सुनो ना...
लगाया जो मां ले गले से
तो भूल गया सारा जहां
यही तो रूहानी मोहब्बत है
ऐसी मोहब्बत और मिलेगी कहां
Irfan...✍️
12-2-2024 monday 3:50 pm
Suno
लफ्ज़ ए तन्हाई ना लिखते
तो किया लिखते
बेवफाई उसकी छुपाना था
तो वफा किया लिखते
irfan...✍️ Old 1
Suno
ये कैसा इश्क हो रहा है
जो रोज यार बदल रहा है
आज इस पर दिल आगया तो
कल उस पर दिल आ रहा है
irfan...✍️ Old one
Suno
जो आ जाए पनाह मैं हमारी
भुलाने से भी भूलते नही हम
इश्क मेरा मुश्क जैसा छुपाने से
भी छुपते नही हम
बसा ले अगर नजरो में किसी को
दिखाने से भी देखते नही हम
Irfan...✍️
सुनो
एक दिन और गुजर गया मेरा
इंतजार मैं
उसकी अपनों के साथ और मेरा
उसकी यादों के साथ
Irfan...✍️
Suno
इरफान यू अपनी जिंदगी
से मिले
जैसे एक अजनबी दूसरे
अजनबी से मिले
भटकती राह पर जैसे कोई
मंजिल मिले
बेवफाओं को भी जैसे बहाना
मजबूरी का मिले
वफा तो जैसे एक जुर्म है
ज़माने मैं
हर आशिक कुछ इसी बेरुखी
से मिले
irfan...✍️
Suno
रुतबा अपनी जान का
दिया हमने
मोहब्बत का हर फर्ज
अदा किया हमने
मुमकिन था जहा तक
साथ निभाया हमने
हर मुश्किल दौर मैं उसका
साथ दिया हमने
रात की तन्हाई मैं भी तुम
को पुकारा हमने
सुबह की रोशनी मैं भी
तेरा अक्स ढूंढा हमने
ये मत समझना के हम
भूल जायेंगे तुम्हे
आज तुम से पहले तुमको
याद किया है हमने
#irfan...✍️
सुनो
एहसास भी है जज़्बात भी है
थोड़ी कोमल सी थोडी शख्त है
महकती है गुलाब सी हमेशा
दोस्ती की तू पहचान सी है
लफ्ज़ ए रूह की जान है तू
हर रिश्ते की शान सी है
Irfan...✍️
जनहित मैं जारी मेरी सब से प्यारी besty के लिए 🌹
Suno
इश्क का कोई मौसम नही होता
कोई दिन कोई महीना साल नही
होता
ये इश्क का बुखार है दोस्तो मर्ज
लाइलाज इसका इलाज नही
होता
Irfan...✍️
8-2-2024 thursday 10:30
प्रेम में
सिर्फ़ फूल मत देना 🍃
देना किताबें भी , किताबें जिनके बीच
रखा जा सके सुरक्षित सूखते फूल को
किताबें सिर्फ़ ,फूल नहीं बचातीं
खो जाने से वे बचा लेती हैं
प्रेम की विस्मृति भी! 🌸🙌
Line of book📕Читать полностью…
Fojan sunke khus ho jave h,
Teri yaad m ro jave h,,
Tera t pta nhi foji chave h k nhi,
But ya chori tne aaj bhi Jaan t jada chave h,,
Silent
6-2-2024 tuesday 11:50
Suno
पति और पत्नी जब गए जूते की
दुकान पर
जूता आया पसंद पति को, कहने लगा
जूता दिखा कर
पत्नी बोली क्या करोगे तुम ये जूते खरीद कर
आखिर तुम्हे तो चलना है मेरे ही इशारों पर
Irfan,,,✍️
Suno
तुम्हे क्या लगा बद दुआ देंगे तुम्हे
तुम्हे तुमसा मिले ये दुआ देंगे तुम्हे
जख्म जो दिए मुझे गहरे तुमने
वक्त का मरहम लगाने देंगे तुम्हे
कभी रुसवा नही करेंगे ज़माने मैं
दिखाने को चेहरा आइना देंगे तुम्हे
कितने सितम किए गिनाएंगे नही
करने को हिसाब किताब देंगे तुम्हे
Irfan...✍️
सुनो जी
दुआओं में हाथ उठाया हमने,रब से क्या मांगते।
मांगा तुम्हे रब से तो कहने लगे हम नही जानते।
Irfan...✍️
सुनो
अब और कितने इम्तेहान दूं
ए जिंदगी मैं तुझे क्या नाम दूं
मुश्कील सफर से गुजरा हु मै
इन राहों को अपनी पहचान दूं
मेरे नसीब मैं है टूट कर बिखरना
आजमाइश दे कर थक गया अब
क्या जान दूं
Irfan...✍️
12-2-2024 monday 6:20 pm
सुनो
जिंदगी की राह थी बड़ी मुश्किल
