रेलवे ने रातों रात लिया फैसला, कई लोकल ट्रेने रद्द।
ट्रेन नंबर 04420/04419 गाजियाबाद-मथुरा ईएमयू विशेष।
ट्रेन नंबर 04184/04183 पुरानी दिल्ली-टूंडला एमईएमयू विशेष।
ट्रेन नंबर 04414/04413 नई दिल्ली-अलीगढ एमईएमयू विशेष।
ट्रेन नंबर 04418/04417 पुरानी दिल्ली-हाथरस किला एमईएमयू विशेष।
कही ओर क्यु जाना
🎗️
जब एन आर टी जी पर है सभी ट्रेन का खजाना (पल पल की अपडेट)
🎗️
एन आर टी जी (सबसे तेज - सबसे आगे)
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी
नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल युवा एक्सप्रेस,
बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस,
पुणे दुरंतो,
इंदौर-सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, इंदौर-ऊधमपुर एक्सप्रेस, इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस, राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस,
बरेली-दिल्ली,
लालकुआं-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस,
हजरत निजामुद्दीन-हबीबगंज एक्सप्रेस
दोस्तों आप जहां है जैसे है स्वस्थ रहिये
आपका मिलना जरूरी नहीं है
आपका होना जरुरी है
कोरोना से बचे रहे
जंग अभी जारी है
मास्क पहने , उचित दुरी का ध्यान रखे।
🎗️
एन आर टी जी
जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है, उनके नाम हैं...
- 05085 मैलानी-लखनऊ जंक्शन विशेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त
- 05086 लखनऊ जंक्शन-मैलानी विशेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त- 05093 गोरखपुर-सीतापुर विशेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त
- 05094 सीतापुर-गोरखपुर विशेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त
- 05373 गोंडा-बाराबंकी विशेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त
- 05374 बाराबंकी-गोंडा विशेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त
- 05141 सीवान-गोरखपुर विशेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त
- 05142 गोरखपुर-सीवान विशेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त
- 05009 गोरखपुर-मैलानी विशेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त
- 05010 मैलानी-गोरखपुर विशेष गाड़ी 22 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त
- 05104 मडुवाडीह-गोरखपुर विशेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त
- 05103 गोरखपुर-मडुवाडीह विशेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त
- 05105 छपरा-नौतनवा विशेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त
- 05106 नौतनवा-छपरा विशेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त
- 05114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर विशेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त
- 05113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी विशेष गाड़ी 22 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त
- 05080 गोरखपुर-पाटलीपुत्र विशेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त
- 05079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर विशेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की बेकाबू स्थिति को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने लॉकडाउन लगने के बाद टाइम टेबल को लेकर कुछ बदलाव किया है. राजधानी में लॉकडाउन के दौरान दिल्ली मेट्रो के अंतराल में कुछ बदलाव किए गए हैं. दिल्ली मेट्रो ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में 19 अप्रैल की रात 10 बजे से लेकर 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू होने के चलते दिल्ली मेट्रो की सेवा सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक और शाम को 5 बजे से लेकर 7 बजे तक सभी नेटवर्क लाइन्स पर 30 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेगी.
