kalam_se_alfaaj | Unsorted

Telegram-канал kalam_se_alfaaj - कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

1785

Bohot jaan lewa he 🥺 Ye jaan kehne wale...😊

Subscribe to a channel

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

मेरी साँसों में यूँही महकेगा,
तेरा नाम कब तलक,
ग़म-ए-हिज्र में रोयेगा
दिल-ए-नाकाम कब तलक,

कब तलक बहेकेंगे, तेरे
ख़यालों में डूब'कर जाँ,
वो साकी ना पिलायेगा,
मुझे एक जाम कब तलक,

खो'कर मेरी बाहों में,
तेरा भुला देना ज़माना भी,
ठहरेगा मेरी आँखों में
वो मंज़र-ए-शाम कब तलक..

हार्ट टचिंग लाइंस 😍

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

उफ्फ ये मोहब्बत एक इंसान वोही यार बाकी सारे ज़माने को इनकार

आज कल बदलते है कपड़ो की तरह प्यार
बदनाम मोहब्बत आशिकों पर अत्याचार

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

 कोई समझाए उसे की,
ब्लॉक करने से रिश्ता नहीं टूटता !🥀🍁

__

जब
किसी से बात करके सुकून मिलने लगे,
समझ लेना बर्बादी के बहोत क़रीब हो तुम !!
बात करो लेकिन आदत नहीं लगाना किसी की !🍁🙌

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

sᴜɴᴏ

ɪsʜǫ ᴋᴀʀ ʟᴇᴛᴇ ʜᴀɪ sᴀʙ
ᴢᴀᴍᴀɴᴇ ᴍᴀɪ ᴍᴀɢᴀʀ
ɪsʜǫ ɴɪʙʜᴀᴛᴀ ᴋᴏɴ ʜᴀɪ

ᴡᴀғᴀ ᴋᴇ ᴅᴀᴀᴡᴇ ᴛᴏ
ᴋᴀʀᴛᴇ ʜᴀɪ sᴀʙ ʟᴇᴋɪɴ
ᴡᴀғᴀ ᴋᴀʀᴛᴀ ᴋᴏɴ ʜᴀɪ

💫🌟✨💫🌟✨💫🌟✨

इश्क कर लेते है सब ज़माने मैं
मगर इश्क निभाता कोन है

वफा के दावे तो करते है सब
लेकिन वफा करता कोन है

ɪʀғᴀɴ...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

रात पसरते ही मैं चाहता हूँ कि मुझे नींद आ जाए

मुझे नींद नहीं आती,
याद आती है,

किसकी?
पता नहीं...!🥀💔

/ मनीष 🥀

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

नफरतों की दीवार ऊँची कर लो
हमारे चाहने वालो की कतार लंबी है । 🥀🙃

https://www.instagram.com/reel/CvkA024AOS7/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

𝗠𝘆 𝗶𝗻𝘀𝘁𝗮 𝗽𝗮𝗴𝗲 🍁
मेरे चाहने वालो की तदात बढ़ रही हैं!! 🍁🥰

https://instagram.com/kalam_ae_ishk__?igshid=NjIwNzIyMDk2Mg==

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

नशा ए यार मैं डूबा
रहने दो

वो मजबूर ही सही मुझ
में तो मोहब्बत रहने दो

💫🌟✨💫🌟✨💫🌟✨

Nasha e yaar mai duba
rehne do

Wo majboor hi sahi mujh
me to mohabbat rehne do

Irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

आँखें जो खुली तो उन्हे
अपने करीब पाया ना था

बागबान मैं अब ऐसा गुलाब
दोबारा खिला ना था

अंजुमन मैं भी उनका कोई
ठिकाना नजर नहीं आया

कभी थे रूह मे शामिल
आज उनका साया ना था

बेपनाह मोहब्बत की उनसे
उम्मीदे लिये बैठे थे

उनसे तन्हाइयों के तोहफे
मिलेंगे सोचा ना था

एक हम ही कसीदे हुस्न
के हर बार पढ़ते रहे पर

उसने तो कभी हाल-ए-दिल
अपना सुनाया ना था

feel...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

हमारा बहक जाना लाज़िमी था

उनसे कहा था लबों से छूने से पहले रूह को मत छुआ करो । ❤‍🩹🌸

/मनीष, 🌸

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Sᴜɴᴏ
तेरी आरजू को मैने ख्वाब बना रखा है
अपनी निगाहों मैं तसव्वुर उतार रखा है

