🧿ये जिंदगी तभी तक हल्की है,
जब तक सारे बोझ मां/ बाप ने उठाए होते हैं!!
JOIN |➛ @Motivational_Diary
♡ ㅤ ❍ㅤ ⎙ㅤ ⌲
ˡᶦᵏᵉ ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ ˢᵃᵛᵉ ˢʰᵃʳᵉ
🧿ना सुख की आशा, ना दुख का डर,
जो सही है वह शांति से कर!
🧿मौत सबको आती है, जीना सबको नहीं आता!
JOIN |➛ @Motivational_Diary
♡ ㅤ ❍ㅤ ⎙ㅤ ⌲
ˡᶦᵏᵉ ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ ˢᵃᵛᵉ ˢʰᵃʳᵉ
असफलता के समय
आँसू पौंछने वाली एक उंगली,
उन दस उंगलियों से अधिक महत्वपूर्ण है
जो सफलता के समय
एक साथ ताली बजाती है….
मन की शांति
एक प्रौढ व्यक्ति किसी बुजुर्ग से बाते कर रहे थे- "मै जब युवा था तब जीवन मे मुझे क्या पाना है, उसके सपने देखता रहता था! एक दिन मैने उन चीजो की सूची बनाई, जिन्हे पाकर किसी को भी पूर्णता की अनुभुति हो जाये और वह स्वयं को धन्य समझे! उस सूची मे स्वास्थय, सौंदर्य, समृद्धि, सुयश, शक्ति, सँबल... और भी बहुत- कुछ उसमे मैने लिख दिये!"
उस सूची को लेकर मै एक महात्मा के पास गया और उनसे मैने पूछा कि क्या इस सूची मे मनुष्य की सभी गुणवान उपलब्धियाँ नही आ जाती? मेरे प्रश्न को सुनकर और मेरी सूची मे वरणीत उपलब्धियो को देखकर उन महात्मा के चेहरे पर मुस्कान फैल गयी और वे बोले- "बेटे, तुमने वाकई बहुत अच्छी सूची बनाई है! इसमे तुमने अपनी समझ के अनुसार हर सुंदर विचार को स्थान दिया है! लेकिन तुम इसमे सबसे महत्वपूर्ण तत्व तो लिखना ही भूल गए, जिसकी अनुपस्थिति मे शेष सब कुछ व्यर्थ हो जाता है! उस परम तत्व का दर्शन मात्र विचार से नही, अनुभुति से ही किया जा सकता है!"
मै असमंजस मे आ गया! मेरी दृष्टि मे तो मैने सूची मे एसी कोई चीज नही छोडी थी! मैने उनसे पूछा कि वह तत्व क्या है? इस प्रश्न के उतर मे उन महात्मा ने मेरी पूरी सूची को बडी निर्मलता से काट दिया और उसके सबसे नीचे उन्होने छोटे से तीन शब्द लिख दिए- 'मन की शांति!'
इसी विषय मे सहजोबाई कहती है-
त्रिषणावंत जग मे दु:खी आठो पहर कंगाल!
जिन पाया संतोष धन ते जन माला माल!!
जिंदगी में कैसा भी मोड़ आए कभी हिम्मत मत हारना,
क्योंकि तुम्हारी हिम्मत ही तुम्हे हर कठिनाई से बाहर निकालेगी।
══════◄••❀••►══════
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺
〰〰〰〰〰〰〰〰
सुबह की नींद इंसान के
इरादों को कमज़ोर करती है,
मंज़िलों को हाँसिल करने वाले,
कभी देर तक सोया नहीं करते।
वो आगे बढ़ते है,
जो सूरज को जगाते है,
वो पीछे रह जाते हैं,
जिनको सूरज जगाता है।
══━━━✥ ❉ ✥━━━══
@motivational_diary
══━━━✥ ❉ ✥━━━══
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺
जब भी कभी बारिश शुरू होती है,
तो पक्षी अपना-अपना घोंसला
ढूंढने के लिए इधर उधर जाते है।
लेकिन चील एकमात्र ऐसा पक्षी है,
जो बादलों के ऊपर चला जाता है और
उसे बारिश का कोई फर्क नहीं पड़ता है।इससे हमें यह सीख मिलती है कि
समस्याओ से बचने के लिए नहीं
बल्कि समस्याओं को खत्म
करने के लिए काम करें।
══════◄••❀••►══════
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो..!
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺
एक बतख पानी में
तैरते हुए ऊपर से बिल्कुल
शांत दिखाई देती हैं,
जबकि पानी के नीचे
उसके पैर तेज़ी से
हलचल करते रहते हैं,
जीवन में संघर्ष के बिना,
कभी किसी को कुछ नहीं मिला।
इसीलिए संघर्ष करते रहे,
आज नहीं तो कल आपको
सफलता जरूर मिलेगी।
✧❂✧☞ 𝗝𝗢𝗜𝗡➠ हिंदी Joke's
उसकी गोद मे जन्नत
कदमो में चारो धाम है
माँ ही मंदिर माँ ही भगवान है
𝐉𝐨𝐢𝐧 👉 @motivational_diary▫️
*भास्करस्य यथा तेजो मकरस्थस्य वर्धते।*
*तथैव भवतां तेजो वर्धतामिति कामये।।*
अर्थात्-
जैसे मकर राशि में जाने पर सूर्य का तेज बढने लगता है, उसी तरह आपके स्वास्थ्य और समृद्धि की श्रीवृद्धि हो, ऐसी हम कामना करते हैं।
*मकर संक्रान्ति पर्व की आपको सपरिवार मङ्गलकामनायें*।
Happy makarshankranti.
