#Current #PT2021
Elephant Corridor
- Elephant corridors are linear, narrow, natural habitat linkages that allow elephants to move between secure habitats without being disturbed by humans.
88 elephant corridors have been identified by the wildlife trust of India under the National elephant Corridor project.
Reasons: The elephants cross the plateau in search of food and water.
Aim: To secure a future for wild elephants it is essential that we ensure their uninterrupted movement between key habitats.
Gaj Yatra’, a nationwide campaign to protect elephants, was launched on the occasion of World Elephant Day in 2017. The campaign is planned to cover 12 elephant range states.
The elephant is part of India’s animal heritage and the Government celebrates this day to spread awareness about the conservation of the species
संविधान सभा की प्रमुख समितियां और उनके अध्यक्ष–
1. प्रारूप समिति – डॉ. भीमराव आंबेडकर
2. संचालन समिति – डॉ. राजेंद्रप्रसाद
3. झण्डा समिति – आचार्य जे.बी. कृपलानी
4. संघीय संविधान समिति – पं. जवाहरलाल नेहरू
5. संघीय कार्य समिति – पं. जवाहरलाल नेहरू
6. मूल अधिकार उपसमिति – आचार्य जे.बी. कृपलानी
7. कार्य संचालन समिति – के.एम. मुंशी
8. अल्पसंख्यकों, मौलिक अधिकार आदि मामलों की समिति – वल्लभभाई पटेल
9. अल्प संख्यक मामलों की उपसमिति – एच.सी. मुखर्जी
10. वित्त एवं कर्मचारी समिति – डॉ राजेंद्रप्रसाद
11. संविधान सभा कार्य समिति – जी.वी. मावलंकर
12. प्रांतीय समिति – जवाहरलाल नेहरू
13. सदन समिति – बी. पट्टाभि सीतारम्मैया
MPPSC KI SABHI TEST SERIES PANE KE LIYE HAMARE TEST SERIES WALE CHANNEL KO JOIN KREN Or files me jakar sabhi pdf free me download kren aur apni taiyari ko parkhe👍✌️🎯🏆
Читать полностью…#Current #PT2021
Solar Energy Corporation of India
- Set up in 2011.
- It is dedicated to solar energy sector.
- Comes under the Ministry of New and Renewable Energy (MNRE).
Aim: To build ‘Green India’ through harnessing abundant solar radiation.
Key points:
1. It was to facilitate the implementation of Jawaharlal Nehru National Solar Mission.
2. It is responsible for implementation of a number of schemes of MNRE.
3. Viability Gap Fund schemes for large-scale grid-connected projects under JNNSM.
4. Solar park scheme and grid-
connected solar rooftop scheme.
╔═══════════════════════╗
🎯 Daily Current Affairs 09-06-2021
╚═══════════════════════╝
Q.1. Which city of Gujarat is being developed as Electric Vehicle City?
Ans. Kevadiya
Q.2. Which state has launched a door-step delivery service for oxygen concentrators?
Ans. Odisha
Q.3. Which country has approved the use of Sinovac Biotech's vaccine for children aged 3 to 17 years?
Ans. China
Q.4. Under which scheme Prime Minister Narendra Modi has announced to give free ration to 80 crore poor people till Diwali?
Ans. Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana
Q.5. Which transgender international beauty queen of India Najjoshi has won the title of Impress Earth 2021-22?
Ans. First
Q.6. Prime Minister Narendra Modi has announced to provide free vaccine for citizens above the age of how many years in the country?
Ans. 18 years
Q.7. NHPC Ltd. The Ratle Hydroelectric Power Corporation Limited has been formed for how many MW Ratle Hydroelectric Project?
Ans. 850 Megawatts
Q.8. Which day is celebrated all over the world on 8th June?
Ans. World Oceans Day and World Brain Tumor Day
Q.9. Which award has been awarded to David Diop for the story of two Senegalese soldiers who fought for France in World War I?