Читать полностью…सभी भाई अपडेट दे अपडेट रहे
जो भाई जिस भी ट्रेन में हो अपडेट दे जरूर दे
क्या पता आपकी अपडेट से किसी भाई को ट्रेन मिल जाए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद होगा सभी भाई अपडेट दे अपडेट रहे
सेवा मे ही मेवा है दोस्तों
90 मिनट पहले ही पहुंचे स्टेशन - रेलवे ने कहा, 'लोगों से अनुरोध है कि वे पैनिक न करें और स्टेशनों पर भीड़ न करें, केवल 90 मिनट पहले ही स्टेशन पहुंचे. रेलवे वेटिंग लिस्ट पर लगातार निगाह रखे हुए हैं. जैसी आवश्कता होगी उस हिसाब से अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी
Читать полностью…15 अप्रैल से शुरू होने वाली ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन संख्या - 04335 मुरादाबाद से गाजियाबाद (Train Number- 04335 Moradabad-Ghaziabad)
ट्रेन संख्या - 04336 गाजियाबाद से मुरादाबाद (Train Number -04336 Ghaziabad- Moradabad)
ट्रेन संख्या - 04334 नजीबाबाद से गजरौला (Train Number- 04334 Najibabad-Gajrola)
ट्रेन संख्या - 04333 गजरौला से नजीबाबाद (Train Number 04333 Gajrola- Najibabad)
16 अप्रैल से शुरू होने वाली ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन संख्या - 04327 सीतापुर सीटी से कानपुर (Train Number- 04327 Sitapur City-Kanpur)
ट्रेन संख्या - 04330 शाहजहां पुर से सीतापुर सीटी (Train Number 04330 Shahjehanpur-Stapur City)
17 अप्रैल से शुरू होने वाली ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन संख्या - 04328 कानपुर से सीतापुर सीटी (Train Number 04328 Kanpur-Sitapur City
ट्रेन संख्या - 04329 सीतापुर सीटी से- शाहजहां पुर (Train Number 04329 Sitapur City-Shahjehanpur)
उत्तर रेलवे से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अनारक्षित ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन का नाम दिया गया है। ऐसे में इन स्पेशल ट्रेनों का किराया पैसेंजर ट्रेनों जैसा किफायती नहीं होगा, बल्कि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की तरह होगा। अनारक्षित ट्रेनों में सफर करने के लिए लोग स्टेशन पर टिकट बुकिंग काउंटर से टिकट ले सकेंगे। इसके अलावा, टिकट बुकिंग काउंटरों पर भीड़ रोकने और कोरोनो वायरस महामारी के इस समय शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए भी व्यवस्था है। इसके अलावा, भारतीय रेलवे यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा देगा। वहीं, मोबाइल ऐप से टिकट बुकिंग करने पर यात्रियों का समय बचेगा और कोरोना संक्रमण के दौर में उन्हें रेलवे आरक्षण काउंटर पर आने की जहमत भी नहीं उठानी होगी। रेलवे अधिकारियों की मानें तो इन स्पेशव ट्रेनों में यात्रा करने के दौरान यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
