https://youtu.be/tXA4HoZZbIM
https://youtu.be/tXA4HoZZbIM
https://youtu.be/tXA4HoZZbIM
Best debt free stock
https://youtu.be/PskIChaCA1g
https://youtu.be/PskIChaCA1g
https://youtu.be/PskIChaCA1g
Dividend declare
1.KEC International
Dividend-₹4/share
Ex date-15june
2.Tinplate
Dividend-₹4/share
Ex date - 15june
3.DCB BANK
DIVIDEND:-₹1/share
Ex date:- 14 June
4. Tata chemical
Dividend:-₹12.5/share
Ex date:-15 June
t.me/Akhiladda360
5.Sonata
Dividend:-₹13/Share
Ex date:-15 june
आने वाले कल के बारे में
सोचने से बेहतर है की आज
मेहनत करके आने वाले कल को
और अच्छ बना लिया जाए...।
t.me/akhiladda360
Top current affairs sep.20
1. अमेज़न इंडिया ने किस राज्य में ऑल वीमेन डिलीवरी स्टेशन की स्थापना की ?
Ans. गुजरात
2.किसने जल्द ही लांच होने वाली SUV मॉडल अर्बन क्रूजर के लिए किसको अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की ?
Ans. आयुष्मान खुराना
3. किस विश्वविद्यालय में कुत्तों के लिए एक विशेष ब्लड बैंक स्थापित किया गया ?
Ans. गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय
4. शिक्षा पर राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार कितने प्रतिशत छात्र पैदल स्कूल जाते हैं भारत में ?
Ans. 59.7%
5. साबरी नाथ का सितंबर 2020 में हृदयाघात के कारण निधन हो गया वह किस क्षेत्र से संबंधित थे ?
Ans. अभिनय
6. किस देश ने चीनी एप टिक टॉक और वीचैट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया ?
Ans. अमेरिका
7. इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां संस्करण कहां शुरू हुआ ?
Ans. अबू धाबी (संयुक्त अरब अमीरात)
8. किस राज्य में भाजपा ने “सेवा ही संगठन”नाम से एक की पुस्तक लांच की ?
Ans. मेघालय
9. कौन सा केंद्र शासित प्रदेश नेशनल जेनेरिक डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम का हिस्सा बनने वाला 10वां राज्य बना ?
Ans. जम्मू और कश्मीर
10. हर साल, विश्व जल निगरानी दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 18 सितंबर
𝙏𝙤𝙥 𝙘𝙪𝙧𝙧𝙚𝙣𝙩 𝙖𝙛𝙛𝙖𝙞𝙧𝙨 𝙎𝙚𝙥. 18
1. विश्व ओजोन दिवस 2020 में कब मनाया गया ?
Ans. 16 सितंबर
2. किसने अटल बिहारी वाजपेई हिंदी विश्वविद्यालय में एक नई इमारत का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया ?
Ans. शिवराज सिंह चौहान
3. संसद ने विमान संशोधन विधेयक 2020 पारित किया यह किस वर्ष के विमान अधिनियम संशोधन करेगा ?
Ans. 1934
4. किस ने इसरायल और संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन के बीच ऐतिहासिक राजनयिक समझौते पर हस्ताक्षर किए ?
Ans. डोनाल्ड ट्रंप
5. किसने माध्यमिक कक्षाओं के लिए एक वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया ?
Ans. रमेश पोखरियाल निशंक
6.YuppTv ने कुल कितने मैचों के लिए Dream11 इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के अधिकार हासिल किए?
Ans. 60
7. श्री विनय एम क्वात्रा ने रेमडीसविर की 2000 शीशियाँ किस देश के विदेश मंत्री को सौंपी ?
Ans. नेपाल
8. किसने वीडियो प्रोडक्शन कंपनी हेरा फेरी (HPF फिल्म्स) फिल्म का अधिग्रहण किया ?
Ans. शेयर चैट
9. एशियाई विकास बैंक ने भारत के लिए अपने नए देश के निर्देशक के रूप में किसे नियुक्त किया ?
Ans. टेको कोनिशी
10. चनेश राम राठिया का निधन हो गया वह किस से संबंधित है ?
Ans. राजनीति
*Team:Rightwaystudy*
Top current affairs Sep. 3
1. चीन किस की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करने के लिए तैयार है ?