इश्क का रास्ता भी मैंने संवार लिया
बस इजहार का इंतजार कर रखा है

अपने दर्द को मैने किताबो मैं उतार दिया
अपने जख्मों मैने दुनिया से छुपा रखा है

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

आ कर ख्यालों में मेरे
जहाँ मेरा बेख्याल कर
जाती है

निगाहों ही निगाहों मैं
हमारा कतल कर जाती
है

हमें भी सिखा दे कोई हुनर
कैसे ये कमाल कर जाती है

किरदार बनकर लफ्जों मे
कुछ ऐसे समाँ जाती है

बात जब भी करता हूँ उसकी
तो वो ग़ज़ल बन जाती है

दिल की बात ✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

में आज भी खड़ा हूं इंतजार किए
गुजरता नही दिन तुमसे अब बात किए

तुम ही भूल गई के पाबंदी लगाई है तुमने
हम तो आज भी रिश्ते निभाए किए

रास्ते तो तुमने खुद सारे है बंद किए
क्यू ऐसे तुमने आखिर फैसले किए

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

नजर नजर में बात हुई है
लम्हा लम्हा चाहत हुई है

कुछ बात लबों तक आई
कुछ लफ्जो मैं बयां हुई है

कभी आग लगी दिल मैं
कुछ हरारत वहा भी हुई है

चाँद रात भर साथ रहा
फ़िक़्र ऐ यार मैं शब तमाम
हुई है

Irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

तुम्हें रोक लेने का सामर्थ्य नहीं था💐

मेरे प्रेम में,
मैंने प्रेम में सीखा स्वतंत्र कर देना..
तुम चली गई तो मान लिया कि तुम कभी मेरी थी ही नहीं...!!🍁

/मनीष 🌸

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

प्यार के सिल सिले हमेशा
नाजुक होते है

खुशियों से ज़्यादा मोहब्बत
मैं ग़म होते है

जब वो किसी से बाते
करते है

ज़हेर के खंज़र जैसे सीने
पर होते हैं

मोहब्बत बेइंतहा है वो
समझते ही नहीं

इसी बात पर वो गुस्सा
होते है

क़दर नहीं उसको मेरी मोहब्बत
की शायद

वो जान कर भी अनजान
होते हैं

किया पता वक़्त बुरा है
या बुरे हो गये हैं हम


मज़बूरी में जब हम जुदा
होते है

ज़रूरी नहीं की हम बेवफा
होते है

दे कर मुझे वो ग़म के आंसू

तन्हाई मैं हमसे ज़्यादा वो
रोते है

Irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

वो हमे दूर रहने का
मशवरा देते है
साथ ही मोहब्बत का
वास्ता भी देते है

उन्होंने कह दिया
मेरे शहर नही आना
और अपने घर का
वो पता भी देते है

कुछ हुरूफ लिखे है
जब्त की नसीहत मैं
कुछ हुरुफ मैं वो हमे
हौसला भी देते है

इकरार भी अपनी
मोहब्बत का करते है
और फासलों की वो
बात भी करते है

इरफान किया समझे
और किया सोचे
जिस ने कर के बे-जान,
फिर जान-ए-जाँ भी कहते है

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

बेवफा अब वफ़ा की उम्मीद करते है
चिराग हवाओं में जलाने की ज़िद करते है

वो भूल गए सेहरा मैं गुल नही खिलते
आज वो खुद मोहब्बत की बात करते है

फितरत में हो जिसके धोका देना इरफान
आज वो साथ निभाने की बात करते है

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

क्या जाने कब कौन तुमसे अंतिम विदा ले जाए और बाद में तुम सोचो कि काश पहले मालूम होता,🍁

तो इसलिए भी बिछड़ते समय मन में द्वेष रखने की बजाय
जाते-जाते मुड़कर मुस्कुरा दिया करो।🥀🤗

/मनीष 🍁

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

कोई क्या ही आजमायेगा सब्र मेरा, मैने तो मुस्कुरा कर वो भी छोड़ दिया, जो मुझे जान से ज्यादा प्यारा था !🥀🍁

और जो छोड़ते है हमेसा केलिए छोड़ते हैं! 🤗

/मनीष 🍁

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

कहते हैं किसी को ज्यादा सोचो तो वो ख्वाबों में आता हैं.. 🥰
फिर ज्यादा चाहने से जिंदगी में क्यों नहीं आता.!!🥀💔

/ मनीष 🌸
कोई बता सकता हैं..?????

