नाकामियों ने और भी सरकश बना दिया,Читать полностью…
इतने हुए ज़लील कि ख़ुद्दार हो गए।
चला था मैं अकेला ही मुझे कुछ आज़माना थाЧитать полностью…
मुड़ा पीछे को जब मैं तो मेरे पीछे ज़माना था
ये किसने काट डाले इन दरख़्तों के हसीं साए
जिसे तुम पेड़ कहते हो किसीका आशियाना था
वो हर इक बात में तल्ख़ी ज़ुबाँ से चोट पहुंचाना
मगर मैं चुप ही रहता था मुझे रिश्ता निभाना था
बड़े ही प्यार से जिसको अभी तुमने पुकारा है
यही वो शख्श है जिसका कभी मैं भी दिवाना था
तरक़्क़ी इससे ज़्यादा अब मेरे लहजे में क्या होगी
वो जिसको दोस्त कहता हूँ, मेरा दुश्मन पुराना था
दुनिया बड़ी भुलक्कड़ है। केवल उतना ही याद रखती है जितने से उसका स्वार्थ सधता है। बाकी को फेंक कर आगे बढ़ जाती है।
सोहेल ख़ान
Hello, Tanya
❣️❣️❣️
Welcome to Shayari Group ❤️
Thank You ❤️ for joining.
Please go through the Group Rules in Pinned Message.
Regards. 🌹
20/07/2024 11:48:17
आसमानों में गिर गए यानी
हम जमीं की तरफ उड़ान में थे।
#जॉन एलिया
तूने खायी है जबसे झूठी कसम मेरे सर कीЧитать полностью…
हाय जालिम , , मेरे सर मे दर्द रहता है ...
सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो
किसी के वास्ते राहें कहाँ बदलती हैं
तुम अपने आप को ख़ुद ही बदल सको तो चलो
यहाँ किसी को कोई रास्ता नहीं देता
मुझे गिरा के अगर तुम सँभल सको तो चलो
कहीं नहीं कोई सूरज धुआँ धुआँ है फ़ज़ा
ख़ुद अपने आप से बाहर निकल सको तो चलो
यही है ज़िंदगी कुछ ख़्वाब चंद उम्मीदें
इन्हीं खिलौनों से तुम भी बहल सको तो चलो
~ निदा फ़ाज़ली
Hello, Nik
❣️❣️❣️
Welcome to Shayari Group ❤️
Thank You ❤️ for joining.
Please go through the Group Rules in Pinned Message.
Regards. 🌹
07/07/2024 20:26:54
जो हुक्म देता है वो इल्तेजा भी करता हैЧитать полностью…
ये आसमां कहीं पे झुका भी करता है
तू बेवफा है तो ले एक बुरी ख़बर सुन ले
कि इन्तेज़ार मेरा दूसरा भी करता है
आँगन में होती, तो हम गिरा भी देतेЧитать полностью…
मगर ये दीवारें तो दिलों में उठ रही है...!!
मेरी कुटिया से बहुत दूर ज़मीं पर रख दो !Читать полностью…
माल ओ ज़र लाए हो , रुक जाओ वहीँ पर रख दो !
बेयकीनी के तमाचे से ही ढह जाती है !
जिस इमारत की भी बुनियाद यक़ीँ पर रख दो ॥
ऐक क़ासे मेँ ही दरिया को उठा लाए हो !
क्या गज़ब करते हो , ले जाओ वहीँ पर रख दो ॥
मुझको उम्मीद है तक्दीर चमक जाएगी !
मख़मली हाथ अगर मेरी जबीं पर रख दो ॥
आपका हक़ है अमानत मेँ खयानत करना !
और इल्ज़ाम किसी सच्चे अमीँ पर रख दो ॥
मेरे अशआर जो सुनने हैं तो दिल से सुनिए !
यार कुछ देर को तुम अक्ल कहीं पर रख दो ॥
आख़िरी वक्त मेँ अहसान ए अयादत लाए !