Ans. द्वारकानाथ कोटनिस
2. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अतिरिक्त निर्देशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans. एम बी राजशेखर
3. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल श्रीनगर सेक्टर की महानिरीक्षक के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
Ans. चारु सिन्हा
4. किसने एक मोबाइल एप्लीकेशन "AMA SAHAR" और "SWACHHA SAHAR ODISHA" लॉन्च किया है?
Ans. नवीन पटनायक
5. यूएस इंडिया स्ट्रैटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम के तीसरे नेतृत्व शिखर सम्मेलन में मुख्य भाषण कौन देगा?
Ans. नरेंद्र मोदी
6. शंघाई सहयोग संगठन SCO के तीन दिवसीय किस देश में आयोजित की जा रही है?
Ans. रूस
7. भारतीय नौसेना के साज समान के रूप में किस ने पदभार ग्रहण किया ?
Ans. एस आर सरमा
8. किसने भारत के नए चुनाव आयुक्त EC के रूप में पदभार ग्रहण किया?
Ans. राजीव कुमार
9. हर साल विश्व नारियल दिवस कब मनाया जाता है?
Ans. 2 सितंबर
10. साइकिलिंग समिट 2021 की मेजबानी कहां होगी ?
Ans. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु
Top current affairs Aug. 31
1. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एकलव्य पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
Ans. इशिका चौधरी
2. किस राज्य में मेजर ध्यानचंद विजयपथ योजना शुरू की गई?
Ans. उत्तर प्रदेश
3. CISF ने अपने पेंशनरों के लिए एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर कौन सा मोबाइल एप्लीकेशन बनाया ?
Ans. पेंशनर्स कॉर्नर
4. भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय महिला व्यापार केंद्र (WTC) कहां स्थापित किया गया ?
Ans. केरल
5. अगस्त 2020 ए आर लक्ष्मणन का निधन हो गया वह किस क्षेत्र से संबंधित है ?
Ans. न्याय तंत्र
6. अगस्त 2020 में अर्चना महंत का निधन हो गया वह किस क्षेत्र से संबंधित थी ?
Ans. गायन
7. थरंगा परनवितानने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया वह किस देश से संबंधित हैं?
Ans. श्रीलंका
8. एफबीआई फंड मैनेजमेंट के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
Ans. विनय एम टोंस
9. ASEAN-भारत व्यापार परिषद आभासी बैठक को किसने संबोधित किया?
Ans. पीयूष गोयल
10. क्रिकेट द्रोण नामक पुस्तक किस पर आधारित है ?
Ans. वासु परांजपे
Join 🔜 : @rightwaystudy
Top current affairs Aug. 30
1. 200 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया का पहला व्यक्ति कौन बन गया है?
Ans. जेफ बेजोस
2. उत्तर प्रदेश के नए गृह सचिव कौन बने हैं?
Ans. तरुण गाबा
3. राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया गया?
Ans. 29 अगस्त
4. भारत सरकार लद्दाख और लेह के क्षेत्रों को नेशनल पावर ग्रिड से जोड़ने के लिए कितनी लागत की परियोजना को लागू करेगी?
Ans. 1200 करोड़
5. किस बैंक ने अपने ग्राहक के डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाने के लिए “Adobe” के साथ करार किया?
Ans. एचडीएफसी बैंक
6. आईआईटी एलुमनी काउंसिल ने किस देश के साथ क्वांटम कंप्यूटर का निर्माण किया?
Ans. रूस
7. “राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियां: युवा विद्वानों की प्रशंसा” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
Ans. जनरल मनोज मुकुंद नरवाने
8. भारत सरकार तीनों सेनाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए वायु रक्षा कमान कहाँ स्थापित कर सकती है?
Ans. प्रयागराज
9. पायनियर अर्नोल्ड स्पीलबर्ग का निधन, वह एक प्रसिद्ध व्यक्ति थे?
Ans. कंप्यूटर इंजीनियर
10. अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2020 किसने जीता है?
Ans. मैरीके लुकास रिजनेवेल्ड
Top Current affairs Aug. 23
Team:Rightwaystudy
1.अगस्त 2020 में नए चुनाव आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
Ans. राजीव कुमार
2. किसने हरिपथ नामक एक मोबाइल एप विकसित किया ?
Ans. NHAI (National Highway Authority of India)
3. कौन राजीव गांधी खेल रतन पुरस्कार प्राप्त करेगा ?
