अगर कोई भी स्टूडेंट मध्य प्रदेश से हो ,तो आप इस बुक को खरीद सकते है ! एग्जाम पीडिया लेखक - धर्मवीर विश्नोई सर से आप संपर्क कर सकते है ।
Читать полностью…अभिनेता और क्रिकेटरों को पूजने वाला देश शायद सैनिकों और उनकी वीरांगनाओं के साथ पूरा न्याय नहीं कर पाता। न हीं इन वीरों को सिलेबस की किताबों में जगह मिलती है, न करोड़ों का चेक, और नहीं बन पाती इनपर कोई सुपरहिट बायोपिक। बस किसी चौक चौराहे का नाम इनपर रखकर खानापूर्ति कर दी जाती है।
कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति को उनका कीर्ति चक्र लेते देख आंखे भर आती हैं। सैनिकों की माओं और उनकी वीरांगनाओं का दुःख बहुत कम लिखा गया है।
सैनिक शहीद हो जाते हैं, पर उनकी वीरांगनाएं भी शहीद होती है, शायद हर पल, हर रोज 💔
जय हिंद, कैप्टन अंशुमान सिंह अमर रहें ❣️
👋 SSC GD में सिलेक्ट सभी स्टूडेंट को बधाई ,काफी बच्चों ने मैसेज पर ये ख़बर दी है । सिलेक्ट अभ्यथी अपने आगामी टेस्ट / Physical के लिए तैयारी करिए सब अच्छा होगा । 🎉🎉🎉
Best Of Luck 🤞
🎯 मुझे नही लगता कोई भी व्यक्ति इस ग्रुप में जुड़ने के बाद भी करेंट अफेयर्स बुक ख़रीदे । इसका एक कारण यह भी है कि यहां समय से पहले पोस्ट अपडेट किया जाता है । हर माह सभी बेसिक घटनाओं के साथ पीडीएफ मिल जाता है । और दूसरे चैनल पर क्विज के माध्यम से प्रक्टिश कराई जाती है । प्रत्येक प्रश्न को सही से पढ़ लीजिए किसी भी स्टेट लेवल एग्जाम में बैठ जाना यही से सब कुछ करेंट कवर हो जाएगा ।
स्टैटिक ओर अन्य पोस्ट बीच बीच में डालते रहेंगे - बने रहे हमारे साथ - धन्यवाद ❤️❤️
विश्व को शांति और सद्भावना का संदेश देने वाले महान दार्शनिक, ओजस्वी वक्ता, युग प्रवर्तक एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के पुण्य तिथि दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। #SwamiVivekanandaJi
Читать полностью…