🚂सभी भाईओ के लिए चैनल जॉइन करना अनिवार्य है लिंक जॉइन भाईओ🚂 🚂इस चैनल मे एडमिन ही कोई जुरूरी सुचना दे सकता है भाईओ 🚂 🚂आप इसमें कुछ भी अपडेट नही दे सकते हो🚂 https://t.me/+WLTrCeKphndiJ22k @NR_TG
LIVE NRTG admin Team की तरफ से आप सभी को धनतेरस की बहुत बहुत बढ़ाई एवं शुभकामनाएं
Читать полностью…ट्रेन में सफर करते समय सुरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ जैसे पेट्रोल, गैस सिलेंडर, पटाखे या अन्य आग पकड़ने वाली वस्तुएँ अपने साथ न ले जाएँ।
याद रखें, आपकी सावधानी ही सभी यात्रियों की सुरक्षा का आधार है। @NR_TG
NRTG के सात साल पूरे होने पर आप सभी को बहुत बहुत बधाई !
हैप्पी बर्थडे स्पेशल🎗️
✧════•❁❀❁•════✧
14507 Bathinda 𝐄𝐱𝐩𝐫𝐞𝐬𝐬
पुरानी दिल्ली स्टेशन से चल दी है
💕 𝐓𝐢𝐦𝐞 01➜12 A𝐌💕
✧════•❁❀❁•════✧
🌹जय भीम नमो बुद्धाय
🙏━━━━✧❂✧━━━━━🙏
𝐉𝐨𝐢𝐧 𝐂𝐡𝐚𝐧𝐧𝐞𝐥 @NR_TG
आज रेलवे स्टेशन पर एक ही परिवार के चार भाई मिले ...बड़ा दुर्लभ संयोग...॥
₹-14 (1 लीटर के लिए)
सावधान रहें स्पेलिंग देखकर खरीदें ...।।
🆚🦇सभी भाइयों से निवेदन है की
अपडेट लिखने मैं जल्द बाजी न करै
स्टेशन का नाम और टाइम साथ मैं
जरूर लिखे टाइम के बिना अपडेट
मान्य नहीं है LIVE N.R.T.G
🦅@NR_TG @NR_TG🦅
🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏
हरियाणा व राजस्थान के लोगो के लिए खुशखबरी
1.गाड़ी संख्या:-26471/26472 बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदेभारत एक्सप्रेस!
2.गाड़ी संख्या:-26481/26482 जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदेभारत एक्सप्रेस का शुभारंभ 25 सितंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभांरभ किया जाएगा
यात्री सुविधा के लिए रेलवे द्वारा विशेष रेलगाड़ियों के संचालन में बदलाव का निर्णय लिया है -
गाड़ी सं. 04452/04451 नई दिल्ली – हावड़ा जं. – नई दिल्ली त्योहार विशेष आरक्षित गाड़ी
नई दिल्ली से -20.09.2025 से 19.12.2025 प्रत्येक दिन
हावड़ा जं से -22.09.2025 से 21.12.2025 प्रत्येक दिन
महिलाओं की सुविधा, रेलवे की प्राथमिकता!
🎗️
महिला यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे द्वारा रेलगाड़ी सं. 64469/64470 नई दिल्ली–पानीपत ई.एम.यू. सेवा में बड़ा बदलाव करते हुए रेलगाड़ी के बीचों-बीच तीन समर्पित महिला कोच लगाए गए हैं। इस नई व्यवस्था से महिलाओं को आसान और सुरक्षित बोर्डिंग का अनुभव मिलेगा। Join group 👉@NR_TG
इस कठिन समय मे हम हर संभव सहयोग के लिए आपके साथ खड़े है !🙏
🎗️
समस्त एन आर टी जी टीम
🌧️ बरसात को लेकर एन आर टी जी की महत्वपूर्ण एडवाइजरी 🌧️
🎗️
🌦️ मौसम विभाग का पूर्वानुमान
➡️ दिनांक 02 सितम्बर 2025 को ऑरेंज अलर्ट – भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना।
🎗️
✅ एन आर टी जी आमजन से अपील करता है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए सावधानी बरतें, अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
जोइन करे - @nr_tg
वक्र तुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ:।
निर्विघ्नं कुरु मे देव शुभ कार्येषु सर्वदा ॥
🎗️
भावार्थ.il : _हे हाथी के जैसे विशालकाय जिसका तेज सूर्य की सहस्त्र किरणों के समान हैं । बिना विघ्न के मेरा कार्य पूर्ण हो और सदा ही मेरे लिए शुभ हो ऐसी कामना करते है ।_
🎗️
एन आर टी जी की और से श्री गणेश चतुर्थी पर हार्दिक शुभकामनाएं
ज्वाइन @NR_TG2
केवल इन्क्वायरी करने वाले मेंबर्स ध्यान दें।
यह कोई इन्क्वायरी काउंटर नहीं है रेलवे का।
🎗️
यह हम सबका ग्रुप है।
🎗️
ग्रुप सभी के भरोसे से चलता है।
🎗️
सभी मेंबर्स को मिल कर ग्रुप चलाना चाहिए।
🎗️
बार-बार अपडेट पूछ कर गायब
हो जाते हो,
🎗️
जब मांगने से नहीं घिसती तो देने से भी नहीं घिसेंगी आपकी उंगलियां 😝।
@nr_tg
अपडेट दो 🔄 अपडेट रहो 🔄
यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी!