Ans. रोहित शर्मा, मनिका बत्रा, मरियप्पान थंगावेलु
4. DRDO लैब द्वारा विकसित स्वचालित मुद्रा सैनिटाइजिंग उपकरण का नाम क्या है?
Ans. नोट्सक्लीन
5. भारतीय स्टेट बैंक लिमिटेड के प्रबंधक निर्देशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
Ans. अश्वनी भाटिया
आप यह सरकारी शाइन पर पढ़ रहे हैं
6. किसने वन अरेंज्ड मर्डर नामक पुस्तक प्रकाशित की ?
Ans. बेस्टलैंड पब्लिकेशन
7. कर्नाटक बैंक के अतिरिक्त निर्देशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
Ans. जस्टिस A.B शेखर, प्रदीप कुमार पांजा
8. किस राज्य में एक मुर्गी पालन अनुसंधान संस्थान की स्थापना की जाएगी ?
Ans. तमिलनाडु
9. किसने गांधीवादी युवा तकनीकी नवाचार पुरस्कार 2020 जीता है ?
Ans. चितकारा यूनिवर्सिटी
10. किस राज्य ने इजरायल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए ?
Ans. उत्तर प्रदेश
www.youtube.com/Rightwaystudy
Top current affairs Aug. 21
Team:Rightwaystudy
स्पोर्ट्स आईवियर ब्रांड "Oakley" ने जिस भारतीय क्रिकेटर को भारत में दो साल के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है- रोहित शर्मा
• स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के अनुसार, सबसे साफ शहर जो हैं- इंदौर
• जिस देश की महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर लौरा मार्श ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का एलान कर दिया है- इंग्लैंड
• सबसे तेज चार्ज होने वाली विद्युत वाहन जो हैं- टेस्ला
• जापान की डबल ओलंपिक विजेता आयका ताकाहशी ने हाल ही में जिस खेल से सन्यास लिया- बैडमिंटन
• वह देश जिसने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए चीनी ऐप्स iQiyi और Tencent पर बैन लगा दिया है- ताइवान
• जिस राज्य सरकार ने सभी सेवारत व सेवानिवृत्त सैनिकों को ग्राम पंचायत प्रॉपर्टी टैक्स से छूट देने का फैसला किया है- महाराष्ट्र
• गूगल ने भारत में रोजगार आवेदन हेतु जिस ऐप को लॉन्च किया है- कोरमो जॉब्स ऐप
• Dream 11 ने जितने करोड़ रुपये में IPL 2020 सीजन के लिए स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे हैं-222 करोड़ रुपये
• वह आईआईटी संस्था जिसने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रस्तावों को अपनाते हुए अपने परिसर में शास्त्रीय एवं लोक कला अकादमी की शुरुआत की है- आईआईटी खड़गपुर
*Top current affairs Aug. 20*
www.youtube.com/Rightwaystudy
वह राज्य सरकार जिसने ‘Padhai Tuhar Para’ नामक एक नई छात्र केंद्रित योजना शुरू करने की घोषणा की है- छत्तीसगढ़
• सरकार ने 'इथेनॉल सम्मिश्रण कार्यक्रम' (Ethanol Blending Programme) के तहत वर्ष 2022 तक पेट्रोल में जितने प्रतिशत बायो इथेनॉल सम्मिश्रण का लक्ष्य रखा है-10 प्रतिशत
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने भरूच में भादभूत परियोजना (Bhadbhut Project) के लिये अनुबंध प्रदान किया है- गुजरात
• विश्व मानवता दिवस (World Humanitarian Day) जिस दिन मनाया जाता है-19 अगस्त
• अरुण-3 जल विद्युत परियोजना के निर्माण में भारत जिस देश को सहायता कर रहा है- नेपाल
• विश्व फोटोग्राफी दिवस (World Photography Day) जिस दिन मनाया जाता है-19 अगस्त
• निर्वाचन चुनाव आयुक्त ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है इनका नाम है- अशोक लवासा
• राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समिति ने हाल ही में जिस भारतीय क्रिकेटर का नाम राजीव गाँधी खेल रत्न के लिए भेजा है- रोहित शर्मा
• एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल के लिए जितने करोड़ रुपये फाइनेंस करने की मंजूरी दे दी है-7500 करोड़ रुपये
• भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने जिसको अपना कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त किया है- जीपी गर्ग
*Team: Rightwaystudy*
प में चैट बॉट की भी व्यवस्था है, जिस पर कोविड-19 से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते है.
