कृष्ण नाम से दुख भी मनभावन हो जाता है, मन कभी गोकुल तो कभी वृंदावन हो जाता है, पुकारते रहो कान्हा को जिस हाल में तुम हो, इसके नाम से पापी मन भी पावन हो जाता है..!!