अगर आप रोजमर्रा की भागम भाग ज़िन्दगी से परेशान हो और आसान उपाय की खोज में हो, तो हम आपकी दिमाग की थकान का एकदम सटीक इलाज करेंगे, जी हां हमारे पोस्ट आपको कभी थकान महसूस नहीं होने देंगे, और जीवन में सफल होने के लिए कारगर साबित होंगे।
हिंदी कविता कहानी विशेष
🌷🌿🌷::::::::::मैं उनसे बात करते हुए उन्हें देख रहा था। वे बिल्कुल मेरे सामने खड़ी थीं। उन्हें कोई चीज़ परेशान कर रही थी। उन्होंने ब्लाउज़ को कुछ ठीक करना चाहा। मैं समझ गया। मेरी नज़रें झुक गईं।
यह कुल तीन सेकंड्स का वाक़या था।
इसके बाद फिर बातें शुरू हो गईं।
इस बार उनके चेहरे पर एक पानी की परत थी। जैसे वो कह रही हों कि तुमने मेरी लाज रख ली। जैसे वो कह रही हों कि थैंक्यू वेरी मच।
एक स्त्री इतने में ही सहज हो जाती है।
फिर चाहे आप उससे खुल जाइए। वह खुल जाएगी। क्योंकि उस ने परख लिया है कि आप के मन में मैल है भी तो घिनौने क़िस्म का मैल नहीं है।
इतना तो वह जानती ही है कि बिना उस मैल के कोई पुरुष हो ही नहीं सकता।
फिर भी एक स्त्री इतने में ही सहज हो जाती है:::::::::🌷🌿🌷
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
via @ChannelPKBot
Contact promotion= @Helpersoyalhelper
📚सभी विषय का नोट्स दे रहा हु जल्दी जॉइन करे 👇
हिंदी कविता कहानी विशेष
🌷🌿:::::मेरे हिस्से प्रेम नहीं आया
मेरे हिस्से आए वो लोग
जिन्होंने मुझे प्रेम जैसी भावनाओं से सदा के लिए दूर कर दिया:::::🌷🌿
💔
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
via @ChannelPKBot
🙋♂🙋♀आप किस विषय का क्विज चाहिए क्लिक करके ग्रुप जॉइन करे👇👇👇👇
Читать полностью…हिंदी कविता कहानी विशेष
🌺 आज का सुविचार 🌺
इतना बेहतर भी
मत खोजो,
की बेहतरीन को ही
खो दो
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
हिंदी कविता कहानी विशेष
आज का मोटिवेशनल थॉट:
"सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, मेहनत ही वह सीढ़ी है जो आपको ऊंचाइयों तक ले जाती है।"
अपने लक्ष्य पर ध्यान दें और निरंतर प्रयास करते रहें!
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
हिंदी कविता कहानी विशेष
✨ हौसलों की उड़ान ✨
रुक मत ए मुसाफिर, राहें कठिन सही,
हर अंधेरी रात के बाद, सुबह हुई।
गिरकर उठना, यही है जीत,
संघर्ष ही तो बनाता है मन को मजबूत।
जो चलते रहे, वो मंज़िल पाए,
जो डर गए, वो पीछे रह जाए।
हर सपने को सच करना है,
बस खुद पर भरोसा रखना है!
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
via @ChannelPKBot
हिंदी कविता कहानी विशेष
✨ सपनों की रोशनी ✨
मत रोक अपने कदम, मत हार तू,
हर अंधेरे के बाद, सवेरा जरूर।
जो गिरके संभलते, वो बाजी जीतते,
जो ठान ले कुछ, वो मुश्किलें मीतते।
हर सपना हकीकत में बदल सकता है,
बस हौसलों की लौ जलानी पड़ती है।
चल आगे बढ़, ना थक, ना रुक,
तेरी मेहनत ही तेरा सबसे बड़ा सुख!
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
via @ChannelPKBot
हिंदी कविता कहानी विशेष
उड़ान
हर अंधेरे के बाद सवेरा होगा,
संघर्ष के बाद ही सवेरा होगा।
गिरोगे, संभलोगे, सीख जाओगे,
हर मुश्किल से तुम निखर जाओगे।
सपनों को अपने सच करना है,
हर हाल में आगे बढ़ना है।
हौसला रखो, मत घबराओ,
हर कदम पर रोशनी पाओ।
जो ठान लिया, वो करके दिखाओ,
अपनी उड़ान खुद बनाओ!
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
via @ChannelPKBot
हिंदी कविता कहानी विशेष
🌺 आज का सुविचार 🌺
जब बात जरूरत की
हो तो जुबान
सबकी मीठी हो
जाती है
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
via @ChannelPKBot
👉जरूरी सूचना अगर आप अपने Telegram ग्रुप(group), चैनल(Channal), साइट(webSite), यूट्यूब (YouTube)चैनल, Education App या Book's 📚 का paid प्रमोशन कराना चाहते है तो सम्पर्क करें telegram id link👇👇
@prmogg
हिंदी कविता कहानी विशेष
ना पाने को कुछ है
ना खोने को
एक दिन उड़ जायेंगे
तस्वीरों से रंग की तरह
हम वक्त की टहनी पर
बैठे हैं परिंदों की तरह
खटखटाते रहिये
एक दूसरे का मन का दरवाजा
मुलाकातें ना सही
आहटें आती रहनी चाहिऐ
ना ताज है ज़िंदगी
ना राज है ज़िंदगी
जो भी है बस आज है ज़िन्दगी....!!
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
हिंदी कविता कहानी विशेष
🌺 आज का सुविचार 🌺
किसी दूसरे का दिल
दुखा कर अपने लिए
खुशियों की उम्मीद
कभी मत करना
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
हिंदी कविता कहानी विशेष
🌷🌿🌷:::::कहते है मोहब्बत तीन तरह की होती है
एक वो,
जो आपको मिला ओर बस कबूल कर लिया , नसीब होते है
दूसरी वो,
जिसे आप ने चाहा ओर वो आप को मिल गया , वो होते है मुकद्दर
और तीसरी मोहब्बत वो होती है,
कि आप को पता भी नहीं होता कि आप उस इंसान को हासिल नहीं कर पाओगे,
फिर भी दिल ओ जान से उस इंसान से मोहब्बत करते रहना , इसे कहते हैं इश्क,
और इश्क बड़ा है बेरहम होता है:::::🌷🌿🌷
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
via @ChannelPKBot
हिंदी कविता कहानी विशेष
🌺 आज का सुविचार 🌺
किसी के अंदर प्रेम जगाकर
उसे छोड़ देना हत्या
के बराबर है
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
हिंदी कविता कहानी विशेष
🌷🌿🌷::::::::::मेरे साथ ऐसा कई बार हुआ है कि ईश्वर की भक्ति करते मैं तुम्हें स्मरण करने लग जाता हूं न चाहते हुए भी ख्यालो में तुम्हें ला देता हूं... पर मैं जानता हूं इससे ईश्वर कभी बुरा नहीं मानेगा वो जानता है मैं प्रेम पूज रहा होता हूं::::::::::🌷🌿🌷
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢
Tag you brother 👩❤️👨
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
हिंदी कविता कहानी विशेष
*हो सकता है आज दिन में आप कहीं रास्ते में जा रहे हों... और अचानक से सनसनाता हुआ पानी या रंग की धार आप पर आकर गिरे....*
*तो गुस्सा न हों, न उन बच्चों को डांटे...*
*बल्कि खुद को भाग्यशाली समझें...कि आपको उन नादान हाथों ने चुना है, जो हमारी संस्कृति को जिन्दा रखे हुए हैं... जो उत्सव को जिन्दा रखे हुए हैं...*
*ऐसे कम ही नासमझ मिलेंगे...वैसे भी सारे समझदार बच्चे विडियोगेम, डोरेमोन और एंड्रॉइड के अंदर घुसे होंगे..*
*तो कृपया इन्हें हतोत्साहित न करें...*
*बल्कि यदि आप उन्हें छुपा देख लें तो जानबूझ कर वही से निकलें..*
*आपकी शर्ट ज़रूर ख़राब हो सकती है, पर जब उनकी इस शरारत का जबाब आप मुस्कुराहट से देंगे तो उनकी ख़ुशी आपको ख़ुशी रिटर्न करेगी, और...*
*होली ज़िन्दा रहेगी...*🙂🙂
*रंग ज़िन्दा रहेंगे...*🌸🌸
*उत्सव ज़िन्दा रहेगा....*🎊
*बचपन ज़िन्दा रहेगा....*♥️
*आपको ओर आपके पूरे परिवार को रंगों और उल्लास के पर्व होली पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy holi.
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
via @ChannelPKBot
हिंदी कविता कहानी विशेष
सफलता उन्हीं को मिलती है जो अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते हैं। आज के टेस्ट के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएँ! पूरा मन लगाकर प्रयास करें और होली की खुशियों के साथ अपनी तैयारी को और मजबूत करें। Good luck!
