kalam_se_alfaaj | Unsorted

Telegram-канал kalam_se_alfaaj - कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

1785

Bohot jaan lewa he 🥺 Ye jaan kehne wale...😊

Subscribe to a channel

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

ये सोच कर हम खुद को तसल्ली देते है

के शायद इरफान भी किसी के दिल मैं रहते है

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

तुम रूठ जाओ मुझसे,
ऐसा कभी न करना

मैं एक नजर को तरसू,
ऐसा कभी न करना

मैं पूछ-पूछ हारूँ,
सौ सौ सवाल करके

तुम कुछ जवाब न दो,
ऐसा कभी न करना

मुझसे ही मिलकर हंसना,
मुझसे ही मिलकर रोना

मुझसे बिछड़कर जी लो,
ऐसा कभी न करना

#miss u

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

दोस्त भी तुम प्यार भी तुम

एक भी तुम हजार भी तुम माफी भी 'तुम, गुस्सा भी तुम, जिंदगी के सफर में, मेरे लिए काफी हो तुम....!!💐🙌

/मनीष 🌸

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

लहजे को हम अपने जानते है

हर इंसान को हम पहचानते है

सब इंसान एक जैसे नहीं होते

हम इज्जत के परदे को मानते है

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

जब से आपके प्रेम में निस्वार्थ डूबा हूं.. -✓

ऐसा प्रतित होता हैं इस जीवन का सर्वश्रेष्ठ अध्याय जी रहा हूं....❤🙌

/मनीष 🌸

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

जलते दिए महफिल मैं
रख आए है

रोशन हम महफिल को
कर आए है

और वो कहते है वीरान है
जिंदगी मेरी

हम अपना दिल उनकी राहों
में जला आए है

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

अब दूरियाँ बना ही रहे हो
तो बरक़रार भी रखना

हम क़रीब नहीं आएंगे
हम पर एतबार भी रखना

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

मोहब्बत का इरादा बदल देते

अगर बे इंतेहा मोहब्बत ना करते

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

आज स्वैम को

दर्पण में देख मैंने ऐसा प्रतीत हुआ मेरे अतिरिक्त कोई नहीं मेरा..!!🥀❤‍🩹

/मनीष 🌺

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

प्रेम कभी इंसान को विचलित नहीं करता । प्रेम एक ईश्वरीय शक्ति है जिसको केवल देना आता है, लेना नहीं हृदय में सबके लिए प्रेम रखने वाला व्यक्ि संसार का सबसे सुंदर व्यक्ति होता है। 💐🙌

/मनीष 🌸

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

ये जो इज्जत होती है ना
बहुत कीमती होती है

मैं पर्दा करवा तो लू मगर
दामन तो खुद संभालना
होती है

गलतियों से भी अगर तुम
कुछ नही सिख पाए

वो रानी क्यू ना हो खोटा
सिक्के के बराबर होती है

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

तारीफे फिर सुन रहा हूं मै कुछ लोगो से
लगता है फिर किसी को मुझसे काम पड़ने वाला है.! 🥀