6.c. 50 फीसदी
हरियाणा में भी पंचायती चुनाव में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा. हरियाणा सरकार ने इस फैसले को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण मिलने से ग्रामीण विकास तेजी से हो सकेगा और महिला सशक्तिकरण भी बढ़ेगा. देश के 20 राज्य पहले ही पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दे चुके हैं. इनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, पंजाब, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिसा, राजस्थान, तमिलनाडु जैसे बड़े राज्य शामिल हैं.
7.a. आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश (एपी) के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने राज्या सरकार के तीन राजधानी वाले योजना को मंजूरी दे दी है. आंध्र प्रदेश की जगनमोहन रेड्डी सरकार ने इस साल की शुरुआत में राज्य की तीन राजधानियां बनाने की योजना को आकार देने संबंधी विधेयक को आंध्र प्रदेश विधानसभा में पेश किया था. इस क़ानून के तहत आंध्र प्रदेश की तीन राजधानियां होंगी और इसके साथ ही ऐसा करने वाला ये देश का पहला राज्य बन गया है. अब आंध्र प्रदेश कार्यपालिका यानी सरकार विशाखापत्तनम से काम करेगी और राज्य विधानसभा अमरावती में होगी और हाई कोर्ट कुर्नूल में होगा.
8.b. राजस्थान
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में अपने अधिकारियों को 20 अगस्त 2020 से इंदिरा रसोई योजना शुरू करने का निर्देश दिया है. इस योजना के तहत, जरूरतमंद और गरीबों को 8 रुपये प्रति प्लेट में स्वस्थ और पौष्टिक भोजन मिलेगा. योजना पर राजस्थान सरकार प्रति वर्ष 100 करोड़ खर्च करेगी. राजस्थान सरकार के अनुसार, इस योजना के माध्यम से प्रति वर्ष चार करोड़ 87 लाख लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि भोजन में प्रति थाली 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती और अचार का मेन्यू निर्धारित किया गया है.
9.d. भारत
यह NGO पर्यावरणीय परियोजनाओं के लिये कुल 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की योजना बना रहा है. इसमें से 100 मिलियन डॉलर भारत के लिये जबकि बाकि धनराशि दक्षिण पूर्व एशिया और चीन के लिये आरक्षित है. एक गैर-लाभकारी संगठन के रूप में ‘अलायंस टू एंड प्लास्टिक वेस्ट’ की स्थापना वर्ष 2019 में हुई थी. इसका लक्ष्य प्रत्येक साल 8 मिलियन टन प्लास्टिक अपशिष्ट के समुद्र में फैंके जाने जैसी गंभीर एवं जटिल समस्या के समाधान के लिये कार्य करना है.
10.a. उत्तराखंड
उत्तराखंड चीन के साथ 350 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है. केंद्र सरकार ने भारत के सीमावर्ती गाँवों को सुरक्षित बनाने के लिये 'जनजातीय पर्यटन' की अवधारणा को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है. लेकिन इस दिशा में आगे बढ़ने के लिये 'इनर लाइन परमिट' (ILP) प्रणाली से उत्तराखंड के कुछ हिस्सों को मुक्त करना होगा. इनर लाइन परमिट ऐसा दस्तावेज़ है जो एक भारतीय नागरिक को ILP प्रणाली के तहत संरक्षित राज्य में जाने या रहने की अनुमति देता है. सीमावर्ती क्षेत्रों में ग्रामीण पर्यटन से इन गाँवों की सुरक्षा और निगरानी सुनिश्चित होगी तथा इससे सैनिकों को यहाँ निगरानी में अतिरिक्त सहायता मिलेगी.
*Subcribe my youtube channel*
*https://youtu.be/VBXOebglAik*
https://youtu.be/TCGtgJANxJ8
https://youtu.be/TCGtgJANxJ8
https://youtu.be/TCGtgJANxJ8
शुरुआत करने से कभी पीछे
मत हटो क्योंकि छोटा दिखने की
शर्म लोगों को कभी बड़ा नहीं बनने देती,
जो भी आज बड़ा है वो किसी दिन छोटा था।
t.me/Akhiladda360
𝙏𝙤𝙥 𝙘𝙪𝙧𝙧𝙚𝙣𝙩 𝙖𝙛𝙛𝙖𝙞𝙧𝙨 𝙨𝙚𝙥. 19
1. सितंबर 2020 में खगोलविदों ने एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने शुक्र के वातावरण में किस गैस की खोज की थी?