Ans. International Booker Prize
Q.10. Who has been ranked first in the 50 Most Desirable Man list of 2020 released by The Times?
Ans. Sushant Singh Rajput
╔═══════════════════════╗
🎯 दैनिक समसामयिकी 09-06-2021
╚═══════════════════════╝
प्रश्न 1. गुजरात के किस शहर को इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है ?
उत्तर - केवड़िया
प्रश्न 2. किस राज्य ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए एक डोर-स्टेप डिलीवरी सेवा शुरू की है ?
उत्तर - ओडिशा
प्रश्न 3. किस देश ने 3 से 17 साल तक की उम्र के बच्चों के लिए सिनोवैक बायोटेक की वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी दी है ?
उत्तर - चीन
प्रश्न 4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस योजना के तहत 80 करोड़ गरीब लोगों को दिवाली तक मुफ्त राशन देने के घोषणा की है ?
उत्तर - प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
प्रश्न 5. भारत की कौनसी ट्रांसजेंडर इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन नाजजोशी ने इम्प्रेस अर्थ 2021-22 का खिताब जीता है ?
उत्तर - पहली
प्रश्न 6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कितने वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराने की घोषणा की है ?
उत्तर - 18 वर्ष
प्रश्न 7. NHPC Ltd. ने कितने मेगावाट की रतले पनबिजली परियोजना के लिए "रतले हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड" का गठन किया है ?
उत्तर - 850 मेगावाट
प्रश्न 8. 8 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर - विश्व महासागर दिवस और विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस
प्रश्न 9. प्रथम विश्व युद्ध में फ्रांस के लिए लड़ने वाले सेनेगल के दो सैनिकों की कहानी के लिए डेविड डियोप को किस पुरस्कार से सम्मानित किया है ?
उत्तर - अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार
प्रश्न 10. द टाइम्स के द्वारा जारी 2020 के 50 मोस्ट डिजायरेबल मैन लिस्ट में कौन पहले स्थान पर रहा है ?
उत्तर - सुशांत सिंह राजपूत
#Current #PT2021
Dekho ApnaDesh Campaign
- Initiated by the Ministry of Tourism
- Released the content of the pledge during a function on Mygov platform.
- Function: It promotes domestic tourism in India
Aim: To enhance tourist footfalls in places of tourist interest - to develop local economy.
- Tourism Ministry organised webinars on the overall theme of 'DekhoApnaDesh'.
- Objective of the webinars - To create awareness, provide and in-depth knowledge on and promote several tourism destinations in India.
दैनिक समाचार डाइजेस्ट:09 June 2021
जेम पोर्टल पर बांस बाजार विंडो
केंद्र ने बांस के सामान के विपणन के लिए GeM (गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस) पोर्टल पर एक विंडो 'द ग्रीन गोल्ड कलेक्शन' समर्पित किया। यह राष्ट्रीय बांस मिशन (NBM) और GeM की एक पहल है।
विश्व कीट दिवस: 06 जून
प्रत्येक वर्ष, 06 जून को, ‘विश्व कीट दिवस’ मनाया जाता है। यह चीनी कीट नियंत्रण संघ द्वारा शुरू किया गया था, और राष्ट्रीय कीट प्रबंधन संघ (NPMA), फेडरेशन ऑफ एशियाई और ओशिनिया कीट प्रबंधक संघ (FAOPMA) और यूरोपीय कीट प्रबंधन संघों का परिसंघ (CEPA) द्वारा सह-प्रायोजित किया गया था।
प्रदर्शन प्रदर्शन ग्रेडिंग सूचकांक (PGI) 2019-20 लॉन्च
