shayariapni | Unsorted

Telegram-канал shayariapni - Shayari Group ❤️

842

Subscribe to a channel

Shayari Group ❤️

Kabhi to aasmaan se chaand utre jaam ho jaaye

Tumhaare naam ki ik khoobsurat shaam ho jaaye

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

दस्तार ,,नोच नाच के अहबाब ले उड़े

सर बच गया है ये भी शराफ़त में जायेगा

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

Jo hua usse bura kuch bhi nahi

Kaise keh dun jo hua achcha hua

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

यही बात उनकी सारे जमाने से जुदा है ,.,

वो हार के भी हार कभी मानते नही,.,!!!

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

अब के हम बिछड़े तो सयाद कभी ख्वाबो में मिले,,
जिस तरह सूखे हुए फूल किताबो में मिले!!

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

उनके अन्दाज़-ऐ-जुदाई में सलीका था बहुत

मुझ से पहले भी किसी और से वो बिछड़ा होगा

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

सवाल में नहीं रहे जवाब से निकल गए.....

वो जो अज़ीम लोग थे किताब से निकल गए.....

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

छोटी सी उम्र में बड़े तजुर्बे करवा दिए

पेट की भूख ने बड़े हुनर सिखा दिए ❣

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

कभी लफ़्ज़ों में कशिश कभी शायरी में नशा,

हुआ जो तेरा असर अब मुझे होश कहाँ...!!!

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

सुनिये...
आबाद रहेंगे वीराने शादाब रहेंगी ज़ंजीरें
जब तक दीवाने ज़िंदा हैं फूलेंगी फलेंगी ज़ंजीरें

आज़ादी का दरवाज़ा भी ख़ुद ही खोलेंगी ज़ंजीरें
टुकड़े टुकड़े हो जाएँगी जब हद से बढ़ेंगी ज़ंजीरें

जब सब के लब सिल जाएँगे हाथों से क़लम छिन जाएँगे
बातिल से लोहा लेने का एलान करेंगी ज़ंजीरें

अंधों बहरों की नगरी में यूँ कौन तवज्जोह करता है
माहौल सुनेगा देखेगा जिस वक़्त बजेंगी ज़ंजीरें

जो ज़ंजीरों से बाहर हैं आज़ाद उन्हें भी मत समझो
जब हाथ कटेंगे ज़ालिम के उस वक़्त कटेंगी ज़ंजीरें

हफ़ीज़ मेरठी

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

Hello, ⴰ⟶ꥍ꥓𓆩⃝ZΛIП٨ﮩ✺͜͢͡➛
❣️❣️❣️
Welcome to Shayari Group ❤️
Thank You ❤️ for joining.

Please go through the Group Rules in Pinned Message.

Regards. 🌹

09/09/2024 14:32:19

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

कभी शिद्दत से गर्मी, कभी बारिश की फुहारें ,

ये सितंबर का महीना , समझ से बाहर है ...

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

🚣

मैं फिर निकालूंगा तेरी तलाश में 'ऐ जिंदगी '

दुआ करना इस बार किसी से ' इश्क ' ना हो !


