इस ग्रुप में नॉनवेज जोक्स न भेजे। ❤️ Admin 👉 @Ankit_Akay Feedback 👉 @Ankit_Akay
rohit ji @Rrj909
welcome to @Jokesg Family 🙇♂🙏
इस ग्रुप में नॉन वेज जोक्स बिल्कुल
भी न भेजे...अगर आप ग्रुप में जुड़े रहना चाहते है तो...❌
*एक पिता कभी अपनी मौत से नहीं डरता*
*डरता तो इस बात से है,*
*कि उसके न होने पर उसके बच्चों का क्या होगा...*
अपनी झोपड़ी में राज करना,
दूसरों के महल में गुलामी करने से
बेहतर है !!
*हमारी बुराई मशहूर है जमाने में*
*फिक्र वो करें जिनके गुनाह पर्दे में हैं..*
व्यवहारिक नहीं अब दुनिया
व्यवसायिक हो गई है,
संबंध उनसे मधुर हैं
जिनसे मुनाफा अधिक है!
*मदद एक ऐसी घटना है*
अगर करें तो लोग भूल जाते हैं..
और ना करें तो लोग याद रखते हैं..
Aaj to tarikh bhi gawah hai
Ki hum 7 - 7 hai 😘 👩❤️💋👨
07/07/2025
एक थकी हुई सी ज़िंदगी को सुकून दे जाती हैं ,
उसकी बाहें मानो घर बैठे पहाड़ हो मेरे लिए ... ❤️
मत पूछो दिल का हाल वरना रो देगे हम 😭
चाय पिलाओ गरमा गरम वरना पोस्ट करना छोड़ देगे हम 🙈😜😂
मैं उस जमाने का छात्र हूं
जिस समय आई कार्ड को
बिल्ला कहा जाता था😂
इतना मना करने के बाद भी घर वाले रोज जबरदस्ती बादाम खिला देते है
अब आज 8th क्लास की फलानी भी याद आ रही है 😌
मिस यू फलानी🙂😭😂😜
मेरी अंग्रेजी तो शुरू से इतनी कमजोर थी
मुझे लगता था कि कारपेंटर
वो होता है जो कार को पेंट करता है🙄🙄😁😂🤪🤦🏻♂
*_Group में कुछ लोग मुझ पर इतना भरोसा करते हैं_*
*_कि पोस्ट बिना पढ़े ही लाइक कर देते हैं...!!_*
*_इज्जत कमाई है इज्जत_*
😜😜😜😜
*_हाँ नी तो😂😂_*
आप लोगों ने नोटिस तो किया होगा, हमारी आंखे खुद तो
ब्लैक एंड वाइट है, पर दिखाता रंगीन है..😂😂
कुछ लोगों se हमारा बस उतना ही रिश्ता होता है
हम उनका स्टेटस देखते है और वो हमारा
😂🤣😜🤣😜
वो गया,
पर खालीपन छोड़ गया।
अब सब कुछ है,
पर कुछ भी नहीं है।
खुश रहता हूं,
पर खुशी नहीं है।
वो एक शख्स,
सब कुछ था।
*हालात गरीब हो तो चलेगा..*
*लेकिन सोच भिखारी नहीं होनी चाहिए..*
*ईमानदारी से काम करने वालों*
*के शौक भले ही पूरे ना हों*
*लेकिन, नींद जरूर पूरी होती है।*
कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया,
मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया,
न शक्ल बदली न ही बदला मेरा किरदार,
बस लोगों के देखने का नजरिया बदल गया।
दो तरह की *घड़ी* होती है
एक *टाइम* बताती है,
दूसरी *औकात* ...!
सुनो...
भारत में सड़कों पर गड्ढों की समस्य बहुत पुरानी है...
महाभारत के युद्ध के दौरान कर्ण के रथ का पहिया भी फंस गया था...
😂🤣😂🫣😜
एक बात पूछनी थी..... 🧏♂️
*उम्मीद पर पानी फिर जाए तो उसे कैसे सुखायें.....🤔...😝😂😝😂😝
जिन-जिन मेंबरों की Inglish कमज़ोर है
वो मुझसे आ कर tusan ले सकते है .. 😝🤣😜🤪
मैं खाना खाने 🍽️ जा रहा हु 🤭🤤
आ जाओ जिसको बर्तन धोना हो 😂🤣🤣
Woh Bangali mein kuchh bolna hai tumse...🙊
(Ami tomake sabji Puri 🤭)
Thoda idhar udhar ho jata hai tum Google kar lena okk😅😜
आज मैंने सूर्यदेव पूछा... से
वर्षा आती है तो आप क्यों छुप जाते हैं
उन्होंने कहा लेडीस के साथ कौन माथापच्ची करें 😂😂
मोहब्बत के बिना रहना मुश्किल हैं
या मोबाइल के बिना ???
कृपया अपने अपने मत प्रकट करें 😂😅
थोड़ी नजर अपनी तरफ भी कर लो सामने वाला हमेशा गलत नहीं होता;(🥲
Читать полностью…मास्टर जी - भारत की सबसे खतरनाक
नदी कौन सी है...?
राजू - भावना...!
मास्टर (चौंकते हुए)- वो कैसे..?
राजू - क्योंकि, सब इसमें बह जाते 😂😂