kalam_se_alfaaj | Unsorted

Telegram-канал kalam_se_alfaaj - कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

1785

Bohot jaan lewa he 🥺 Ye jaan kehne wale...😊

Subscribe to a channel

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

दो दिल एक जान है
महसूस करके तो देखो

तुम बंद आंखो मैं मेरा
तसव्वुर करके तो देखो

तुम्हारे धड़कते दिल मैं
महकती सांसों को देखो

तुम्हारे पास ही तो हूँ
ज़रा ख्याल करके देखो

आँखों की जगह दिल का
तुम इस्तेमाल करके देखो

छोड़ो ये सब तुम आँखें बंद करो
और मेरा तसव्वुर करके देखो

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

एक मयान मैं दो तलवार नहीं होती

मेरी जान मोहब्बत ऐसी नहीं होती

वफ़ा हो किसी एक से तो बेहतर है

मोहब्बत हर किसी से तो नहीं होती

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

सुनो

हद से ज्यादा हक ना जताया कीजिए

रिश्ते बिखर जाते है इतना समझ लीजिए

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Degree जरूरी नहीं होती है मुर्शीद
व्यवहार , विचार , अनुभव
होना कीमती होता है ..!

/मनीष 🌸

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

मर्ज मुझे ला इलाज हुआ है

इस मर्ज का न कोई इलाज
हुआ है

इश्क ओ मोहब्बत से जानते
है सब

मर्ज का खंजर मेरे सीने के
पार हुआ है

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

दर्द को भी आधार से जोड़ दो ना साहब,,
जिन्हें मिल गया है उन्हें दुबारा न मिले।🥀🖤

- मनीष 🌸

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

मोहब्बत का फर्ज हम अदा कर देंगे
मोहब्बत का कर्ज हम उतार देंगे

फासलों मैं रहेंगे हम दोनो मेरी जान
मगर साथ तुम्हारा हमेशा हम देंगे

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

मोहब्बत का असर मेरे दिल पे कुछ ऐसा हुआ है

ख्वाबों में भी उसका चेहरा मेरे सामने रहा
है

इरफान...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

मेरे यार से मिलने की
उम्मीद नजर नहीं आती

दिल बेताब है कोई खबर
उसकी क्यू नही आती

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

रश्क जिस को अपनी
मोहब्बत पर होता है

वो कहा दुनिया की
परवाह करता है

irfan....✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

अक्स तेरा किताब मैं उतार लूंगा में
उसमे अपनी मोहब्बत के रंग भर दूंगा में

लिख दूंगा मैं तुम पर पूरी किताब
तेरे हुस्न को गजलों में उतार दूंगा मैं

जाऊंगा जब किसी महफिल  में
किस्सा अपनी मोहब्बत का सुना दूंगा मैं

ता उम्र तक रहे हर लम्हा साथ तेरा
चर्चा मोहब्बत का आम कर दूंगा में

में वो लम्हा था जो निगल गया जमाना
अब तेरी मोहब्बत में जिंदगी गुजार दूंगा
में

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

sᴜɴᴏ

हमने मोहब्बत पाने मैं
सारी जिंदगी गुजार दी

और जिनको हुई हासिल
मोहब्बत नादानी मैं गवां दी

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

हो अगर पाकीजा
मोहब्बत तो रंग लाती है

अल्फाज तो छोड़िए बिन
कहे सब कुछ कह जाती है

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno
गमों से भरी मेरी जिंदगी
मैं टूट कर बिखर गया हु