जरूरी सूचना जरूरी सूचना जरूरी सूचना
🎗️
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन W.H.O
🎗️
करोना की नई लहर में कुछ अलग ही
🎗️
समस्या आ रही है थोड़ी सावधानी
🎗️
बरतने की जरूरत है
🎗️
इसमें पेट दर्द उल्टी बुखार जुखाम खांसी
🎗️
शरीर में दर्द जीभ का स्वाद जाना
🎗️
और अन्य प्रकार के लक्षण है
🎗️
NRTG एडमिन टीम
🎗️
आप सब के स्वास्थ्य की कामना करती है
🎗️
अपडेट दे अपडेट रहें
🎗️
🙏 N.R.T.G
N. R. T. G.
सभी भाई अपडेट दे अपडेट रहे
सभी भाईयो से अनुरोध है कि जो भाई ग्रुप मे है अपडेट जरूर दे जब भी ट्रेन मे हो और एक बात अपडेट देखने से काम नही चलता है अपडेट दोगे तभी किसी दूसरे भाई को अपडेट से ट्रेन मिल पाए गी
मे ये नहीं कहा रहा हू दिन रात लगे रहो मेरा कहना ये है कि जब भी ट्रेन मे हो अपडेट दे अपडेट रहे
और एक बात उन भाईयो से भी जो यहा पर है लेकिन अपडेट कहीं और देते हो वो ग्रुप छोड़ सकते है क्योंकि क्या फायदा जब ग्रुप मे रहने पर भी अपडेट ना दे एसे मेंबर किसी के यहा रहे कोई फायदा नहीं होगा
NRTG ग्रुप को बेहतर बनाने के लिए मेंबर जोड़े लिंक शेयर करे अपडेट दे अपडेट रहे
लिंक के लिए
NRTG 1 पर क्लिक करें आप को वहा से लिंक मिल जाए गा सभी को
*एमएसटी का अभी कोई नही प्रबन्ध*
*कुछ दिन दैनिक टिकट का लो आनंद*
🎗️
*खुद को परिवार को कोविड से बचाओ*
*उचित दूरी और मास्क लगाओ*
🎗️
N.R.T.G
आप सभी से निवेदन है कि चेकिंग से लेकर कोई भी मैसेज एन आर टी जी ग्रुप में ना करे
यह ग्रुप सभी रेलवे स्टाफ एवम रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स से संबंधित है
आपका किया हुआ एक भी चेकिंग के मेसेज आपको मुसबीत में डाल सकता है
🎗️
कृपया करके किसी भी प्रकार की चेंकिग का मैसेज एन आर टी जी ग्रुप में ना डालें
🎗️
एन आर टी जी रेलवे की प्रगति में उसके साथ खड़ा है
🎗️
आपकी यात्रा मंगलमय हो
🎗️
N.R.T.G
इन रूटों पर दौड़ेगी ट्रेनें, मिलेगी राहत
ट्रेन संख्या 12204/03 अमृतसर से सहरसा
12208/07 जम्मूतवी से काठगोदाम
12212/11 आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर
12218/17 चंडीगढ़ से कोचीवेली
12280/79 न्यू दिल्ली से झांसी
12406/05 हजरत निजामुद्दीन से भुसावल
12410/09 हजरत निजामुद्दीन से रायगढ़
12411/12 चंडीगढ़ से अमृतसर
12422/21 अमृतसर से हजूर साहिब नांदेड़
12444/43 आनंद विहार टर्मिनल से हल्दिया
12450/49 चंडीगढ़ से मडगांव
12470/69 जम्मूतवी से कानपुर सेंट्रल जंक्शन
12484/83 अमृतसर से कोचीवेली
12492/91 जम्मूतवी से बरौनी
12497/98 नई दिल्ली से अमृतसर
12488/87 आनंद विहार टर्मिनल से राधिकापुर
14011/12 पुरानी दिल्ली से होशियारपुर
14020/19 आनंद विहार टर्मिनल से अगरतला
14033/34 पुरानी दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा
14095/96 दिल्ली सराय रोहिल्ला से कालका
14204/03 लखनऊ से वाराणसी
22408/07 आनंद विहार टर्मिनल से वाराणसी
14257/58 मंडुआडीह से नई दिल्ली
14314/13 बरेली से लोकमान्य तिलक टर्मिनस
14503/04 कालका से श्री माता वैष्णो देवी कटरा
14524/23 अंबाला कैंट से बरौनी
14612/11 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से गाजीपुर सिटी
14616/15 अमृतसर से लाल कुंआ
14624/23 दिल्ली सराय रोहिल्ला से छिंदवारा
14631/32 देहरादून से अमृतसर
14681/82 नई दिल्ली से जालंधर सिटी
22404/03 नई दिल्ली से पुडुचेरी
22406/05 आनंद विहार से भागलपुर
22410/09 आनंद विहार से गया
22412/11 आनंद विहार से नाहरलागुन
22429/30 नई दिल्ली से पठानकोट
22456/55 शिरडी से कालका
22458/57 आंबअंदौरा से हजूर साहिब नांदेड़
12438/37 हजरत निजामुद्दीन से सिकंदराबाद
खुश खबर 😀😀
🎗️
*नरेला बवाना फ़्लाई ओवर का उद्घाटन 06/4/21 को होगा*
*जनता को होगा समर्पित*
🎗️
*नरेला होगा जाम मुक्त*😄
🎗️
N.R.T.G
