kalam_se_alfaaj | Unsorted

Telegram-канал kalam_se_alfaaj - कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

1785

Bohot jaan lewa he 🥺 Ye jaan kehne wale...😊

Subscribe to a channel

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

बंदिशे औरतों पर मर्दो
को मिलती आजादी है

मर्द करे तो नाम होता
औरतों के हिस्से बदनामी है

कहने को तो बराबरी का दर्जा
पैरो की धूल समझी जाती है

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

ना समझ हूं कोई
समझा नही पाया

कोई मोहब्बत को समझ
के समझाए मुझे

एक वो शख्स जिसके
बगैर दुनिया बेमायने लगे

किसी का हाल ऐसा हो
तो बतलाए मुझे

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

तेरी मोहब्बत को रुसवा,
कभी होने नही देंगे

जिंदगी भर तुम्हे हम
प्यार करेगे

तेरी मोहब्बत को अपनी
रूह मैं बसा देंगे

तेरे दामन मैं सारी खुशियां
बिखेर देंगे

खुदा भी मांगे ये दिल तो
टाल देंगे

अगर दिल ने कहा तुम
बेवफ़ा हो,

तो इस दिल को भी सीने
से निकाल देंगे

Irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

करीब जा कर उनके लबों से
लब मेरे थर थर्राने लगे

फिर उसके बाद मेरे होश ओ
हवास भी डगमगाने लगे

मैं लिख दूं उसका नाम चांद
सितारों पर भी

देख कर ये मंजर कहकशा
भी शर्माने लगे

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

तुम्हारे बाद मेरे Busy रहने की वजह सिर्फ़ घर की जिम्मेदारियां हैं कोई और
शख़्स नहीं, तुम बेफ़िकर रहना.!!❣️


__
-लफ़्ज-ए-मनीष ☄

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

ये जो घूमते है चेहरे पर रख कर चेहरा

कभी रूबरू आ कर हमसे मिला करो

जो अभी मेरी तरफ से नज़रे बचा के
गुजरे है

यही है वो लोग जो कहते थे हाथ मिला
कर चला करो

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

तू”मुझमें पहले भी था,
तू”मुझमें अब भी है,

तू दिन के उजालों मैं भी
तू रात के अंधेरों मैं भी है

तू सूरज की किरणों मैं भी
तू चांद की चांदनी मैं भी है

तू पहले मेरे लफ़्ज़ों में
अब मेरी ख़ामोशियों में है...

तू रूह बनकर शामिल था जिस्म मैं
तू शामिल मेरे वजूद मै भी है

कैसे करू जिस्म से रूह को जुदा
तू मेरी हर सांसों मै भी है

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

प्रेम एक सुंदर अहसास है...❣️🙌
इसका अनुभव केवल... साफ दिल के लोग ही कर सकते है...!🌼


__
-लफ़्ज-ए-मनीष ☄

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

तुझे नाज़ है तू हसीन है,
तेरे गुलिस्तान की मिसाल क्या..

मुझे फख्र है मैं इश्क हूं,
जो जला ना दूं तो कमाल क्या..

❤️🔥❤️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

हर लम्हा उसका साथ निभाते हम
चाहत से भी ज़्यादा चाहते हम

उनके इश्क़ मैं हद से गुज़र जाते हम
अश्क़ कभी आँखों मैं नहीं आने देते हम

एक इशारे पर दुनिया छोड़ जाते हम,
कह दिया होता हद से गुज़र जाते हम

समन्दर ए इश्क में फरेब किया उसने,
कहते तो किनारे पर ही मर जाते हम।

Irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

सुनो जॉना

आज हम तुम्हारे दिल की ख्वाइश
पूरी करते है

थाम कर हाथ तुम्हारा मांग मैं सिंदूर
भरते है

Irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

सुनो ना...

