहा उन्होंने के नजरे
तुम्हारी बेकरार क्यू है
हमने भी कह दिया के करते
है तुम्हारा इंतजार
irfan...✍️
Suno
मेरा दिल भी बेदर्दी से
तोड़ा उसने था
जिसने अपने दिल से मेरा
दिल जोड़ा था
irfan...✍️
Suno
ये आलीशान महल किस काम के जो खुशियों के लिए तरसे
मेरा कच्चा मकान बेहतर है जहां छोटी
खुशियां रोज है बरसे
Irfan...✍️
Reality
Suno
सिलसिला जिंदगी का बस
यूं ही चलता है चलता रहेगा
आफताब रोशन होता रहेगा
चांद चांदनी बिखेरता रहेगा
जुगनू भी झिलमिलाएगे
दिया भी जलता रहेगा
गजब की होगी वो रात जिन
में उनका इंतजार रहेगा
बहार भी आएगी गुल भी खिलेगे
बागबान उसका महकता रहेगा
जो बदलेगा मौसम तोपतझड़ भी
आएगा
सजर भी पत्तो को बिखेरता रहेगा
ये वक्त भी कहा ठहरा है ये
वक्त भी कहा ठहरेगा
ये तो बस गुजरता है गुजरता
रहेगा
सफर मैं तेरे खुशियां भी आएगी
और गम का सैलाब भी आएगा
खुशियों मैं पराए भी साथ देते है
इरफान गम में तेरे साथ कोन था
कोन रहेगा
irfan....✍️
सुनो
हमने जिंदगी के इम्तेहान बहुत दिए
टूटकर बिखरे गहरे जख्मों को सीए
Irfan...✍️
यूं रुकने का बहाना अच्छा है
फिर तुम्हारा ना जाना अच्छा है
कहती हो, कुछ नही ,कहना मुझे,
फिर मन भर के, यूं सुनाना अच्छा है
तुम्हारे घर से गुजरता एक मैं और फिर
यूं खिड़की से देखकर, मुस्कुराना अच्छा है
आखों से कीजिए मोहब्बत तो मोहब्बत है
फिर इन निगाहों से सब बताना अच्छा है
रहे ना रहे, कौन रहता, यहां उम्र भर अब,
फिर साथ कुछ, ये पल ,बिताना अच्छा है
तुम्हारी चाहत में हूं मैं, है, काफी इतना,
फिर अब थोड़ा सा दिल लगाना अच्छा है
सुनाऊं गीत तुम्हारी गोद में लेटकर जो मैं
फिर अब तुम्हारा यूं, गुनगुनाना अच्छा है
ये गजल तुम हो लिख रहा हूं तुम्हे ठाकुर साहिबा❤️😂
फिर तिवारी को चाय पर 😉अब तो बुलाना अच्छा है
सत्यम तिवारी❤️☺️
Suno
जब जब मैने आईना देखा है
सूरत ए यार को साथ देखा है
तेरा खयाल रात दिन रहता है
अपने वजूद में शामिल तुझे देखा
है
irfan...✍️
Suno
इश्क मैं वफा का जाम
पी रहा हु
में इश्क के नशे मैं झूम
रहा हु
उम्र भर साथ निभाने का वादा
कर रहा हु
वफा मैं अब ये हुनर इख्तायार
कर रहा हु
बिना सोचे समझे उसपर
एतबार कर रहा हु
नशा ए इश्क है ये गुनाह
कर रहा हु
सुबह से रात होने का
इंतजार कर रहा हु
ख्वाबों में का बहाना
ढूंढ रहा हूं
irfan...✍️
Suno
जान ए वफा हम भी फिर ये खता कर बैठे
हुस्न ओ अदा की मूरत से मोहब्बत कर बैठे
Irfan...✍️
Suno
जब साथ निभा नही सकते
हो तो मोहब्बत करते क्यू है
जब जात पात और धर्म देखना
हो तो मोहब्बत करते क्यू है
जब फिकर घर की इज्जत का
हो तो मोहब्बत करते क्यू है
जब डरते हो बदनामी से
तो मोहब्बत करते क्यू है
जब करते हो परवाह दुनिया
की तो मोहब्बत करते क्यू है
जब इन मुश्किलों से गुजर नही
सकते तो मोहब्बत करते क्यू है
जब हौसला मंजिल ए मोहब्बत
तक पहुंचने की ना हो तो मोहब्बत
करते क्यू है
मोहब्बत करना हर किसी के
बस की बात नही इरफान
ऐसी मोहब्बत करनी है तो
इरफान मोहब्बत करते क्यू है
irfan...✍️
कृपया कोई इसे पर्सनली न ले
मैने सिर्फ अपने विचार प्रकट
किए है आज कल के हालातो
को देख कर
Suno
इश्क हो तो हद के कोई पैमाने
नही होते
वफा होती है जिस मे उनके मुकाम
नहीं होते
मेरी किया औकात तेरी वफा पर
लिख दू
फखर है उसपर लेकिन वो साथ
नही होते
Irfan...✍️
Suno
मोहब्बत मैं वो एक
वादा कर गई थी
जीना तेरे साथ मरना
तेरे साथ कह गई थी
जब आया वक्त साथ
निभाने का तो
उसे अपने घर की
इज्जत याद आगई थी
irfan....✍️
ओल्ड
Suno
सूरत मैं जिस की
खूबसूरती थी
एक वक्त था जब वो