22439 / 22430 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा- नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल ट्रेन- 9 मई से अगले आदेश तक
04639/04640 मोहाली-फिरोजपुर-मोहाली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन- 9 मई से अगले आदेश तक
04610 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा- ऋषिकेश हेमकुंट स्पेशल ट्रेन- 9 मई से अगले आदेश तक
04609 ऋषिकेश हेमकुंट से श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा स्पेशल ट्रेन- 10 मई से अगले आदेश तक
04606 जम्मू तवी से य़ोग नगरी ऋषिकेश एक्प्रेस स्पेशल ट्रेन- 9 मई से अगले आदेश तक
04605 योग नगरी ऋषिकेश से जम्मू तवी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन- 10 मई से अगले आदेश तक
04554 दौलतपुर चौक से दिल्ली जंक्शन हिमाचल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन- 9 मई से अगले आदेश तक
04553 दिल्ली जंक्शन से दौलतपुर चौक हिमाचल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन-10 मई से अगले आदेश तक
04516 शिमला से कालका फेस्टिवल स्पेशल- 10 मई से अगले आदेश तक
04515 कालका से शिमला फेस्टिवल स्पेशल- 9 मई से अगले आदेश तक
04042 देहरादून से दिल्ली जंक्शन फेस्टिवल स्पेशल- 10 मई से अगले आदेश तक
04041 दिल्ली जंक्शन से देहरादून फेस्टिवल स्पेशल- 9 मई से अगले आदेश तक
04022 जयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला सैनिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन- 12 मई से अगले आदेश तक
04021 दिल्ली सराय रोहिल्ला से जयपुर सैनिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन- 11 मई से अगले आदेश तक
02462 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा- नई दिल्ली श्री शक्ति स्पेशल ट्रेन- 9 मई से अगले आदेश तक
02461 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा श्री शक्ति स्पेशल ट्रेन- 10 मई से अगले आदेश तक
02455 दिल्ली सराय रोहिल्ला से बीकानेर जंक्शन स्पेशल ट्रेन- 9 मई से अगले आदेश तक
02456 बीकानेर जंक्शन से दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन- 10 मई से अगले आदेश तक
प्रमुख ट्रेनें यात्रा तिथि
01054 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 22 अप्रैल
01105 एलटीटी-गोरखपुर 27 अप्रैल
01104 गोरखपुर- एलटीटी 28 अप्रैल
05183 गोरखपुर-सूरत 22, 26, 30 अप्रैल
05184 सूरत-गोरखपुर 23, 27 अप्रैल, 01 मई
01431 पुणे-गोरखपुर 27 अप्रैल
01432 गोरखपुर-पुणे 28 अप्रैल
01437 पुणे-गोरखपुर 26 अप्रैल
05181 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस 25 व 29 अप्रैल
05182 बांद्रा-टर्मिनस 23, 27 अप्रैल, 01 मई
पटना के लिए विशेष ट्रेन
पटना स्पेशल ट्रेन 04482
20 अप्रैल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 11:15 बजे चलेगी
बुधवार दोपहर 2:00 बजे पटना के पास राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचेगी।
यह गाड़ी रास्ते में कानपुर सेंट्रल, मिर्जापुर, मुगलसराय या पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तथा पटना जंक्शन में रुकेगी।
आनंद विहार से खगड़िया के लिए आज रात निकलेगी ये ट्रेन
सहरसा समर स्पेशल एक्सप्रेस 04474
दिनांक 20.04.2021
आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11:15 चलेगी
ट्रेन अगले दिन रात में 11:30 बजे सहरसा पहुंचेगी।
रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐश बाग, बादशाहनगर, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया तथा मानसी स्टेशनों पर ठहरेगी।
दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 04476 नई दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल एक्सप्रेस