वैसे अब इसकी ज़रूरत तो नहीं , पर रख दो ॥
sᴜɴᴏ
हमे तो हसरत है तुम्हारे
वफाओं की बहुत
जो कदर ना की मेरी तो
पछताओगे बहुत
जिंदगी भर आंसुओं से
गीला रहेगा दामन तुम्हारा
मेरे बाद फिर तुम किसको
रुलाओगे बहुत
irfan...✍️
Suno
चली जब मुखालिफत की आंधियां
उजड़ गया मोहब्बत का आशियां
विरान हो गई वफाओं की आबादियां
मैने देखी है मोहब्बत की बरबादियाँ
ये बदलते हुए मौसम की अंगड़ाइयां
शाम हरारात देती बाहों की गर्मियां
वो मंजर भी था बड़ा ही खुशनुमा
आसमां पे चांद ओस और सर्दियां
तेरा मेरी जिंदगी मैं दस्तक देना...
साजिश करती हमारी ये नादानियां
जैसे समंदर पे लहरों की रवानियां
मौजे मारती हम दोनो की जवानियां
लिखी मेने कुछ गजले उस पर....
संभाले रखी उसकी कुछ लफ्जो
की निशानियां
Irfan...✍️
1/7/24 monday 8:00 pm
sᴜɴᴏ
नुमाइश हो रही है दीवानों
की महफिल भी लगी है
मोहब्बत की पेमाइश को
उनकी निगाह ही काफी है
irfan...✍️
बिछड़ कर भी मोहब्बत के ज़माने याद रहते हैं
उजड़ जाती है महफ़िल और चेहरे याद रहते हैं
में ख़ुशबू की मदद से आपको पहचान लेता हूँ
नशे में भी मुझे अपने पराये याद रहते हैं
समन्दर की नज़र फैलाव पर मरकूज़ रहती है
मैं दरिया हूँ मुझे अपने कनारे याद रहते हैं
शगुफ़्ता लोग भी टूटे हुए होते हैं अन्दर से
बहुत रोते हैं वो जिनको लतीफ़े याद रहते हैं
मुनव्वर राना
तसव्वुर,ख्वाब,दरवाजे,दरीचेЧитать полностью…
कोई आए तो कितने रास्ते हैं
My name is tanya singh I recently started my insta channel in which i do poetry
Читать полностью…ऐ जिंदगी ...💓
तुझे जितना भी चाहू, मुझे कम लगता है
तेरे बिना हर ख़ुशी, मुझे गम लगता है
तू मेरा सुकून, मेरा दिल, 💓, मेरी जान बोल कर
तेरे बिना मेरा दिल कहाँ लगता है 💞🥺
#Jindgi..👫💕😘
Hello, Fex User
❣️❣️❣️
Welcome to Shayari Group ❤️
Thank You ❤️ for joining.
Please go through the Group Rules in Pinned Message.
Regards. 🌹
12/07/2024 15:43:07
मुश्किल है सभी को खुश रखना..!!Читать полностью…
चिराग जलाते ही..अंधेरे रूठ जाते हैं..!!
वो जो आग बने फिरते थे,Читать полностью…
उने भी खाक होते देखा है ..
साफ दामन का दौर अब खत्म हुआ।Читать полностью…
लोग अब अपने धब्बों पर गुरुर करने लगे हैं।
उलझी है तो उलझी ही रहने दीजिए,Читать полностью…
गर सुलझ गई तो
क्या है जिन्दगी....!!
जिन पर मैं थोड़ा सा भी आसान हुआ हूँЧитать полностью…
वही बता सकते हैं कितना मुश्किल था मैं
दौर काग़ज़ी था, देर तक ख़तों में जज़्बात महफ़ूज़ रहते थे..!Читать полностью…
मशीनी दौर है, ऊँगली से मिटा दी जाती हैं उम्र भर की यादें..!!_
कौन समझाए बे-शऊरोंको , अक्स पानी मैं तर नहीं होता,Читать полностью…
दर्द बढ़कर दवा तो होता है, ऐब बढ़कर हुनर नहीं होता !
💞👀
ऐ जिंदगी ❤️🩹 अगर तुमसे ना मिलते तो शायद ..👀
राज ही रह जाता है की मोहब्बत कैसी होती है 💞😌
#Jindgi..💗🫂😘
sᴜɴo
वक्त तुम भी ज्यादा
ज़ाया नही करोगे
नही तो इंतजार जिंदगी
भर हमारा करोगे
irfan...✍️