मेरी थी
दिखने मैं वो बड़ी मासूम
सी
सीरत मैं भी रंगिन्या
ऊसकी थी
मोहब्बत होने के बाद
पता चला मुझे
गिरगट जैसी बदलती
मोहब्बत उसकी थी
irfan...✍️
Suno
छोड़ना चाहते हो मुझे
तो छोड़ क्यू नहीं देते
अपने दिल ओ दिमाग से
मुझे भुला क्यू नही देते
मैं तो हु गुजरा हुआ
माजी जिंदगी का तुम्हारे
तुम अपना आज संवार
क्यू नही देते
जब रिश्ता ही नही रखना
तो क्यू करते हो गुफ्तगू
ये सिलसिला गुफ्तगू का
खतम कर क्यू नही देते
irfan...✍️
ओल्ड शायरी
सुनो ना
हसरते कैद है मेरी
दिल के किसी कोने में
आरजू तेरी ही रही मुझे
आखरी सांस लेने में
Irfan...✍️
Suno
नाराज क्यू रहते हो
मेरी जान मेरी हरकतों से
कुछ दिन की जिंदगी है मेरी
चले जायेंगे तुम्हारी जिंदगी से
irfan...✍️
Suno
झूठे है सब ख्वाब अंधेरा
है मेरी जिंदगी
तन्हा रहा हु मै हमेशा
तन्हा रहेगी मेरी जिंदगी
irfan..✍️
Suno
जेब खाली है फिर भी मना करते नही देखा
मैने बाप से ज्यादा अमीर इंसान नही देखा
❤️🔥❤️
Suno
आज कुछ कमी सी है
आंखो में मेरे नमी सी है
यादें पलकों पे सजी सी है
तस्वीर आंखो में रखी सी है
आवाज मेरी दबी सी है
यादों की सुई छुबी सी है
सीने में जल रही अग्नि सी है
मुरझाई दिल की कली सी है
Irfan...✍️
Suno
जिनके दामन में दुआओं
के रहे खजाने थे बहुत
मिल गए वो भी खाक मैं
जो पहचाने जाते थे बहुत
Irfan...✍️
Suno
इत्मीनान से सोचता हु
जिसे मैं शब भर
उसकी सोच से आगे बढ़
नही पाता दिन भर
irfan...✍️
Suno
तेरी फिक्र मैं क्यू नही करता
तेरा ज़िक्र मैं क्यू नही करता
कुछ खास थी बात तुम मैं
तुम्हारी परवाह क्यू नही करता
हर मुश्किलों मैं तुमने साथ दिया
हर गमों मैं मेरा साथ दिया
अश्क निकलते थे मेरी आंखो से
रोती आंखो को मेरे हसा दिया
तन्हाई मैं तुमने याद किया
बिखरता देख संवार दिया
गलतियों को मेरी माफ किया
भटकने से मुझे बचा लिया
अपनी दोस्ती से मुझको नवाज
में टूटा था मुझको समेट लिया
जिंदगी की ठोकरों से मुझे
बचा लिया
तेरी मोहब्बत ने इरफान ने
खुद को संवार लिया
#irfan...✍️
Suno
एक तेरे लिए मैं सारे ज़माने
से लड़ जाऊंगा
गर तेरा साथ ही ना हो तो
बिन मौत मर जाऊंगा
irfan...✍️
Suno
तुम जो जिंदगी से इतना
प्यार करते हो
किया अपनी आखिरत को
भी याद करते हो
मेहबूब के खयालों मैं खोए
रहते हो
कभी रब को दिल से याद
करते हो
दुनिया की बातो मै मशरूफ
रहते हो
किया कभी रब की बंदगी
करते हो
दुआओं मैं हाथ उठाकर मेहबूब
की दुआ मांगते हो
इरफान क्या दुआओं मैं रब को
मनाने की कोशिश करते हो
irfan...✍️
ओल्ड वन
आज का ज्ञान
Suno
लोग अब एहसासों से भी खेलने
लगे है
पैरो तले जज्बातों को कुचलने
लगे है
अपना कह कर करते है वार पीठ
पर ये
मां,बहन,दोस्त बोल कर रिश्तों से
खेलने लगे है
Irfan...✍️
Suno
सितम ये नही के वो छोड़ कर चला गया
गम इस बात का है सारे इल्जाम अपने
सर ले गया
Irfan...✍️
Suno
सूरत ए हाल ये है के जिंदगी से बेजार हु
एक नजर देखने के लिए में बेकरार हूं
Irfan...✍️
Suno
गुफ्तगू,दोस्ती,चाहत
फिर मोहब्बत हुई
फिर किया था शुरू
मेरी आफत हुई
irfan..✍️
Suno
बाहों मै जो सिमटे हो आंखो
मैं भी समाया करना
देना हो अगर तुम्हे जख्म
तो वार मेरे सीने पर करना
दिल तो पहले ही दे चुके है
दिल की हिफाजत कया करना
बिना रंज ओ गम के अधूरी
है मोहब्बत
यहा खुशियों का इंतजार
क्या करना
मोहब्बत का मजा तो डूबने
मैं है जॉना
मालूम हो गहराई तो दरिया
ए मोहब्बत क्या पार करना
irfan...✍️
सुनो जॉना
मोहब्बत के शजर में प्यास की
शिद्दत थी
मुझे तेरी वफा और तेरे साथ की
जरूरत थी
Irfan...✍️