दिनांक 21 अप्रैल को नई दिल्ली से रात्रि 11:15 बजे प्रस्थान करेगी।
यह ट्रेन अगले दिन शाम में 07:30 बजे भागलपुर पहुंच जाएगी।
रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी कानपुर सेंट्रल, पं0 दीनदयाल उपाध्याय जं0 या मुगलसराय, पटना, पटना साहिब, फतुआ, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, किउल, कजरा, अभयपुर, धरहरा, जमालपुर, बरियारपुर तथा सुलतानगंज स्टेशनों पर ठहरेगी।
कल आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी रक्सौल के लिए विशेष ट्रेन
ट्रेन नंबर 04478 रक्सौल स्पेशल ट्रेन
21 अप्रैल रात में 11:45 बजे चलेगी।
23 अप्रैल 4 बजे रक्सौल पहुंच जाएगी।
रास्ते में यह ट्रेन पिलखुआ, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, बाराबंकी जंक्शन, रुदौली, फैजाबाद, अयोध्या, गोसाईगंज, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, वाराणसी जंक्शन, वाराणसी सिटी, औरनिहार जंक्शन, गाजीपुर सिटी, यूसुफपुर, बलिया, छपरा, कानपुर, सुरेमानपुर, छपरा, दिघवाड़ा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, और सीतामढ़ी स्टेशनों पर रुकेगी।
22 अप्रैल को दरभंगा के लिए निकलेगी ये ट्रेन
ट्रेन नंबर 0448 दरभंगा विशेष
22 अप्रैल रात 11:55 पर चलेगी
अगले दिन रात में 10:45 पर दरभंगा पहुंच जाएगी।
रास्ते में यह मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जंक्शन, भाटपार रानी, मैरवा, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, ढोली, समस्तीपुर, हायाघाट और लहेरिया सराय स्टेशन पर रुकेगी।
पटना के लिए विशेष ट्रेन
पटना स्पेशल ट्रेन 04482
सहरसा समर स्पेशल एक्सप्रेस 04474
दिनांक 20.04.2021
दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल एक्सप्रेस
22 अप्रैल को दरभंगा के लिए निकलेगी ये ट्रेन
ट्रेन नंबर 0448 दरभंगा विशेष
दिल्ली कर्फ्यू में ई-पास के लिए कैसे करें अप्लाई
सबसे पहले दिल्ली पुलिस की वेबसाइट www.delhipolice.nic.in पर जाएं।
अब 'movement pass' के विकल्प पर क्लिक करें।
अब अपना अकाउंट बनाएं।
अब सामने दिख रहे फॉर्म को भरिए
फॉर्म भरने के दौरान ही आपको अपनी फोटो और प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।
प्रमाण पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फोटो और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें।
अब जैसे ही आपका पास अप्रूव होगा, वैसे ही आपको एक एसएमएस के जरिए जानकारी मिल जाएगी।
उसके बाद आप फिर से इसी वेबसाइट पर अपनी आईडी से लॉगिन करके ई-पास डाउनलोड कर सकेंगे।
इस संबंध में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से कहा गया कि कोरोना के चलते दिल्ली में लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू को देखते हुए मेट्रो सेवाओं में भी बदलाव किया जा रहा है. अब से सभी मेट्रो रूटों पर वीकेंड पर मेट्रो ट्रेनें 15 मिनट की देरी से चलेंगी. ऐसे में 17 और 18 अप्रैल को लोगों को मेट्रो ट्रेन पकड़ने के लिए इंतजार करना पड़ेगा.
वहीं मेट्रो के उन दो सेक्शन में जहां ट्रेनें एक रूट पर चलने के बाद दो हिस्सों में बंट जाती है वहां यात्रियों को इसका भी दोगुना समय इंतजार में लगाना होगा. डीएमआरसी के अनुसार नोएडा और वैशाली के लिए ब्लू लाइन मेट्रो और कीर्ति नगर व इंद्रलोक के लिए ग्रीन लाइन मेट्रो पर ट्रेनों के बीच इस गैप को बढ़ाकर 30 मिनट कर दिया गया है. ऐसे में इन दो रूटों पर जाने वाले यात्रियों को आधे घंटे तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ेगा.बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस संबंध में बसों में भी यात्रियों की संख्या घटाने के आदेश आ चुके हैं. वहीं हाल ही में दिल्ली मेट्रो ने भी यात्रियों की संख्या घटाने के साथ ही कोविड नियमों को लेकर भी सख्ती की थी.
