Suno
अंगारों मैं जला हु कभी तूफानों में रहा हूं
अश्क आंखों में टूटे पत्तो सा में बिखरा हूं
मंजिल की तलाश मैं ये कैसे सफर मैं हूं
इश्क ए समंदर की प्यास और मैं प्यासा समंदर हूं
Irfan...✍️
सुनो ना
मोहब्बत के हिसाबों मैं कभी कर्ज
नही होते
मोहब्बत अनमोल है करने वालो के मोल नही होते
Irfan...✍️
Suno
कही सिलसिले भी आए
कही मरहले भी आए....
मोहब्बत के दरमियान कितने
फासले भी आए.....
मिल जाती आगर आसानी से
मोहब्बत तो नफरत के दौर
कहा से आए.....
कही शिकवे ओ शिकायत
भी आए...
कही दीदार के ख्वाब भी
आए.....
भूल जाने की कोशिश तो
की उसे
लेकिन वो हर वक्त मेरे अक्स
मैं नजर आए...
#irfan...✍️
Suno
जज़्बात मेरे कही खोए हुए से है
तुम्हारी चाहतों मैं महके हुए से है
नजरो से पिलाई है तुमने शराब
मदहोशी मैं कदम बहके हुए से है
सुर्ख लबों की सिलवटे और
अंदाजे बयान उनका हर लफ्ज़
उनके महके हुए से है
नजरें मिला कर जो उसने
चुराई नजर,कैसे कहूं वो थोड़ा
शर्माए हुए से है
तुम्हारे खयालों मैं गुजरते है
रात दिन मेरे हालात हम
अपने तुमसे छुपाए हुए है
सोचता हूं आज कर दू मैं
भी इजहारे मोहब्बत मगर
हम भी थोड़ा घबराए हुए से है
Irfan...❤️
सुनो ना
तुम,मैं,हमारा दिल और तेरी बाहों
का हार
मिली निगाहों से निगाहे इश्क का
बुखार
Irfan...✍️
suno
में जो महका तो मेरी
शाख जला दी उसने
सब्ज़ मौसम में मुझे
गर्म हवा दी उसने
पहले एक लम्हा की
जंजीर से बांधा मुझको
और फिर वक्त की
रफ्तार बढ़ा दी उसने
जानता था के मौत
सुकून बख्शे की मुझे
वो सितमगर था मुझे
जीने की दुआ दी उसने
❤️🔥❤️
suno
गहरी दोस्ती चाहत में बदल जाती है
बाते होती अक्सर चाहते बढ़ जाती है
चलने लगता है एहसासों का सफर
और धीरे धीरे मोहब्बत होने लगती है
irfan...✍️
Suno
गहरा जख्म भर भी जाए तो निशान रहेगा
ये मोहब्बत है मिट भी जाए तो नाम रहेगा
Irfan...✍️
sᴜɴᴏ
खुद को समेट कर खुद
मैं सिमट जात हु
फिर याद आती है उनकी
और मैं बिखर जाता हु
जब भी मुलाकात होती है
मैं खिल सा जाता हु
गुलाब की तरह मैं महक
सा जाता हु
उसके तसव्वुर से पूरी रात
गुजारता हु
नींद आती है मुझे और ख्वाब
मैं डूब जाता हु
दिन मैं पीछा उसकी परछाई
का करता हु
शाम मैं उसका अक्स ढूंढा
करता हु
इस कदर वो मुझ पर काबिज
हो गई है
उसके एहसासों से निकल
नही पाता हु
उसे मोहब्बत है मुझसे बेहिसाब
और बेइंतेहा
मैं भी उससे बेशुमार मोहब्बत
करता हु
irfan...✍️
sᴜɴᴏ
इरफान ये अफवाह
फैल रही है ज़माने मैं
मोहब्बत सस्ती और वफा
महंगी होती है ज़माने मैं
irfan...✍️
मेरे दिल की छोटी सी ख्वाहिश है
इस कॉफी भरे दौर में....
मुझे तेरे साथ चाय पीनी है😍
/ मनीष 🍁
Suno
तेरी यादों से ही वक्त का गुजारा करते है
आते है तेरे ख्वाब मुस्कुरा लिया करते है
irfan...✍️
ठहर जाओ ना तुम मुझमें कहीं.. ❤
जैसे किसी मुसाफिर को मंज़िल मिल जाती हैं..!!