Ans. फॉस्फीन
2. किसने श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान करने के लिए ई मास्टर रोल लांच किया ?
Ans. उड़ीसा सरकार ने
3. सरकार ने जूता और चमड़ा उद्योग के लिए 2 वर्ष की अवधि के लिए 25 सदस्यों की टीम बनाई इस का अध्यक्ष कौन है?
Ans. राजकुमार गुप्ता
4. किस पुरस्कार समारोह में मीरा नायर को जेफ्र स्कोल फॉर इम्पैक्ट मीडिया पुरस्कार मिला ?
Ans. TIFF श्रद्धांजलि पुरस्कार
5. कपिला वात्स्यायन का सितंबर 2020 में निधन हो गया यह किस क्षेत्र से संबंधित है ?
Ans. कला, भारतीय शास्त्रीय नृत्य
6. सितंबर 2020 में अमिताभ घोष का निधन हो गया वह किससे संबंधित क्षेत्र थे?
Ans. बैंकिंग प्रणाली
7. किसने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया ?
Ans. पेटीएम फर्स्ट गेम्स
8. किस शहर में वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में जल्द एक नए टर्मिनल भवन बनने जा रहा है ?
Ans. पोर्ट ब्लेयर
9. विश्व रोगी सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 17 सितंबर
10. विश्व बैंक ने वार्षिक मानव पूंजी सूचकांक के नवीनतम संस्करण में भारत कितने स्थान पर रहा ?
Ans. 116
*Team:Rightwaystudy*
Top Current affairs Sep. 6
1. हर वर्ष इंटरनेशनल डे ऑफ चैरिटी कब मनाया जाता है ?
Ans. 5 सितंबर
2. डॉ नीना मल्होत्रा को किस देश में भारत की अगली राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया ?
Ans. इटली
3. भाईचुंग भुटिया फुटबॉल स्कूल का ऐप enJogo किस ने लांच किया?
Ans. किरण रिजिजू
4. हर वर्ष भारत में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?
Ans. 5 सितंबर
5. भारत ने किस देश की नौसेना के साथ इंदिरा नेवी समुद्री युद्ध अभ्यास शुरू किया?
Ans. रूस
6. किसने अपने 12वें स्टार लिंक उपग्रह मिशन को लांच किया?
Ans. स्पेस एक्स
7. ब्रिटिश पत्रिका प्रोस्पेक्ट द्वारा दुनिया में सिर्फ विचारक 2020 के रूप में किसे नामित किया गया?
Ans. के. के. शैलजा
8. कतर किस वर्ष संयुक्त राज्य में अतिथि के रुप में गोल्डन कप टूर्नामेंट में भाग लेगा?
Ans. 2021, 2022, 2023
9. राजकुमार श्रीवास्तव को किस देश में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया?
Ans. क्रोएशिया गणराज्य
10. वी ओ चिंदबरनथन पिल्लई जिन्हें हेल्म्समैन कहा जाता है उनकी 148वीं जयंती कब मनाई?
Ans. 5 सितंबर 2020
*Top current affairs Sep. 1*
1. अगस्त 2020 में भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया वह भारत के कौन से नंबर के राष्ट्रपति थे ?
Ans. 13 वें
2. किसे लोकसभा सचिव के रूप में नियुक्त किया गया ?
Ans. उत्पल कुमार सिंह
3. किसने अतनु कुमार दास को तत्काल प्रभाव से बोर्ड में निर्देशक नियुक्त किया गया?
Ans. जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
4. वार्षिक फिल्म पर्व का कौन सा संस्करण 2020 में आयोजित किया जाएगा?
Ans. 16
5. जबरदस्ती गुलाम किए गए पीड़ितों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
Ans. 30 अगस्त
6. किस देश को 2020 ऑनलाइन FIDE शतरंज ओलंपियाड का संयुक्त विजेता घोषित किया गया?
Ans. भारत और रूस
7. प्रमुख राजनीतिक समर्थन हासिल करने के बाद लेबनान का अगला प्रधानमंत्री बनने के लिए कौन तैयार है?
Ans. मुस्तफा अदीब
8. आईआईटी इंदौर ने किस भाषा में वैज्ञानिक ज्ञान प्रदान करने की एक अनूठा पाठ्यक्रम पेश किया है?
