ज़िन्दगी कुछ साल के Lease पर मिली है
रजिस्ट्री के चक्कर मे ना पड़े
मस्त रहे,स्वस्थ रहे
Join 👉 @Hindi_Shayri_motivation
धोखा देने के लिए शुक्रिया
तुम ना मिलते तो दुनिया समझ मे ना आती
Join 👉 @Hindi_Shayri_motivation
सफल होकर हमें दुनिया जानती हैं
और असफल होकर
हम दुनिया को जान जाते है
Join 👉 @Hindi_Shayri_motivation
तुलसी को कभी वृक्ष न समझें
गाय को कभी पशु ना समझें
और माता-पिता को कभी इंसान ना समझे
क्योंकि ये तीनो तो साक्षात भगवान के रूप है
Join 👉 @Hindi_Shayri_motivation
जीवन मे आपसे कौन मिलेगा यह समय तय करेगा
जीवन मे आप किस से मिलेंगे यह आपका दिल तय करेगा
परन्तु जीवन मे आप किस किस के दिल मे बने रहेंगे
यह आपका व्यवहार तय करेगा
Join 👉 @Hindi_Shayri_motivation
पेडों जैसे ज़िन्दगी गुजर रही है
फल भी खाते है लोग हमसे तोड़कर
और पत्थर भी मार देते है
Join 👉 @Hindi_Shayri_motivation
धोखा भी
बादाम की तरह है..
जितना खाओगे
उतनी अक्ल आती है
Join 👉 @Hindi_Shayri_motivation
हमेशा याद रखना
बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिन से लड़ना पड़ता हैं
Join 👉 @Hindi_Shayri_motivation
बड़े सुकून से रहता है वो आजकल मेरे बगैर
जैसे किसी उलझन से छुटकारा मिल गया हो उसे....
Join 👉 @Hindi_Shayri_motivation
भरोसा नही है मुझ पर क्या,
ये पूछकर कितनो ने ही
मुझकोधोखा दिया
Join 👉 @Hindi_Shayri_motivation
ये जो हम खुश दिखाई देते हैं ना,
हमारा हुनर है... हकीकत नहीं!
Join 👉 @Hindi_Shayri_motivation
पूरी दुनिया जीत सकते है संस्कार से
और जीता हुआ भी हार जाते है अहंकार से
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation
तुम्हारे पास कुछ भी न बचा हो
तब भी भविष्य तो बाकी होता ही है
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation
तू मेहनत तो कर
सपने भी मजबूर हो जाएंगे
सच होने के लिए
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation
चुम लेता हूँ हर मुश्किल को मैं अपना मानकर
ज़िन्दगी कैसी भी है आखिर है तो मेरी
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation
श्मशान की राख देखकर मन मे एक ख्याल आया
सिर्फ राख होने के लिए इंसान ज़िन्दगी भर एक दूसरे से कितना जलता है
Join 👉 @Hindi_Shayri_motivation
अच्छी किताबें और अच्छे लोग
तुरन्त समझ नही आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है
Join 👉 @Hindi_Shayri_motivation
छिपकली से डरने वाली एक नाजुक लड़की जब माँ बनती है
तो औलाद की खातिर दुनिया के मगरमच्छो से भी लड़ जाती है
Join 👉 @Hindi_Shayri_motivation
ज़िन्दगी में कभी भी अपने किसी हुनर पर घमंड मत करना
क्योंकि पत्थर जब पानी मे गिरता है
तो वो अपने वजन से ही डूब जाता है
Join 👉 @Hindi_Shayri_motivation
परिवार के साथ हमेशा बने रहे क्योंकि यही वो एकमात्र जगह है
जहाँ हमे हमारी सारी कमियों के साथ स्वीकार किया जाता है
Join 👉 @Hindi_Shayri_motivation
डरो मत
अगर तुम डरते नही हो
तो बहुत काम कर सकते हो
आगे तुम डरते हो
तो तुम कुछ भी नही हो
हमेशा कहो - "डर कुछ नही है"
Join 👉 @Hindi_Shayri_motivation
अच्छा लिखना ही शानदार नही होता सहाब.
पढने वाले भी समझदार होने चाहिए
Join 👉 @Hindi_Shayri_motivation
अजीब तरह के लोग हैं इस दुनिया में,
अगरबत्ती भगवान के लिए खरीदते हैं,
और फ्लेवर खुद की पसंद का...!!
Join 👉 @Hindi_Shayri_motivation
अपनी भूख का इलज़ाम उस खुदा को ना दे...
वो माँ के पेट में भी बच्चे को पाल देता है!
Join 👉 @Hindi_Shayri_motivation
कामयाब लोगो के चेहरों पर 2 चीज़ होती है
एक साइलेंस और दूसरा स्माइल
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ लेते है
बहादुर वो कहलाते है जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नही छोड़ते
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation
औरों में भी होंसला जगाकर
जो लक्ष्य की और चलते है
वो लोग ही कीचड़ में कमल की तरह खिलते है
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation
मत रोना किसी के छोड़ जाने से
वक्त ऐसा ला देना कि वो खुद मिलने आये
नए नए बहाने लेकर
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation
इन पक्षियों ने किसी का कुछ नही बिगाड़ा
मेहरबानी करके पेड़ो को ना जलाएं
Join 👉 @hindi_Shayri_motivation