शिकवे इतने हैं कि किताब लिख दूं,
सब्र इस क़दर है, कि एक लफ्ज़ भी न कहूं...!
Suno
तेरी नाराजगी भी मेरे लिए जायज है
तुझे महफूज रखना मेरी ख्वाइश है
तेरे अपनो के दर्मियां हो रही साजिश है
इम्तेहान सख्त है ये तेरी आजमाइश है
हर पल हु मै साथ तेरे तन्हा ना समझना
तेरे बढ़ते कदम और जुल्म ओ सितम
की पेमाइश है
खौफ इस बात का है ओ मेरे हमनवा
कैद हो कर ना रह जाए तू दिखावे की
नुमाइश है
Irfan...✍️
हमारे बा'द अब महफ़िल में अफ़्साने बयाँ होंगे
बहारें हम को ढूँढेंगी न जाने हम कहाँ होंगे...!!!
ऐसे बिछड़े सभी रात के मोड़ पर
आख़री हमसफ़र रास्ता रह गया
Suno
बगैर तेरे एक पल भी गुजारा नही होता
हमारा होकर भी तू हमारा नही होता
नींद हमारी और ख्वाब सिर्फ तुम्हारे
पाबंद है आंखे कोई और नजारा नही
होता
ज़मीं पर चमके जुगनू आसमां पे सितारा
एक नूरानी सितारा मगर तुझसा नही होता
दाग है मेहताब मैं आसमानों पे चमकना
ये मेहताब जमीन का बस हमारा नही होता
गहराई मैं डूब चुके है तेरी यादों मैं सनम
काश ये सिसकता दिल तुझ पे हारा नही होता
समंदर भी मोजे मारता रहा जुनून ए इश्क
में, अक्सर ऐसे तूफानों का किनारा नही होता
Irfan...✍️
उम्र भर जिनको अकीदो ने लड़ाए रखा
बाद मरने के वो सब एक ही रब के निकले
Hello, Cara C 💙💙
❣️❣️❣️
Welcome to Shayari Group ❤️
Thank You ❤️ for joining.
Please go through the Group Rules in Pinned Message.
Regards. 🌹
04/10/2024 01:41:44
जब शरीक किया मेरी मोहब्बत में तुमने किसी और को..!!
,
,
तब समझ आया की ख़ुदा शिर्क मुआफ़ क्यों नहीं करता..!!
किसी को दिल का दिवाना पसंद है
किसी को दिल का नजराना पसंद है
ओरो का तो पता नही
लेकिन हमे तो आप का मुस्कुराना पसंद है ❤🩹
मुख़्तसर मुलाक़ातों का सिलसिला चलता रहा रात दिन,
जब इश्क़ पैमाने पे चढ़ा कमबख़्त किसी और को मुकम्मल हुआ
मुड़े-मुड़े से है किताब-ए-इश्क़ के पन्ने,
वो कौन है जो हमारे बाद इसे पढ़ता है
बहुत "सम्भाल" के लिखना पड़ता है "जहन- ए -जज्बात" को,
वरना "स्याही" पे नही, "गहराई" पे "सवाल" होता है..!
Kisi harf main kisi baab main nahi ayega,
Tera zikr meri kitaab main nahi ayega,
दिल करता है तुमसे लिपट कर तुम्हे बताऊ
कितना दर्द होता है तुमसे दूर रहकर जीने में ❤️🩹🥺
#Jindgi..💞🥺
चेहरों के लिए आईने क़ुर्बान किये हैं ,,.,
इस शौक में अपने बड़े नुकसान किये हैं ,.,
महफ़िल में मुझे गालियां देकर है बहोत खुश ,
जिस शक्श पे मैंने बड़े बड़े एहसान किये हैं ,.,!!