इससे ज्यादा इंतजार मैं सब्र क्या होगा,

के तु परेशान ना हो इसलिए खुद परेशानी में रहा होगा

Irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

अब मुझे महफिलों की
जरूरत नहीं रही

और मुझे कोई सहारो
की जरूर नहीं रही

मैं मेरी तनहाई और
खामोश राते

अब मुझे उजालों की
जरूरत नही रही

आया है आज वो मुझे
पूछने हाल मेरा

अब मुझे तेरी भी
जरूरत नहीं रही

में खुद लड़ रहा हूं
अपने ही वजूद से

यानी की जीत हार की
गुंजाइश नहीं रही

आदत तन्हाई के जो
पहले थे अजाब जैसे

अब मजा आ रहा है
कोई अजियात न रही

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

लिखते है मेंरा नाम
और मिटा देते है

मेरी मोहब्बत का
ऐसे सिला देते है

लिखे थे खत मेने
उसे बड़े ही प्यार से

बनाकर कश्ती कागज़
की खतों को बहा देते है

देखा करते थे तस्वीरों
को मेरे रात दिन

रात होती है तो तस्वीर
मेरी जला देते है

रोशन करते है वो
अपने आशियाने को

मिटा कर मेरी यादों को
मुस्कुराया करते है

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

हम मोहब्बत की बाते खुले आम नही
करते


जिससे करते है मोहब्बत उसे बदनाम
नहीं करते

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

जब तू वो महफिल से निकल आएगी

इंतजार करती मेरी आंखे नजर आएगी

irfan...✍️ Miss you

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

कुछ अपने गमों को हम यूं छुपाते है

आते है अश्क आंखों से और हम
मुस्कुराते है

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

मेरे जैसे कितने, वफ़ा के लिए तरसते है

निंदे अपनी गिरवी रख कर, इश्क के ख्वाब देखते है

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

दो अश्क जो आंखों से बहते है
राज सारे दिल के वो कहते है

दर्द जुदाई का जो सहते सहते है
तन्हाइयों मैं वो अक्सर रहते है

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

बेवफाई उसकी दिल
से मिटा के आया हूँ

मैं उसको उसके हाल
पर छोड़ आया हूँ

तस्वीरे सारी उसकी
मैं जला आया हूँ

हर मोहब्बत की यादे
अपनी मिटा आया हूँ

ख़त भी उसके पानी
में बहा के आया हूँ

कोई पढ़ ना ले उस
बेवफा की यादों को,

इसलिए पानी में भी आग
लगा कर आया हूँ।

♥️🔥♥️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

इसी उम्मीद पर चिराग जलाते है
बिछड़ने वाले लौट कर आते है

जिस रास्ते मैं, हमे वो छोड़ जाते है
बदलते है रास्ते,फूल खिल जाते है

फलक पर आफताब,जमीन पर परछाई
शाम होने तक सब घर लौट जाते है

सजाते है घर अपने,फूलों से अक्सर
वक्त आता है,ये फूल भी मुरझा जाते है

होते है जिनके घर अंधेरों मैं ए इरफान
चांद भी अपनी रोशनी लूटा जाते है

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

कोई अल्फाज नही समझता
कोई एहसास नही समझता

कोई हालात नही समझता
कोई जज़्बात नही समझता

समझने को सब समझ जाते है
मेरी समझ से कोई नही समझता

कोई कोरे वर्क समझ लेता है
कोई पूरी किताब नही समझता

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

हसीं चेहरों से तुम कभी
प्यार मत करना

कभी आंखों से आंखे चार
मत करना

दिल अपना तुम बेकरार
मत करना

उनके लिए अपना सुकून
हराम मत करना

तुम उसे अपना राजदार
मत करना

जो ना समझे तुम्हे उसे जिंदगी
का हकदार मत करना

हसीं होगी दो दिन की
मुलाक़ाते

तीसरे दिन कहेंगे हमारा
इंतज़ार मत करना

Irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

ए जिन्दगी तू क्यू इतनी उदास है
गम की चट्टान यहां,कतरा मेरी प्यास है

रूठे है अपने भी,ना अपनों की आस है
वक्त की रफ्तार धीमी, चल रही सांस है

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

रंज़िश ही सही दिल
को दुखाने के लिए आ

अपनी नफरतो का क़हर
बरसाने के लिए आ

अपने दिए जख्म को
कुरेदने के लिए आ

कुछ नहीं तो शिकवा
शिकायत करने आ

आ फिर से मुझे छोड़
जाने के लिए आ।

Irfan ❤️❤️❤️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

हमने इश्क़ औ मोहब्बत
नहीं इबादत की हैं

तुम्हे पाने की हमने रब
से दुआ की हैं

रस्मों और रिवाजों से
बगावत की है

माँगा था हमने जिसे अपनी
दुआओं में

उसी ने मुझसे जुदा होने
की चाहत की है

ए रब इरफ़ान ने ये कैसी
मोहब्बत की हैं

अब तो बस खुदा से मरने
की चाहत की हैं

Irfan ❤️❤️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

Suno

दीदार करता हु ख्वाबों मैं तेरा
अंधेरों से ले कर उजालों मैं तेरा,
ढूंढा किए तुम्हे जवाबो मैं हमेशा
पा लिया सवालों मैं जिक्र तेरा..

कैसे सब को हक दे तुम पर
तुम पर सिर्फ हक है मेरा,
थोड़ा हौसला रखो मेरी जान
मेरे सवालों का जवाब है साथ तेरा..

मेरी शायरी से अल्फाज निकलते है
उसमे सिर्फ एहसास है तेरा,
महक उठता हु मै भी महफिलों मैं
जब शायरी मैं आता है नाम तेरा...

समेट ले तुम्हे अपनी बाहों मै
क्यू आता है ये हसीन खयाल तेरा,
तुम मेरी जिंदगी हो मेरी जॉना
और इरफान सिर्फ तुम्हारा है तुम्हारा..

irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

सुनो तो...

फर्क सिर्फ इतना रह गया है प्रेम मैं,

प्रेम मैं देते है बलिदान, लेकिन अब
करते है बदनाम

Irfan...✍️

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

वो लड़कर भी सो जाए तो उसका माथा चूमूँ मैं,
उससे मोहब्बत एक तरफ़ है उससे झगड़ा एक तरफ़।



__
-लफ़्ज-ए-मनीष ☄

Читать полностью…

कलम से अल्फाज(दर्द भरी शायरी❤️‍🩹)

suno

बहुत मजबूत हूं मैं दुनिया जानती है

मोहब्बत ने तोड़ दिया वो नही मानती है

अश्क मेरे नजर नहीं आते उसे कभी

दिल तोड़ना तो वो बखूभी जानती है

irfan...✍️

Читать полностью…
Subscribe to a channel