🌺 आज का सुविचार 🌺
यदि कोई व्यक्ति आपसे
जलता है तो इसमें उसकी
कोई गलती नहीं है बल्कि ये
आपकी काबिलियत है
जो उसे जलने पर मजबुर
कर रही है
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
🌺 आज का सुविचार 🌺
कुछ बनना है तो शौक से
बनो,पर खयाल रखना
की भीड़ का हिस्सा मत बनो
हाँ, भीड़ जिसके लिए जुटे
वो किस्सा जरुर बनो
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
🌺 आज का सुविचार 🌺
जो खैरात में मिलती
कामयाबी तो हर शख्स
कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी
हुनर की और न ही कोई
शख्स लाजवाब होता
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
🌺 आज का सुविचार 🌺
अगर आप हमेशा अहंकार
से भरे रहते हैं तो फिर
इस दुनिया में
आपके लिए सीखने को कुछ
भी नहीं है ।
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
🌺 आज का सुविचार 🌺
हमेशा उम्मीद से अधिक
करो...
सफलता आपके कदम
चूमेगी...
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
🌺 आज का सुविचार 🌺
क़दर तो वो होती है
जो किसी की मौजूदगी में हो,
जो किसी के बाद हो....
उसे पछतावा कहते हैं ।
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
🌺 आज का सुविचार 🌺
जिंदगी में चुनौतियां हर किसी
के हिस्से में नही
आती क्योंकि किस्मत भी
किस्मत वालों को ही
आजमाती है।
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
🌺 आज का सुविचार 🌺
सफ़लता का सीधा संबंध
परिश्रम से है,जो व्यक्ति
परिश्रम से डरता है,
वह कभी सफ़लता नहीं
पा सकता।
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
🌺 आज का सुविचार 🌺
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है,
तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में
खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर
झुकाती है।
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
🌺 आज का सुविचार 🌺
मनुष्य अपने विश्वास से
निर्मित होता है.जैसा वो
विश्वास करता है वैसा
वो बन जाता है.
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
🌺 आज का सुविचार 🌺
जीवन कठिन तब लगता है
जब हम स्वयं में बदलाव
करने के बजय परिस्थितयो
को बदलने का प्रयास करते है
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
🌺 आज का सुविचार 🌺
कुशल व्यवहार आपके
जीवन का आईना है..
इसका आप जितना
अधिक इस्तेमाल करेंगे.
आपकी चमक उतनी ही
बढ़ जाएगी...!!
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
🌺 आज का सुविचार 🌺
आप,अपनी चिंताओं का
आकार देखकर,अपने
ईश्वर के आकार को जान
सकते हो, जितनी लम्बी
आपकी लिस्ट होगी, उतना
छोटा आपका ईश्वर होगा
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
🌺 आज का सुविचार 🌺
ईश्वर पर विश्वास बच्चे की
तरह करो जिसको आप
हवा में उछालो तो वो
हंसता है डरता नहीं,
क्योंकि वो जानता है कि
आप उसे गिरने नहीं दोगे,
ऐसा ही विश्वास ईश्वर पर
करोगें तो वो तुम्हें कभी
गिरने नहीं देगा।
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
😊यूँ ही नहीं मिलती राही को मंजिल,
एक जूनून सा दिल में जगाना होता है,
पूँछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना बोली –
भरनी पड़ती है उड़ान बार बार,
तिनका तिनका उठाना होता है🌸✍
Join now:- @motivationline01 ✅
🌺 आज का सुविचार 🌺
अगर परमात्मा तुम्हे कष्ट
के पास ले आया तो
अवश्य ही वो तुम्हे कष्ट के
पार भी ले जाएगा
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
संघर्षों में हारकर फिर चल पड़ा हूँ मैं,
टकराकर बाधाओं से अडिग खड़ा हूँ।
एक स्वर नही हूँ मात्र, उसका अदम्य अनुनाद हूँ
झुक गया वह नहीं, मैं गर्वित हो उठा आह्लाद हूँ।
छनकर आलोचनाओं से निकला मर्म हूँ मैं ,
रणभूमि का शौर्य, कर्मभूमि का कर्म हूँ मैं।
@ashutoshydv ✅
🌺 आज का सुविचार 🌺
जब सोच में मोच आती है
तब हर रिश्ते में
खरोंच आती हैं...
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
थक कर 😞 , मेहनत करके हार मान चुके 🥺 युवाओं में
लक्ष्य 🎯की लगन लगा देने वाला 😊✌️बेहद सुंदर मोटिवेशनल song 🎧🎼
"तू मेहनत का फल पाएगा "
टेलीग्राम की दुनिया में पहली बार 🥇
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
भोलेनाथ आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करे .. ॐ नमः शिवाय 🙏💙
🌺 आज का सुविचार 🌺
ज़िन्दगी में जो भी करना है
खुदा के भरोसे और
अपने दम पर कीजिए,
लोगों के भरोसे पर नहीं क्योंकि,
लोग कंधो पर तब ही उठाते हैं
जब मिट्टी में मिलाना हो।
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
🌺 आज का सुविचार 🌺
पीछे देखने पर अफसोस
हो सकता है लेकिन आगे
देखने पर हमेशा
अवसर ही दिखाई देंगे
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
🌺 आज का सुविचार 🌺
एक बार काम को सच्ची
लगन से शुरू तो करो
कुदरत ख़ुद ब खुद
रास्ते खोलता जाएगा
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
🌺 आज का सुविचार 🌺
कुशल व्यवहार आपके
जीवन का आईना है..
इसका आप जितना
अधिक इस्तेमाल करेंगे.
आपकी चमक उतनी ही
बढ़ जाएगी...!!
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
❤️तू खुद की खोज में निकल ✅
तू किसलिए हताश है...
तू चल तेरे वजूद की
समय को भी तलाश है
समय को भी तलाश है👍