"ख्वाब ख्वाब होते हैं बड़े रंगीन लगते हैं"
"चेहरे जो हासिल नहीं होते बड़े हसीन लगते हैं"
हम तुम मिलकर सुकून की जिंदगी ढूंढेंगे,
तुम खुद में मुझे ढूँढना,
हम खुद में तुझी को ढूँढेंगे !💚🌹
तेरी खूबसूरती पर क्या कहूं,
तेरी आँखों पर क्या कहूं,
जितना भी देखू इनमें ही खोया रहता हूं,
देखने को तो बहुत कुछ है मेरे पास,
पर तेरे आगे उन सब को भुलाए रहता हूं,
तुझसे कहना तो बहुत कुछ है,
पर तुझे देख कर सब भूल जाया करता हूं..
😊😊❤️❤️
उसे वक़्त चाहिये थोड़ा सोचने के लिए
मैं हड़बड़ी में मोहब्बत में आगे बढ़ गया
कैसे करूँगा मैं अपनी बेचैनियों का इलाज
उसे नहीं पता,मेरा सब्र,कब का निपट गया
मिनट,घंटे,दिन,महीने,साल,गुजरे सो गुजरे
कैसे बताऊँ अब तो इंतज़ार भी बिखर गया 😞
मैं कैसे कहूं
कि तेरा साथ कैसा है.....
एक तू ही तो है.. जो पूरी कायनात जैसा है ...!!!!!!"
❤️❤️
Arun ✍️
जिंदगी यूं भी गुजारी जा रही है ,,।✍️♨️
जैसे कोई जंग हारी जा रही है,,।✍️♨️
जिस जगह पहले के जख्मों के निशान है,।
फिर वही पर छोट मारी जा रही है,,✍️♨️
🖤🖤
हम कब चाहते हैं कि वो शख़्स हमारा हो जाये,
बस इतना सा दिख जाये कि गुजारा हो जाये..
😊😊❤️❤️
कभी सोचा ना था मैंने कि ये मंज़र भी देखेंगे !
दगा बाजी मेरे दिलबर तेरे अंदर भी
देखेंगे !!
बड़ी मुश्किल वक्त में तूने छोड़ा है किनारे पार
मेरा वादा है जाना तुमसे हम समंदर भी हम देखेंगे !!!
ARUN ...✍️
मुश्किलों से कह दो की उलझे ना हम से,
हमे हर हालात मैं जीने का हूनर आता है !
🦋T🦋i🦋t🦋l🦋i🦋
यह दिल भी तो डूबेगा,
समन्दर में किसी के,
हम भी तो लिखे होंगे,
मुकद्दर में किसी के..
😊😊❤️❤️
तू ही 😘 #सुकून...तू ही #आदत 🤗 है मेरी...
तुझसे मेरी हर 💍 #ख़ुशी...
तू ही #राहत 💘 है मेरी...!!!
🍂🌼🍂 जिसे कभी खो न सकूँ...
तू वो #चाहत 💓 है मेरी...!!! 🍂🌼🍂
अब न कोई #ख़्वाहिश 💗 बची है मेरी...
तू #दुआ में 💃🏻 मिली सबसे #प्यारी...
#इबादत 💝 है मेरी...!!!
💕✍️🌹❤❤💘💕💘🌹
थोड़ा इश्क़ थोड़ा होश थोडा जोश में आऊँ...!!
जान अगर हो इजाज़त तो आगोश में आऊँ...!!
🌹😘❤️
💞सबुतो और गवाहों की कोई
सेल नहीं होती हैं...🥰
ये इश्क की अदालत हैं...साहिब...🌹
यहाँ कोई बेल नहीं होती... 💞
🥰
पलट कर जब भी देखोगे तुम हमारी ओर,
🍁💕🤍💝
हम हमेशा तुमको, तुम्हारी ओर ही देखते मिलेंगे !
ना जाने कहाँ कहाँ सुकून ढूंढते..फिरते है
काश.....
मेरे गले लगकर भी देख लेते वो,,,,,,,!!
🦋T🦋i🦋t🦋l🦋i🦋
जी चाहता है...
उनकी झील सी आँखों का काजल बनके उनमें डूब जाने को जी चाहता है,
उनके बालों में उलझे रहने को जी चाहता है ,
उनके गालों की रंगत बनने को जी चाहता है,
उनके होठों की मुस्कुराहट बनने को जी चाहता है,
उनके नाक की बाली बनने को जी चाहता है,
उनके कानों का झूमर बनने को जी चाहता है,
उनके हर सुख दुख का साझेदार बनने को जी चाहता है,
उनके साथ बारिश में भीगने को जी चाहता है,
उनके बालों की छाँव में सोने को जी चाहता है,
हर पल बस उनसे ही बातें करने को जी चाहता है,
उन्हें हर पल अपनी आँखों के सामने रखने को जी चाहता है,
उनसे मिल के फिर ना बिछड़ने को जी चाहता है,
उनके साथ ही जीने मरने को जी चाहता है,
जी चाहता है ना होने दूं दूर उन्हें ख़ुद से पल भर के लिए भी,
रहे चाहे वो मेरे साथ या फिर किसी और के,
बस मेरा जी तो उन्हें खुश देखना चाहता है..
😊😊❤️❤️
कैसा भी हो,
ग़ुरूर टूटकर बिखरता है
ये “तुमने मुझे सीखाया हैं
मेरे पास
तुम्हारा होना,
मुहब्बत का होना,
ये ये मेरा ग़ुरूर था… जो टूटा है !
सुनो,
इधर तुम मुझे ignore करती रहो,,
उधर मुझे कोई और डोरे डाल कर फंसा लेगी ..!!!
🙈🙈🙈😜😂😂😂🤔
मुझे करनी है कई राज़ की बाते तुमसे
क्या ख़्वाब के अलावा कहीं मिल सकते है हम
अरुण ❣️
किन-ख्यालों-में-गुम-हो
मेरी-नजर-से-देखो,
हर-तरफ-तुम-ही-तुम-हो
फिज़ाओं-में-महक़ी-है,
तुम्हारी---खुशबू,
हर-साँस-में-ज़िन्दगी-तुम-हो
ये-वादियाँ-कह-रही-हैं-हँसकर,
तुम्हीं-से-है-मोहब्बत,
मोहब्बत-से-तुम-हो..।.
🦋T🦋i🦋t🦋l🦋i🦋 .
अपने से कमजोर लोगों को दबाया कभी,लेकिन बराबर बालों के लिए हमेशा लोड़ रखी है.....
और तेरे मन में अगर बहम है तो कभी भी काड़ लिए बेटा,सरकारी नौकरी की उम्मीद हमने भी छोड़ रखी है..!!🤞🏻😎💯🥀✍🏿
~~~~एमपी 30👑
🐍Lucent's GK ka WhatsApp Group ✔️
https://whatsapp.com/channel/0029Va8prdt9Gv7UHhDnbz2M
रोक दो मेरे जनाजे को मुझमे जान आ रही हैं. आगे से थोड़ा राइट लो दारु की दुकान आ रही हैं
🦋💙🦋💙🦋💙