Ans. संस्कृत
9. बीजेपी ने 14 से 20 सितंबर को सेवा सप्ताह मनाते हुए किस का जन्मदिन मनाने का फैसला किया है?
Ans. नरेंद्र मोदी
10. दो कॉफी टेबल पुस्तक किसने जारी की ?
Ans. मनोज सिन्हा
*Team:Rightwaystudy*
www.youtube.com/Rightwaystudy
• जिस राज्य में भारत के सबसे लंबे नदी रोपवे का उद्घाटन किया गया है- असम
• सिक्किम के नामची में जिस भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान के नाम पर एक स्टेडियम का नाम रखा जाएगा- बाइचुंग भूटिया
• जिस विंग कमांडर ने एयर एडवेंचर श्रेणी में ‘तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार 2019’ जीता है- गजानंद यादव
• भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 20 अगस्त को कहा कि भारत के दूसरे चंद्र अभियान चंद्रयान -2 ने चंद्रमा की कक्षा में जितने वर्ष पूरा कर लिया है- एक वर्ष
• वह देश जिसके राष्ट्रपति रेचैप तैय्यप अर्दोआन (Recep Tayyip Erdogan) ने काला सागर क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा प्राकृतिक गैस भंडार की खोज की घोषणा की है- तुर्की
• केंद्र सरकार ने हाल ही में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी के कार्यकाल को जितने साल के लिए बढ़ा दिया है- दो साल
• हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरी में प्रदेश के लोगों को जितने प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है-100 प्रतिशत
• केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहन सम्बन्धी अन्य दस्तावेजों के नवीनीकरण की सीमा जब तक के लिए बढ़ा दी है-31 दिसंबर
• दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग का चेयरमैन जिसे नियुक्त किया गया है- जाकिर खान
• केंद्र सरकार द्वारा अश्वनी भाटिया को किस बैंक का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है- एसबीआई
• जिस राज्य सरकार ने जनजातीय बच्चों को उनकी मातृभाषा में पढ़ाने के लिये नमथ बसई कार्यक्रम (Namath Basai Programme) चलाया है- केरल
• वित्त मंत्रालय के मुताबिक अब, जितने लाख रुपये तक के सालाना कारोबार वाले कारोबारियों को जीएसटी से छूट है-40 लाख रुपये
• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में इंदिरा रसोई योजना लांच कर दी है- राजस्थान
• विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस (World Senior Citizen's Day) जिस दिन मनाया जाता है-21 अगस्त
• हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति ने काला सागर (Black Sea) क्षेत्र में अब तक के सबसे प्राकृतिक बड़े गैस भंडार की खोज की घोषणा की है- तुर्की
• पाकिस्तान सरकार ने जिस पूर्व प्रधानमंत्री को भगोड़ा घोषित करके ब्रिटेन सरकार से प्रत्यर्पण की मांग की है- नवाज शरीफ
• सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको ने जिस देश के साथ करीब 75 हजार करोड़ रुपये का एक करार खत्म करने का फैसला किया है- चीन
• खेल मंत्रालय ने जितने लोगों को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2020 देने की घोषणा की है- पांच
• हाल ही में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के जिस पूर्व कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है- कैमरोन व्हाइट
• उत्तर प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड क्षेत्र के जल संकट को हल करने के लिए जिस देश के साथ 'सहयोग की योजना' पर हस्ताक्षर किए हैं- इजराइल
Top current affairs Aug. 22
www.youtube.com/Rightwaystudy
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के मुताबिक कोरोना संकट की वजह से लगभग जितने लोग नौकरियां गंवा चुके हैं-1.9 करोड़ लोग
• डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड ने जिसको राष्ट्रीय वितरण के एमडी और प्रमुख के रूप में नियुक्त किया- प्रशांत जोशी
• भारत और जिस देश ने हाल ही में अपने रणनीतिक द्विपक्षीय संबंधों को नई मजबूती देने हेतु एक सांस्कृतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- इजरायल
• भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-20 अगस्त
• हॉकी इंडिया कोविड महामारी को देखते हुए 61 जरूरतमंद खिलाडियों को जितने हजार रूपये की आर्थिक मदद देगी- दस हजार रूपये
• स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में राजधानियों की श्रेणी में जिस राजधानी को पहला स्थान प्राप्त हुआ है- दिल्ली
• हाल ही में जिस देश में सुनहरे खोल के साथ जन्मे एक कछुए की खोज हुई है- नेपाल
• भारतीय कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में जिस स्थान पर बरकरार हैं- दूसरे स्थान
• हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- माली
• सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया को बढ़ाकर अब जब तक कर दिया गया है-31 अक्टूबर 2020
Team:Rightwaystudy
प्रमुख देश और राष्ट्रीय खेल
देश राष्ट्रीय खेल
जापान जूडो
इंगलैंड क्रिकेट
स्पेन बुल फाइटिंग
श्री लंका वॉली बॉल
इंडोनेशिया बैडमिंटन
चीन टेबल टेनिस
भूटान तीरंदाजी
अमेरीका बेसबॉल
कनाडा आइस हॉकी
बांग्लादेश कबड्डी
पाकिस्तान हॉकी
स्कॉटलैंड रग्बी फुटबॉल
जर्मनी फुटबॉल
अर्जेंटीना पातो
न्यूजीलैंड रग्बी यूनियन
#Share_with_your_friends
📚 Current Affairs Shots : 08 August
1. जीनस आर्डिसिया एक नई पादप प्रजाति को निम्नलिखित में से किस स्थान पर देखा गया ?
