सुनो जॉना
मैने की है तुमसे मोहब्बत
तुमने दिल्लगी की है,
दिल मैं तुम्हे बसाया मेने
और रब की बंदगी की है,
खौफ ए खुदा है दिल में
इसलिए तेरे नाम जिंदगी
की है,,
Irfan...✍️
sᴜɴᴏ
अभी तो आशिकों के गम
लिखता हूं
मैं अपनी मोहब्बत के किस्से
कम लिखता हूं
मैं जब भी हाल ए दिल तमाम
लिखता हूं
मोहब्बत के हर सितम बार
बार लिखता हु
अब भी वो बिछड़ नही पाया
सुकून से मुझसे
मैं अपने तारूफ मैं बहुत कम
लिखता हूं
रुसवा ना हो जाए मेरे अल्फाजों
से वो
मैं उसको एक हसीन ख्वाब
लिखता हूं
जब भी लिखा मेने उसका नाम
उसके नाम के साथ हमेशा मेरा
नाम लिखता हूं
irfan...✍️
सुनो
ये बीते लम्हे जो गुजारे तेरे संग
गुजरते वक्त के साथ फीके पढ़
गए रंग
इश्क के लिए लड़ी थी मेने जंग
आज देख कर मुझे लोग हो जाते
है दंग
आज तन्हा हो में इस जहां में
डॉर हाथ में रह गई मेरे,कट गई
पतंग
Irfan...✍️
सुनो तो..
कैसी ये तुझ से लगन लग गई है
तेरे इश्क की दिल में अगन लग गई है
चला था जानिब ए मंजिल की और
तेरा कूचा आते आते थकान लग
गई है
खिलाफ रहा ज़माना मोहब्बत के
और दांव पर मेरी जान लग गई है
Irfan...✍️
sᴜɴᴏ
ना वो मुझसे कुछ कहते है
ना हम उनसे कुछ कहते है
मोहब्बत है हमे बे इंतेहा
एक दूसरे के दिल मैं रहते है
मुस्कुराते है महफिल में हम
अश्क आंखों में छुपाते है
ज़ख्म कितने भी गहरे हो
दर्द सारे हम सेह लेते है
irfan...✍️
Suno to
तेरा सुनो जी लिखना ऐसा
लगता है तू मुझे पुकार रहा है
में फासलों में मगर ए जॉना
तू मुझे करीब बुला रहा है
Irfan...✍️
9/6/24 sunday 1:00 pm
सुनो तो
दिए जख्म जिस्मो पर रह गए
सारे गम हस्ते हस्ते हम सह गए
मुस्कुराहट ही रखी चेहरे पर हमने
और अश्क थे जो आंखो से बह गए
Irfan...✍️
9/6/24 sunday 10:30 Am
sᴜɴᴏ
तकदीर को कुछ इस
तरह चाहा है मैने
जो नही था तकदीर मैं
उसे भी अपनाया मैने
ख्वाब मोहब्बत के बे
शुमार देखे थे मैने
लेकिन जख्मों को अपना
हमराह बनाया मैने
खुशियां तो थी मेहमान
के मानिंद मेरी जिंदगी मैं
अक्सर गमों से रिश्ता
निभाया है मैने
थी बेवफाई के तराजू मैं
मेरी मोहब्बत हल्की बहुत
फिर भी अपनी मोहब्बत
को रुसवा नही क्या मेने
irfan...✍️
सुनो तो
जिंदगी जैसे सज़ा बन गई हो
तुम जीने की वजह बन गई हो
छुपाते हो हाल दिल का सब से
और हमारी तो राज़दार बन गई हो
यूं तो तेरा मिलना इत्तेफाक ही था
तू है की खुदा की रज़ा बन गई है
Irfan...✍️
7/6/24 friday 5:55 pm
तुम्हारे बगैर भी जीना कोई जीना है क्या 💓😌
किसी का दर्द नहीं दिखता पत्थर का सीना है क्या 🖤
कोई नफ़रत करता है मुझसे, 💞
किसी के दिल को रोज़ याद आता हूँ मैं 😌
हर दिन सोचता हूं मैं के भूल जाउ तुम्हें 👀
अफसोस के, हर रात ये बात भूल जाता हूं में 💕🥺
#Jindgi..💞😒
Suno
अपनी जरूरत पर जो पूछा तबियत ए हाल बीमार का
खुश है वो आज बहुत क रके खून मेरे
ही एतबार का
Irfan...✍️
Suno
अलील है तबियत फिर
भी साथ निभाना जानती है,
वो थाम कर हाथ मेरा
मंजिल तक पहुंचना जानती है,,
Irfan...✍️
sᴜɴᴏ
दिल की आरजू है परवाज
कर लू आसमान की तरफ
ये जमीन वालो से मेरा
मिजाज नही मिलता
मिल जाते है राह मैं
कुछ हम राह मगर
इन हमराहो मैं कोई मेरा
हम राह नही मिलता
सबको फिकर है अपनी
मंजिल की
एक मुझे अपनी मंजिल
का रास्ता नही मिलता
irfan...✍️
Good night 🙏
sᴜɴᴏ
वो मेरे तसव्वुर मैं इस कदर
खोया रहा
ख्वाब मेरे देखने के लिए वो
सोया रहा
Irfan...✍️
Hello, Alexa Byrank
❣️❣️❣️
Welcome to Shayari Group ❤️
Thank You ❤️ for joining.