/मनीष 🌸

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

प्यास इश्क की निगाहों
मैं छुपा कर रखा है,

अपने मेहबूब से बड़ी
आस लगाए रखा है

तेरी आँखों की कशिश
कैसे तुझे समझाऊँ,

हमने इन आंखों मै खुद
का तसव्वुर बसाए रखा है

#irfan..✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

साथ निभाने के लिए तुम्हारा साथ
होना जरूरी है

साथ हो कर भी साथ ना हो ये कैसी मजबूरी है

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

नज़रे मिली आंखो में रहने लगे तुम
हर जगह मुझे दिखाई देने लगे तुम

दिल भी धड़कता है तेरे नाम से मेरा
सांसों में मेरे अब महकने लगे हो तुम

कैसे कहूं की रूह में बसने लगे हो तुम
आगाज़ ज़िंदगी का लगने लगे हो तुम

अंजाम मेरी जिंदगी का बस तुम ही तुम
खयालों मैं मेरे आकार सताने लगे हो तुम

एक बार अपनी बाहों मै समेट लो आकर,
दिल कह रहा है कि दिल में धड़कने लगे हो तुम

irfan ❤️❤️❤️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

बहुत ही दर्द दिया है मुझे उसने
आखिर झूट का सहारा लिया उसने

मैं करने लगा था मोहब्बत उससे
और बेदर्दी से मेरा दिल तोड़ दिया
उसने

शायद गलती उसकी नही थी यारो
सज़ा दी भरोसा करने की उसने

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

🍁

https://instagram.com/kalam_ae_ishk__?igshid=NjIwNzIyMDk2Mg==

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

एक बार करके ऐतबार देख
कितना है तुझसे प्यार देख

मोहब्बत पर लिखे अल्फाज देख
रातों का हूं में राजदार लिख देख

कुछ तेरी यादों का सफर रहा
और कर रहा मंजिल की तलाश
देख

कटती नहीं ज़िन्दगी तेरे बिन,
कितना करूँ अब इंतज़ार देख

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

खूबसूरत जिस्म पर तुझे इतना जो गुरूर है

ढल जाएगा एक दिन छाया तुझे फितूर है

तुम क्या करते हो मुझसे इज्जत की बाते

दाग है दामन मैं फिर क्यू इतनी मगरुर है

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

आज मैं तुमसे ये गुज़ारिश
कर लु

दिदार तेरे रुखसार का आखरी
बार कर लु

मख़सूस तेरी मोहब्बत को क्लब
से सलामी कर लु

अंजुमन ए यार नहीं आऊंगा
लौट कर

कुछ इस तरह अपनी मोहब्बत
का इकरार कर लु

दफना कर अपनी पाक मोहब्बत
दिल मैं

दुनिया से अपनी मोहब्बत का
किनारा कर लु

🌟✨💫🌟✨💫

(कल्ब ) दिल
(अंजुमन ए यार) दोस्तो की महफिल
( पाक ) शुद्ध
(दीदार ) मुलाकात
(मखासूस ) इंपोर्टेंट खास
(गुजारिश) रिक्वेस्ट

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

जिनकी झलक में करार बहुत है,
उसका मिलना दुशवार बहुत है,

जो मेरे हाथों की लकीरो में नहीं,
उससे हमें प्यार बहुत है......l

🌟✨🌟

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

और फिर जिनके हिस्से में प्रेम न आया उन्होंने सदा
मौन और एकांत ही चुना.!!🥀❤‍🩹

/मनीष 🌸

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

तुम दिल से हमें यू पुकारा ना करो
हमारे दिलो पर खंजर चलाया ना करो

ये तुम हमें आंखो से इशारा करते हो
हमे देख कर यू मुस्कुराया ना करो

जुल्फो को अपनी लहराया ना करो
सांसों से अंजुमन महकाया ना करो

दूर हैं तुमसे ये मजबूरी है हमारी,
तुम तन्हाइयों में यूं तड़पाया ना करो

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

वो कहती रही "तुम सदैव मेरे हो" 🌼

परन्तु में सुनने को इच्छुक था कि "में सदैव तुम्हारी हूं" ..🌸💐

/ मनीष 🌼

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

"ना हवस आपके जिस्म की, ना शौख आपकी ख़ूबसूरती का,
बेमतलबी सा बन्दा हूँ बस आपकी सादगी पे मरता हूँ।"

पर अफसोस आप भी मुझे नहीं समझ पाई🥀❤‍🩹

/मनीष 🌸

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

रूठना तो फक्त एक बहाना था

उसको तो मुझे छोड़ कर जाना था

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

दिल की धड़कन भी तू
मेरी हर सदा भी तू

मेरी वफा भी तू
मेरी जफा भी तू

मेरी चाहत भी तू
मेरी मोहब्बत भी तू

मोहब्बत की है तुमसे
मोहब्बत से बढ़कर

मेरी मोहब्बत और
मोहब्बत की इंतेहा भी तू

irfan..✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

भटकता रहा शहर शहर ढूंढने वफ़ा को

मौत ने लगा लिया गले से करने जफा को

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

Awaara sitaaro ki
chaav mai guzari
hai raate

Ek to khayal e yaar
ooper se unki dil
fareb baate

💫⭐✨💫⭐✨💫⭐✨

आवारा सितारों की छाव
मैं गुजारी है राते

एक तो खयाल ए यार ऊपर
से उनकी दिल फरेब बाते

Irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

बराबरी मेरी कर लोगे
किरदार कहा से लाओगे

मोहब्बत तुम कर लोगे
पर्दा का हया कहा से लाओगे

जुनून तो रखते हो तुम
एहसास कहा से लाओगे

पाना मोहब्बत है तो मुबारक
जज़्बात कहा से लाओगे

irfan...✍️

Читать полностью…
Subscribe to a channel