#Jindgi..🦋❣️

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

उसे किसी से मोहब्बत न थी मगर उस ने

गुलाब तोड़ के दुनिया को शक में डाल दिया 💔

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

अपने अजदाद की पहचान लिए फिरते हैं
जिससे महरूम हैं वो शान लिए फिरते हैं

वक्त रहता नहीं एक सा है ये फितरत इसकी
इब्ने सुल्तान कई पान लिए फिरते हैं

जब अमल करना था मशगूल रहे बातों में
अब ये बिगड़े हुए औसान लिए फिरते हैं

अपने घर की तो नही फिक्र है कुछ लोगो को
ग़ैर की खिडकियों पर कान लिए फिरते हैं

किए तामीर महल लोगों ने मक्कारी से
और जो मुफ़लिस हैं वो ईमान लिए फिरते हैं

दिल नहीं जीने का आ जाएं किसी के तो काम
बस हथेली पे यूँ ही जान लिए फिरते हैं

अबके तो बच गया पर कोई भरोसा भी नहीं
मेरी तस्वीर कुछ हैवान लिए फिरते हैं

है यहां कोई ख़रीदार ख़याले दिल का
अपने अशआर की दुकान लिए फिरते हैं

हमने भी देखा था भाई कभी इन्सां बनके
जो था वो भी गया नुक़सान लिए फिरते हैं

तू समझता है कि शायर है तू "ज़ैग़म" लेकिन
तेरे जैसे कई दीवान लिए फिरते हैं

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

Kisi harf main kisi baab main nahi ayega,

Tera zikr meri kitaab main nahi ayega,

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

दिल करता है तुमसे लिपट कर तुम्हे बताऊ

कितना दर्द होता है तुमसे दूर रहकर जीने में ❤️‍🩹🥺


#Jindgi..💞🥺

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

चेहरों के लिए आईने क़ुर्बान किये हैं ,,.,
इस शौक में अपने बड़े नुकसान किये हैं ,.,

महफ़िल में मुझे गालियां देकर है बहोत खुश ,
जिस शक्श पे मैंने बड़े बड़े एहसान किये हैं ,.,!!

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

Hello, S RK
❣️❣️❣️
Welcome to Shayari Group ❤️
Thank You ❤️ for joining.

Please go through the Group Rules in Pinned Message.

Regards. 🌹

22/09/2024 09:33:42

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

मुझे वस्ल से ज़्यादा है अज़ीज़ हिज्र तेरा.!

मेरा दिल ये चाहता है कि तू मुझसे रूठ जाए.!

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

हमारी वफ़ादारी उन्हें समझ नहीं आएगी अभी

गुरूर में बैठे है अभी वो की उन्हें चाहने वाले बहुत है...

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

ऐ जिंदगी ..🌸

दुनिया का सबसे छोटा मुल्क मेरा ' दिल ' है


जिसकी टोटल आबादी ' सिर्फ तुम ' हो ! ❤️‍🩹


#Jindgi..💓😌

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

महसूस यह होता है कि यह दौर-ए- तबाही हैं,

शीशे की अदालत है और पत्थर की गवाही हैं।

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

मेरी "बदतमीजियां" तो "जग" ज़ाहिर है,"लेकिन",

तुम्हारी "शराफत" के "निशां" क्यों नही "मिलते"..!

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

कभी महसूस कीजिए तपिश लफ्ज़ों की जनाब..

लिखते नहीं हम दर्द फकत वाह, वाह, के वास्ते..

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

तेरी मर्जी से ढल जाऊं हर बार ये मुमकिन नहीं,

मेरा भी खुद का वजूद है में कोई आइना नही.!

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

ईज़ा-दही की दाद जो पाता रहा हूँ मैं
हर नाज़-आफ़रीं को सताता रहा हूँ मैं

ऐ ख़ुश-ख़िराम पाँव के छाले तो गिन ज़रा
तुझ को कहाँ कहाँ न फिराता रहा हूँ मैं

जॉन एलिया

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

एक लम्हे में सिमट आया है सदियों का सफ़र


ज़िन्दगी तेज़ बहुत तेज़ चली हो जैसे

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

माँ बाप और उस्ताद सब हैं ख़ुदा की रहमत
है रोक-टोक उन की हक़ में तुम्हारे ने'मत


अल्ताफ़ हुसैन हाली

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

नया इक रिश्ता पैदा क्यूँ करें हम
बिछड़ना है तो झगड़ा क्यूँ करें हम

ख़मोशी से अदा हो रस्म-ए-दूरी
कोई हंगामा बरपा क्यूँ करें हम

हमारी ही तमन्ना क्यूँ करो तुम
तुम्हारी ही तमन्ना क्यूँ करें हम

Читать полностью…
Subscribe to a channel