वो भी जिंदा है मैं भी जिंदा हूँ
क़त्ल सिर्फ जज़्बातों का हुआ है l 🩶💔
Kuch khoobsurat Sher ❤John ❤
अपने सर एक बला तो लेनी थी
मैंने वो ज़ुल्फ़ अपने सर ली है
मैंने सब रास्तों को नापा है
तुम से बस चाँद तक की दूरी है
यारों कुछ तो हाल सुनाओ
उस की क़यामत बाँहों का
बिन तुम्हारे कभी नहीं आई
क्या मेरी नींद भी तुम्हारी है
जाने कहाँ बसेगी तू
जाने कहाँ रहूँगा मैं
ये मुझे चैन क्यों नहीं पड़ता
एक ही शख़्स था जहान में क्या
वक़्त बहुत कुछ छीन लेता है
ख़ैर मेरी तो मुस्कुराहट थी
कितनी दिलकश हो तुम कितना दिल जू, हूँ मैं
क्या सितम है कि हम लोग मर जाएंगे
जौन एलियाЧитать полностью…
मलाल है मगर इतना मलाल थोड़ी है
ये आंख रोने की शिद्दत से लाल थोड़ी है
बस अपने वास्ते ही फ़िक़्रमंद हैं सब लोग
यहां किसी को किसी का ख़याल थोड़ी है
परों को काट दिया है उड़ान से पहले
ये ख़ौफ़ ए हिज्र है शौक़ ए विसाल थोड़ी है...
मज़ा तो तब है कि हम हार के भी हंसते रहें
हमेशा जीत ही जाना कमाल थोड़ी है...
लगानी पड़ती है डुबकी उभरने से पहले
ग़ुरूब होने का मतलब ज़वाल थोड़ी है...!!!
परवीन शाकिरЧитать полностью…
नहीं मिला कोई शख्स तुम जैसा आज तक,
ये अलग सितम है के मिले तो तुम भी नहीं।
Suno
गर्दिश मैं रहा इश्क का सितारा मेरे
मैं समंदर मैं डूबता रहा इंतजार में तेरे
लिख देता कोई गीत या गजल नाम तेरे,कुछ और सोचा ही नहीं सिवाय नाम के तेरे
सिर्फ तू ही तू रहा ख्वाबों ख्यालों में मेरे,भुला बैठा हु ज़माना साकी ए उल्फत मैं तेरे
तुझे रुसवा ना करूंगा ज़माने मैं कभी,चाहे झूठी कसमें खा कर भर लू पेट मेरे
तेरे लबों का जाम पी कर झूम भी जाऊं,अंधेरे हाथो मैं लिए ढूंढू,रोशन चिराग नाम के तेरे
Irfan...✍️
जिसे सोच कर ही दिल खुश हो जाए
वो प्यारा सा अहसास हो तुम ❤️😊
#Jindgi..💞😘
कैसे बताएं तुम्हें मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम 💓
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम 💃💞🕺
#Jindgi..❤️
ख़ुद की आग में तपकर कुंदन हुए हैं
हम पर किसी सुनार की मर्ज़ी नहीं चली
🍁
"कौन समझ पाया है आजतक हमें.,
हम अपने हादसों के इकलौते गवाह हैं"
कब आओगी तुम मुझसे मिलने ... ऐ जिंदगी 🫂
मुझे तुम्हारी गोद में सर रख कर दिल की बात करनी है ❤️😍
#Jindgi..❤️😘
अच्छा तो तेरे जरिए आजमाइश हुई मेरी ...
हाए...
तुझे छीन कर सब्र सिखाया गया मुझे !!
Kabhi to aasmaan se chaand utre jaam ho jaaye
Tumhaare naam ki ik khoobsurat shaam ho jaaye
दस्तार ,,नोच नाच के अहबाब ले उड़े
सर बच गया है ये भी शराफ़त में जायेगा
Jo hua usse bura kuch bhi nahiЧитать полностью…
Kaise keh dun jo hua achcha hua
यही बात उनकी सारे जमाने से जुदा है ,.,
वो हार के भी हार कभी मानते नही,.,!!!