#love
इश्क़ तेरे बाद किसी से हुआ नहीं...
जिस्म लेकर आये थे बहुत
तेरे बाद हमने किसी को छुआ नहीं..
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Shayari_Ka_Dariya
#attitude
औकात मुझे आजकल वो बताते हैं
जो ख़ुद दूसरों की थाली में खाते हैं..
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Shayari_Ka_Dariya
#love
कितना खूबसूरत इत्तेफाक था 💘💘💘💘
रात अमावस्या की थी और चाँद मेरे पास था
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Shayari_Ka_Dariya
#love
अपने हाथों से यूँ चेहरे को छुपाते क्यूँ हो,
मुझसे शर्माते हो तो सामने आते क्यूँ हो,
तुम भी मेरी तरह कर लो इकरार-ए-वफ़ा अब,
प्यार करते हो तो फिर प्यार छुपाते क्यूँ हो?
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Shayari_Ka_Dariya
#love
चल एक ख़ूबसूरत गुनाह कर लें...
साथ दो पल का सही इश्क़ बेपनाह कर लें.!!
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Shayari_Ka_Dariya
#love
ना दुआ माँगी.....ना कोई गुज़ारिश की…
ना कोई फरियाद...ना कोई नुमाइश की…
जब भी झुका सर “खुदा” के आगे❤️️❤️❤
हुमने बस “आपकी” खुशी की ख्वाइश की…
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Shayari_Ka_Dariya
सिर्फ जिस्म नहीं.. रूह छू सको.. तो इश्क़ करना..
लाखो की भीड़ में हक़ से.. जो उसका हाथ पकड़ सको.. तो इश्क़ करना...
कपड़े उतारना बफ़ा का सबूत नहीं.. उसका सिर ढक सको.. तो इश्क़ करना...
वो मेरी है वो मेरी है का शोर नहीं.. मैं उसका हूँ.. ये कह सको.. तो इश्क़ करना...
दिल में रहने की बात तो आम है.. उसकी नज़रो में रह सको.. तो इश्क़ करना...
उसे अपने जैसा बदलने की ज़िद नहीं.. उस जैसा ढल सको.. तो इश्क़ करना...
बिना उसके एक लफ्ज़ कहे.. उसकी आंखे पढ़ सको.. तो इश्क़ करना...
उसके बाद या उससे दूर होने पर.. सवऱ सको.. तो इश्क़ करना...
तोहफो में उसकी अलमारिया नहीं.. उसकी मांग भर सको.. तो इश्क़ करना...
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Shayari_Ka_Dariya
दुनिया में किसी से कभी प्यार मत करना
अपने अनमोल आँसू इस तरह बेकार मत करना,
कांटे तो फिर भी दामन थाम लेते हैं;
फूलों पर कभी इस तरह तुम ऐतबार मत करना।
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Shayari_Ka_Dariya
#sad
चलो अब जाने भी दो..
क्या करोगे दास्तां सुनकर
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं..
और बयां हमसे होगा नहीं !!
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Shayari_Ka_Dariya
#sad
ना गिला रहा, ना गुमां रहा,
ना ख्वाहिशें, ना गुफ्तगू..
ना मैं रहा, ना वो रही,
ना वो गुज़रिशें, ना जुस्तजू ।।
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Shayari_Ka_Dariya
#Sad
थोड़ा बचा हूँ,
बाकि हिसाब हो चुका है,
बहुत कुछ है,
जो मुझमें राख़ हो चुका है।
😢 💔 😢
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Shayari_Ka_Dariya
दरिया शब्द को सुनते ही मन में हलचल सी हो जाती है। इश्क का रूहानी एहसास समुंदर, ख्वाब और दरिया जैसे शब्दों के साथ और गहरा हो जाता है। ❤️
बदन से हो के गुज़रा,
रूह से रिश्ता बना डाला !
किसी की प्यास ने आखि़र,
मुझे दरिया बना डाला !!
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Shayari_Ka_Dariya
जिन्हे नींद नही आती
उन्हीं को मालूम है
सुबह आने में
कितने जमाने लगते हैं
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Shayari_Ka_Dariya
#sad
टूटी हुई चीजें हमेशा
परेशान करती है जैसे..
दिल, नींद, भरोसा और
सबसे ज्यादा उम्मीद...
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Shayari_Ka_Dariya
#love
ये लताफ़त, ये नज़ाकत, ये हया, ये शोख़ी..,
मुझे मदहोश करने की तुझ में है सारी ख़ूबी..!!
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Shayari_Ka_Dariya
#love
❣️लिपट कर देखो एक बार
मेरे इश्क♥️ की खुशबू में, 😘
अगर होश आने की तमन्ना हुई,
तो इश्क ठुकरा देना मेरा!!💕
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Shayari_Ka_Dariya
#love
उफ... कयामत है उनका इश्क़ भी.. 😘 मोहब्बत भी करना चाहते हैं वो भी दोस्ती की आड़ में.. 💞
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Shayari_Ka_Dariya
#love
कभी गुस्सा करती है तो कभी प्यार जताती है,
♥️‼️♥️‼️♥️‼️♥️
वो इश्क़ करने के हर एक तरीके से वाकिफ़ है..
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Shayari_Ka_Dariya
#love
मैंने सब कुछ पाया, बस तुझको पाना बाकी है..
यूं तो मेरे घर में कुछ कमी नहीं, बस तेरा आना बाकी है.!!
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Shayari_Ka_Dariya
#sad
देखा है हमने भी आज़मा कर
दे जाते है धोखा लोग करीब आकर,
कहती है दुनिया मगर दिल नही मानता
भुल जाते हैं लोग अपना बना कर...
😢 💔 😢
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Shayari_Ka_Dariya
#sad
न गवाह मिलते हैं
और न सबूत मिलते हैं,
लोग बेख़ौफ
एहसासों का कत्ल करते हैं।
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Shayari_Ka_Dariya
#sad
कितनी अजीब जुदाई थी
कि तुझे अलविदा भी न कह सका..
तेरी सादगी में इतना फरेब था
कि तुझे बेवफा भी न कह सका..!!
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Shayari_Ka_Dariya
#Sad
अपनी आँखों को हमनें जिसके लिए
लाल कर दिया..
उसी ने छोड़ कर कमाल कर दिया..
😢 💔 😢
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Shayari_Ka_Dariya
तुमने सिर्फ इश्क सुना है, पढ़ा है, देखा है।
हमने इश्क किया है, जिया है, हारा है, सहा है!
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Shayari_Ka_Dariya