🔰 कोशिश करने वालों की ❤️
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, बार बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।
मुट्ठी उसकी खाली हर एक बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
हरिवंशराय बच्चन
━━━━✧❂✧━━━━
2️⃣0️⃣❗0️⃣1️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣4️⃣
♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️
!! ईश्वर का प्रमाण !!
एक दिन एक राजा ने अपने सभासदों से कहा, ‘क्या तुम लोगों में कोई ईश्वर के होने का प्रमाण दे सकता है ?
सभासद सोचने लगे... अंत में एक मंत्री ने कहा, ‘महाराज, मैं कल इस प्रश्न का उत्तर लाने का प्रयास करूंगा।’ सभा समाप्त होने के बाद उत्तर की तलाश में वह मंत्री अपने गुरु के पास जा रहा था।
रास्ते में उसे गुरुकुल का एक विद्यार्थी मिला। मंत्री को चिंतित देख उसने पूछा, ‘सब कुशल मंगल तो है ? इतनी तेजी से कहां चले जा रहे हैं ?
मंत्री ने कहा, ‘गुरुजी से ईश्वर की उपस्थिति का प्रमाण पूछने जा रहा हूं।’ विद्यार्थी ने कहा, ‘इसके लिए गुरुजी को कष्ट देने की क्या आवश्यकता है ? इसका जवाब तो मैं ही दे दूंगा।
अगले दिन मंत्री उस विद्यार्थी को लेकर राजसभा में उपस्थित हुआ और बोला,‘महाराज यह विद्यार्थी आपके प्रश्न का उत्तर देगा।
विद्यार्थी ने पीने के लिए एक कटोरा दूध मांगा। दूध मिलने पर वह उसमें उंगली डालकर खड़ा हो गया। थोड़ी-थोड़ी देर में वह उंगली निकालकर कुछ देखता, फिर उसे कटोरे में उंगली डालकर खड़ा हो जाता।
जब काफी देर हो गई तो राजा नाराज होकर बोला, ‘दूध पीते क्यों नहीं? उसमें उंगली डालकर क्या देख रहे हो? विद्यार्थी ने कहा, ‘सुना है, दूध में मक्खन होता है, वही खोज रहा हूं।
राजा ने कहा, ‘क्या इतना भी नहीं जानते कि दूध उबालकर उसे बिलोने से मक्खन मिलता है। विद्यार्थी ने मुस्कराकर कहा, ‘हे राजन, इसी तरह संसार में ईश्वर चारों ओर व्याप्त है, लेकिन वह मक्खन की भांति अदृश्य है.. उसे तप से प्राप्त किया जाता है।
राजा ने संतुष्ट होकर पूछा,‘अच्छा बताओ कि ईश्वर करता क्या है ?
विद्यार्थी ने प्रश्न किया, ‘गुरु बनकर पूछ रहे हैं या शिष्य बनकर?
राजा ने कहा, ‘शिष्य बनकर।
विद्यार्थी बोला, ‘यह कौन सा आचरण है ?
शिष्य सिंहासन पर है और गुरु जमीन पर।
राजा ने झट विद्यार्थी को सिंहासन पर बिठा दिया और स्वयं नीचे खड़ा हो गया। तब विद्यार्थी बोला, ‘ईश्वर राजा को रंक और रंक को राजा बनाता है।
*शिक्षा:-*
ईश्वर की प्राप्ति केवल सच्ची श्रद्धा और भक्ति के द्वारा संभव है..!!
सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।
जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
1.जब आप अकेले होते हैं तो लोग आपकी परवाह नहीं करते हैं जब वह अकेले होते हैं तो आपकी परवाह करते हैं!
2.आपके माता-पिता के अलावा इस दुनिया में कोई भी वास्तविक नहीं है!
3.अपनी समस्याओं को कभी किसी से साझा ना करें क्योंकि 80% परवाह नहीं करते हैं और उनमें से 20% खुश हो जाएंगे कि आपके पास यह समस्या है!
4.आपके दोस्त चाहे आपके कितने भी करीब क्यों ना हो, समय के साथ गायब हो जाएंगे!
5.आपका समय सीमित है, इसलिए इसे किसी और की जिंदगी जीने में बर्बाद ना करें!
6.अपना काम करने के लिए दूसरों पर निर्भर ना रहें क्योंकि आप ही केवल अपनी सफलता और विफलता के लिए जिम्मेदार हैं!
7.चुप्पी और मुस्कान दो शक्तिशाली उपकरण है, चुप्पी कई समस्याओं को हल करने का तरीका है और मुस्कान की समस्याओं से बचने का तरीका है!
8.इस दुनिया में किसी के साथ बहुत अधिक संलग्न ना हो, क्योंकि वह एक ऐसे व्यक्ति से मिलने के बाद आपको भूल जाएंगे जो उनके लिए आप से अधिक फायदेमंद है!
━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━
Jᴏɪɴ➠ @Motivational_Diary
━━━━━━━✧❂✧━━━━━━
Share जरूर करें ‼️ ......
⚠️
पहले अपने कंफर्ट जोन से बाहर तो निकलो दोस्त..! सफल होने का रास्ता अपने आप दिख जाएगा।
✅Comfort Zone से बाहर कैसे निकले ?
1.अपने डर को बाहर निकालो।
2.ज्यादा सोचना रोको।
3.हर दिन कुछ नया सीखो।
4.रोज के काम Creativity से करो।
5.लाइफ को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखो।
6.रोज प्रेरणादायक विचार पढ़ते या सुनते रहना।
7.आपको Comfort Zone से बाहर कैसे निकले ? और निकलना कितना जरूरी है ,इसके बारे में जागरूक रहना।
✍@Motivational_Diary🌺🙏
🍃🌾🌾
18 JANUARY 2024
♨️ आज की प्रेरणा ♨️
सफल संबंध इस पर आधारित नहीं होता कि हम बातों को कितना अच्छे से समझते हैं बल्कि हम कितना गलतफहमियों को दूर करते हैं इस पर आधारित है।
👉 आज से हम अपने सम्बन्धों को अच्छा बनाने के लिए सभी गलतफहमियों को दूर करें...
💧 TODAY'S INSPIRATION 💧
Successful relation doesn’t depend on how good understanding we have but it depends on how nicely we avoid misunderstanding.
👉 TODAY ONWARDS LET'S avoid all misunderstandings to maintain good relations….
🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃
✅सफलता की खुशी मनाना अच्छा है!
पर उससे भी जरूरी है, असफलता से सीख लेना!
━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━
Jᴏɪɴ➠ @Motivational_Diary
━━━━━━━✧❂✧━━━━━━
Share जरूर करें ‼️ ......
🍃🌾🌾
17 JANUARY 2024
🦋 आज की प्रेरणा 🦋
यदि सब आपके खिलाफ खड़ें हैं तो आप पीछे मुड़ जाइए, तब आप पाएंगे कि सभी आपके खिलाफ नहीं बल्कि आपके पीछे खड़ें हैं।
आज से हम* चुनौतियों में भी शांत रहें और अनोखे हल निकालें...
💧 TODAY'S INSPIRATION 💧
When everyone is against you, turn around... You will find that everyone is behind you!
TODAY ONWARDS LET’S* keep our self cool even in the face of challenges and find out-of-the-box solutions.
🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃
━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━
Jᴏɪɴ➠ @Motivational_Diary
━━━━━━━✧❂✧━━━━━━
Share जरूर करें ‼️ ......
"युद्ध नहीं जिनके जीवन में,
वो भी बड़े अभागे होंगे
या तो प्रण को तोड़ा होगा,
या फिर रण से भागे होंगे।"
ज़िंदगी हर कदम एक नयी जंग है !!👌✍️
#NeverGiveUp 😎
━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━
Jᴏɪɴ➠ @Motivational_Diary
━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━
Share जरूर करें ‼️ ......
🔴प्रकृति बड़ी सहयोगी है। अगर हम नरक का रास्ता चुनें, तो वह उसी को साफ करने लगेगी कि आओ। वह इनकार न करेगी। अगर हमें पानी का बर्फ बनाना है, तो प्रकृति क्यों इनकार करे कि तुम भाप बनाओ! वह बर्फ बनाएगी।
अगर आपको नरक जाना है, तो वह नरक का रास्ता साफ करने लगेगी। अगर आपको स्वर्ग जाना है, तो वह स्वर्ग का रास्ता साफ करने लगेगी। अगर आपको जीना है, तो जीने का रास्ता साफ करेगी; अगर आपको मरना है, तो मरने का रास्ता साफ करेगी।
और जीना भी प्राकृतिक घटना है और मरना भी प्राकृतिक घटना है और आपकी क्षमता चुनाव की भी प्राकृतिक है। इसको अगर मल्टी डायमेंशनल, प्रकृति का बहुआयामी होना समझ में आ जाए, तो कठिनाई नहीं रह जाएगी।
दुख भी प्राकृतिक है, सुख भी प्राकृतिक है। अंधे की तरह जीना भी प्राकृतिक है, आंख खोलकर जीना भी प्राकृतिक है। जागना भी प्राकृतिक है, सोना भी प्राकृतिक है।
प्रकृति में अनंत संभावनाएं हैं। और मजा यह है कि हम कोई प्रकृति से बाहर नहीं हैं, हम प्रकृति के हिस्से हैं। और चुनाव भी प्रकृति की क्षमता है।
पर जितना चेतन होता जाता है व्यक्ति, उतनी चुनाव की क्षमता प्रगाढ़ होती जाती है। जितना अचेतन होता है, उतनी चुनाव की क्षमता प्रगाढ़ नहीं होती।
जैसे पानी अगर धूप में रखा है और उसको भाप नहीं बनना है, ऐसा उपाय नहीं है उसके पास। वह कठिनाई में पड़ेगा। उसे बनना है कि नहीं बनना है, इसका निर्णय वह नहीं कर सकता। अगर धूप में पड़ा है तो भाप बनेगा और अगर सर्दी में पड़ा है तो बर्फ बनेगा। यह उसे भोगना पड़ेगा। भोगने का भी उसे पता नहीं चलेगा, क्योंकि चेतना क्षीण है, या नहीं है, सोई हुई है।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
JOIN |➛ @Motivational_Diary
बाहर से रहो silent
मगर अंदर से वो तूफान नहीं
रुकना चाहिए
जिसे कामयाबी कहते है..!💯
╭─❀⊰ 𝐉𝐨𝐢𝐧
🔺 @Motivational_Diary
🍃🌾🌾
*21 JANUARY 2024*
*🦋 आज की प्रेरणा 🦋*
जीवन की समस्याओं के दो ही कारण हैं। हम सोचे बिना कार्य करते हैं या हम सोचते ही रहते हैं और कार्य नहीं करते।
*आज से हम* अच्छा सोचें और उसे अमल में लाएँ।
*💧 TODAY'S INSPIRATION 💧*
Most of the problems in life are because of two reasons - We act without thinking and we keep thinking without acting.
*TODAY ONWARDS LET'S* think good and put it into action.
🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃
🍃🌾🌾
🌻20 January 2024🌻
♨️ आज की प्रेरणा ♨️
जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए जीवन में आई हुई कठिनाइयों को भूल जाएं परंतु उन कठिनाइयों से प्राप्त हुई शिक्षा को कभी न भूलें।
आज से हम अपने जीवन में आने वाली हर समस्या से कुछ न कुछ सीख लें...
💧 TODAY'S INSPIRATION 💧
To be successful in life, forget the problems that you faced but do not forget the lessons that you learnt from those problems.
TODAY ONWARDS LET'S learn something from every problem we face in our lives.
🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃
🍃🌾🌾
19 JANUARY 2024
♨️ आज की प्रेरणा ♨️
अपने दृष्टिकोण से, अपने व्यवहार से और अपने कर्मों से सुंदरता का निर्माण करना... ये सब आप पर ही निर्भर करता है।
आज से हम सुन्दरता का निर्माण करें…
💧 TODAY'S INSPIRATION 💧
You create beauty with your attitude, your behaviour and your actions... it's all up to you!
TODAY ONWARDS LET'S create beauty...
🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃
संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं,
वो ही इस संसार को बदलता हैं,
जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता हैं।
━━━━✧❂✧━━━━
✅जैसे उबलते पानी में परछाई नहीं दिखती, ठीक उसी प्रकार अशांत मन में समाधान नही दिखते..... इसीलिए शांत होकर देखिए सभी समस्याओं का हल मिल जाएगा!!
━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━
Jᴏɪɴ➠ @Motivational_Diary
━━━━━━━✧❂✧━━━━━━
Share जरूर करें ‼️ ......
1️⃣7️⃣❗0️⃣1️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣4️⃣
♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️
!! ज्ञान का अहंकार !!~~~
एक समय की बात है. एक घमंडी व्यक्ति शहर से पढ़ लिख कर अपने पुराने गांव आया. गांव और शहर के बीच में एक नदी पड़ती थी जिसको पार करने के बाद ही वह अपने गांव जा सकता था. इसलिए उसने एक नाव वाले को बुलाया और उसके नाव में सवार होकर अपने गांव की ओर चल दिया.
कुछ देर चलने के बाद वह घमंड में भरकर नाविक से पूछना लगा– क्या तुमने कभी व्याकरण पढ़ा है..?
नाविक कुछ देर के लिए सोच में पड़ गया और फिर बोला ‘नहीं’ साहब मैंने नहीं पढ़ा है.
घमंड और अहंकार से भरे हुए व्यक्ति ने हंसते हुए कहा फिर तो तुमने अपनी आधी जिंदगी व्यर्थ में गंवा दी.
थोड़ी देर बाद अपनी पढ़ाई का और घमंड दिखाने के लिए उस व्यक्ति ने नाभिक से फिर पूछा, तुमने इतिहास और भूगोल पढ़ा है?
नाविक ने ना में सिर हिलाते हुए कहा ‘नहीं’ साहब.
अहंकारी व्यक्ति ने फिर जोर से ठहाका लगाकर नाविक का मजाक उड़ाते हुए कहा फिर तो तुमने अपना पूरा जीवन व्यर्थ कर दिया.
नाविक को इस बात पर बहुत क्रोध आया लेकिन वह मन मार कर रह गया और उस व्यक्ति से कुछ नहीं बोला चुपचाप नाव चलाने लगा.
कुछ दूर नाव चलाने के बाद अचानक नदी में उफ़ान आ गया और नाव जोर-जोर से हिचकोले खाने लगी. यह देख कर नाविक ने चेहरे पर छोटी सी मुस्कान के साथ ऊंचे स्वर में उस व्यक्ति से पूछा– ‘साहब’ आपको तैरना भी आता है या नहीं…?
व्यक्ति ने कहा– ‘नहीं’ मुझे तैरना नहीं आता है.
नाविक ने कहा फिर तो आपको अपने इतिहास भूगोल और व्याकरण को सहायता के लिए बुलाना पड़ेगा, वरना आपकी सारी उम्र बर्बाद हो जाएगी. क्योंकि यह नाव डूबने वाली है.
यह कहकर नाविक नदी में कूद तैरता हुआ किनारे की ओर चला गया.
*शिक्षा:-*कभी भी अपने ज्ञान पर व्यर्थ का अहंकार प्रदर्शित नहीं करना चाहिए और किसी को अपने ज्ञान के बल पर नीचा नहीं दिखाना चाहिए.
सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।
जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
शुभ रात्रि...❤️
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
JOIN |➛ @Motivational_Diary
✅हाथ उसका पकड़ो जिसे सुख में आप न छोड़ो,
और दुख में वो आपको न छोड़े ..!!
━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━
Jᴏɪɴ➠ @Motivational_Diary
━━━━━━━✧❂✧━━━━━━
Share जरूर करें ‼️ ......
━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━
Jᴏɪɴ➠ @Motivational_Diary
━━━━━━━✧❂✧━━━━━━
Share जरूर करें ‼️ ......
अपने आप पर विश्वास रखें-
यह पहाड़ों को हिला सकता है 🏔️ 🔥
╭─❀⊰ 𝐉𝐨𝐢𝐧 📚
👉 @Motivational_Diary
1️⃣6️⃣❗0️⃣1️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣4️⃣
♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️
!! जिंदगी की कीमत !!~~~~
एक बार एक व्यक्ति अकेला उदास बैठा कुछ सोच रहा था, कि तभी उसके पास भगवान प्रकट हुए.
भगवान को अपने समक्ष देख कर उस व्यक्ति ने पूछा मुझे जीवन में बहुत असफलताएं मिलीं, अब मैं निराश हो चूका हूँ। हे-भगवन, मुझे बताओ कि मेरे इस जीवन की क्या कीमत है ?
भगवान ने उस व्यक्ति को एक लाल रंग का चमकदार पत्थर दिया और कहा “जाओ इस पत्थर की कीमत का पता लगा लो, तुम्हें अपनी ज़िन्दगी की कीमत का भी पता चल जाएगा. लेकिन ध्यान रहे कि इस पत्थर को बेचना नहीं है."
वो व्यक्ति उस लाल चमकदार पत्थर को लेकर सबसे पहले एक फल वाले के पास गया और कहा “भाई.. ये पत्थर कितने का खरीदोगे?” फल वाले ने पत्थर को ध्यान से देखा और कहा “मुझसे 10 संतरे ले जाओ और ये पत्थर मुझे दे दो.
उस व्यक्ति ने कहा कि नहीं मैं ये पत्थर बेच नहीं सकता. फिर वो व्यक्ति एक सब्ज़ी वाले के पास गया और उसे कहा “भाई…ये लाल पत्थर कितने में खरीदोगे?” सब्ज़ी वाले ने कहा कि मुझसे एक बोरी आलू ले जाओ और ये पत्थर मुझे बेच दो. लेकिन भगवान के कहे अनुसार उस व्यक्ति ने कहा कि नहीं मैं ये बेच नहीं सकता.
फिर वो व्यक्ति उस पत्थर को लेकर एक सुनार की दूकान में गया जहाँ कई तरह-तरह के आभूषण पड़े हुए थे. उस व्यक्ति ने सुनार को भी वो पत्थर दिखाया और उस सुनार ने बड़े गौर से उस पत्थर को देखा और फिर कहा “मैं तुम्हें 1 करोड़ रुपये दूंगा, ये पत्थर मुझे बेच दो.” फिर उस व्यक्ति ने सुनार से माफ़ी मांगी और कहा कि ये पत्थर मैं बेच नहीं सकता. सुनार ने फिर कहा “अच्छा चलो ठीक है, मैं तुम्हें 2 करोड़ दूंगा, ये पत्थर मुझे बेच दो.”
सुनार की बात सुनकर वो व्यक्ति चौंक गया. लेकिन सुनार को मना कर वो आगे बढ़ गया और एक हीरे बेचने वाले की दूकान में गया. हीरे के व्यापारी ने उस लाल चमकदार पत्थर को पूरे 10 मिनट तक देखा और फिर एक मलमल का कपडा लिया और उस पत्थर को उस पर रख दिया. फिर उस व्यापारी ने अपना सर उस पत्थर पर लगा कर माथा टेका और कहा “तुम्हें ये कहाँ मिला, ये इस दुनिया में सबसे अनमोल रत्न है. अगर इस दुनिया की पूरी दौलत भी लगा दी जाए तो इस पत्थर को नहीं खरीद सकता.”
ये सुन वो व्यक्ति बहुत हैरान हुआ और सीधा भगवान के पास गया और उन्हें आप बीती बताई और फिर उसने भगवान से पूछा “हे भगवन अब मुझे बताईये कि मेरे इस जीवन की क्या कीमत है?”
भगवान ने कहा- “फल वाले ने, सब्ज़ी वाले ने, सुनार ने और हीरे के व्यापारी ने तुम्हें जीवन की कीमत बता दी थी. हे मनुष्य, किसी के लिए तुम एक पत्थर के टुकड़े सामान हो और किसी के लिए बहुमूल्य रत्न समान! हर किसी ने अपनी जानकारी के अनुसार तुम्हें उस पत्थर की कीमत बताई, लेकिन उस हीरे के व्यापारी ने इस पत्थर को पहचान लिया. ठीक उसी तरह कुछ लोग तुम्हारी कीमत नहीं पहचानते इसलिए ज़िन्दगी में कभी निराश मत हो.”
🌻शिक्षा:-
इस दुनिया में हर मनुष्य के पास कोई ना कोई ऐसा हुनर होता है, जो सही वक़्त पर निखर कर आता है, लेकिन उसके लिए परिश्रम और धैर्य की ज़रूरत है..!!
सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।
जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
🍃🌾🌾
16 JANUARY 2024
🦋 आज की प्रेरणा 🦋
यह सोचना कि हम तो बिल्कुल सही हैं और दूसरों को सही होना चाहिए। यह तो ऐसे हुआ जैसे अपने चेहरे की सफाई के बजाय आईने की सफाई करना।
आज से हम दूसरों की गलतियों को सुधारने के पहले स्वयं में बदलाव लाएँ...
💧 TODAY'S INSPIRATION 💧
Thinking that We are Perfect & others need to be Corrected... It’s just like Cleaning the Mirror, instead of Cleaning Own Face!
TODAY ONWARDS LET'S change the self first before correcting others.
🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃
अधुना युद्धं
स्वस्य परिवर्तनम् एव,
अब लड़ाई है
खुद से खुद को बदलने की
NOW THE FIGHT IS TO
CHANGE ONESELF....! 💯
╭─❀⊰ 𝐉𝐨𝐢𝐧
🔺@Motivational_Diary