The GEAR is HERE! 🎉
Official 2024 Campaign Merchandise now LIVE on the NaMo App! Get your hands on the latest merch: nm-4.com/merchandise
Just click image to play video here 👇🏻
https://www.youtube.com/live/RR9dAoH4BNg?si=1D5y7O5REVoq8Nzl
जनपद सिद्धार्थनगर में आज लगभग ₹1,900 करोड़ की विभिन्न जन-कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास हुआ है।
इस अवसर पर स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत टैबलेट व स्मार्टफोन तथा मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को चाबी वितरण के साथ ही विद्युत सखी को सम्मानित भी किया गया।
क्षेत्र वासियों को हार्दिक बधाई!
Just click image to play video here 👇🏻
https://www.youtube.com/live/NyZpeCGudMs?si=v9oWhkxIcCDaCA7j
Just click image to play video here 👇🏻
https://www.youtube.com/live/z_8VF99YyZY?si=dqBx0VSxhfeyl2Cp
'लोक-कल्याण' मोदी की गारंटी है!
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के दूरदर्शी नेतृत्व में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में प्रति लीटर ₹2 की कटौती का निर्णय अभिनंदनीय है।
समाज के हर वर्ग को लाभान्वित करते इस निर्णय के लिए आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!
श्री अयोध्या धाम में आयोजित विराट किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी के समापन समारोह में आज सम्मिलित हुआ। इस कार्यक्रम में अयोध्या वासियों को राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में नर्सिंग कॉलेज सहित ₹1,090 करोड़ लागत की 411 विकास परियोजनाओं की सौगातें भी मिलीं।
इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं चयन-पत्र भी वितरित किए गए। श्री अयोध्या धाम को दुनिया की सबसे सुंदरतम सिटी के रूप में विकसित करने की परिकल्पना साकार हो रही है।
जनपद वासियों को हार्दिक बधाई!
Just click image to play video here 👇🏻
https://www.youtube.com/live/z_8VF99YyZY?si=cHSYUgDE7q8PAIuM
जनपद अम्बेडकरनगर में आज ₹2,122 करोड़ लागत की 4,977 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर ₹5,925 करोड़ निवेश की 2 निजी औद्योगिक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ भी हुआ, जिनके माध्यम से स्थानीय स्तर पर ही हजारों लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होने जा रहे हैं।
इन परियोजनाओं से अम्बेडकरनगर ही नहीं, बल्कि आसपास के जनपदों के सर्वांगीण विकास को भी गति मिलेगी और लोगों का जीवन-स्तर समृद्ध होगा।
क्षेत्र वासियों को हार्दिक बधाई!
Just click image to play video here 👇🏻
https://www.youtube.com/live/wiThjDPpEZ4?si=8vi3DDZC9rcCJWi2
Just click image to play video here 👇🏻
https://www.youtube.com/live/Vuj8BAgfQfY?si=Xsyfvp2detl2DLZP
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कर-कमलों द्वारा आज प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण (पीएम-सूरज) राष्ट्रीय पोर्टल की लॉन्चिंग और ऋण वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में बरेली से वर्चुअल माध्यम से सहभाग किया। इस अवसर पर वंचित वर्गों से आने वाले उद्यमियों को ऋण के चेक भी वितरित किए गए।
इस पहल से वंचितों को अपना व्यवसाय स्थापित करने में मदद मिलेगी और उनके जीवन में आर्थिक समृद्धि के नए-नए द्वार खुलेंगे। वंचितों को वरीयता प्रदान करना डबल इंजन सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।
यही 'मोदी की गारंटी' है।
लाभार्थी बंधुओं को हार्दिक बधाई!
Just click image to play video here 👇🏻
https://www.youtube.com/live/fjxlqK-Zqi0?si=-hVuqQCoQsFjfTTG
माँ गंगा की अविरल धारा से अभिसिंचित, बाबा नीब करौरी की पवित्र साधना-स्थली जनपद फर्रुखाबाद में शिक्षा, सेतु, सड़क, पेयजल सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ीं ₹288 करोड़ से अधिक लागत की 102 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
इस अवसर पर लोकार्पित पॉलिटेक्निक कॉलेज, कायमगंज युवाओं के सपनों को नई उड़ान प्रदान करेगा। इन सभी परियोजनाओं से क्षेत्र के विकास को नई गति और जनता को बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी।
जनपद वासियों को हार्दिक बधाई!
