This group is only for Educational and Learning, Knowledge Purposes of Vedic astrology. Owner & Admins have no responsibility for your intended decision, investment & financial losses. Equity & all other Investments are subject to 100% market risks.
Ok, but particular any planet jo ki jyada bnf pe asar dalta ho uske sath kon hona chaiye
Читать полностью…PANCHAK starts January 3, 2025,
Friday at 10:47 AM
Panchak ends
January 7, 2025,
Tuesday at 05:50 PM
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
जीवन वीणा की तरह है, ढंग से बजाना आ जाए तो आनंद ही आनंद है। हम जितना ज्यादा खास होने की कोशिश करेंगे, चोट उतनी ही गहरी लगेगी, बस सहज रहना है। जब वक्त बदलता है, तो संयोग बन ही जाते हैं....‼️
🌺जय जय श्री राधे जय श्री कृष्णा 🌺
🌹🌹🙏🙏सुप्रभात🙏🙏🌹🌹
That curse was only for kalanka chaturthi...(bhadrapada masa)
Читать полностью…Moon set after Sun set so Moon will be visible after Sun set
Читать полностью…Market Reversal Timings & Price Forecasts for 06 Jan 2025 https://youtu.be/pfWOLu-ApKc
Читать полностью…Aaj Market me Pluto marsh ke samne koi tik nahi paya
Читать полностью…Khuch nahi ho sakta.... people need to understand the difference between RBI and Fed
Читать полностью…Wo vedha jyada powerful jis planet ka us din SBC ke anusaar jyada power hai or wo vedha ke saath kundali me bhi Dristi Sambandh bana raha ho 🙏🕉
Читать полностью…In sarvotobhadra which Veda is powerful for Bank nifty.
Experts pls if you can give answer,...it would be very helpful 😊
https://x.com/Deepak_shiwatch/status/1875203410481565954?s=19
Читать полностью…https://x.com/Deepak_shiwatch/status/1875178128378941686?s=19
Читать полностью…Moon is cursed on vinayak chaturdashi. Curse given by lord Ganesha
Читать полностью…🌹🌹
!! हे परमेश्वर!!
कोई आवेदन नहीं किया था,
किसी की सिफारिश नहीं थी,
फिर भी यह स्वस्थ शरीर प्राप्त हुआ।
सिर से लेकर पैर के अंगूठे तक हर क्षण रक्त प्रवाह हो रहा है...
जीभ पर नियमित लार का अभिषेक हो रहा है...
न जाने कौनसा यंत्र लगाया है कि निरंतर हृदय धड़कता है...
पूरे शरीर, हर अंग में बिना रुकावट संदेशवाहन करने वाली प्रणाली
कैसे चल रही है
कुछ समझ नहीं आता!
हड्डियों और मांस में बहने वाला रक्त कौन सा अद्वितीय आर्किटेक्चर है, इसका किसी को अंदाजा भी नहीं है।
हजार-हजार मेगापिक्सल वाले दो-दो कैमरे के रूप में आंखें संसार के दृश्य कैद कर रही हैं!
दस-दस हजार टेस्ट करने वाली जीभ नाम की टेस्टर कितने प्रकार के स्वाद का परीक्षण कर रही हैं!
सैकड़ों संवेदनाओं का अनुभव कराने वाली त्वचा नाम की सेंसर प्रणाली का विज्ञान जाना ही नहीं जा सकता।
अलग-अलग फ्रीक्वेंसी की आवाज पैदा करने वाली स्वर प्रणाली शरीर में कंठ के रूप में है।
उन फ्रीक्वेंसी को कोडिंग-डीकोडिंग करने वाले कान नाम का यंत्र इस शरीर की विशेषता है।
पचहत्तर प्रतिशत पानी से भरा शरीर लाखों रोमकूप होने के बावजूद कहीं भी लीक नहीं होता..
बिना किसी सहारे मैं सीधा खड़ा रह सकता हूं..
गाड़ी के टायर चलने पर घिसते हैं, पर पैर के तलवे जीवन भर चलने के बाद भी आज तक नहीं घिसे अद्भुत ऐसी रचना है!
हे भगवान तू इसका संचालक है, तू ही निर्माता।
स्मृति, शक्ति, शांति ये सब भगवान तू देता है। तू ही अंदर बैठ कर शरीर चला रहा है।
अद्भुत है यह सब, अविश्वसनीय!
ऐसी शरीर रूपी मशीन में हमेशा तू ही है.. इसका अनुभव कराने वाला आत्मा भगवान तू है।
यह तेरा खेल मात्र है। मैं तेरे खेल का निश्छल, निस्वार्थ आनंद का हिस्सा रहूं! ..ऐसी सद्बुद्धि मुझे दे!!
तू ही यह सब संभालता है इसका अनुभव मुझे हमेशा रहे!!!
रोज पल-पल कृतज्ञता से तेरा ऋणी होने का स्मरण, चिंतन हो, यही परमेश्वर के चरणों में प्रार्थना है 🙏🏻🙏🏻🙏🏻💐💐💐
It’s policy matter bhaiya
Board will decide with ministry not me or my seniors
Kam apke sr.officers ko dipak sir ka tweet dikhaye or unhe kahe ki secretary of finance ko personally btaye..afterall ye hmare country profit ki bat hai
Читать полностью…