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
via @ChannelPKBot
Contact promotion= @Helpersoyalhelper
📚सभी विषय का नोट्स दे रहा हु जल्दी जॉइन करे 👇
हिंदी कविता कहानी विशेष
🌷🌿🌷:::::मैं कुछ भी हो सकता था
श्रमिक, अधिपति, कर्ता या विधाता।
मैं कुछ भी चुन सकता था
ऐश्वर्य, भोग, सुख या
संभवतः ईश्वरत्व!
किंतु मैं हुआ तुम्हारा प्रेमी
और मैंने चुना, तुम्हे प्रेम करना
मेरे लिए इससे सुंदर कुछ नहीं इस संसार में
तुम्हे प्रेम करने से अधिक सुखमय कुछ नही है
तुम्हारा प्रेमी होने से अधिक वैभवशाली
कोई उपमा नहीं
प्रियतमा! तुम्हारे प्रेम से वंचित ईश्वरत्व भी
नहीं चाहिए मुझे:::::🌷🌿🌷
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
via @ChannelPKBot
हिंदी कविता कहानी विशेष
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
हिंदी कविता कहानी विशेष
नारी: शक्ति, रूप और सम्मान
नारी है शक्ति, नारी है نور,
नारी के बिना अधूरा है संसार का सूर।
ममता की मूरत, करुणा की खान,
त्याग में ऊँची, स्नेह में महान।
माँ, बहन, बेटी, या हो पत्नी,
हर रूप में जग की ज्योति बनती।
संघर्ष की राहों में जो चलती,
हर बाधा से fearless टकराती।
सम्मान करो, नारी का मान रखो,
सशक्त बने, बस इतना ध्यान रखो।
हर दिन नारी दिवस बने,
हर नारी के सपने साकार रहें।
Happy women's day
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢
🇨🇹🇪🇹 🇱🇦🇰🇸🇭🇦🇾
🌷🌿इक वही शख़्स
मुझ को याद रहा,
जिस को समझा था
भूल जाऊँगा..🌷🌿
Join @ctet_tyari @edu_hub
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
8k+ folder cross contact=👉 @Helpersoyalhelper
क्या आप 🎾🥎🏏क्रिकेट मैच देखते हो क्या?
हिंदी कविता कहानी विशेष
फलानी : सुनो...!! क्या तुम फ्री हो
मैं : मैं बहुत महंगा हूं... बस तुम्हारे लिए ऑफर में हूं।
😜😜
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
via @ChannelPKBot
के जिसका जितना जोर चाल्या वो उतना लूट के
गया 🫠
सच्च मानता रया सब अपने है देखो मे कितने झूठ मे
रया ,,
महसूस फेर उस दिन होया के पीसा जरूरी है भाई
मेरे
जिस दिन मे हार के बैठया ओर भाई उठ कै गया ॥
#◄⏤चौधरी..✍️
❇️31000+ प्रश्नों की ♦राजस्थान GK⚕️ टेस्ट सीरीज बिल्कुल फ्री दे रहे हैं.. 🔴आप अभी तक भी सो रहे हो तो आंखें बंद करके 😍ज्वाइन कर लो ऐसा मौका फिर नहीं आएगा👇👇👇👇👇👇
Читать полностью…हिंदी कविता कहानी विशेष
🌷🌿🌷:::::मुझे तुम्हारा ना रूठना भी खलता था
तुम्हें कभी रूठना नहीं आया
तुम ने मुझे कभी मनाने का मौका ही नहीं दिया
पता है तुम बिछड़ गई हो जल्दबाजी में ..
उम्र भर रूठ भी तो सकती थी... !!
मुझे तुम्हारे सत्रहवाँ श्रृंगार
तुम्हारा मुस्कुराना
आज भी याद है:::::🌷🌿🌷
🌿दिनेश पारीक🌿
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
हिंदी कविता कहानी विशेष
🌷🌿🌷::::::::::जो कहते है हमने ईश्वर को नही देखा,,,
कह दो उनसे
किसीके प्यार में डुब कर देखे...
उसकी यादों को अपनी रोम रोम में घोलकर
अपनी साँसों को महकता देखे....
बहकती धडकन देखे,,सुलगते जज्बात देखे,,,
ख्वाहीशों के पटल पर प्यार के ख्वाब सजाकर देखे...
कैसे मचलते है दिन, कैसे उमलती है रात,,
कभी उससे मिलकर देखे कभी बिछडकर देखे....
मन का आँगन खिलखिल जाता है,
देह से परे रुह को उसकी छुकर देखे,
अंतरआत्मा को पुकारकर देखे...
कभी किसीके प्यार में डुब कर देखे::::::::::🌷🌿🌷❤
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