🎗️
रेलवे की 'राउंड ट्रिप बुकिंग डिस्काउंट स्कीम' में आने-जाने की टिकट साथ बुक करने पर 20% की छूट।
🎗️
*ऑफर अवधि*
बुकिंग की शुरुआतः 14 अगस्त 2025 से
यात्रा टिकटः 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर, 2025
वापसी टिकटः 17 नवंबर से 1 दिसंबर, 2025
NRTG
IMPORTANT NOTICE !!!
Platform Tickets Temporarily Closed
In view of heavy rush due to upcoming festivals of Deepawali/Chhath Pooja, sale of platform tickets has been stopped at New Delhi, Delhi Jn., Hazrat Nizamuddin, Anand Vihar Terminal and Ghaziabad Railway Stations upto 28.10.2025. However, Senior Citizens/Divyangjans may approach Enquiry Office for platform ticket.
NRTG
. ।।महत्व पूर्ण सुचना।
प्लेटफ़ॉर्म टिकट अस्थायी रूप से बंद
त्यौहार के समय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 15 से 28 अक्टूबर तक निम्न रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफ़ॉर्म टिकट बंद रहेंगे:
1 दिल्ली जं.
2 नई दिल्ली
3 आनंद विहार टर्मिनल
4 ग़ाज़ियाबाद
5 हज़रत निज़ामुद्दीन
आपका भरोसेमंद LIVE_ NRTG
ज्वाइन CHANNEL @NR_TG
🚨 The RailNeer water bottle is reduced to Rs 14 from Rs 15 per liter in all railway stations.
🎗️
New GST rules come into effect for all products TODAY.
NRTG
जीएसटी की कम दरों का फ़ायदा रेल यात्रियों को देने हेतु रेल मंत्रालय द्वारा “रेल नीर” पानी की बोतल की क़ीमत में एक रुपए की कमी की गई है।
500 ml - 10 रुपए से 09 रुपए
1000 ml - 15 रुपए से 14 रुपए
मां वैष्णो देवी की यात्रा शुरू, लेकिन अब आसान नहीं होगा दर्शन करना; एंट्री से पहले श्रद्धालुओं को करना होगा ये काम
श्री माता वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यात्रियों को मौसम की जानकारी के अनुसार यात्रा योजना बनाने पंजीकरण कराने और हल्के सामान ले जाने की सलाह दी गई है। सुरक्षा निर्देशों का पालन करने अफवाहों से बचने और आवश्यकतानुसार विश्राम करने का भी आग्रह किया गया है। सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध है।
यह जानकारी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.maavaishnodevi.org एवं सत्यापित एक्स (ट्विटर) हैंडल @OfficialSMVDSB पर उपलब्ध है। श्रद्धालुओं (Maa Vaishno Devi Yatra Update) को सलाह दी गई है कि वे यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व नामांकन काउंटरों पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराकर आरएफआईडी कार्ड प्राप्त करें।
हेल्पलाइन नंबर 1800-180-7212 उपलब्ध
एन् आर् टी जी की अपील से - लेडीज स्पेशल ट्रेन में बड़ा बदलाव, नई दिल्ली से चलने वाली इस ट्रेन में जोड़े गए तीन महिला कोच
🎗️
उत्तर रेलवे ने महिला यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए लेडीज स्पेशल ट्रेन में बदलाव किया है। नई दिल्ली-पानीपत ट्रेन में महिलाओं के लिए आरक्षित तीन कोचों को अब एक साथ जोड़ा गया है जो पहले अलग-अलग थे। महिला यात्रियों की मांग पर यह फैसला लिया गया है जिससे उन्हें अब अधिक सुविधा मिलेगी। कोच संख्या 5 6 और 7 अब केवल महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।🎗️
लेडीज स्पेशल ट्रेन में कोच बदले
महिला कोच अब एक साथ
सुरक्षा और सुविधा में वृद्धि
🎗️
उत्तर रेलवे ने महिला यात्रियों की सुरक्षा कड़ी करने और उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से लेडीज स्पेशल ट्रेन के कोच में बदलाव किया है। इसके तहत नई दिल्ली से पानीपत तक चलने वाली गाड़ी संख्या 64469/64470 लेडीज स्पेशल ट्रेन में महिलाओं के लिए आरक्षित तीन कोच एक साथ जोड़े गए हैं।
🎗️
पहले ये तीनों कोच अलग-अलग थे। महिला यात्री लंबे समय से तीनों कोच एक साथ लगाने की मांग कर रही थीं। उत्तर रेलवे द्वारा उठाए गए इस कदम से महिला यात्रियों को फायदा हुआ है।
🎗️
पानीपत से नई दिल्ली तक चलने वाली लेडीज स्पेशल ट्रेन में 12 कोच हैं। पहले यह पूरी ट्रेन महिलाओं के लिए आरक्षित थी। शाम के समय नई दिल्ली से सोनीपत तक ट्रेन में काफी भीड़ रहती थी, लेकिन सोनीपत और पानीपत के बीच यात्रियों की संख्या नाममात्र होती थी।
🎗️
पुरुष यात्रियों की मांग पर रेलवे ने इस ट्रेन में पुरुष यात्रियों को यात्रा की अनुमति देते हुए सभी के लिए कोच आवंटित किए थे। जिसके तहत कोच संख्या दो, नौ और 11 महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए थे, बाकी में पुरुष यात्री यात्रा कर सकते थे।
🎗️
इसके बाद महिला यात्री तीनों कोच एक साथ लगाने की मांग कर रही थीं। महिला यात्रियों ने बताया कि उन्हें अलग-अलग जगहों पर खड़े होकर ट्रेन का इंतज़ार करना पड़ता है। कोच कहां आएगा, इसकी कोई जानकारी नहीं होती, ऐसे में उन्हें निर्धारित कोच में चढ़ने के लिए दौड़ना पड़ता है। ज्वाइन ग्रुप 👉 @NR_TG
निरंकारी संत समागम के चलते 6 अक्टूबर से 7 नवंबर भोड़वाल माजरी स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थायी ठहराव रहेगा !