Please go through the Group Rules in Pinned Message.
Regards. 🌹
15/06/2024 07:35:05
Hello, Sam
❣️❣️❣️
Welcome to Shayari Group ❤️
Thank You ❤️ for joining.
Please go through the Group Rules in Pinned Message.
Regards. 🌹
14/06/2024 14:02:35
sᴜɴᴏ
जब मोहब्बत मैं हम
गिरफ्तार हुआ करते थे
हम हर शख्स से बेजार
हुआ करते थे
वफा भी हमने सारी उन
पर है लूटा दी
जो खुद बेवफाओं के पैरोकार
हुआ करते थे
हमारी कहानी मैं ही जिक्र
नहीं था मेरा
जिस कहानी के हम अहम
किरदार हुआ करते थे
irfan...✍️
sᴜɴᴏ
तुमसे मैं बेवजह रूठ
कर किधर जाऊंगा
एहसास है तेरी मोहब्बत
का मै फिर लौट आऊंगा
irfan...✍️
Suno
अश्क भी बह गए है सारे
जख्म खुले रह गए है सारे
लाइलाज इश्क की दवा नही
लोग पुराने कह गए है सारे
Irfan...✍️
9/6/24 sunday 12:30pm
sᴜɴᴏ
मोहब्बत के खजाने की नीलामी
से जवाब नही आते
बेवफा पत्थरों के रोने से जिंदगी
मैं सैलाब नही आते
दफन हो कर रह जाती है उनकी
मोहब्बत भी यारो
जिनको ज़माने के सारे हिसाब
किताब नही आते
कहा खिलते है फूल मोहब्बत
के इस ज़माने में
यहां किसी माली को अब फूल
खिलाने नही आते
irfan...✍️
ਖਾ ਖਾ ਠੋਕਰਾਂ ਬੰਦਾ ਸਿੱਖ ਲੈਂਦਾ ਐ, ਜਦੋਂ ਨਾ ਹੋਵੇ ਕੋਈ ਸੁਣਨ ਨੂੰ ਫ਼ਿਰ ਬੰਦਾ ਲਿੱਖ ਲੈਂਦਾ ਐ...
Читать полностью…😊
मंज़िलों की चाह छोड़ कर
हम रास्तों से भी मुकर गएँ
जो रिश्ते न निभा सके
वो दिल से भी उतर गएँ
🙂💔
ਇੱਕ ਮੁਸ਼ਕਿਲ ਏ, ਹੱਲ ਨਹੀਂ ਹੁੰਦੀ ।
ਉਹਦੇ ਅੱਗੇ ਗੱਲ ਨਹੀਂ ਹੁੰਦੀ ।
ਉਹਨੂੰ ਮੇਰੇ ਨਾਲ ਮਹੋਬਤ ?
ਅੱਜ ਹੁੰਦੀ ਏ, ਕੱਲ ਨਹੀਂ ਹੁੰਦੀ....।
ਸੱਚ ਪੁੱਛੇ ਤੇ ਮੈਂ ਮਾੜਾ ਵਾ...!
ਦੁਨੀਆ ਮਾੜੇ ਵੱਲ ਨਹੀਂ ਹੁੰਦੀ ।
Hello, Md Moin 1400
❣️❣️❣️
Welcome to Shayari Group ❤️
Thank You ❤️ for joining.
Please go through the Group Rules in Pinned Message.
Regards. 🌹
04/06/2024 21:02:56
सुनो
जरूरी नहीं हर जुल्म ओ सितम
सेह कर जिया जाए
कभी उठाए औजार तो कभी कलम
से जवाब दिया जाए
Irfan...✍️
sᴜɴᴏ
जमीन महंगी हो गई और
लोग दिल मैं जगह देते
नही है
आशियाना बनाए भी तो
कहा जब अपने ही साथ
देते नही है
irfan...✍️
sᴜɴᴏ
भूल जाने मैं अगर कोई कसर रखते है
छुपके छुपके ही उन पर नजर रखते है
ले जाते है वो तशरीफ किसी महफिल मैं
हम दिल से उनका इस्तकबाल करते है
मुंह फेर भी ले वो तो हमे गम नहीं होता
उनकी एक झलक के लिए हम तरसते है
ज़माना बगावत पर उतर आए तो गम नही
साथ हो उनका तो बगावत से कहा डरते है
irfan...✍️
Suno
जब इकरार ए मोहब्बत
आंखो से बयान होता है
तब जुबान बेजुबान और
दिल बेकाबू होता है
irfan...✍️