:: युवा दिवस विशेष ::
जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं
करते तब तक आप भागवान पे
विश्वास नहीं कर सकते।
।। स्वामी विवेकानंद ।।
🍂🍁✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨🍁🍂
MOTHER का 'M' ही महत्वपूर्ण है ।
क्योंकि 'M' के बिना बाकी सब OTHER है...
🍂🍁✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨🍁🍂
══━━━✥ ❉ ✥━━━══
@motivational_diary
══━━━✥ ❉ ✥━━━══
जिस दिन आपको किसी चीज की भुख लग जायेगी वो चीज़ मिल जायेगी..!!✅
JOIN |➛ @Motivational_Diary
♡ ㅤ ❍ㅤ ⎙ㅤ ⌲
ˡᶦᵏᵉ ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ ˢᵃᵛᵉ ˢʰᵃʳᵉ
सुख चाहते हैं तो रातों में जागना नहीं,
शांति चाहते हैं तो दिन में सोना नहीं,
सम्मान चाहते हैं तो व्यर्थ में बोलना नहीं,
प्यार चाहते हैं तो अपनों को छोड़ना नहीं।
1.जब आप अकेले होते हैं तो लोग आपकी परवाह नहीं करते हैं जब वह अकेले होते हैं तो आपकी परवाह करते हैं!
2.आपके माता-पिता के अलावा इस दुनिया में कोई भी वास्तविक नहीं है!
3.अपनी समस्याओं को कभी किसी से साझा ना करें क्योंकि 80% परवाह नहीं करते हैं और उनमें से 20% खुश हो जाएंगे कि आपके पास यह समस्या है!
4.आपके दोस्त चाहे आपके कितने भी करीब क्यों ना हो, समय के साथ गायब हो जाएंगे!
5.आपका समय सीमित है, इसलिए इसे किसी और की जिंदगी जीने में बर्बाद ना करें!
6.अपना काम करने के लिए दूसरों पर निर्भर ना रहें क्योंकि आप ही केवल अपनी सफलता और विफलता के लिए जिम्मेदार हैं!
7.चुप्पी और मुस्कान दो शक्तिशाली उपकरण है, चुप्पी कई समस्याओं को हल करने का तरीका है और मुस्कान की समस्याओं से बचने का तरीका है!
8.इस दुनिया में किसी के साथ बहुत अधिक संलग्न ना हो, क्योंकि वह एक ऐसे व्यक्ति से मिलने के बाद आपको भूल जाएंगे जो उनके लिए आप से अधिक फायदेमंद है.
तकदीर भी बदलेगी
तस्वीर भी बदलेगी
हिम्मत ना हार
हाथों की लकीर भी बदलेगी
══════◄••❀••►══════
अपनी ऊर्जा को चिंता करने में खत्म करने से बेहतर है,
इसका उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाए।
══════◄••❀••►══════
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺
अपनी मंज़िल का रास्ता
दूसरों से पूछोगे तो भटक जाओगे,
क्योंकि आपके मंज़िल की
अहमियत जितनी आप जानते
हो उतनी और कोई नहीं जानता।
मन से ज़्यादा उपजाऊ जगह
कोई नहीं है क्योंकि वहाँ जो
भी कुछ बोया जाए बढ़ता
ज़रूर है, चाहे वह विचार हो,
नफ़रत हो या फिर प्यार हो॥
सोच यह नहीं होनी चाहिए
कि रास्ता अच्छा मिले बल्कि
यह होनी चाहिए कि जहां पाँव
रखे वो रास्ता ही अच्छा हो जाए॥
══════◄••❀••►══════
जब जिंदगी में कुछ बड़ा करने की कोशिश करोगे तब, ना कोई ध्यान देगा
ना कोई साथ देगा....
पर जब आप अपनी मंजिल को पा लोगे
तब वह भी साथ आएंगे जो बोलते थे
यह सब फालतू है...
कुछ मत सोचो
बस अपने सपनों पर काम करते जाओ
मंजिल खुद ब खुद मिल जाएगी....
जिस मेहनत से तू आज भाग रहा है,
वही कल तुझे सफलता दिलाएगी
झोंक दे खुद को इस आग में,
यही आग तुझे हीरा बनाएगी।
पहली बार मे ही जितने वाला केवल सुर्खियों में
आता है लेकिन बार बार हार मिलने के बाद
जितने वाला इतिहास बनाता है ।
══━━━✥ ❉ ✥━━━══
@motivational_diary
══━━━✥ ❉ ✥━━━══
🍂🍁✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨🍁🍂
ना Ex के पीछे भागो,
ना Next के पीछे भागो,
खुद से लड़ो, ओर खुद के Best
के पीछे भागो...
🍂🍁✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨🍁🍂
🍂🍁✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨🍁🍂
जीवन मंत्र
गलती आपकी हो या मेरी,
रिश्ता तो हमारा है ना....
Accept & Adjust
🍂🍁✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨🍁🍂
══━━━✥ ❉ ✥━━━══
@motivational_diary
══━━━✥ ❉ ✥━━━══
कभी किसी की बुराई मत करो,
बुराई तुम में भी है और
जुबान दुसरों के पास भी है..!!
══━━━✥ ❉ ✥━━━══
@motivational_diary
══━━━✥ ❉ ✥━━━══