ये देखो लोगो के कारनामे पूरी पोस्ट कॉपी , ओर ये लोग बोल रहे कि हम कॉपी नही कर रहे अपना लिख रहे है ,
इनको कई बार चेतावनी दे दी है फिर भी मानने को तैयार नही , क्या ही टीचर बनेंगे ऐसे लोग जो बालको के साथ खिलवाड़ कर रहे है लूट रहे , मतलब क्या दिखाना चाहते है खुद को , बाकी सभी को पता चल गया है कि किसकी पोस्ट रहती है कोई भी कॉपी करें , तो लोग पहचान ही लेते है । इस ग्रुप में इसका चेनल वाले का कंटेट राईटर है , मैं सीधे बोल रहा हूँ क्यों नुकसान करवा रहे है पढ़ने वाले बालको का नही तो गुस्सा आ गया तो डिलीट कर दूंगा सब कुछ एक मिनट में । । न मैं किसी से पैसे लेता न मैं किसी के एहसान से काम करता ।
मुझे किडनी स्टोन था , अपनी बीमारी में भी लगातार डेली करेंट डेली पोस्ट करते रहें , की पढ़ने वालों का कोई नुकसान न हो सभी बच्चें अमीर नही होते हर कोई कोर्स अफोर्ड नही कर पाता है , इसलिए मैं प्रत्येक पोस्ट ऐसे लिखता हूं ताकि परीक्षा में कोई प्रश्न छुटे न किसी भी टॉपिक पर ।
मैं इसलिए कॉपीराइट एक्शन नही लेता की वर्षो की मेहनत होती है सभी की पर लोग पता नही कब सुधरेंगे । ।
अब इन लोगो को हर जगह ठोस सबूत ही चाहिए सभी राज्य में हड़कंप मचा रखा है जिधर देखो पेपर लीक दिन रात मेहनत करके पेपर देते छात्र का दर्द शायद कोई नही समझता यहां पर
Читать полностью…Note - सभी तैयारी करने वाले बच्चें डेली Quiz से ज़ुड़े दिन में 2 बार Quiz डाली जाएगी और सभी महत्वपूर्ण प्रश्न अपडेटेड होंगे ।
ज्यादा से ज्यादा बच्चें जुड़े ओर अपनी तैयारी को आसान बनाएं ।।
-/channel/parikshabindu
चेतावनी - सभी कंटेट राइटर को सूचित किया जाता है , हमारे पास सभी FB राइट्स, इंस्टाग्राम राइट्स , टेलीग्राम राइट्स सभी है तो बिल्कुल भी पोस्ट के साथ छेड़छाड़ ना करना अन्यथा अपने सभी चैनल से हाथ धो बैठोगे । जिन लोगो के लिए आप वर्क करते है ,उन से आये दिन हमारी बहस होती है बोलते है कि कंटेट राईटर ने आपकी पोस्ट हमे दे दी । तो सोच समझ कर आगे ध्यान रखना ।। अमित कुमार
Читать полностью…