कुछ ख़्वाब थे जो आने को अड़े रहें
मैंने भी नींद नहीं ली वो भी दरवाज़ें पर खड़े रहें...!!
Kuch khoobsurat Sher ❤John ❤
अपने सर एक बला तो लेनी थी
मैंने वो ज़ुल्फ़ अपने सर ली है
मैंने सब रास्तों को नापा है
तुम से बस चाँद तक की दूरी है
यारों कुछ तो हाल सुनाओ
उस की क़यामत बाँहों का
बिन तुम्हारे कभी नहीं आई
क्या मेरी नींद भी तुम्हारी है
जाने कहाँ बसेगी तू
जाने कहाँ रहूँगा मैं
ये मुझे चैन क्यों नहीं पड़ता
एक ही शख़्स था जहान में क्या
वक़्त बहुत कुछ छीन लेता है
ख़ैर मेरी तो मुस्कुराहट थी
कितनी दिलकश हो तुम कितना दिल जू, हूँ मैं
क्या सितम है कि हम लोग मर जाएंगे
जौन एलियाЧитать полностью…
मलाल है मगर इतना मलाल थोड़ी है
ये आंख रोने की शिद्दत से लाल थोड़ी है
बस अपने वास्ते ही फ़िक़्रमंद हैं सब लोग
यहां किसी को किसी का ख़याल थोड़ी है
परों को काट दिया है उड़ान से पहले
ये ख़ौफ़ ए हिज्र है शौक़ ए विसाल थोड़ी है...
मज़ा तो तब है कि हम हार के भी हंसते रहें
हमेशा जीत ही जाना कमाल थोड़ी है...
लगानी पड़ती है डुबकी उभरने से पहले
ग़ुरूब होने का मतलब ज़वाल थोड़ी है...!!!
परवीन शाकिरЧитать полностью…
Suno
गर्दिश मैं रहा इश्क का सितारा मेरे
मैं समंदर मैं डूबता रहा इंतजार में तेरे
लिख देता कोई गीत या गजल नाम तेरे,कुछ और सोचा ही नहीं सिवाय नाम के तेरे
सिर्फ तू ही तू रहा ख्वाबों ख्यालों में मेरे,भुला बैठा हु ज़माना साकी ए उल्फत मैं तेरे
तुझे रुसवा ना करूंगा ज़माने मैं कभी,चाहे झूठी कसमें खा कर भर लू पेट मेरे
तेरे लबों का जाम पी कर झूम भी जाऊं,अंधेरे हाथो मैं लिए ढूंढू,रोशन चिराग नाम के तेरे
Irfan...✍️
कैसे बताएं तुम्हें मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम 💓
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम 💃💞🕺
#Jindgi..❤️
कब आओगी तुम मुझसे मिलने ... ऐ जिंदगी 🫂
मुझे तुम्हारी गोद में सर रख कर दिल की बात करनी है ❤️😍
#Jindgi..❤️😘
Hello, Yasmine B 🌸🌸
❣️❣️❣️
Welcome to Shayari Group ❤️
Thank You ❤️ for joining.
Please go through the Group Rules in Pinned Message.
Regards. 🌹
14/10/2024 19:53:00
Suno
तेरी नाराजगी भी मेरे लिए जायज है
तुझे महफूज रखना मेरी ख्वाइश है
तेरे अपनो के दर्मियां हो रही साजिश है
इम्तेहान सख्त है ये तेरी आजमाइश है
हर पल हु मै साथ तेरे तन्हा ना समझना
तेरे बढ़ते कदम और जुल्म ओ सितम
की पेमाइश है
खौफ इस बात का है ओ मेरे हमनवा
कैद हो कर ना रह जाए तू दिखावे की
नुमाइश है
Irfan...✍️
हमारे बा'द अब महफ़िल में अफ़्साने बयाँ होंगे
बहारें हम को ढूँढेंगी न जाने हम कहाँ होंगे...!!!
Suno
बगैर तेरे एक पल भी गुजारा नही होता
हमारा होकर भी तू हमारा नही होता
नींद हमारी और ख्वाब सिर्फ तुम्हारे
पाबंद है आंखे कोई और नजारा नही
होता
ज़मीं पर चमके जुगनू आसमां पे सितारा
एक नूरानी सितारा मगर तुझसा नही होता
दाग है मेहताब मैं आसमानों पे चमकना
ये मेहताब जमीन का बस हमारा नही होता
गहराई मैं डूब चुके है तेरी यादों मैं सनम
काश ये सिसकता दिल तुझ पे हारा नही होता
समंदर भी मोजे मारता रहा जुनून ए इश्क
में, अक्सर ऐसे तूफानों का किनारा नही होता
Irfan...✍️
Hello, Cara C 💙💙
❣️❣️❣️
Welcome to Shayari Group ❤️
Thank You ❤️ for joining.
Please go through the Group Rules in Pinned Message.
Regards. 🌹
04/10/2024 01:41:44
जब शरीक किया मेरी मोहब्बत में तुमने किसी और को..!!
,
,
तब समझ आया की ख़ुदा शिर्क मुआफ़ क्यों नहीं करता..!!
किसी को दिल का दिवाना पसंद है
किसी को दिल का नजराना पसंद है
ओरो का तो पता नही
लेकिन हमे तो आप का मुस्कुराना पसंद है ❤🩹
मुख़्तसर मुलाक़ातों का सिलसिला चलता रहा रात दिन,
जब इश्क़ पैमाने पे चढ़ा कमबख़्त किसी और को मुकम्मल हुआ
बहुत "सम्भाल" के लिखना पड़ता है "जहन- ए -जज्बात" को,
वरना "स्याही" पे नही, "गहराई" पे "सवाल" होता है..!