/मनीष 🍁
Suno
अपनी मोहब्बत कि
रोशनी से नुर कर दे
जुदा न हो सकु में
इतना सुरूर कर दे
नाज़ हो मोहब्बत पर
तेरी इतना मगरुर कर दे
इरफान के दिल मे बस
जाए वफ़ा तेरी
किसी और को ना देखु
मुझे इतना मजबूर कर दे
irfan...✍️
सुनो जॉना
तुझे भूलने की कोशिश मैं ये भूल जाता हूं
तू ही तू याद रहती है खुद को भूल जाता हूं
Irfan...✍️
सुनो
कब तक रहूं खामोश मैं
खामोशी भी शोर करती
है
दुआ भी मांगली मरने की
जिंदगी क्यू इतना तड़पाती
है
Irfan...✍️
सुनो
तुझे छोड़ने का मलाल नहीं
मेरे लबों पर कोई सवाल नही
तड़पाना तेरी फितरत मैं है...
या तुझे मेरा ही खयाल नहीं...
Irfan...✍️
सुनो
बन कर अजनबी हमारी जिंदगी मैं
आया
पहले की दोस्ती फिर दिल पे मुकाम
बनाया
कदम से कदम मिलाकर उसने साथ
निभाया
रिश्ते निभाए उसने सारे हम पर हक जताया
दुआ है रब से मेरी के तुमने हर फर्ज निभाया
छोटे भाई के रूप मैं मुझे रब ने मयंक से मिलाया
❤️🌹❤️🌹❤️🌹❤️🌹❤️🌹❤️
Wish you a very
happy birthday
Mayank
⭐✨⭐✨⭐✨⭐✨⭐✨⭐
May god bless you
And your family
❤️ Love you bro ❤️
Janam din ki shubhkaamnaye
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
Irfan....✍️
Suno
हिजाब मैं यूं चेहरा छुपाते
क्यू हो
इतना शरमाते हो तो नज़रे
मिलते क्यू हो
अपने आशिक को इतना
तड़पाते क्यू हो
देख कर मेरी तरफ मुस्कुराते
क्यू हो
तुम भी कर लो मेरी तरह
इकरार ए वफा
मोहब्बत करते हों तो
छिपाते क्यू हो
irfan...✍️
sᴜno
गैर मौजूदगी खलती है
मुझे अक्सर उसकी
मैं इसे फिकर कहू या
कहूं मोहब्बत उसकी
irfan...✍️
Sunᴏ
वो मोहब्बत है मेरी
तकल्लुफ नही
वो मोहब्बत है मेरी
कोई दस्तूर नही
इतना आसान नहीं
कोई निभा ले
ये मोहब्बत इरफान
की किसी और की नही
irfan..✍️
Suno
सांझ सवेरे तेरा इंतजार रहता है
ख्वाबों ख्यालों में तेरा पहरा रहता है
क्यू इतनी हलचल है जिंदगी में मेरी
क्यू दिल तेरे लिए बेकरार रहता है
तड़पता रहता हु बगैर तेरे मैं हमदम
अपनी जिंदगी से बेजार रहता है
टूट कर बिखर जाता हु में जर्रे के तरह
अश्क और गम का लगा बाजार रहता है
Irfan...✍️
sᴜɴᴏ
कुछ अलग करना है
तो वफा कीजिये जनाब
मजबूरी का नाम लेकर
तो हम खुद से बेवफाई
कर रहे है
irfan..✍️
मेरी डायरी, किताबें, ख़त और यादें तमाम,
बताओ और कहाँ कहाँ लिखूँ मैं तुम्हारा नाम??
Suno
वो कहती है क्यू करते हो मेरा इंतजार
क्यू नही तुम्हारा अपने दिल पर इखित्यार
मैने कह दिया कुसूर मेरा नही मेरे दिल का है
तूफान मेरे दिल में उठ रहा तेरे एहसासों का है
IrfaM...✍️
Suno
तड़प दिल की सही नही जाती
बगैर मेरे वो अब रह नही पाती
जहर जुदाई का वो पी नही पाती
उलझने इश्क की सह नहीं पाती
लब खामोश है उसके मगर
दिल की बात किसी से कह नहीं
पाती
Irfan...✍️