shayariapni | Unsorted

Telegram-канал shayariapni - Shayari Group ❤️

842

Subscribe to a channel

Shayari Group ❤️

जो हुक्म देता है वो इल्तेजा भी करता है
ये आसमां कहीं पे झुका भी करता है

तू बेवफा है तो ले एक बुरी ख़बर सुन ले
कि इन्तेज़ार मेरा दूसरा भी करता है

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

आँगन में होती, तो हम गिरा भी देते

मगर ये दीवारें तो दिलों में उठ रही है...!!

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

मेरी कुटिया से बहुत दूर ज़मीं पर रख दो !
माल ओ ज़र लाए हो , रुक जाओ वहीँ पर रख दो !

बेयकीनी के तमाचे से ही ढह जाती है !
जिस इमारत की भी बुनियाद यक़ीँ पर रख दो ॥

ऐक क़ासे मेँ ही दरिया को उठा लाए हो !
क्या गज़ब करते हो , ले जाओ वहीँ पर रख दो ॥

मुझको उम्मीद है तक्दीर चमक जाएगी !
मख़मली हाथ अगर मेरी जबीं पर रख दो ॥

आपका हक़ है अमानत मेँ खयानत करना !
और इल्ज़ाम किसी सच्चे अमीँ पर रख दो ॥

मेरे अशआर जो सुनने हैं तो दिल से सुनिए !
यार कुछ देर को तुम अक्ल कहीं पर रख दो ॥

आख़िरी वक्त मेँ अहसान ए अयादत लाए !
वैसे अब इसकी ज़रूरत तो नहीं , पर रख दो ॥

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

sᴜɴᴏ

हमे तो हसरत है तुम्हारे
वफाओं की बहुत

जो कदर ना की मेरी तो
पछताओगे बहुत

जिंदगी भर आंसुओं से
गीला रहेगा दामन तुम्हारा

मेरे बाद फिर तुम किसको
रुलाओगे बहुत

irfan...✍️

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

Suno

चली जब मुखालिफत की आंधियां
उजड़ गया मोहब्बत का आशियां

विरान हो गई वफाओं की आबादियां
मैने देखी है मोहब्बत की बरबादियाँ

ये बदलते हुए मौसम की अंगड़ाइयां
शाम हरारात देती बाहों की गर्मियां

वो मंजर भी था बड़ा ही खुशनुमा
आसमां पे चांद ओस और सर्दियां

तेरा मेरी जिंदगी मैं दस्तक देना...
साजिश करती हमारी ये नादानियां

जैसे समंदर पे लहरों की रवानियां
मौजे मारती हम दोनो की जवानियां

लिखी मेने कुछ गजले उस पर....
संभाले रखी उसकी कुछ लफ्जो
की निशानियां

Irfan...✍️

1/7/24 monday 8:00 pm

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

sᴜɴᴏ

नुमाइश हो रही है दीवानों
की महफिल भी लगी है

मोहब्बत की पेमाइश को
उनकी निगाह ही काफी है

irfan...✍️

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

अपने दिल की सुन अफवाहों से काम ना ले,

मुझे याद तो रख बेशक मेरा नाम ना ले ..🥺


तेरा बहम है कि मैं भूला हूँ तुझे,

मेरी कोई साँस नहीं जो तेरा नाम ना ले ..💓😌


#Jindgi..💗🥺

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

सुनो

मर मर के भी कितना मरना होगा

क्या मुझे डर के साए में जीना होगा

मौत तो एक दिन आनी है बेशक
ए इरफान,

तो फिर कब सर उठा कर जीना
होगा,

हर जख्म दर्द ओ गम तो सेह लेते
है हम

कब तक इस डर के कब्जे में हमे
रहना होगा,

अंधेरा कर रखा है इस डर ने जिंदगी
में

एक दिन बेखौफ सुबह का सूरज
देखना होगा

Irfan...✍️

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

सुनो ना

तेरी याद बहुत आती है
रात दिन मुझे तड़पाती है

सोने भी नही देती मुझे,
ख्वाबों में आकर सताती है

मुस्कुराता हु महफिलों में
खयाल तेरा मुझे रुलाती है,

पढ़ता हु जब शायरी तेरी
जिंदगी जैसे मुस्कुराती है,

तेरी एक हसीन मुलाकात
बाहों का झूला झुलाती है,

तेरी नशीली आंखें सनम
आवाज दे कर बुलाती है,

इंतजार करता हु रात दिन
तेरा,सुइयां घड़ी के जैसे
खंजर छुबाती है,

Irfan...✍️

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

सुनो

सज़ा सख्त दे गई मेरी नादानियां मुझे
नजर आने लगी मेरी बरबादियां मुझे

बाहें फैलाए डसने लगी तन्हाइयां मुझे
तुम बहुत याद आते हो सांवरिया मुझे

ख्वाबों मैं आकर बहुत तड़पाते हो तुम
हसरत नही ख्वाबों से मिले आजादियां
मुझे

पुकार लो एक बार मेरा नाम फिर से
सही नही जाती अब ये बेताबियां मुझे

आंखे पाबंद मेरी सिर्फ तुम्हे देखती है
चाहत नही कोई मिले शेजादियां मुझे

बेवाफाओ के महलों में बड़ा शोर है
इरफान
वफा के मकानों में दिखती है विरानियां
मुझे

एक ख्वाइश के तुम हमेशा मेरे साथ रहो
सुनाई देती है कानो में शहनाइयां मुझे

Irfan...✍️

26,6,24 wednesday 11:50 am

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

सुनो

आहिस्ता आहिस्ता रुख
हवाओ का बदलने लगा,

आहिस्ता आहिस्ता गम
का बादल भी हटने लगा,

आहिस्ता आहिस्ता वो
आया जिंदगी में मेरी,

आहिस्ता आहिस्ता फूल
मोहब्बत का खिलने लगा,

Irfan...✍️

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

अभी तुम्हें .. कुछ पता ही है 👰🤗

मैं तुम्हें.. उससे भी कई गुना ज्यादा प्यार करता हूं

जितना मैंने .. तुम्हें बताया है 💓🥰


#Jindgi..💓😘

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

अर्श वाले मेरी तौकीर सलामत रखना !!!

फर्श के सारे खुदाओं से ऊलझ बैठा हूँ !!!

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

सुनो

मेरी तो सिर्फ एक ही ख्वाइश है
खुदा से मेरी  यही  गुजारिश  है

हर सफर में बने हमसफर मेरा
छोटी सी मेरी ये फरमाइश है

दुनिया ने की है साजिशे हमदम
और अपनो ने ली आजमाइश है

दुनिया की नजरो से छुपाए रखा
है तुझे,और दुनिया करती इश्क
की नुमाइश है,

हमारी मोहब्बत की कोई हद ना
हो,ना हमारे इश्क की कोई पेमाईश
है,

Irfan...✍️

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

सुनो तो

ये चूड़ियां,ये बिंदियां,
वे कानो के झुमके अपनी
जगह,

और उसका मुझ से लिपट
जाना, हाय कयामत का सबब
है,,

Irfan...✍️

21/6/24 friday 6:20

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

उलझी है तो उलझी ही रहने दीजिए,

गर सुलझ गई तो
क्या है जिन्दगी....!!

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

जिन पर मैं थोड़ा सा भी आसान हुआ हूँ

वही बता सकते हैं कितना मुश्किल था मैं

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

दौर काग़ज़ी था, देर तक ख़तों में जज़्बात महफ़ूज़ रहते थे..!

मशीनी दौर है, ऊँगली से मिटा दी जाती हैं उम्र भर की यादें..!!_

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

कौन समझाए बे-शऊरोंको , अक्स पानी मैं तर नहीं होता,

दर्द बढ़कर दवा तो होता है, ऐब बढ़कर हुनर नहीं होता !

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

💞👀

ऐ जिंदगी ❤️‍🩹 अगर तुमसे ना मिलते तो शायद ..👀

राज ही रह जाता है की मोहब्बत कैसी होती है 💞😌


#Jindgi..💗🫂😘

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

sᴜɴo

वक्त तुम भी ज्यादा
ज़ाया नही करोगे

नही तो इंतजार जिंदगी
भर हमारा करोगे

irfan...✍️

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

💕👀

उसे देखे हुए भी यारों एक अरसा हो गया ..! 💞😌

मेरा ये इश्क था दो तरफा.. एक तरफा हो गया ..!!


Oye... ! Really I miss you..!! 💗🥺


#Jindgi..💓🥺

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

सुनो

वो दिल की बात मुझे बताती है
मगर खौफ वो अपनो से खाती है

तबियत अलिल थी उसकी.
उसका कोई दोष भी ना था

वो मान कर अपनो की बात
मेरी बातो से मुकर जाती है

Irfan...✍️

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

सुनो

इश्क करना गुनाह है तो
गुनहगार है हम,

उम्मीद ए वफा तुमसे,तेरी
वफाओं के तलबगार है हम,

राह ए इश्क मैं भटक गए है,
बन कर रहबर मददगार है हम,

तेरी उल्फत को दिल में बसाए
हमारे इश्क के राजदार है हम,

रब से दुआओं में है तुझे मांगा
बंदगी की खुदा की इबादतगार
है हम,,

Irfan...✍️

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

Suno

मुझे तेरा इंतजार है
मुझे तुझ पर एतबार है

मुझे करना ये इकरार है
कह दोना मुझसे प्यार है

Irfan...✍️

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

तेरी आवाज जख्म भरती है ऐ मेरे महरवां बोला कर ..! 😌


नाम तो दूसरे भी लेते हैं तू मेरी " जान 💕 जान " बोला कर ..!💞🥰


#Jindgi..💌😘

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

सुनो

नूर भी अब बेनूर हुआ
तेरे इश्क का जबसे सुरूर
हुआ

दीवाना हुआ इश्क में तेरे
एहसासों ने तेरे दिल छुआ

हर लम्हा तेरी यादों के समंदर
मैं बहता रहा कश्ती की तरह
तेरी वफाओं का मुझे भी गुरूर
हुआ

उभर आती है तस्वीर तेरी
फिजाओ मैं,अक्स का तेरे
धुआं धुवा,

है फख्र मुझे अपने इश्क पर
तेरे किरदार पर मुझे गुरूर हुआ

Irfan...✍️

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

आज़माते हैं लोग सब्र मेरा

बार-बार कर के ज़िक्र तेरा !

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

sᴜɴᴏ

हर बंदिशों से अलग बेखौफ
बे बाक थी मोहब्बत मेरी

मोहब्बत मजबूर नही मशहूर
थी एक ज़माने मैं मेरी

irfan...✍️

Читать полностью…

Shayari Group ❤️

sᴜɴᴏ

तलब मोहब्बत की इतनी
बढ़ाओ फिर मुझसे इश्क
करना

जब ना संभले इश्क तुमसे
मेरा तब इजहार ए इश्क
करना

हसीन चेहरों से हो जाती है
हर किसी को मोहब्बत

हम जैसा किरदार मिले तो
इश्क करना

पहले हो जाओ तबाह इश्क
मैं मेरे

फिर साथ निभा सको तो
इश्क करना

इश्क तो हर कोई कर लेता है
जालिमा

अगर खुद का वजूद मिटा
सको तो इश्क करना

irfan...✍️

Читать полностью…
Subscribe to a channel