ज़िन्दगी में खत्म होने जैसा कुछ नही होता
हमेशा एक नई शुरुआत आपका इंतेज़ार करती है
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation
मुसीबतें बहुत आयी ज़िन्दगी में
हम बिखरे नही,हम निखर गए
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation
इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया -ए-ज़िन्दगी
चलने का न सही सम्भलने का हुनर तो आ गया
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation
लोग आईना कभी भी नही देखते
अगर आईने में चित्र की जगह चरित्र दिखाई देता तो
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation
माता पिता पर उतना ही विश्वास रखो
जितना दवाइयों पर रखते हो
बेशक थोड़े कड़वे होंगे
पर आपके फायदे के लिए होंगे
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation
कामयाबी हाथों की लकीरों में नही
माथे के पसीने में होती है
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation
अगर आसमान वाले से आपके रिश्ते मजबूत है
तो जमीन वाले आपका कुछ नही बिगाड़ सकते
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation
देख के हैरान हूँ साहब
दिल की अमीरी थी
या फिर इंसानियत की हद
🔹 Join and Share 🔹
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation
देर लगेगी मगर सब सही होगा
हमे जो चाहिए वही मिलेगा
मेरी मानो दिन बुरे है
ज़िन्दगी नही
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation
किसी की कद्र करनी है तो उसके जीते जी करो
मरने पर तो नफरत करने वाले भी कह देते है
"बंदा बहुत अच्छा था"
🔹 Join and Share 🔹
अगर अपना भविष्य बदलना चाहते हो
तो पहले खुद को भविष्य के काबिल बनाओ
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation
गति से ज्यादा महत्वपूर्ण दिशा होती है
अपनी गति सही दिशा में रखे
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation
अच्छे लोगो की सबसे बड़ी खूबी यह है
कि उन्हें याद रखना नही पड़ता
वो याद रह जाते है
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation
हर एक चीज़ का रिस्क लो
जो तुम्हारे सपने सच करने में मदद करे
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation
काम ऐसा करो कि दुनिया मे प्रसिद्ध हो जाओ
और देखते ही देखते
लोगो की नजरों में भगवान बन जाओ
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation
सफेद कमीज में आज भी गजब लगते हो
क्या दिल भी अपना सफेद ही रखते हो
join 👉 @hindi_Shayri_motivation
कैसे कहूँ बदले में कुछ नही मिला
सबक कोई छोटी चीज़ तो नही थी
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation
जिस दिन तू तेरे Goal से भटक गया
समझ लेना भाई तू तेरी ज़िन्दगी में लटक गया
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation
कुछ रिश्तों में मुनाफा नही होता
पर ज़िन्दगी को अमीर बना देते है
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation
कर्जा भी अजीब चीज़ है जनाब
अमीर पर चढ़ जाए तो देश छोड़ देते है
और गरीब पर चढ़ जाए तो शरीर छोड़ देते है
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation
नफरत है मुझे उस इंसान से
जो छोटी छोटी बातों में
अपनी माँ की कसम खाकर उसे दांव पर लगा देता है
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation
बड़ा आदमी वो कहलाता है जिससे मिलने के बाद कोई खुद को छोटा महसूस ना करे
🔹 Join and Share 🔹
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation
रिश्तों को बस इस तरह बचा लिया करो
कभी मान जाया करो
कभी मना लिया करो
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation
प्यार और उधार उसी से बाटो
जिनसे वापिस मिलने की उम्मीद हो
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation
मुझे तो अब हर उस इंसान को Successful होकर दिखाना है
जिसने मुझे कहा था
कि तू इस जहां का सबसे बड़ा निकम्मा है
👉 @hindi_Shayri_motivation
ये वो दौर है साहेब
जहाँ दिल लगाना हो तो इंग्लिश सीखनी पड़ती है
और दिल टूट जाये तो उर्दू
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation
अगर तुम सच मे कुछ करना चाहते हो
तो रास्ता निकाल लोगे
वरना न करने का बहाना निकाल लोगे
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation
🎉आप सभी को नव वर्ष 2021 की ढेरो शुभकामनाएँ!🤠✨💕🙏😇
🎉🎂 Wishing You A Very Happy, Enthusiastic and Memorable Year 2021.
पुराने साल में हमने जो भी किया, सीखा, सफल हुए या असफल हुए उससे सीख लेकर, एक नई उम्मीद के साथ आगे बढ़ना।
एक नया साल एक नई शुरूआत करने का मौका होता है और हमेशा ज़िन्दगी में आगे बढ़ने की सीख देता है।
जिस प्रकार हम पुराने साल के समाप्त होने पर दुखी नहीं होते बल्कि नए साल का स्वागत बड़े उत्साह और खुशी के साथ करते हैं, ठीक उसी तरह जीवन में भी बीते हुए समय को लेकर हमें कभी भी दुखी नहीं होना चाहिए।
जो बीत गया उसके बारे में सोचने से हमे तकलीफ ही मिलती है तो ऐसा ना कर के आने वाले अवसरों का स्वागत करें और उनके जरिए जीवन को खुशहाल और बेहतर बनाने की कोशिश करें।
वैसे तो हर दिन नया साल है अगर जीवन में सफलता मिल गई है Candidates के जीवन में सफलता मिलने तक क्या नया साल क्या पुराना लेकिन फिर भी हाथ में धागा बांधने से भगवान की आस्था में ध्यान जाता है तो क्या Problem है। इसलिए मनाओ नया साल और करो नये सिरे से शुरुआत
Enjoy तो करना लेकिन आज से ही 1st January से ही जिंदगी में नया Time Table और नया जोश जुनून लेकर आना
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation