["иσтнιиg ιѕ ιмρσѕѕιвℓє. тнє ωσя∂ ιтѕєℓf ѕαуѕ 'ι’м ρσѕѕιвℓє''] 13k___26 October
🧿ये जिंदगी तभी तक हल्की है,
जब तक सारे बोझ मां/ बाप ने उठाए होते हैं!!
JOIN |➛ @Motivational_Diary
♡ ㅤ ❍ㅤ ⎙ㅤ ⌲
ˡᶦᵏᵉ ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ ˢᵃᵛᵉ ˢʰᵃʳᵉ
🧿ना सुख की आशा, ना दुख का डर,
जो सही है वह शांति से कर!
🧿मौत सबको आती है, जीना सबको नहीं आता!
JOIN |➛ @Motivational_Diary
♡ ㅤ ❍ㅤ ⎙ㅤ ⌲
ˡᶦᵏᵉ ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ ˢᵃᵛᵉ ˢʰᵃʳᵉ
असफलता के समय
आँसू पौंछने वाली एक उंगली,
उन दस उंगलियों से अधिक महत्वपूर्ण है
जो सफलता के समय
एक साथ ताली बजाती है….
मन की शांति
एक प्रौढ व्यक्ति किसी बुजुर्ग से बाते कर रहे थे- "मै जब युवा था तब जीवन मे मुझे क्या पाना है, उसके सपने देखता रहता था! एक दिन मैने उन चीजो की सूची बनाई, जिन्हे पाकर किसी को भी पूर्णता की अनुभुति हो जाये और वह स्वयं को धन्य समझे! उस सूची मे स्वास्थय, सौंदर्य, समृद्धि, सुयश, शक्ति, सँबल... और भी बहुत- कुछ उसमे मैने लिख दिये!"
उस सूची को लेकर मै एक महात्मा के पास गया और उनसे मैने पूछा कि क्या इस सूची मे मनुष्य की सभी गुणवान उपलब्धियाँ नही आ जाती? मेरे प्रश्न को सुनकर और मेरी सूची मे वरणीत उपलब्धियो को देखकर उन महात्मा के चेहरे पर मुस्कान फैल गयी और वे बोले- "बेटे, तुमने वाकई बहुत अच्छी सूची बनाई है! इसमे तुमने अपनी समझ के अनुसार हर सुंदर विचार को स्थान दिया है! लेकिन तुम इसमे सबसे महत्वपूर्ण तत्व तो लिखना ही भूल गए, जिसकी अनुपस्थिति मे शेष सब कुछ व्यर्थ हो जाता है! उस परम तत्व का दर्शन मात्र विचार से नही, अनुभुति से ही किया जा सकता है!"
मै असमंजस मे आ गया! मेरी दृष्टि मे तो मैने सूची मे एसी कोई चीज नही छोडी थी! मैने उनसे पूछा कि वह तत्व क्या है? इस प्रश्न के उतर मे उन महात्मा ने मेरी पूरी सूची को बडी निर्मलता से काट दिया और उसके सबसे नीचे उन्होने छोटे से तीन शब्द लिख दिए- 'मन की शांति!'
इसी विषय मे सहजोबाई कहती है-
त्रिषणावंत जग मे दु:खी आठो पहर कंगाल!
जिन पाया संतोष धन ते जन माला माल!!
मुझे एक किताब मिली जिसका नाम था.....
"किसी भी काम में सबसे अच्छा कैसे बने"
उस किताब में केवल एक पेज था जिसमे केवल एक शब्द लिखा था...."अभ्यास"
जब मेहनत और आत्मविश्वास निरंतर आदत बन जाता है..
तब सफलता का आना निश्चित हो जाता है...❤️
#Happy Morning
Join & Share @Motivational_Diary
कभी किसी की बुराई मत करो,
बुराई तुम में भी है और
जुबान दुसरों के पास भी है..!!
══━━━✥ ❉ ✥━━━══
@motivational_diary
══━━━✥ ❉ ✥━━━══
जब जिंदगी में कुछ बड़ा करने की कोशिश करोगे तब, ना कोई ध्यान देगा
ना कोई साथ देगा....
पर जब आप अपनी मंजिल को पा लोगे
तब वह भी साथ आएंगे जो बोलते थे
यह सब फालतू है...
कुछ मत सोचो
बस अपने सपनों पर काम करते जाओ
मंजिल खुद ब खुद मिल जाएगी....
श्री कृष्ण कहते है....
जिनका मिलना भाग्य में......
लिखा होता है भगवान .....
उनको किसी न किसी.....
रूप में मिला ही देते है......!!!!!
😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊
जब जिंदगी में कुछ बड़ा करने की कोशिश करोगे तब, ना कोई ध्यान देगा
ना कोई साथ देगा....
पर जब आप अपनी मंजिल को पा लोगे
तब वह भी साथ आएंगे जो बोलते थे
यह सब फालतू है...
कुछ मत सोचो
बस अपने सपनों पर काम करते जाओ
मंजिल खुद ब खुद मिल जाएगी....
बिल गेट्स ने एक स्कूल में भाषण के दौरान 10 बातें बताई जो विद्यार्थियों को नहीं सिखाई जाती।
🍀 नियम 1 – जीवन उतार-चढ़ाव से भरा है इसकी आदत बना लो।
🍀 नियम 2 – लोग तुम्हारे स्वाभिमान की परवाह नहीं करते इसलिए पहले खुद को साबित करके दिखाओ।
🍀 नियम 3 – कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद 5 आंकड़े वाली पगार की मत सोचो, एक रात में कोई वाइस प्रेसिडेंट नहीं बनता। इसके लिए अपार मेहनत लगती है।
🍀 नियम 4 – अभी आपको अपने शिक्षक सख्त और डरावने लगते होंगे क्योंकि अभी तक आपके जीवन में बॉस नामक प्राणी से पाला नहीं पड़ा।
🍀 नियम 5 – तुम्हारी गलती सिर्फ तुम्हारी है, तुम्हारी पराजय सिर्फ तुम्हारी है, किसी को दोष मत दो इस गलती से सीखो और आगे बढ़ो।
🍀 नियम 6 – तुम्हारे माता पिता तुम्हारे जन्म से पहले इतने निरस और ऊबाऊ नही थे जितना तुम्हें अभी लग रहा है, तुम्हारे पालन पोषण करने में उन्होंने इतना कष्ट उठाया कि उनका स्वभाव बदल गया।
🍀 नियम 7 – सांत्वना पुरस्कार सिर्फ स्कूल में देखने मिलता है। कुछ स्कूलों में तो पास होने तक परीक्षा दी जा सकती है, लेकिन बाहर की दुनिया के नियम अलग हैं वहां हारने वाले को मौका नहीं मिलता।
🍀 नियम 8 – जीवन के स्कूल में कक्षाएं और वर्ग नहीं होते और वहां महीने भर की छुट्टी नहीं मिलती। आपको सिखाने के लिए कोई समय नहीं देता। यह सब आपको खुद करना होता है।
🍀 नियम 9 – tv का जीवन सही नहीं होता और जीवन tv के सीरियल जैसा नहीं होता है। सही जीवन में आराम नहीं होता सिर्फ काम और सिर्फ काम होता है।
🍀 नियम 10 – लगातार पढ़ाई करने वाले और कड़ी मेहनत करने वाले अपने मित्रों को कभी मत चिढ़ाओ। एक समय ऐसा आएगा कि तुम्हें उसके नीचे काम करना पड़ेगा।
🍂🍁✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨🍁🍂
लड़ना ही मुकद्दर है तो फिर
लड़ के मरेंगे,
खामोशी से मर जाना मुनासिब
नहीं होगा मेरे लिये !
🍂🍁✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨🍁🍂
शस्त्र केवल शरीर को
घायल कर सकते है,
किन्तु शब्द आत्मा को भी
घायल कर देते है,
कोशिश करें अच्छा बोलें...
अच्छा सुनें...
अच्छा व्यवहार करें...
जय श्री कृष्ण 🙏
ध्यान करना क्यों ज़रूरी?
➜ ध्यान से आप तनाव मुक्त जीवन जीते है 😊
➜ आप अपने काम समय में पूरे कर सकते है 😎
➜ शरीर ज़्यादा हेल्थी रहता है नींद अच्छी आती है 🥰
➜ ध्यान से आपका आत्मविश्वास और एकाग्रता दोनों ही बढ़ते है
➜ मैडिटेशन से हम अपने दिमाग को शांत कर सकते है 😇
समस्या यह है कि हमें लगता है कि हमारे पास समय है।
~ महात्मा बुद्ध
जिस दिन आपको किसी चीज की भुख लग जायेगी वो चीज़ मिल जायेगी..!!✅
JOIN |➛ @Motivational_Diary
♡ ㅤ ❍ㅤ ⎙ㅤ ⌲
ˡᶦᵏᵉ ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ ˢᵃᵛᵉ ˢʰᵃʳᵉ
सुख चाहते हैं तो रातों में जागना नहीं,
शांति चाहते हैं तो दिन में सोना नहीं,
सम्मान चाहते हैं तो व्यर्थ में बोलना नहीं,
प्यार चाहते हैं तो अपनों को छोड़ना नहीं।
1.जब आप अकेले होते हैं तो लोग आपकी परवाह नहीं करते हैं जब वह अकेले होते हैं तो आपकी परवाह करते हैं!
2.आपके माता-पिता के अलावा इस दुनिया में कोई भी वास्तविक नहीं है!
3.अपनी समस्याओं को कभी किसी से साझा ना करें क्योंकि 80% परवाह नहीं करते हैं और उनमें से 20% खुश हो जाएंगे कि आपके पास यह समस्या है!
4.आपके दोस्त चाहे आपके कितने भी करीब क्यों ना हो, समय के साथ गायब हो जाएंगे!
5.आपका समय सीमित है, इसलिए इसे किसी और की जिंदगी जीने में बर्बाद ना करें!
6.अपना काम करने के लिए दूसरों पर निर्भर ना रहें क्योंकि आप ही केवल अपनी सफलता और विफलता के लिए जिम्मेदार हैं!
7.चुप्पी और मुस्कान दो शक्तिशाली उपकरण है, चुप्पी कई समस्याओं को हल करने का तरीका है और मुस्कान की समस्याओं से बचने का तरीका है!
8.इस दुनिया में किसी के साथ बहुत अधिक संलग्न ना हो, क्योंकि वह एक ऐसे व्यक्ति से मिलने के बाद आपको भूल जाएंगे जो उनके लिए आप से अधिक फायदेमंद है.
निरतंर प्रयास आपको ....
सफल जरूर बनाता है.....!!!!
❣❣❣❣❣❣❣❣❣
😊 सच्ची बातें 😊
━━━━✧❂✧━━━━
♡ ㅤ ❍ㅤ ⎙ㅤ ⌲
ˡᶦᵏᵉ ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ ˢᵃᵛᵉ ˢʰᵃʳᵉ
🍂🍁✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨🍁🍂
MOTHER का 'M' ही महत्वपूर्ण है ।
क्योंकि 'M' के बिना बाकी सब OTHER है...
🍂🍁✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨🍁🍂
══━━━✥ ❉ ✥━━━══
@motivational_diary
══━━━✥ ❉ ✥━━━══
Don't just judge yourself
जहां कोशिशों का कद बड़ा होता है वहां नसीबों को भी झुकना पड़ता है।
सफलता की सबसे खास बात यह कि वह मेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती है।
अगर जिंदगी में सफलता प्राप्त करना इतना सरल होता तो इस दुनिया में हर कोई सफल होता।
अगर आप जिंदगी में सफल होना चाहते हैं तो तीन चीजें सबसे ज्यादा जरूरी है,
लक्ष्य, कठिन परिश्रम और धैर्य !
अपने खुद के सपनों के पीछे इतना भागों की एक दिन तुम्हें पाना भी किसी का सपना बन जाए।
यदि आप अपने कल को आसान बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने आज में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी ।
♡ ㅤ ❍ㅤ ⎙ㅤ ⌲
ˡᶦᵏᵉ ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ ˢᵃᵛᵉ ˢʰᵃʳᵉ
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺
एक बतख पानी में
तैरते हुए ऊपर से बिल्कुल
शांत दिखाई देती हैं,
जबकि पानी के नीचे
उसके पैर तेज़ी से
हलचल करते रहते हैं,
जीवन में संघर्ष के बिना,
कभी किसी को कुछ नहीं मिला।
इसीलिए संघर्ष करते रहे,
आज नहीं तो कल आपको
सफलता जरूर मिलेगी।
✧❂✧☞ 𝗝𝗢𝗜𝗡➠ हिंदी Joke's
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो..!
आपकी वैल्यू कभी कम नहीं होगी
एक जाना-माना व्यक्ति एक सेमीनार कर रहा था, उसने हाथ में पांच सौ का नोट लिया और सेमीनार में बैठे लोगों से पूछा, ”ये पांच सौ का नोट कौन लेना चाहता है?”
हाथ उठने शुरू हो गए, फिर उसने कहा, ”मैं इस नोट को आप में से किसी एक को दूंगा पर उससे पहले मुझे ये कर लेने दीजिये” और उसने नोट को अपनी मुट्ठी में चिमोड़ना शुरू कर दिया।
और फिर उसने पूछा, ”कौन है जो अब भी यह नोट लेना चाहता है?” अभी भी लोगों के हाथ उठने शुरू हो गए।
“अच्छा” उसने कहा, ”अगर मैं ये कर दूं?“ और
उसने नोट को नीचे गिराकर पैरों से कुचलना शुरू कर दिया।
फिर उसने नोट उठाई, वह बिल्कुल
चिमुड़ी और गन्दी हो गयी थी।
उसने कहा, “क्या अभी भी कोई है जो इसे लेना चाहता है?”
और एक बार फिर हाथ उठने शुरू हो गए।
उसने कहा, “दोस्तों , आप लोगों ने आज एक बहुत
महत्त्वपूर्ण पाठ सीखा है, मैंने इस नोट के साथ
इतना कुछ किया पर फिर भी आप इसे लेना चाहते है, क्योंकि ये सब होने के बावजूद नोट की कीमत नहीं घटी है, इसका मूल्य अभी भी 500 ही है।
जीवन में कई बार हम गिरते हैं, हारते हैं, हमारे
लिए हुए निर्णय हमें मिटटी में मिला देते हैं। हमें
ऐसा लगने लगता है कि हमारी कोई कीमत नहीं है। लेकिन आपके साथ चाहे जो हुआ हो या भविष्य में जो भी हो, आपका मूल्य कम नहीं होगा। आप स्पेशल हैं, इस बात को कभी मत भूलिए।
कभी भी बीते हुए कल की निराशा को आने वाले
कल के सपनो को बर्बाद मत करने दीजिये।
याद रखिये आपके पास जो सबसे कीमती चीज
है, वो है "आपका जीवन"
सही दिशा और सही समय
का ज्ञान न हो,
तो उगता हुआ सुरज भी
डुबता हुआ दिखता है ।
══━━━✥ ❉ ✥━━━══
🌺🌹 👇 JOIN 👇 🌹🌺
➛ @motivational_diary
══━━━✥ ❉ ✥━━━══
"नीयत" कितनी भी अच्छी हो,
दुनिया आपको आपके
"दिखावे" से जानती है..!
और . .
"दिखावा" कितना ही अच्छा हो ,
"ऊपरवाला" आपको
"नीयत" से पहचानता है..!!
बिना भाई के साथ जब रावण हार सकता है
और भाई के साथ राम जीत सकता है,
तो हम किस घमंड में है?
सदा साथ रहिये सदा विजय रहिये...
सभी को कोशिश करनी चाहिए की कभी परिवार टूटे नही, अंदरुनी एकता बनाये रखो!
क्योकि- ''किसी भी पेड़ के कटने का किस्सा न होता, अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा न होता...... ✍
♦️कहा जाता है कि सुबह का समय पढ़ाई करने के लिए सबसे श्रेष्ठ और उत्कृष्ट वक्त होता है। प्रतिभा और मेहनत के साथ, पढ़ाई का सफर असीम संभावनाओं को खोलता है। आपको पता होना चाहिए कि अगर अध्ययन जंग है, तो आपका दिमाग आपका सबसे शक्तिशाली हथियार है।। 👍
@Motivational_Diary
जिंदगी में कैसा भी मोड़ आए कभी हिम्मत मत हारना,
क्योंकि तुम्हारी हिम्मत ही तुम्हे हर कठिनाई से बाहर निकालेगी।
══════◄••❀••►══════