Ans. पश्चिमी घाट
2. क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर और सुरेश रैना को अपना ब्रांड एंबेसडर किसने नियुक्त किया?
Ans. WTF स्पोर्ट्स
3. आत्मनिर्भर भारत ऐप इन्नोवेशन चैलेंज के तहत 1 मेगा हैकथॉन का आयोजन किया गया था इस प्लेटफार्म पर दिखाया गया?
Ans. MyGov India, डिजिटल इंडिया
4. भारत के अगले नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
Ans. गिरीश चन्द्र मुर्मू
5. राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया जाता है?
Ans. 7 अगस्त
6. देश की पहली किसान स्पेशल पार्सल ट्रेन एक किसान रेल अगस्त 2020 में शुरू हुई इसे किन राज्यों के बीच शुरू किया गया?
Ans. बिहार और महाराष्ट्र
7. इतने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन,SIH तो कौन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया?
Ans. डिफेंस इंस्टीट्यूट आफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (DIAT)
8. कौन औपनिवेशक युग की खालसी प्रणाली को समाप्त करने के लिए तैयार है?
Ans. भारतीय रेलवे
9. माइक्रोसॉफ्ट ने निम्नलिखित में से किसके साथ अपने स्टोर में Xbox गेम पास ऐप के एक विशेष संस्करण को शामिल करने के लिए हाथ मिलाया है?
Ans. सैमसंग
10. बलात्कार और POCSO संबंधी मामलों के तेजी से निपटान करने के लिए किन राज्यों में दो फास्ट ट्रैक अदालतों का उद्घाटन किया गया?
Ans. मणिपुर
Daily current Affairs
*Team:Rightwaystudy*
1.हाल ही में किस राज्य सरकार ने “एक मास्क-अनेक ज़िन्दगी” जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया है?
a. मध्य प्रदेश
b. केरल
c. असम
d. तमिलनाडु
2.राजस्थान सरकार ने हाल ही में अति पिछड़ा वर्ग को राजस्थान न्यायिक सेवा में कितने प्रतिशत आरक्षण देने को मंजूरी दे दी है?
a. सात प्रतिशत
b. दस प्रतिशत
c. पांच प्रतिशत
d. दो प्रतिशत
3.हाल ही में किस राज्य सभा सांसद का 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a. अमर सिंह
b. राकेश सिन्हा
c. सुब्रमण्यम स्वामी
d. संजय सिंह
4.विश्व संस्कृत दिवस-2020 निम्न में से किस दिन मनाया गया?
a. 15 जुलाई
b. 3 अगस्त
c. 5 जून
d. 2 अगस्त
5.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘संजीवन’ (Sanjivan) नाम से एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?
a. पंजाब
b. झारखंड
c. कर्नाटक
d. बिहार
6.हरियाणा पंचायत चुनाव में महिलाओं के लिए कितने फीसदी सीटें अब आरक्षित होगी?
a. 10 फीसदी
b. 30 फीसदी
c. 50 फीसदी
d. 75 फीसदी
7.किस राज्य के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने हाल ही में राज्यत सरकार के तीन राजधानी वाले योजना को मंजूरी दे दी है?
a. आंध्र प्रदेश
b. तमिलनाडु
c. कर्नाटक
d. राजस्थान
8.किस राज्य सरकार ने हाल ही में अपने अधिकारियों को 20 अगस्त 2020 से इंदिरा रसोई योजना शुरू करने का निर्देश दिया है?
a. पंजाब
b. राजस्थान
c. झारखंड
d. हिमाचल प्रदेश
9.सिंगापुर स्थित एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) ‘अलायंस टू एंड प्लास्टिक वेस्ट’ आगामी पाँच वर्षों में प्लास्टिक अपशिष्ट को कम करने हेतु किस देश में 70 से 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर निवेश करने की योजना बना रहा है?
a. नेपाल
b. चीन
c. रूस
d. भारत
10.हाल ही में केंद्र सरकार ने चीन की सीमा से लगे किस राज्य के गाँवों में पर्यटन को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है?
a. उत्तराखंड
b. हिमाचल प्रदेश
c. सिक्किम
d. अरुणाचल प्रदेश
उत्तर-
1.a. मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के शहरी विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा 1 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाए जाने वाले जन जागरूकता अभियान “एक मास्क-अनेक जिंदगी” का शुभारंभ किया गया है. यह अभियान कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए शुरू किया गया है. इस अभियान के अंतर्गत एक मास्क बैंक की स्थापना की गई है, जहां लोग मास्क दान कर सकते हैं, जो बाद में में गरीब लोगों को फ्री में दिया जाएगा. नागरिक किसी भी जिले / शहरी निकाय में गैर-सरकारी संगठनों के माध्यम से मास्क दान कर सकते हैं.
2.c. पांच प्रतिशत
राजस्थान सरकार ने गुर्जर समाज सहित अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) में शामिल पांच जातियों के युवाओं को राजस्थान न्यायिक सेवा में एक प्रतिशत के स्थान पर पांच प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है. इसके लिए राज्य मंत्रिमंडल ने राजस्थान न्यायिक सेवा नियम 2010 में संशोधन को मंजूरी दी है. इसके बाद प्रदेश में गुर्जर समेत बंजारा, गडरिया आदि कई अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी इसका लाभ उठा सकेंगे. राज्य न्यायिक सेवा में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है. इस तरह प्रदेश में अब न्यायिक सेवा में कुल 55 प्रतिशत आरक्षण हो गया.
3.a. अमर सिंह
राज्यसभा सांसद अमर सिंह का 01 अगस्त 2020 को सिंगापुर में निधन हो गया. वे 64 साल के थे. वे पहली बार साल 1996 में राज्यसभा के सदस्य के रूप में चुने गए थे. अपने राजनीतिक करियर में अमर सिंह कई संसदीय समितियों के सदस्य भी रहे. लेकिन वे लगभग अपने लंबे राजनीतिक करियर में कांग्रेस, बीजेपी और समाजवादी पार्टी के क़रीब रहे. वे ऑल इंडिया कांग्रेस समिति के सदस्य भी रहे और एक समय कलकत्ता ज़िला कांग्रेस से भी जुड़े थे. अमर सिंह वर्तमान में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सांसद थे.
4.b. 3 अगस्त
हर साल श्रावणपपूर्णिमा के दिन को विश्व संस्कृत दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसे रक्षा बंधन के रूप में भी जाना जाता है. इस साल यानि 2020 में इस दिन को 3 अगस्त 2020 को मनाया गया. यह दिन संस्कृत की प्राचीन भारतीय भाषा की याद में मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य इसके पुनरुद्धार और रखरखाव को बढ़ावा देना है. भारत सरकार ने साल 1969 में रक्षा बंधन के अवसर पर विश्व संस्कृत दिवस मनाने का फैसला किया, जो कि हिंदू कैलेंडर अनुसार श्रावण मास की पूर्णिमा का दिन पड़ता है. इस भाषा को दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक माना जाता है.
5.d. बिहार
बिहार सरकार ने हाल ही में 'संजीवन' ऐप लॉन्च किया है. कोरोना संक्रमण के प्रसार के रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग की ओर से नए-नए उपकरण तथा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. इस ऐप के माध्यम से लोगों को कोविड 19 से संबंधित सभी जानकारियां मिलेगी. यह ऐप केंद्र सरकार की ‘आरोग्य’ सेतु के तर्ज पर बना है. इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद कोविड-19 से संबधित सारी जानकारी ले सकते हैं. इस ऐ