यह मत पूछो अल्फाज कहां से लाता हूं ... कुछ चुराता हूं दर्द दूसरों का कुछ अपना हाल सुनाता हूं
इश्क की नासमझी में.....
हम अपना सबकुछ गँवा बैठे,
उन्हें खिलौने की जरूरत थी.....
और हम अपना दिल थमा बैठे!!
तेरी यादों में हर लम्हा हमने
कुछ इस क़दर मदहोशी से बिताया...
अाज बाहर निकले तो लोगों ने दिन,
महीनो और सालो में गिनाया..!!
जब दिल में वहम दिमाग़ में चालबाज़ी और बातों में अहंकार आ जाए तो समझो की रिश्तों की हार तय हैं.
🌹💐🌹GOOD MORNING🌹💐🌹
नवाब की तरह जिंदगी जीता हूँ,
सुबह शाम गम हँसकर पीता हूँ.
हमने देखा है अपनों को गैरों को गले लगाते हुये,
दौलत के आगे हर रिश्ता बेबस पानी भरता है !!
🌹💐🌹GOOD MORNING🌹💐🌹
नियत साफ़ और मकसद सही हो,
तो इश्वर भी किसी न किसी रूप में
हमारी मदद जरुर करते है !!
🌹💐🌹GOOD MORNING🌹💐🌹
*सबसे बेहतरीन नजर वो है,*
*जो अपनी कमियों को देख सके.....।*
*"क्योंकि..."*
*नींद तो रोज ही खुलती है,*
*पर आँखें कभी-कभी...।।*
🌹💐🌹GOOD MORNING🌹💐🌹
*मीठे का शौक इसलिए भी रखते हैं, क्योंकी..*.
*ज़िन्दगी की हकीकत*
*बहुत कड़वी है.*॥
🌹💐🌹GOOD MORNING🌹💐🌹
बुराई होना भी जरुरी है,
रोज तारीफ़ होती रहेगी तो
आगे नहीं बढ़ पाओगे !!
🌹💐🌹GOOD MORNING🌹💐🌹
*समय बहरा है,*
*सुनता किसी की नही है
लेकिन
*अंधा नही है,*
*देखता सबको है
🌹💐🌹GOOD MORNING🌹💐🌹
हर व्यक्ति की अपनी ताकत और कमजोरियां होती है,
मछली जंगल में दौड़ नहीं सकती और शेर पानी का राजा नहीं बन सकता !!
🌹💐🌹GOOD MORNING🌹💐🌹
*रिश्तों का न होना.. इतनी तकलीफ नही देता...*
*जितना रिश्तों को होते हुए.. एहसास का मर जाना तकलीफ देता है...!*
🌹💐🌹GOOD MORNING🌹💐🌹
रह गई ज़िंदगी दर्द बन के
दर्द दिल में कोई कितना छुपाए...
दिल की नाज़ुक रगें टूटती हैं
याद इतना भी कोई न आए....
किसने इस दोस्ती को बनाया,
कहा से ये दोस्ती शव्द आया,
दोस्ती का सबसे ज्यादा फायदा तो हमने उठाया,
क्यों की दुनिया का सबसे प्यारा दोस्त तो हमारे हिस्से में आया.
बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है,
मिले या ना मिले तू हर हाल मे कबूल है।
हमसफर बनके जो आओ तो कोई बात बने
ताउमर साथ निभाओ तो कोई बात बने
रोज़ आते हो मेरे सपनों में रात ढले
कभी मिलने को भी आओ तो कोई बात बने
मासूम लोगों की सबसे बड़ी गलती यह होती है,
वो चालाक लोगों पर अपनेपन की हद तक भरोसा कर लेते है !!
🌹💐🌹GOOD MORNING🌹💐🌹
रिश्ता ख़राब होने की एक वजह ये भी है,
लोग टूटना पसंद करते है लेकिन झुकना नहीं !!
🌹💐🌹GOOD MORNING🌹💐🌹
सुनकर ज़माने की बाते तू अपनी अदा मत बदल,
यकीन रख अपने खुदा पर, यूँ बार बार खुदा मत बदल !!
🌹💐🌹GOOD MORNING🌹💐🌹
धागे बड़े कमजोर चुन लेते है हम,
और फिर पूरी उम्र गाँठ बाँधने में निकल जाती है !!
🌹💐🌹GOOD MORNING🌹💐🌹
रिश्तें कुछ ऐसे निभाने चाहिये,
कि आप लोगों को नहीं बल्कि
लोग आपको खोने से डरें !!
🌹💐🌹GOOD MORNING🌹💐🌹
कदर न करने पर
ऊपर वाला छीन ही
लेता है जनाब....
वक्त भी ....
🌿 🍂
और ..... शख्स भी...
🌹💐🌹GOOD MORNING🌹💐🌹
वक्त पर भी छोड़ देने चाहिए कुछ उलझनों के हल,
बेशक जवाब देर से मिलेंगे लेकिन लाजवाब मिलेंगे !!
🌹💐🌹GOOD MORNING🌹💐🌹
*प्यार की डोर सजाये रखो,*
*दिल को दिल से मिलाये रखो,*
*क्या लेकर जाना है साथ मे इस दुनिया से,*
*मीठे बोल और अच्छे व्यवहार से*
*रिश्तों को बनाए रखो*
🌹💐🌹GOOD MORNING🌹💐🌹
परखो तो कोई अपना नहीं,
समझो तो कोई पराया नहीं !!
🌹💐🌹GOOD MORNING🌹💐🌹
कुछ चीजें अकड़ की वजह से नहीं,
बल्कि आत्मसम्मान के लिए छोडनी पड़ती है !!
🌹💐🌹GOOD MORNING🌹💐🌹
बात करने का तरीका बदल के देखो,
कितनो को तुमसे मोहब्बत है पता चल जायेगा !!
🌹🌹💐🌹GOOD MORNING🌹💐🌹
रिश्ता वो नहीं होता जो दुनिया को दिखाया जाता है!
रिश्ता वह होता है,जिसे दिल से निभाया जाता है!!
अपना कहने से कोई अपना नहीं होता,
अपना वो होता है जिसे दिल से अपनाया जाता है!!!
तेरी अदाओं का जादू इस शेर में लिखता हूँ…
तेरी अदाओं का जादू इस शेर में लिखता हूँ…
मदहोश हूँ अभी… थोड़ी देर में लिखता हूँ
खामोशी भी कभी कभी बाते करती है मुझसे
चुप्पी भी अबतो कुछ कुछ कहने लगती है मुझसे
अपने अहसासो के संग रहना अच्छा लगता है
तस्वीरे मेरी अब अक्सर खुद मिलती है मुझसे