अधिक जानकारी के लिए टीम से संपर्क करे - @nrtgadminpanel
टेलीग्राम से रिलेटेड किसी भी सहायता के लिए इस पैनल पर जाए - @ankuraroranrtg
@NR_TG
For any kind of assistance contact the team - @nrtgadminpanel
For any assistance related to Telegram, visit this panel - @ankuraroranrtg
कोई भी कार्य किसी अकेले से बढ़िया नही हो सकता परन्तु यदि सभी का सहयोग हो तो वही काम सुपर से ऊपर होता है ग्रुप सभी के सहयोग से ही चलता है आप सभी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपडेट रूपी सहयोग अवश्य किया करे , ताकि सभी सदस्यो को हर ट्रेन की जानकारी मिल सके ,,,,,, यदि आप अपडेट रहना चाहते है तो अपडेट करने मे शर्म महसूस ना करे, ट्रेन मे आते जाते 5-7 अपडेट अवश्य करे !
N.R.T.G
(A Social Organization)
Join our channel 👉 @nr_tg
सेवा 🔸 समर्पण 🔸 सहयोग
©N.R.T.G®
यात्रीगण कृपया ध्यान दें
🎗️
आज ई डी पी और जम्मू मेल दोनों कैंसिल है
लास्ट ट्रेन एच एन के है
NRTG
सोनीपत। दिल्ली से अंबाला कैंट जंक्शन के बीच 4 लेन आरओबी निर्माण के चलते आज से 18 सितंबर तक विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। दिल्ली रेल मंडल ने आरओबी निर्माण के लिए 18 सितंबर व जालंधर कैंट यार्ड में प्लेटफार्म सतह निर्माण के लिए 25 अगस्त तक यातायात ब्लॉक लिया है।
🎗️
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि रेलवे ब्लॉक के बावजूद एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा मगर अलग-अलग दिन अपने निर्धारित समय से 10 मिनट से 2 घंटे की देरी से चलेंगी।
किस दिन कौन ट्रेन प्रभावित रहेगी
दादर एक्सप्रेस का 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25 अगस्त को जालंधर कैंट से लुधियाना जंक्शन के बीच 1:30 घंटे की देरी से परिचालन किया जाएगा।
जम्मू मेल का 11, 12 अगस्त को मार्ग में 10 मिनट, 15 अगस्त को 1:10 घंटे, 23-24 अगस्त को 1:40 घंटे, 14 सितंबर को 1:10 घंटे, 16 सितंबर को 2:10 घंटे, 17-18 सितंबर को 1:10 घंटे की देरी से परिचालन होगा।
🎗️
हिमाचल एक्सप्रेस का 15 को मार्ग में 10 मिनट, 23-24 अगस्त को 40 मिनट, 14 व 17-18 सितंबर को 10 मिनट की देरी से परिचालन होगा। 16 सितंबर को दौलतपुर चौक से 1:10 घंटे की देरी से चलेगी।
पूजा एक्सप्रेस 15 अगस्त को 1 घंटे, 23 अगस्त को 1:30 घंटे, 24 अगस्त को 1:30 घंटे, 14 सितंबर को 1 घंटे, 16 सितंबर को 2 घंटे, 17-18 सितंबर को 1 घंटा की देरी से चलेगी।
-शहीद कैप्टन तुषार महाज-दिल्ली सराय रोहिल्ला 14 सितंबर को मार्ग में 10 मिनट, 18 सितंबर को 40 मिनट रोककर चलाई जाएगी।
-नेताजी एक्सप्रेस का 16 सितंबर को बीच मार्ग में 20 मिनट की देरी से परिचालन किया जाएगा
NRTG
प्यारी बहना, तुम हमेशा प्यार और हंसी से भरपूर रहो।
यह राखी हमारे रिश्ते को और भी मजबूत करे।
हैप्पी रक्षाबंधन