सुनो
तू ही जान तू ही जॉना और तू ही जान ए जहां है
तुझ से है मेरी जिंदगी तू मेरी मोहब्बत की पहचान है
Irfan...✍️
Suno
जिसको अहमियत नहीं
तुम्हारी वहा तुम बोल नहीं सकते
जिसको होती है परवाह तुम्हारी
उसको तुम दूर हो करते
Irfan...✍️
Suno
जान से प्यारा मुझे लगता तिरंगा है
हिंदुस्तान हमारा बलिदानों से रंगा है
यहां की मिट्टी मैं है वीर जवानों की
खुशबू
नसीब हो जिसे कफन मैं तिरंगा ये तोहफा बड़ा महंगा है
जय हिंद 🇮🇳
Irfan...✍️
Suno
लोग फूलो को शाखो से
बेवजह तोड़ देते है
खुशबू लेकर फूलो की
फिर मसल देते है
Irfan...✍️
Suno
आया नही मुझे मुकरना
कभी वफाओं से एक्स
जो कभी वाकिफ भी
नहीं थे मेरी आदतों से
जब तेरी मोहब्बत मैं
बिक ही गया था मैं
फिर बोली लगी नहीं
इन इश्क के खरीदारों से
irfan...✍️
उम्मीद का जन्म,, प्रेम से होता है...
और प्रेम की मृत्यु, उम्मीद से ...!🪶
राधे राधे🪷🦋
Suno
मोहब्बत मैं तेरी कुछ
ऐसा कर जाऊंगा
मैं मोहब्बत की
राह छोड़ जाऊंगा
दामन मैं तेरी मैं हर
खुशियां छोड़ जाऊंगा
तेरी सांसों मै अपनी
महक छोड़ जाऊंगा
मोहब्बत मैं तेरी कुछ
ऐसा कर जाऊंगा
मैं मोहब्बत की
राह छोड़ जाऊंगा
तेरी आंखो मैं अपनी
तस्वीर छोड़ जाऊंगा
खुली आंखों मै भी
अपना अक्स छोड़ जाऊंगा
मोहब्बत मैं तेरी
कुछ ऐसा कर जाऊंगा
मैं मोहब्बत की
राह छोड़ जाऊंगा
तेरे दिल मैं अपना
मुकाम बना जाऊंगा
तेरी धड़कनों मैं अपनी
धड़कन छोड़ जाऊंगा
मोहब्बत मैं तेरी कुछ
ऐसा कर जाऊंगा
मैं मोहब्बत की
राह छोड़ जाऊंगा
तन्हाइयो को अपने
साथ ले जाऊंगा
तेरी यादों मैं अपनी
याद छोड़ जाऊंगा
मोहब्बत मैं तेरी कुछ
ऐसा कर जाऊंगा
मैं मोहब्बत की
राह छोड़ जाऊंगा
मैं अपनी दुआओं का
तुम पर असर छोड़ जाऊंगा
तेरी बेवफाई पर मैं
अपनी वफा का असर
छोड़ जाऊंगा
मोहब्बत मैं तेरी कुछ
ऐसा कर जाऊंगा
मैं मोहब्बत की
राह छोड़ जाऊंगा
मै तुम मैं अपना किरदार
छोड़ जाऊंगा
तेरे वजूद मै, मैं खुद
को छोड़ जाऊंगा
मोहब्बत मैं तेरी कुछ
ऐसा कर जाऊंगा
मैं मोहब्बत की
राह छोड़ जाऊंगा
irfan...✍️
सुनो जॉना
अपनी आगोश से हमे जुदा मत
कीजिए
सर्दी बहुत है अपनी पनाहों में रहने
दीजिए
Irfan...✍️
सुनो
ये मौत भी बेवफा मुझे आती क्यू नही
आ कर मुझे गले से लगाती क्यू नही
बेमौत मैं कभी मर नही सकता जॉना
और तड़प तड़प कर जी सकता नही
Irfan...✍️
Suno
मैं भी एक मुकाम चाहता हु
महफूज कोई ठिकाना चाहता
हु
मुझे नही रहना अब तुम्हारे दिल
मैं
मैं तो बस सब की दुआओं मैं
रहना चाहता हु
irfan...✍️
सुनो जॉना
माशूक सी कलम ने मेरी
इस तरह लफ्जो से सजाया है
हर लफ्ज़ मैं उसने मेरे
तस्वीर ए यार को उभारा है
Irfan...✍️
सुनो जॉना
मैं तो सारा वक्त तेरे लिए बैठा हूं
तू मेरी है में सारे जहां से कहता हूं
Irfan...✍️
सुनो
रोज एक नया सबक दुनिया हमे सिखाती है
हमे कैसे जीना है ये जिंदगी हमे बताती है
Irfan...✍️
Suno
नसीब मैं था इंतजार तो हम क्या करते
मजबूर थी वो ये बात हम ही थे समझते
मुझे पता था मुश्किल है तेरा लौट कर आना
अब हम सब्र नही करते तो क्या करते ..
Irfan...✍️
सुनो
गुजारी है मेने करवट
बदल बदल कर रात
मकान में अंधेरा मेरा
तस्वीरों से की बात
उसकी यादों ने एक पल
भी मुझे सोने नही दिया
छीन कर सुकून ओ करार
तड़पाया मुझे दिन रात
आ जाती नींद सुकून की तो
ख्वाबों मैं हो जाती मुलाकात
मुझे तलब तेरे मोहब्बत की
चाहता हु हर पल तेरा साथ
Irfan...✍️
Suno
ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है,
जुल्फों-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है,
भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में,
इश्क ही एक हकीकत नहीं कुछ और भी है।
❤️🔥❤️
सुनो
गवारा नही इन आंखों से
किसी और को देखना
हम अगर रुख भी बदल ले
तो वो संवर जाते है
Irfan...✍️
सुनो
तेरा हर फैसला है मंजूर मुझे
जिंदगी भर इंतजार रहेगा मुझे
इशारे तेरे मैं सब समझ गया हूं
छेद वाली नाव ने डूबा दिया मुझे
Irfan...✍️
Suno
ये फासलों की मोहब्बत भी
बड़ी अजीब होती है
जो शक्श हो रूह मैं बस
दूरियां उसी शक्श से होती है
मुलाकात भी उनकी
हमेशा ख्वाबों मैं होती है
खयाल हो उसका शब मैं
तो नींद भी हराम होती है
दिन मैं भी उनकी यादें हैरत
अगेज होती है
जैसे बिन रूह के एक जिस्म
की हालत होती है
तकदीर भी इरफान कि रूठी
हुई होती है
नसीब इरफान का भी अब
इरफान के साथ कहा होती है
irfan...✍️
सुनो ना
मुझे चाहत खूबसूरत लड़की की
नही
मेरी जिंदगी खूबसूरत बना दे चाहिए वही
Irfan...✍️