यह मत पूछो अल्फाज कहां से लाता हूं ... कुछ चुराता हूं दर्द दूसरों का कुछ अपना हाल सुनाता हूं
◾️सबसे बेस्ट मोटिवेशन जब
लोग कहे ये तो...
𝗥𝗲𝗮𝗱 𝗠𝗼𝗿𝗲.....
इज़्हार -ए- इश्क़ की ख़ातिर कई अल्फ़ाज़ सोचे थे,
ख़ुद ही को भूल बैठे हम, जब तुम सामने आये!!
मुझे यकीन है अपने लफ्जों के हुनर पर...
कि लोग मेरा चेहरा भूल सकते है पर बातें नहीं
गजब का प्यार था उसकी उदास आंखों में यार,
महसूस तक न होने दिया कि वो छोड़ने वाली है ।
जब दूरियां बढ़ी तो गलतफहमियां भी बढ़ने लगी
फिर उसने वो भी सुना जो मैने कहा ही नहीं
जब इंसान इतना खामोश हो जाए कि अपने लिए भी कुछ न बोले
तो समझ लो वो अपने अंदर बहुत कुछ दफन कर चुका है
उसने दिल का हाल बताना छोड़ दिया,
हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया।
जब उसको ही दूरी का एहसास नहीं,
हमने भी एहसास दिलाना छोड़ दिया ।।
सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,
ना जाने क्या बात थी उनमे और हम में,
सारी महफ़िल भूल गए बस वो चेहरा याद रहा।
आज फुरसत से कहीं बैठकर..
अपने ज़िंदा होने पे,, रोने को जी चाहता है..!!
आसान नहीं है उस शख्स को समझना,
जो जनता सब कुछ है पर बोलता कुछ नही है ।
तमाम अल्फाज़ नाकाफी लगे मुझको,
एक तेरी आँखों को बयां करने में।
राख हो जाता है पूरा जंगल,
जब एक चिंगारी
सूखे पत्ते से इश्क कर बैठती है
LavZ...alfaaZ...kaagaZ ya kitaab
Kha kha rakhe hum_
Tumhari yaadon ka hisab
hamari kahani hamko hi pta h barbad Zindagi hamko hi pta h sabko pta hum jinda h magar kaise jinda h hamko hi pta h
Читать полностью…main gujaris Karu to sayad wo laut Aaye ... aji chhodo aise Yaar se pahle maut Aaye
Читать полностью…◾️सबसे बेस्ट मोटिवेशन जब
लोग कहे ये तो...
𝗥𝗲𝗮𝗱 𝗠𝗼𝗿𝗲.....
दिल तो वो मेरा आज भी बहला देते हैं
फर्क है तो सिर्फ इतना पहले हँसा देते थे अब रुला देते हैं
शोर बहुत है.... पर सुनाई नही देगा,
दर्द दिल का अब चेहरे पर दिखाई नहीं देगा,
एक तुझसे बनाने के लिए मैने बिगाड़ ली सबसे,
सो मेरे हक में भी अब कोई गवाही नहीं देगा ।
कभी तुझसे मिलेंगे तो कहेंगे झूठ तुझसे हम
न तेरी फिक्र करते हैं न तुझको याद करते हैं
मै खूब तड़पता हु तुमसे बात करने को .....,
मगर समझ नही आता कौन सा हक जताऊं तुम पर...।
पता नही कौन सा दुख कौन सा गम उसे अंदर से खा गया
हंसती तो आज भी बहुत है लेकिन उसका चेहरा मुरझा गया
यकीन नहीं तुझे अगर, तो आज़मा के देख ले एक बार तू, जरा मुस्कुरा के देख ले जो ना सोचा होगा तूने, वो मिलेगा तुझको भी एक बार आपने कदम,बढ़ा के देख ले
Читать полностью…बहुत उदास है कोई तेरे जाने से,
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से,
तू लाख खफा सही, मगर एक बार तो देख,
कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से !
रेगिस्तान भी हरे हो जाते है,
जब अपने साथ अपने खड़े हो जाते हैं।
लिखना था कि
खुश हैं तेरे बगैर भी यहां हम,
मगर कमबख्त...
आंसू हैं कि कलम से
पहले ही चल दिए।
उसे लगता था कि
उसकी चालाकियां हमें समझ
नहीं आतीं
हम बड़ी खामोशी से देखते थे
उसे अपनी नजरों से गिरते हुए
मर्जी से जीने की बस
ख्वाहिश की थी मैंने,
और वो कहते हैं कि
खुदगर्ज़ बन गए हो तुम
मैं रोज़ लफ़्ज़ों में बयान करता हूँ अपना
दर्द💔, और सब लोग सिर्फ़ वाह वाह
कह कर चले जाते है...💔
jarurat Ka rista hi jaruri nazar aata h ... warna to har rista ab majburi nazar aata h 🥹
Читать полностью…Zara si baat par barso ke yarane Gaye 😔 chalo acha hua Kuch log pahchane Gaye 😁😁
Читать полностью…