मंजिल थी मोहब्बत मेरी
मैं रास्ता भटक गया हूं

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

sᴜɴᴏ

कतल हो या इश्क हो
मुकम्मल करो मुझसे

दोनो सूरत में मुझे फना
होना है तेरे नाम से

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

बाते हम से और साथ मैं कोई और है

ना वो मिला उसे ना हासिल हुए हम है

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

एक ख्वाब जो आंखों में रह गया
जगह नहीं मिली आंसू भी बह गया

तेरे ख्यालों में गुजारते है  दिन रात
अरमान सारे दफन दिल में रह गया

सदाये कोन सुनता है अहले वफ़ा की
यहां तो बेवफाओ का शहर रह गया

खुशियां लूटा दी ज़माने में मेने अपनी
पास मेरे अश्कों का सागर रह गया

जिंदा रहने के लिए काफी नहीं सांसे
रूह तो निकल गई मेरी जिस्म रह गया

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

'मैं तुम्हारे बिना जी नही सकता' प्रेम में कहा गया
यह एक कायर वाक्य है...
इसे होना चाहिए था 'मैं तुम्हारे बिना भी, तुम्हारे लिए जी सकता हूँ..!'

/ मनीष 🥀

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

लज्जत देता है नमक
अक्सर खाने मैं

लगा कर जख्मों पर नमक
मजा आता है तड़पाने मैं

irfan....✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

ज़माना चाहत मैं मदहोश मेरी
और अप रद्द कर बैठे है

क्या कमी है मोहब्बत मैं मेरी
के सनम इनकार की जिद कर
बैठे है

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

वास्ता हुस्न से क्या शिद्दत जज़्बात से क्या
इश्क को कबीले या मेरी जात से क्या

मैं मशरूफ मेरी तबियत भी कहा रोक सकी
वो जो याद आए उसको मेरे दिन रात से
क्या

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Excuse me...

ये लीजिए आपकी सोच
मुझे गिरी हुई मिली हैं ...!!😐

- मनीष 🌸

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

एहसास ना हो वो मोहब्बत कैसी

छोड़ो प्यार को प्यार की ऐसी की तैसी

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

इश्क मैं जख्मी जिस्म
कहा बिकते है जनाब

इरफान को भी बेच दो
कोई खरीदार हो तो

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

दुःख
इतना मिला
कि रास्ता कोई
बचा ही नहीं -
मुस्कुराने के सिवा

तुम भी दुःख में
मुस्कुराते हो क्या?.. मेरी तरह 😅

/ मनीष 🌸

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

sᴜɴᴏ

आ किसी शब मुझे
तू भी बिखरता देख

जलती शमा मैं खाक
होता परवाना देख

मेरे गले से जुदाई का
उतरता जहर देख

जख्मी है दिल मेरा छालो
से भरा कलेजा देख

नम आंखों को मेरी तू
अब बंजर होता देख

हर वक्त दुआओं मैं मांगा
है तुम्हे खुदा से

आ मुझे कभी सजदे
में सिसकता हुआ देख

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

पानी समंदर का हो
या आंखो का

राज होता है इनमे
गहराई का

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

वफा वक्फ करके
मोहब्बत तर्क करदी

उस बेवफा ने इश्क करके
जिंदगी तबाह करदी

Irfan...✍️

वक्फ दान करना
तर्क + बहस करना dalil

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

यदि आप लगातार विरोध का सामना कर रहें हैं तो निश्चिंत रहें.. आप सफलता के पथ पर हैं..! 🌸🙌

- मनीष 🌸

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

sᴜɴᴏ

निगाहों ही निगाहों मैं
अनकही बात हो जाती है

नजर उठे तो कतल और
झुके तो हया हो जाती है

लब ए तबस्सुम जो लरजती है
गुलाब की कालिया खिलती है

जो तेज लेती है वो सांसे
बादे सबा भी मुस्कुराती है

महक सांसों की उनकी
खुशबू फैला जाती है

तेरा खयाल आते ही मेरे
चेहरे पर मुस्कान आ जाती है

कब होगी मुलाकात तुमसे
ये सोच कर सुकून ले जाती है

यही सोच कर खुश हों जाते है
ख्वाबों मैं मुलाकात हो जाती है

irfan...✍️

Читать полностью…
Subscribe to a channel