On this day, the 1st passenger train was flagged in 1853 from Mumbai to Thane.
🎗️
Railways has been the lifeline of our nation for the last 168 years & is serving the growing needs of a New India.
🎗️
My heartfelt gratitude to passengers & Railway staff for their constant support.
🎗️
N.R.T.G
19 अप्रैल से हर सोमवार को साप्ताहिक बनकर चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस गोड्डा से दोपहर 12.40 बजे खुलेगी। इसके बाद पोडैयाहाट- दोपहर 1.10 बजे, हंसडीहा-दोपहर 1.37 बजे, मंदारहिल- दोपहर 2.32 बजे, बाराहाट- दोपहर 2.56 बजे, भागलपुर- शाम 4.35 बजे पहुंचेगी। भागलपुर में डीजल इंजन को बदलकर इलेक्ट्रिक इंजन लगाया जाएगा। इसके बाद हमसफर एक्सप्रेस यहां से शाम 5.30 बजे खुल जाएगी।
अगले पड़ाव पर हमसफर सुल्तानंगज- शाम छह बजे, जमालपुर -शाम 6.32 बजे, अभयपुर -शाम 6.56बजे, किऊल -रात आठ बजे, नवादा -रात 9.22 बजे, गया -रात 11.20 बजे, पंडित दीनदयाल - रात 1.50 बजे, प्रयागराज - सुबह 4 बजे, कानपुर सेंट्रल - सुबह 6.30 बजे और नई दिल्ली -दोपहर 12.35 बजे पहुंचेगी। इसके साथ ही हफसफर की एक तरफ की यात्रा पूरी हो जाएगी।
वापसी में यह ट्रेन नई दिल्ली से हर मंगलवार को रात 11.45 बजे खुलेगी। हमसफर एक्सप्रेस आगे कानपुर -सुबह 5.35 बजे, प्रयागराज-सुबह 8.10 बजे, गया -दोपहर 1.25 बजे, नवादा -दोपहर 3.08 बजे, किऊल-शाम 5.40 बजे, अभयपुर -शाम 6.06 बजे, जमालपुर -शाम 6.40 बजे, सुल्तानगंज -शाम 7.14 बजे, भागलपुर- रात आठ बजे और आखिरी पड़ाव गोड्डा में रात 12.45 बजे पहुंचेगी। झारखंड से खुलने वाली यह ट्रेनबिहार के रेलयात्रियों के लिए भी खास है। सासाराम में ठहराव के बाद, गया, भागलपुर, किऊल, नवादा और जमालपुर आने-जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी।
भारतीय रेल की ओर से बताया गया है कि 19 अप्रैल से हर सोमवार को ट्रेनसंख्या 02349 गोड्डा- नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस अभी स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलेगी। गोड्डा से सोमवार दोपहर 12:40 बजे खुलेगी और मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी। वापसी में नई दिल्ली -गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस 20 अप्रैल से हर मंगलवार को नई दिल्ली सेरात 11:45 बजे प्रस्थान करेगी।
करनाल में रेलवे का चार घंटे का ब्लॉक 12 अप्रैल को, पांच ट्रेनों का रूट पानीपत तक सीमित
🎗️
सोमवार को कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से खजुराहो तक जाने वाली गीता जयंती एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनें रेलवे स्टेशन से नहीं चलेंगी। वहीं दूसरी ओर डाउन सचखंड एक्सप्रेस अंबाला से डायवर्ट होकर वाया सहारनपुर, मेरठ होते हुए हजूर साहिब नांदेड़ तक जाएगी। गीता जयंती व मेमू स्पेशल ट्रेनों को पानीपत तक ही सीमित कर दिया गया है। ऐसे में कुरुक्षेत्र व करनाल के जिन यात्रियों को गीता जयंती, मेमू स्पेशल ट्रेन में दिल्ली की ओर जाना है, उन्हें यह ट्रेन पानीपत रेलवे स्टेशन से मिलेगी।
🎗️
बता दें कि करनाल रेलवे स्टेशन की ओर से भैंणी खुर्द के पास पटरी पर काम करने के लिए सोमवार को सुबह 10:15 बजे से लेकर दोपहर 2:15 बजे तक चार घंटे का ब्लॉक लिया गया है।
🎗️
जिस कारण इस दौरान दिल्ली-अंबाला रेलवे ट्रैक से आवाजाही करने वाली दोनों गीता जयंती अप व डाउन व मेमू स्पेशल अप व डाउन ट्रेनें पानीपत रेलवे स्टेशन पर रुकेगी और वहीं से गीता जयंती खजुराहो व मेमू स्पेशल दिल्ली के लिए रवाना होगी। इसके अलावा डाउन सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन को अंबाला रेलवे स्टेशन से डायवर्ट कर वाया सहारनपुर मेरठ होते हुए नांदेड तक चलाया जाएगा।
🎗️
01841 व 01842 गीता जयंती एक्सप्रेस और 04449 व 04452 मेमू स्पेशल ट्रेन को पानीपत तक सीमित करने और सचखंड एक्सप्रेस के अंबाला से डायवर्ट होने से कुरुक्षेत्र व करनाल के उन यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जिन्होंने गीता जयंती व सचखंड एक्सप्रेस की रिजर्वेशन करा रखी है। क्योंकि अब उन्हें ट्रेन में सफर करने के लिए पानीपत रेलवे स्टेशन से गीता जयंती व अंबाला रेलवे स्टेशन से सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन पकड़नी होगी
🎗️
N.R.T.G
*पीएनजी आजादपुर की ओर 18:40*