शिक्षा मंत्रालय के तहत केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए प्रदर्शन ग्रेडिंग सूचकांक (PGI) 2019-20 को मंजूरी दी है। सूचकांक को स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तनकारी बदलाव को उत्प्रेरित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
चंडीगढ़, तमिलनाडु, पंजाब, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल A++ के उच्चतम ग्रेड पर हैं।
'नॉलेज इकोनॉमी मिशन' का शुभारंभ
केरल सरकार ने 'नॉलेज इकोनॉमी मिशन' शुरू किया है। यह ज्ञान कार्यकर्ताओं के लिए बुनियादी सुविधाएं और एक सामाजिक सुरक्षा प्रणाली भी प्रदान करता है, अपने घरों के करीब काम करता है और नियोक्ताओं के साथ बातचीत करता है।
भारत की पर्यावरण रिपोर्ट 2021 का विमोचन
भारत की पर्यावरण रिपोर्ट 2021 की स्थिति जारी की गई। 2015 में संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों द्वारा 2030 के एजेंडे के रूप में अपनाए गए 17 सतत विकास लक्ष्यों (SDG) पर भारत की रैंक पिछले साल से दो स्थान गिरकर 117 हो गई है।
ऑक्सी-वन 'हरियाणा में बनाया गया'
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने करनाल जिले में 80 एकड़ में 'ऑक्सी-वन' (एक जंगल) बनाने की घोषणा की है।
रंजीतसिंह डिसले विश्व बैंक शिक्षा सलाहकार नियुक्त
रंजीतसिंह डिसले को विश्व बैंक का शिक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है। वह अब मार्च 2021 में विश्व बैंक द्वारा शुरू किए गए कोच प्रोजेक्ट पर काम करेंगे।
अपनी आवश्यकता के आधार पर ग्रुप जॉइन करें JOIN NOW 👇👇
*MPPSC PRE+ MAINS के नोट्स के लिए JOIN NOW👉👉* @MP_PSC_NOTES
*MPPSC SPECIAL QUIZ MCQ के लिए👉👉JOIN NOW *
@MP_PSC_QUIZ
*MPPSC PRE+MAINS की टेस्ट सीरीज FREE मे पाने के लिएJOIN NOW*
@MPPSCTESTSERIES0
*MPPSC MAINS ANSWER WRITING उत्तर लेखन की तैयारी FREE मे करने के लिएJoin Now* @MPPSCANSWERWRITING0
*मध्य प्रदेश की सभी सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए आवश्यक सभी books नोट्स PDF TEST SERIES को फ्री में पाने के लिए नीचे वाले चैनल को ज्वाइन करें*
*For All MP govt EXAM PREPRATION* @MPEXAMGURUJI
#Current #PT2021
Warehousing Development and Regulatory Authority
- It is a Statutory Authority.
- Comes under the Department of Food and Public Distribution
It was constituted in 2010.
- Warehousing Act, 2007.
Function:
1. It regulates and ensures implementation of Act for the development and regulation of warehouses.
2. It implements and regulates the Negotiable Warehouse.
3. Receipt/electronic-NWR System in the country.
4. It promotes orderly growth of the warehousing business.
🎀🎀 MOTIVATION 🎀🎀🌈🌈जो चाहोगे सो पाओगे🌈🌈
एक साधु घाट किनारे अपना डेरा डाले हुए था. वहाँ वह धुनी रमा कर दिन भर बैठा रहता और बीच-बीच में ऊँची आवाज़ में चिल्लाता, “जो चाहोगे सो पाओगे!”
उस रास्ते से गुजरने वाले लोग उसे पागल समझते थे. वे उसकी बात सुनकर अनुसना कर देते और जो सुनते, वे उस पर हँसते थे.
एक दिन एक बेरोजगार युवक उस रास्ते से गुजर रहा था. साधु की चिल्लाने की आवाज़ उसके कानों में भी पड़ी – “जो चाहोगे सो पाओगे!” “जो चाहोगे सो पाओगे!”.
ये वाक्य सुनकर वह युवक साधु के पास आ गया और उससे पूछने लगा, “बाबा! आप बहुत देर से जो चाहोगे सो पाओगे चिल्ला रहे हो. क्या आप सच में मुझे वो दे सकते हो, जो मैं पाना चाहता हूँ?”