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

एक वक्त गुजर जाने के बाद हर कोई गैर हो जाता हैं
उम्र भर किसी को अपना समझना सिर्फ हमारा वहम होता है.!! 🥀💔


/ मनीष 💔

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

माना कि हम आपके
कुछ नहीं लगते
लेकिन चाहत को अपनी
रोक नहीं सकते

बिना बात किए हम
रह नही सकते
बिना दीदार के हम
जी नही सकते

और आप है जो रुख से
हिजाब हटा नही सकते
पर क्या आप हमारे लिए
इतना भी कर नही सकते

पाना हरगिज मेरी चाहत
थी ही नहीं ,
पर क्या,आपको जी
भर के देख नहीं सकते

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

साथ निभाने का था वादा
मैं हाथ पकड़ कर चल दिया

एक मोड़ आया ऐसा भी वो
मेरा साथ छोड़ कर चल दिया

इंतजार मैं उसके खड़ा रहा
मौसम और वक्त भी बदल दिया

वो बदल के ऐसा बदला के
मेरे हालात भी उसने बदल दिया

आज भी इसी उम्मीद पर हूं
वो लौट कर फिर आ जाए

पाबंदियां हटा ले सारी वो
दो बाते प्यार की हो जाए

क्यूं ना फिर से हमारे सफर
की एक नई शुरुआत हो जाए

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

महंगी राखी का शौक नहीं हैं बहन
तू बस एक धागा मेरी कलाई पर बांध देना
में बखूबी निभाऊंगा भाई का फर्ज
तू अपने फर्ज में मां बाप को सम्मान देना
🥀❤🙌


/मनीष 🌸

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

आशिकी है मुझसे
तो जता देना

लफ्ज़ से छु लूँ तुम्हे
तो बता देना

अंजुमन मैं आए जब
भी आप

हमारी अंजुमन को
महका देना

एक चिराग मोहब्बत
का अपनी

मेरे दिल के कोने में
जला देना

वैसे तो कोई बात
नहीं मुझमें,

गर दिखे कोई बात तो
बता देना।

irfan..✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

मैं आपकी छोटी सी नाराजगी संभाल नहीं पाता ..
पता नहीं आप से मिली जुदाई कैसी होगी.....!!❤‍🩹

Miss_u_भूतिनि 🙌

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

पुरषों को प्रेम जताने से ज्यादा
निभाना पसंद होता है...🖤✨💯


/ मनीष 🌸

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

तेरा ख्याल बहुत आया
हर शाम के बाद,

कभी सहर होने से पहले
कभी शब के बाद...!

तेरी इस मोहब्बत की
आग मैं हम जलते रहे

कभी आगाज से पहले
कभी अंजाम के बाद

तेरे बाद मैने किसी का
चेहरा तक नही देखा

तेरा चेहरा देखने से पहले
तेरा चेहरा देखने के बाद

कसम से मेरे दिल पर
कोई नाम नहीं लिखा

तेरी मोहब्बत से पहले
तेरी मोहब्बत के बाद

❤️❤️❤️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

फिजाओं में नशा तेरे इंतजार का है,
उल्फत में जल रहा दिया एतबार का है

मेरे दिल को नशा तेरे दीदार का है..
फिदा तुझ पर कसूर रुखसार का है

ना होश में ला मदहोश ही रहने दे
तेरे आंखों में नशा मेरे प्यार का है.

irfan ❤️❤️❤️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

माधव ने धैर्य रखना सिखाया है जिन्हे प्रेम होगा वो स्वैम हृदय में स्थान देंगे..!! 🍁❤

/मनीष 🌸

Читать полностью…
Subscribe to a channel