*सावधान आगे मोबाइल चोर*
🎗️
*मोबाइल करलो अंदर*
*नही तो ले जाएगा कोई बन्दर*
🎗️
N.R.T.G
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे 10 अप्रैल से चार शताब्दी और एक दुरंतो स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रहा है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि यात्रियों की सेवा में समर्पित, 4 शताब्दी स्पेशल, और एक दुरंतो स्पेशल ट्रेन भारतीय रेलवे शुरू की जा रही है। ये सेवाएं 10 अप्रैल से 15 अप्रैल तक शुरू होंगी, जो सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेंगी।
शताब्दी स्पेशल ट्रेनों के रूट और शेड्यूल
नई दिल्ली - अमृतसर (प्रतिदिन)
नई दिल्ली - अमृतसर (साप्ताहिक)
चंडीगढ़ - दिल्ली (सप्ताह में 6 दिन)
नई दिल्ली - दौराई (प्रतिदिन)
दुरंतो स्पेशल ट्रेन रूट और शेड्यूल
सराय रोहिल्ला, दिल्ली - जम्मू तवी (सप्ताह में 3 दिन)
यात्रियों की सेवा में समर्पित, भारतीय रेल द्वारा 4 शताब्दी स्पेशल, तथा एक दुरंतो स्पेशल ट्रेन आरंभ की जा रही हैं।
10 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच यह सेवायें शुरु होंगी, जिनसे सुविधाजनक, और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित होगी
यात्रीगण कृपया ध्यान दे
पैसेंजर ट्रेन चालू हो गई है आज से
कृपया आप सभी उचित टिकट लेकर यात्रा करे
रेलवे की प्रगति में सहयोग करे
एम एस टी अभी नही बनेगी
टिकट का किराया मेल/एक्सप्रेस का लगेगा
आप टिकट काउंटर या फिर यु टी एस एप्प से भी टिकट ले सकते है
🎗️
नोट - यु टी एस एप्प पर आपको 5% डिस्काउंट भी मिलेगा
🎗️
(अधिक जानकारी के लिए रेलवे संबंधित अधिकारी या एन आर टी जी प्रबन्धन से सम्पर्क करें)
🎗️
N.R.T.G
5 अप्रैल से शुरू होने वाली ट्रेनें
ट्रेन नंबर - 04523 - Saharanpur-Nangaldam - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04263 - Varanasi- Sultanpur - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04264 Sultanpur-Varanasi - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04267 Varanasi- Pratapgarh - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04268 Pratapgarh- Varanasi - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04641- Jalandhar City-Pathankot - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04626 Ferozpur-Ludhiana - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04625 Ludhiana-Ferozpur - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04627 Ferozpur-Fazilka - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04629 Lidhiana-Lohain Khas - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04630 LohianKhas-Ludhiana - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04632 Fazilka-Bhatinda - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04644 Fazilka-Ferozpur - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04647 Pathankot-Baijnath Paprola - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04648 Baijnath Paprola-Pathankot - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04657 Bhatinda-Ferozpur - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04659 Amritsar-Pathankot 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04461 Delhi-Rohtak - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04462 Rohtak- Delhi - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04456 Rohtak- Delhi - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04455 NewDelhi-Ghaziabad - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04470 Delhi- Rewari - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04430 Saharanpur- Shamli-Delhi - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04429 Delhi-Shamli-Saharanpur - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04452 Kurukshetra- Delhi - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04451 Delhi- Panipat - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04453 NewDelhi- Rohtak - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04454 Rohtak- NewDelhi - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04450 Panipat- NewDelhi - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04449 NewDelhi- Kurukshetra - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04437 Palwal- Shakurbasti - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04457 Rohtak- Delhi - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04447 Ghaziabad- NewDelhi - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04438 New Delhi- Palwal - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04439 Palwal- Ghaziabad - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04435 Rewari- Meerut Cantt - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04436 Meerut Cantt- Rewari - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04441 Ghaziabad- NewDelhi - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04446 Shakurbasti- Palwal - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04445 Palwal- New Delhi - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04465 Delhi- Shamli - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04446 Shamli- Delhi - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04433 Delhi- Rewari - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04434 Rewari- Delhi - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04432 Jakhal- Delhi - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04431 Delhi- Jalhal - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04471 Ghaziabad- Panipat - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04459 Delhi- Saharanpur - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04460 Saharanpur- Delhi - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04444 NewDelhi- Ghaziabad - 5 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04443 Ghaziabad- NewDelhi - 5 अप्रैल 2021
6 अप्रैल से शुरू होने वाली ट्रेनें
ट्रेन नंबर - 04524 Nangaldam- Ambala - 6 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04532 Ambala-Saharanpur - 6 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04642 Pathankot- Jalandhar City - 6 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04628 Fazilka- Ferozpur - 6 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04631 Bhatinda- Fazilka - 6 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04643 Ferozpur- Fazilka - 6 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04658 Ferozpur- Bhatinda - 6 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04460 Pathankpt- Amritsar - 6 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04469 Rewari- Delhi - 6 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04442 NewDelhi- Ghaziabad - 6 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04440 NewDelhi- Palwal - 6 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04472 Panipat-Gjhaziabaz - 6 अप्रैल 2021
15 अप्रैल से शुरू होने वाली ट्रेनें
ट्रेन नंबर - 04335 Moradabad-Ghaziabad - 15 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04336 Ghaziabad- Moradabad - 15 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04334 Najibabad-Gajrola - 15 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04333 Gajrola- Najibabad - 15 अप्रैल 2021
16 और 17 अप्रैल से शुरू होने वाली ट्रेनें
ट्रेन नंबर - 04327 Sitapur City-Kanpur - 16 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04330 Shahjehanpur-Stapur City - 16 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04328 Kanpur-Sitapur City - 17 अप्रैल 2021
ट्रेन नंबर - 04329 Sitapur City-Shahjehanpur- 17 अप्रैल 2021
रेलगाड़ियों में रात के समय पर नहीं होंगे लैपटॉप और मोबाइल चार्ज।
रात 11:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक चार्जिंग पॉइंट में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
🎗️
N.R.T.G