साधु बोला, “हाँ बेटा, लेकिन पहले तुम मुझे ये बताओ कि तुम पाना क्या चाहते हो?”
“बाबा! मैं चाहता हूँ कि एक दिन मैं हीरों का बहुत बड़ा व्यापारी बनूँ. क्या आप मेरी ये इच्छा पूरी कर सकते हैं?” युवक बोला.
“बिल्कुल बेटा! मैं तुम्हें एक हीरा और एक मोती देता हूँ, उससे तुम जितने चाहे हीरे-मोती बना लेना.” साधु बोला. साधु की बात सुनकर युवक की आँखों में आशा की ज्योति चमक उठी.
फिर साधु ने उसे अपनी दोनों हथेलियाँ आगे बढ़ाने को कहा. युवक ने अपनी हथेलियाँ साधु के सामने कर दी. साधु ने पहले उसकी एक हथेली पर अपना हाथ रखा और बोला, “बेटा, ये इस दुनिया का सबसे अनमोल हीरा है. इसे ‘समय’ कहते हैं. इसे जोर से अपनी मुठ्ठी में जकड़ लो. इसके द्वारा तुम जितने चाहे उतने हीरे बना सकते हो. इसे कभी अपने हाथ से निकलने मत देना.”
फिर साधु ने अपना दूसरा हाथ युवक की दूसरी हथेली पर रखकर कहा, “बेटा, ये दुनिया का सबसे कीमती मोती है. इसे ‘धैर्य’ कहते हैं. जब किसी कार्य में समय लगाने के बाद भी वांछित परिणाम प्राप्त ना हो, तो इस धैर्य नामक मोती को धारण कर लेना. यदि यह मोती तुम्हारे पास है, तो तुम दुनिया में जो चाहो, वो हासिल कर सकते हो.”
युवक ने ध्यान से साधु की बात सुनी और उन्हें धन्यवाद कर वहाँ से चल पड़ा. उसे सफ़लता प्राप्ति के दो गुरुमंत्र मिल गए थे. उसने निश्चय किया कि वह कभी अपना समय व्यर्थ नहीं गंवायेगा और सदा धैर्य से काम लेगा
कुछ समय बाद उसने हीरे के एक बड़े व्यापारी के यहाँ काम करना प्रारंभ किया. कुछ वर्षों तक वह दिल लगाकर व्यवसाय का हर गुर सीखता रहा और एक दिन अपनी मेहनत और लगन से अपना सपना साकार करते हुए हीरे का बहुत बड़ा व्यापारी बना.
सीख
लक्ष्य प्राप्ति के लिए सदा ‘समय’ और ‘धैर्य’ नाम के हीरे-मोती अपने साथ रखें. अपना समय कभी व्यर्थ ना जाने दें और कठिन समय में धैर्य का दामन ना छोड़ें. सफ़लता अवश्य प्राप्त होगी.
मध्यप्रदेश योजना लिस्ट अपनी आवश्यकता के आधार पर ग्रुप जॉइन करें JOIN NOW 👇👇
*MPPSC PRE+ MAINS के नोट्स के लिए JOIN NOW👉👉* @MP_PSC_NOTES
*MPPSC SPECIAL QUIZ MCQ के लिए👉👉JOIN NOW *
@MP_PSC_QUIZ
*MPPSC PRE+MAINS की टेस्ट सीरीज FREE मे पाने के लिएJOIN NOW*
@MPPSCTESTSERIES0
*MPPSC MAINS ANSWER WRITING उत्तर लेखन की तैयारी FREE मे करने के लिएJoin Now* @MPPSCANSWERWRITING0
*मध्य प्रदेश की सभी सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए आवश्यक सभी books नोट्स PDF TEST SERIES को फ्री में पाने के लिए नीचे वाले चैनल को ज्वाइन करें*
*For All MP govt EXAM PREPRATION* @MPEXAMGURUJI