किसी के जिस्म को चिथड़ा तक नहीं हासिल..Читать полностью…
किसी की खिड़कियों के परदे भी मख़मल के होते हैं..
हज़ारों ख़्वाब मरते हैं तो एक मिसरा निकलता है...Читать полностью…
जरा सोचें गज़ल कितने जनाज़ों की कहानी है.....✍️💔
चला था मैं अकेला ही मुझे कुछ आज़माना थाЧитать полностью…
मुड़ा पीछे को जब मैं तो मेरे पीछे ज़माना था
ये किसने काट डाले इन दरख़्तों के हसीं साए
जिसे तुम पेड़ कहते हो किसीका आशियाना था
वो हर इक बात में तल्ख़ी ज़ुबाँ से चोट पहुंचाना
मगर मैं चुप ही रहता था मुझे रिश्ता निभाना था
बड़े ही प्यार से जिसको अभी तुमने पुकारा है
यही वो शख्श है जिसका कभी मैं भी दिवाना था
तरक़्क़ी इससे ज़्यादा अब मेरे लहजे में क्या होगी
वो जिसको दोस्त कहता हूँ, मेरा दुश्मन पुराना था
दुनिया बड़ी भुलक्कड़ है। केवल उतना ही याद रखती है जितने से उसका स्वार्थ सधता है। बाकी को फेंक कर आगे बढ़ जाती है।
सोहेल ख़ान
Hello, Tanya
❣️❣️❣️
Welcome to Shayari Group ❤️
Thank You ❤️ for joining.
Please go through the Group Rules in Pinned Message.
Regards. 🌹
20/07/2024 11:48:17
सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो
किसी के वास्ते राहें कहाँ बदलती हैं
तुम अपने आप को ख़ुद ही बदल सको तो चलो
यहाँ किसी को कोई रास्ता नहीं देता
मुझे गिरा के अगर तुम सँभल सको तो चलो
कहीं नहीं कोई सूरज धुआँ धुआँ है फ़ज़ा
ख़ुद अपने आप से बाहर निकल सको तो चलो
यही है ज़िंदगी कुछ ख़्वाब चंद उम्मीदें
इन्हीं खिलौनों से तुम भी बहल सको तो चलो
~ निदा फ़ाज़ली
Hello, Nik
❣️❣️❣️
Welcome to Shayari Group ❤️
Thank You ❤️ for joining.
Please go through the Group Rules in Pinned Message.
Regards. 🌹
07/07/2024 20:26:54
Hello, Masum Ladka
❣️❣️❣️
Welcome to Shayari Group ❤️
Thank You ❤️ for joining.
Please go through the Group Rules in Pinned Message.
Regards. 🌹
24/07/2024 19:27:27
बिछड़ कर उसका दिल लग भी गया तो क्या लगेगा,Читать полностью…
वो थक जाएगा और मेरे गले से आ लगेगा।
मैं मुश्किल में तुम्हारे काम आऊं या न आऊं,
मुझे आवाज दे लेना तुम्हे अच्छा लगेगा।
मैं जिस कोशिश से उसको भूल जाने में लगा हूँ,
ज्यादा भी अगर लग जाये तो हफ्ता लगेगा।
रूबरू होने की तो छोड़िये, गुफ्तगू से भी कतराने लगे हैं,Читать полностью…
गुरूर ओढ़े हुए कुछ रिश्ते, अपनी हैसियत पर इतराने लगे हैं।
शुक्र है मैसेज का ज़माना है, वरनाЧитать полностью…
तुम तो मेरे भेजे गए कबूतर आसमान में ही मार देती...
सुनो तो
बड़ा मुश्किल सफर तय क्या
मंजिल पाने के लिए,
जां भी निसार क्या तेरा ही साथ
पाने के लिए,
क्या खबर थी ऐसा भी वक्त आएगा
एक दिन इरफान,
हसीन ख्वाब टूट जाएगा हकीकत
में रोने के लिए
दावे जो करते रहे हर दिन अपने ही
मोहब्बत के
तन्हा रह जायेगा वो अंधेरों में दीये
जलाने के लिए
Irfan...✍️
बिछड़ कर भी मोहब्बत के ज़माने याद रहते हैं
उजड़ जाती है महफ़िल और चेहरे याद रहते हैं
में ख़ुशबू की मदद से आपको पहचान लेता हूँ
नशे में भी मुझे अपने पराये याद रहते हैं
समन्दर की नज़र फैलाव पर मरकूज़ रहती है
मैं दरिया हूँ मुझे अपने कनारे याद रहते हैं
शगुफ़्ता लोग भी टूटे हुए होते हैं अन्दर से
बहुत रोते हैं वो जिनको लतीफ़े याद रहते हैं
मुनव्वर राना
ऐ जिंदगी ...💓
तुझे जितना भी चाहू, मुझे कम लगता है
तेरे बिना हर ख़ुशी, मुझे गम लगता है
तू मेरा सुकून, मेरा दिल, 💓, मेरी जान बोल कर
तेरे बिना मेरा दिल कहाँ लगता है 💞🥺
#Jindgi..👫💕😘
Hello, Fex User
❣️❣️❣️
Welcome to Shayari Group ❤️
Thank You ❤️ for joining.
Please go through the Group Rules in Pinned Message.
Regards. 🌹
12/07/2024 15:43:07