हमराह मिला सफर मैं सफर आसान
क्या
साथ मेरे रहा डट कर मुश्किलों में
और अपनी दोस्ती का फर्ज अदा क्या
Irfan...✍️
12-2-2024 Monday 9:00am
सुनो जॉना
मेने तो उम्मीद ही छोड़ दी
तुझसे मिलने की
मशरूफ रहेगी अपने आशियाने
मैं रह जायेगी बात दिल की
Irfan...✍️
11-2-2024 sunday 6:50
सुनो तो
कुछ नासाज़ सी है तबियत
कुछ मिज़ाज बिगड़े से है
ना सुनी आवाज ना देखा चेहरा
वक्त बेईमान हुआ नाराजगी हम
से है
थामा है हमने सब्र का दामन
और वक्त ले रहा इम्तेहान हम
से है
कसूरवार किसे ठहराए अब हम
तकदीर हमारी खफा हम से है
है दुआ तुम्हे आए नींद सुकून की
बेनिंद राते और रूठे ख्वाब हम से
है
Irfan...✍️
10-2-2024 saturday 11:30
G00d night ❤️
Suno
मैं ही तड़प रहा हूं या
वो भी तड़प रहा होगा
जो हाल मेरा है वो हाल
क्या उसका भी होगा
मैं तन्हाइयों से लड़ता रहा
क्या वो दीवारों पर अक्स
ढूंढता होगा
मैं हूं गमगीन उसके बगैर
क्या वो मुंह छुपा कर रोता
होगा
Irfan...✍️
Suno
बेटियां सब के मुकद्दर मैं
कहा होती है
खुदा को जो पसंद आए घर
बेटियां वहा होती है
बेटियां तो जैसे जन्नत का
फूल होती है
बेटियां तो घर मैं जैसे खिलता
गुलाब होती है
बेटियो से बाप के रिज्क मैं
बरकत होती है
बेटियो से घर मैं रौनक होती है
बेटियां मां बाप की शान होती है
चाहता है कोई बेटी का प्यार
तो
कोई पैदा होने से पहले बेटी
को मार देता है
शर्म वो करते नही बेटियो पर
जो जुल्म करता है
जो मां बाप अपनी बेटियो से प्यार
करते है
वो जन्नत के हकदार होते है
irfan...✍️
कठोर सत्य ! जीवन मे जिस इंसान का हृदय जितना अच्छा होता है न, उस इंसान का भाग्य उतना ही खराब होता हैं ।🍁Читать полностью…
Suno
इश्क उसका हम से भुलाया
नही जाता
उसके बाद अब हम से
मुस्कुराया नही जाता
वक्त उसके बिना अब गुजारा
नही जाता
बिना तसव्वुर के अब रहा
नही जाता
जालिम की बेरुखी मैं भी वो
अदा थी
बेवफा का इल्जाम भी लगाया
नही जाता
irfan..✍️
Suno
उनके सितम को हम बेरुखी
समझते रहे
उनकी मोहब्बत को हम बंदगी
समझते रहे
तुम चाहे जो भी समझो हमे
हम तो तुम्हे अपनी जिंदगी
समझते रहे
irfan.❤️❤️❤️
सुनो जॉना
कोन कहता है के
मोहब्बत का मौसम है
मोहब्बत करने के लिए
तो हर मौसम है
नही आया मुझे कभी
दिखाने को मोहब्बत करना
वो साथ है मेरे तो हर
पल हर लम्हा मोहब्बत है
Irfan...✍️
8-2-2024 thurday 9:10
सुनो
वकील की वकालत नही जाती
जाहिल की जहालत नही जाती
खाक हो जाते है हसद मैं वो लोग
इनकी जलने की आदत नही जाती
Irfan...✍️
7-2-2024 wednesday 3:41
Suno
राहत भी नही मिली उन्हे
हमारा दिल तोड़ कर
चाहत भी ना मिली उन्हे
किसी गैर का हो कर
क्यू इतनी बे रूखी हमे
दिखाते है वो अक्सर
आहट भी न मिलेगी जब
जायेगा इरफान छोड़ कर
irfan..✍️
ओल्ड 1
7-2-2024 wed 11:55
सुनो जॉना
तुझे देख कर मैंने ये देखा
के तेरे बाद मैने किसी को
ना देखा
बड़ी परहेजगार रही है मेरी
आंखें
लेकिन आंखो से बहते अश्क
को किसी ने ना देखा
Irfan...✍️
सुनो तो
कभी इंतजार के मजे भी ले लिया करो
इरफान मुस्कुरा तो बहुत लिए थोड़ा रो लिया करो
Irfan...✍️
Suno
राहत भी नही मिली उन्हे
हमारा दिल तोड़ कर
चाहत भी ना मिली उन्हे
किसी गैर का हो कर
क्यू इतनी बे रूखी हमे
दिखाते है वो
आहट भी न मिलेगी जब
जायेगा इरफान छोड़ कर
irfan..✍️