Just click image to play video here 👇🏻
https://www.youtube.com/live/AUrdj_Z894Y?si=U3Hfj5ZL6_GGk5K2
Just click image to play video here 👇🏻
https://www.youtube.com/live/uGCIl3zboRs?si=ZjtbtYZPunohtsTe
Just click image to play video here 👇🏻
https://www.youtube.com/live/aqIH1VL1j1M?si=T3Bn1fuWFbfK58pX
जनपद बलरामपुर में माँ पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय का आज भूमिपूजन एवं शिलान्यास संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जनपद बलरामपुर के लिए ₹1,488.89 करोड़ लागत की 466 विकास परियोजनाओं एवं जनपद श्रावस्ती के लिए ₹260.37 करोड़ लागत की 31 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास भी हुआ।
क्षेत्र वासियों को हार्दिक बधाई!
Just click image to play video here 👇🏻
https://www.youtube.com/live/DNrKM1TbK2g?si=ixvJfbR72wrpGn-L
दलितों, वंचितों और शोषितों के अधिकारों तथा उनके समग्र विकास के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले लोकप्रिय राजनेता कांशीराम की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
Читать полностью…जनपद गोण्डा में आज लगभग ₹1,700 करोड़ की 442 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास और स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का उद्घाटन हुआ।
गोण्डा के इस चिकित्सा महाविद्यालय का नामकरण महाराजा देवी बक्श सिंह जी के नाम पर होगा।
जनपद वासियों को हार्दिक बधाई!
सिख नववर्ष की सभी सिख बहनों-भाइयों और प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!
वाहे गुरु जी की कृपा और पूज्य सिख गुरु जन के आशीष से यह नव वर्ष सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, उत्साह, उमंग और आरोग्यता का संचार करे, यही अरदास है।
Just click image to play video here 👇🏻
https://www.youtube.com/live/36tvV58O_lM?si=gVVxKphew5AufLZY
Just click image to play video here 👇🏻
https://www.youtube.com/live/pvbnAMXaBhM?si=6sZe2iRvdQNHwUlh
UPPSC द्वारा चयनित 39 उपजिलाधिकारियों, 41 पुलिस उपाधीक्षकों एवं 16 कोषाधिकारियों/लेखाधिकारियों को आज लखनऊ में नियुक्ति-पत्र वितरित किए गए।
आप सभी उत्तर प्रदेश की स्पीड को बढ़ाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे, इसी कामना के साथ हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं!
देवभूमि उत्तराखण्ड के पावन लोक पर्व 'फूलदेई' की आप सभी को हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं!
यह पर्व चहुंओर सुख-समृद्धि लाए, हर आंगन में प्रेम और खुशियों के फूल खिलें, परमपिता परमात्मा से यही प्रार्थना है।
Just click image to play video here 👇🏻
https://www.youtube.com/live/dkc32ZpPQvQ?si=U6Ckt3n6qjgMoPCt
बरेली वासियों को आज ₹328 करोड़ से अधिक लागत की 64 विकास परियोजनाओं की सौगातें दी गईं। इस अवसर पर बरेली स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत ₹111 करोड़ लागत से नवनिर्मित महादेव सेतु का उद्घाटन भी हुआ।
अब बरेली फ्लाईओवर और आईटी पार्क के लिए जाना जाएगा।
जनपद वासियों को हार्दिक बधाई!
आज लखनऊ में भिक्षावृत्ति से विमुक्त हुए 102 बच्चों को 'उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना' और 'स्माइल परियोजना' के अंतर्गत स्वीकृति-पत्र के साथ ही शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की प्रेरणा से, भिक्षावृत्ति से बच्चों को मुक्त कराकर उनके समग्र विकास एवं मूलभूत अधिकारों के संरक्षण हेतु सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की 'स्माइल परियोजना' का योगदान अभूतपूर्व व अनुकरणीय है।
सभी प्यारे बच्चों एवं उनके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं!